दोस्तों पिछले कुछ महीनो से Whatsapp आपने Users को “Your phone number ******** is temporarily banned from WhatsApp. Contact Support“. इस तरह का Message Send कर के उनके Whatsapp Account Ban कर रही है | अब अचानक से इस तरह का आया हुआ message देख कर लोग घबरा जाते है | अब घबराये भी क्यों नहीं क्यों की उनका सारा personal Data मिनिटो में loss होने वाला होता है जैसे की messages | Photos | Address Or more पर क्या आप को पता है whatsapp इस तरह से आपने Users को क्यों Whatsapp पर Ban कर रही है ?
- बिना Credit card (EMI) से Online Shopping कैसे करे
- Top १2 dark web Search engines | Dark Web कैसे search करते है
Whatsapp Users Ko Ban Kyo kar Rahi Hai | और व्हाट्सप्प से Banned कैसे हटाए
यहा सब से पहिला सवाल आता है की Whatsapp Users के Account Banned क्यों कर रही है तो दोस्तों इसका सब से बड़ा Reason है Whatsapp Term and Condition अगर आप आप Whatsapp के Term and Condition के Policy को violates कर रहे हो तो Whatsapp आप के Account को Banned कर देगा | 2018 -2019 के चलते whatsapp ने अपने policy में बहोत सारे बदलाव किये है जिसे Follow ना करने से आप का भी Whatsapp Account Banned हो सकता है
अब ऐसे कौन से कारन है जिस से आप का Account Banned हुआ है | या future में हो सकता है इसके बारे में हम थोड़ा discuss करेंगे जैसे की
- You have installed third-party applications
- You have sent too many messages to a person that does not have your number saved
- Many WhatsApp users have blocked you in a short period
- You have created a group and added people that don’t have your phone number saved
First Reason | You have installed third-party applications
अगर आप Whatsapp के लिए याने whatsapp जैसे Service इस्तिमाल करने के लिए third party application का इस्तिमाल करते हो जैसे की Whatsapp Plus या GB Whatsapp तो Whatsapp के और से आप का Account को banned करने का chances बढ जाता है क्यों की यह Application Whatsapp के नहीं है और उन्हें Whatsapp से authoritative permission भी प्राप्त नहीं हूई है और फिर भी आप whatsapp के users से third party clone whatsapp का इस्तिमाल कर के बाते करते हो तो Whatsapp आप का Account banned कर सकता है
इसके सिवाय अगर आप GB Whatsapp या Whatspp plus का इस्तिमाल कर के Whatsapp User को Clone app इस्तिमाल करने के लिए Force करते हो तो आप का Account banned हो सकता है
अगर आप किसी Whatsapp Group से किसी का भी Number निकाल कर उसे Mobile में Save कर ने बिना किसी ऐसे person को Message करते हो जो आप को जानता नहीं है और यह ratio whatsapp के policy के Ratio के उप्पर जाती है तो आप का Whatsapp Account banned हो सकता है
Whatsapp के पास आप का सारा data Available होता है जिसे trace कर के वो किसी का भी Account Banned कर रहा है | अब किसी का भी याने ऐसा नहीं की जो सामने दिखे उनके Account ban हो रहा है तो यहा यहा Whatsapp उन Account को ban कर रहा जहा पर उन्हें कुछ हद तक Doubt जा रहा है की वे उनके Policy को follow नहीं कर रहे है | अब यहा हो सकता आप अनजाने में whatsapp के policy खिलाप जा रहे हो और आप को यह Policy वगेरा कुछ पता भी नहीं है फिर भी आप का Whatsapp Account कुछ समय के लिए banned किया जायेगा
अगर आप कोई Whatsapp Group बनाते हो और उस Group में उन लोगों को शामिल करते हो जिनका contact number आप के Mobile में Save नहीं है तो ऐसे Condition में आप का Account banned हो सकता है
Whatsapp Se Banned Kasie Hataye | व्हाट्सप्प से Banned कैसे हटाए
दोस्तों अगर आप ने उपर दिए सारे Point ध्यान से पढ़े होंगे तो आप को पता चला होगा की Whatsapp Banned क्यों होता है और अगर जाने-अनजाने में आप का भी Whatsapp Account Banned हो चूका है तो आप को सिंपली आपने Mobile में Whatsapp को Open करना है जिसके बाद आप के सामने “Your Phone Number Banned” का Message आएगा
जहा mention किया होता है की तुम्हारा Whatsapp Number banned किया है तो यहा आप को निचे एक Support नाम का Button दिखाई देगा उसपर click करे जिसके बाद आप के सामने एक Text box खुलेगा जहा आप को “My Whatsapp Number has been banned please turn it on again +91*******07 ” यह टाइप कर के Next Button पर Click करना है
Next Button पर Click करते ही whatsapp का FAQ Page खुलेगा जहा सिंपली Scroll Down करे और “THIS DOES NOT ANSWER MY QUESTION” Button पर click कर दिजिये जिसके बाद आप के सामने Contact Support via में कुछ option दिखाई देंगे जहा Gmail पर click करे
Gmail पर click करते ही आप direct gmail में redirect होंगे जहा आप को बना-बनाया Mail दिखाई देगा जहा आप को केवल Send button पर click कर के Whatsapp को Mail कर देना है जिसके 72 घंटो के बाद आप को उनके Mail का reply आएगा जिसके साथ आप Account भी फिर से चालू हो जायेगा
- Hard Disk के बिना Computer चलना सीखे | In Hindi
- बिना Software के खराब Hard disk से data कैसे recover करे
72 घंटो के भीतर आप को Whatsapp से कोई mail नहीं आता है तो 95% आप का Account हमेशा के लिए Whatsapp ने banned कर दिया है | फिर भी आप को उम्मीद है तो 72 घंटो के बाद whatsapp को re-mail कर के देखे अगर luck अच्छा हो तो आप का Account फिर से Start हो जायेगा वरना आप का Account तो गया:)