Computer (Laptop) में Sound नहीं आ रहा है कैसे Repair करे

अगर आप के Computer या Laptop में sound नहीं आ रहा है तो डर ने की कोई बात नहीं है क्यों की यह एक Common problem है जिसका Solution आप खुद कर सकते हो पर यहा आप को बस यह पता होना चाहिए की computer से आवाज़ क्यो नहीं आ रही है ?

क्यों की यह problem जितना Common है उतना Difficult भी है अगर Software related Problem ना हो तो पर अगर आप के Computer या Laptop में software के वजह से Sound नहीं आ रहा है

तो उसका Solution आप किस तरह से कर सकते हो और अगर hardware related भी problem हो तो उसका Solution क्या हो सकता है और उस Problem को Solve करने के लिए आप के पास क्या -क्या Tools होना जरूरी है इसपर हम आज Discuss करेंगे तो चले basic से शुरू करते है

 

Computer (Laptop) में sound नहीं आ रहा है कैसे Repair करे

दोस्तों बहोत से visitor एक सवाल घुमा -घुमा कर हमे पूछते है जैसे की

  • computer me sound setting kaise kare
  • computer ka sound kaise thik kare
  • laptop me sound problem
  • sound driver kaise download kare
  • laptop ka sound kaise thik kare
  • laptop ka sound kaise badhaye
  • Computer se Awaz nahi Aa Raha hai Kya Kare ?

 

तो अब इन सारे सवालो के जवाब 2 प्रॉब्लम के Solution से मिलेंगे जैसे की Software और Hardware जैसे की आप ने इसके पाहिले भी बहोत सारे blog पर इस problem के Solution को ढूंढने की कोशिश की होगी जहा “हो सकता है

आप को केवल Software related problem के बारे में ही बताया होगा पर आज हम आप को Hardware के बारे में भी बताने की कोशिश करेंगे तो चले Step by Step पता करे

 

computer me sound nahi aa raha hai – PC Sound problem In Hindi 

Software Related problem

दोस्तों Computer हो या Laptop दोनों में Software related प्रॉब्लम एक समान होती है जैसे की अगर मानलो आप के computer या laptop से अचानक में Sound आना बंद हो गया तो उसके पिछे Sound Driver का Delete होना या Crash होना हो सकता है

क्यों Most of time Heavy Graphic Visualization के चलते Sound driver crash हो सकता है उसके सिवाय virus के वजह से भी Computer से Sound Driver Delete हो सकता है

जिसके वजह से आप के Computer से आवाज़ नहीं आएगी तो दोस्तों यह सब Software Related Problem है जो common है और computer में Sound related 80% Problem Software के वजह से ही आते है

और अगर आप के Computer में भी Software related problem होगा तो आप निचे दिए तरीके को इस्तिमाल कर के 5 मिनिट में Computer में Sound related प्रॉब्लम Solve कर सकते हो

 

Software Related problem kaise Solve Kare

दोस्तों मानलो आप के computer में Sound नहीं आ रहा है तो ऐसे condition में सब से पहिला आपने कंप्यूटर में कोनसा motherboard है वो देख लीजिये जैसे की Gigabyte या Asus |

अब यह Model number देखने के दो तरीके है जैसे की direct CPU के Side panel को Open करे और Motherboard के उपर जो नंबर लिखा होगा उसे Not कर लीजिये जैसे की आप निचे Image में देख सकते हो

 

gigabyte

 

दोस्तों अगर आप को CPU खोलने में परिशानी हो रही है तो Tension लेने की कोई जरूरत नहीं है ऐसे condition में आप CPU-Z नाम का Software Download कर computer में install कर दिजिये

और उसे open करे जिस से आप को आपने computer में लगे Motherboard का नाम और model नंबर पता चलेगा जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते हो

Motherabord ki Jankari

 

दोस्तों अब मान लीजिये आप को आपने computer का Model नंबर पता चल गया है तो अब उसे Google पर इस तरह से Search करे → Gigabyte G41 Sound Driver जिसके बाद आप के सामने जो Google के top 10 List आयंगे उनमे से आप Gigabyte के official वेबसाइट से भी Sound driver Download कर सकते हो या www.driverscape.com से भी आपने Computer के लिए Software Download कर सकते हो

