दोस्तों दुनिआ में चार तरह के लोग होते है जिन की computer configuration के बारे में अलग-अलग सोच होती है जिन के सोच पर हम ने निचे Details में explain किया है जैसे की
१) पहिला वो जिन्हे Computer Configuration और hardware के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है अगर आप उन्हें Hard disk को ram कहते है ऐसा बोलोगे तो वो उसे भी मान लेंगे
२) दूसरे वो लोग जो Computer खरीदते समय केवल Computer या Laptop के design को देख कर System खरीद लेते है उन्हें Computer के अंदर क्या Configuration है क्या Hardware है उस से कोई लेना -देना नहीं होता है
३) तीसरे वो है जिन्हे कुछ level तक Computer hardware के बारे में पता होता है जैसे की Hard disk क्या है ,Ram किसे कहते है बस और ये लोग जब कोई नया Computer या Laptop खरीदते है तब केवल बड़ी hardisk और Fast RAM को देख कर ही नया system buy करते है
४) चौथे वे होते है जिन्हे computer hardware की तो knowledge होती है पर यह नहीं पता होता है की operating system से Computer की configuration कैसे पता करे वो लोग Direct Computer या Laptop को खोल कर उनके hardware पर लिखे Model number या part नंबर से Computer के Configuration के बारे मे पता लगाते है
तो दोस्तों ऐसे में हमे बहोत से Visitor,s जिन्होंने Computer लेते समय Configuration के बारे में सोचा नहीं या वो लोग जो कंप्यूटर में high definition game play करना चाहते या multimedia software कंप्यूटर में चलना चाहते है पर उन्हें आपने Computer का configuration ही पता नहीं है वे लोग हमे बार -बार message और mail करते है की Computer hardware और configuration के बारे में कैसे पता करे तो चले दोस्तों आज एक Free Software के बारे में पता करे जिस के मदत से हम किसी भी computer या Laptop के configuration को आसानी Check कर सकते है
- Mobile को Reset किये बिना किसी भी Mobile का Pattern या Pin कैसे तोडे
- 2GB के Pendrive को 4GB या 4GB के Pendrive को 8GB कैसे और क्यो बनाते है
Computer ke configuration ko kaise Check kare In Hindi
दोस्तों Microsoft का अपना एक free tool है जो हमारे computer में पहले से ही होता है उसके मदत से हम कंप्यूटर में लगे hardware part और operating system के बारे में कुछ हद तक पता कर सकते है जैसे की कंप्यूटर में Hard disk कितनी है उसकी Storage ,manufacturing कंपनी कोनसी है उसके सिवाय Computer में Operating System कोनसा है Motherboard कोण से brand का है और आप के Computer में Processor कोण से generation का .etc
और इस Tool का इस्तिमाल करने के लिए आप को एक Command Run करना होगा जो है “Msinfo32”
Msinfo32 Command Run करते ही आप के सामने system information का window खुलेगा जहा आप को आप के Computer Related हर जानकारी मिलेगी
दोस्तों यह तो हो गयी Computer की basic जानकारी अब अगर आप को कंप्यूटर या लैपटॉप की Advance जानकारी पता करना है तो CPU-Z नाम का Software download करे और उसे Computer में Install करे [दोस्तों यह सॉफ्टवेयर बिलकुल Free है ]
software को computer में install करने के बाद उसे Open करीये जैसे ही आप यह Software को Open करते हो वैसे ही आप के सामने Computer में लगे processor की पूरी details show होगी जैसे की आप निचे image में देख सकते हो
हमारे कंप्यूटर में Dual Core का Processor है जो 2.50GHz है जो एक Normal स्पीड है उसके साथ socket number 775 है याने इन Motherboard के Socket पर केवल Dual core और Core2 due के Processor लगा सकते है
अगर हमारे Computer में i3 2 nd या 3rd generation का processor होता तो यहा socket number (LGA1155) दिखता जो i3 2nd और 3rd generation के लिऐ compatible है तो इसी तरह आपके Motherboard के socket number के according आप उसपर प्रोसेसर लगा सकते हो
अब Software में cache को skip कर के Motherboard पर आये जहा आप को आपने Computer में लगे motherboard के बारे में पूरी Details मिलेगी जैसे की आप के Computer में Motherboard कोण से brand का है उसका Model number क्या है और Motherboard पर कोनसा Chipset है .etc
जैसे की आप निचे image में देख सकते है हमारे Computer में Gigabyte का G41 chipset वाला motherboard है जिस में intel का south bridge लगा है पर अगर आप अभी के नए वाले Motherboard पर देखोगे तो उसमे south bridge नहीं होते है उसमे PCH होते है जिस के अंदर ही south bridge को Add किया है
निचे देखो गे तो तुम्हे BIOS की जानकारी दिखाई देगी जहा आप के कंप्यूटर में कोण सा Bios Program install है और उसे Motherboard पर कब Mount किया था उसकी date लिखी होगी इस date को देख कर आप को पता चल जायेगा की आप का Motherboard कितना पुराना है
उसके बाद software में Memory का option जहा click कर के आप को आपने computer में लगे RAM की पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे की आप निचे image में देख सकते हो हमारे कंप्यूटर में DDR3 की Ram है जिस की 3870 MB की साइज है याने 4GB और Frequency की बात करे तो इस RAM की 400.0MHz की Frequency है और 1:2 FSB है
तो इसी तरह अगर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में graphic card है तो software में Graphic बटन पर click करे आप अपने computer में लगे graphic card की पूरी जानकारी पता कर सकते हो|तो दोस्तों इसी तरह से आप 1 Click में पता कर सकते हो Computer या laptop में क्या Configuration है और क्या उसे upgrade करने की जरूरत है
दोस्तों आप Computer को upgrade करे या “ना” करे पर यह जानकारी आप को आगे जाकर बहोत काम आने वाली है और इसी लिए इस post पर एक share जरूर बनता है क्यों की आप के friends को भी पता चले की computer की configuration कैसे पता करे

Laptop बहोत Heat (गरम) हो रहा है उसे कैसे Solve करे
लैपटॉप Overheat हो रहा है उस से कैसे छुटकारा पाए ” या हमारा laptop गरम हो कर बंद हो रहा …
अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर , लैपटॉप ,हार्डवेयर ,चिपलेवेल ,हैकिंग ,टेक्नोलॉजी ,ट्रिक ,टिप्स , से जुड़े नए – नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है
Very Useful Thank You sir…
thank You Tarakant
c drive mera c drive ssd card ka bana hua hai mai edius 7 video editing ka kam karta hu or mera c drive apane aap bhar raha hai kaise khali karu bina deta dilet kiye plz… bataye
1) sab se pahile unwanted Software ko Uninstall kare
2) Fir Desktop Par jithana Bhi Data Hai Use D: drive or E : Drive me Copy Past kare
3) My Document Aur Download Folder Me Jithna bhi Data hai Use D: or E: drive me Save Karo
in Tariko ko apply karo Aur Next Time Se unwanted Software Computer Me Install na karo , even desktop par Data Bhi Save Na karo ..agar fir Bhi Aap ka C: Bar Bar Bhar raha hai to aap ko Manually Computer Ko Format kar ke C: Drive Ko Extend yane Bada Karna Hoga