 

Sound Driver

 

बस दोस्तों इन Website पर जाकर आप आपने Computer के Motherboard के Model number के अनुसार Sound Driver Download करे

और उसे आपने कंप्यूटर में install कर दिजिये और computer को Restart करे और जैसे ही आप का computer Restart होता है वैसे ही आप के computer या laptop में Sound आना शुरू हो जायेगा

 

Sound Driver kya hai

 

कंप्यूटर ड्राइवर रिलेटेड extra जानकारी के लिए यहा Click करे

 

Hardware Related problem

दोस्तों अब आप को तो पता चला होगा की Computer या Laptop में Sound नहीं आता है तो उसका क्या कारन हो सकता है और उसे आप Software से कैसे Solve कर सकते हो पर अगर कंप्यूटर में Software (Driver) install करने के बाद भी Computer से Sound नहीं आ रहा है तो क्या करे ?

यह सवाल आप के दिमाग में आता रहेगा तो इसी सवाल का जवाब भी हम इसी Post में शेयर करने वाले है तो चले दोस्तों पता करे “Computer se Awaz nahi Aa Raha hai Kya Kare

 

अगर computer में Sound नहीं आ रहा है तो आप बिना experience के Software related problem को खुद Solve कर सकते हो पर Hardware की बात करे तो आप को hardware का Knowledge होना जरूरी है ताकी हम आप को क्या बताना चाहते है

यह आप को पता चले जैसे की की Computer में Sound Driver install करने के बाद भी अगर computer से Sound नहीं आ रहा है तो आप के Motherboard में Problem हो सकती है जैसे की

 

  • Audio Jack
  • Sound IC

 

जी हा दोस्तों अगर आप के computer का Audio jack ख़राब हुआ होगा तो बेशक आप जो स्पीकर Computer से connect करोगे वो आप के Motherboard से connect नहीं होगा

क्यों की आप के Motherboard का Audio Jack ही ख़राब है और ऐसे Condition में Audio jack change करने को कोई chance नहीं बनता है तो समझदारी इसमें ही है की market से 350 रुपये का Audio Card लेकर आये और Motherboard पर connect कर दिजिए

जिस से आप को एक additional audio jack मिलेगा जिसके मदत से आप computer में स्पीकर connect कर सकते हो और 100 % उस से Sound भी आएगा

 

Sound card kaise Use Kare

और दोस्तों यहा Laptop की बात करे तो आप आप laptop में कोई Sound card लगा सकते हो पर आप Laptop के लिए usb sound card इस्तिमाल कर सकते हो जो Market में आप को 250 रुपये के आस -पास मिलेगा

पर अगर इन Card या USB का इस्तिमाल नही करना है तो आप Direct Motherboard पर मौजूद Sound IC को change कर सकते हो जिस से आप का Problem solve हो जायेगा

पर अगर यह IC Replace करने के लिए आप के पास Chip-level का knowledge होना जरूरी है ताकि आप सही तरह से voltage के follow को trace कर के Sound IC पहचान कर उसे Replace कर सको

 

Laptop Se Sound Nahi Aa Rah hai

 

दोस्तों उम्मीद है आप को पता चला होगा की जब आप के computer या laptop से Sound नहीं आ रहा है तो उसके पीछे क्या reason हो सकता है और उसे कैसे Solve कर सकते हो ताकी आप के पैसे बचे |

तो दोस्तों आप यह post कैसे लगा यह हमे जरूर बताये और Computer और Laptop Repairing Related कोई भी परिशानी होगी तो निचे comment करे हम उसका Answer जरूर देंगे

4 thoughts on “Computer (Laptop) में Sound नहीं आ रहा है कैसे Repair करे”

  1. ye problem too thick ho gya ,,,per ak aur problem hai , mai jab apna cpanel me login karne ki kosis karta hu too bar bar ip chnaged likhta hai ,please koi solution batayiye plzzz plzz.

    Reply
  2. Mere computer me song play
    Hota h par sound nhi aata h sound driver bhi install h phir bhi sound nhi aa rha h or

    Please mujhe batayi kya problem h mai bohot pareshan hoon

    Reply

Leave a Comment