Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai : गूगल असिस्टेंट के बारे में हम सबने सुना है, इसके द्वारा हम अपने फोन की सभी क्रियाओं को बोल के कण्ट्रोल कर सकते है
गूगल असिस्टेंट को 2016 में लांच किया गया था यह गूगल के पुराने असिस्टेंट गूगल नाउ (Google Now) से बहुत बेहतर है, यह दो तरफ की बातचीत करने में सक्षम बनाया गया है, 2016 में गूगल असिस्टेंट की सेवा को गूगल के मेस्सगिंग एप अल्लो (Allo) के लिए बनाया गया था
एक समय के बाद 2017 में गूगल असिस्टेंट को एंड्राइड के Device में और स्मार्ट फोन में स्थापित कर दिया गया था जिसके कारन हमें बहुत से डिवाइस में गूगल असिस्टेंट पहले से इंस्टाल मिलेगा जिसे हम डिलीट भी नही कर सकते है बस समय समय में अपडेट कर सकते है
Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai यह भी हम गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है और गूगल असिस्टेंट आपको सही जवाब भी देगा
बस आपको एक बार उसे बताना पड़ेगा की आपका दोस्त कौन है और बस गूगल आपकी जानकारी सेव कर लेगा और आप जब भी पूछेंगे वह आपको आपके दोस्त का नाम बता देगा
गूगल असिस्टेंट से हम अपनी खुद की पर्सनल जानकारी भी पूछ सकते है पर हमें वह जानकारी गूगल को एक बार देनी होगी, आप यह जानकारी लिख के और बोल के भी दे सकते है
आज हम आपको कुछ गूगल असिस्टेंट के फीचर और आप कैसे गूगल को बता सकते है की आपके बेस्ट फ्रेंड अर्थात आपके मित्र दोस्त का क्या नाम है ताकि जब आप इससे पूछे की आपके दोस्त का क्या नाम है तो यह आपको बता सके
Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai
यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो की आर्टिफीसियल असिस्टेंट पर आधारित है और यह धीरे धीरे सीख ही रहा है और बेहतर बन रहा है, यह मशीन लर्निंग पर आधारित है जिसके कारन यह अपने एक्सपीरियंस से सीख के खुदको समय के साथ बेहतर बना रहा है
2020 तक गूगल असिस्टेंट को लगभग एक बिलियन डिवाइस में इनस्टॉल कर दिया गया था और आज तो यह हमारी स्मार्ट वाच में भी मौजूद है, यह 30 से ज्यादा भाषाओं में मौजूद है गूगल असिस्टेंट के हर महीने 500 मिलियन यूजर बढ़ते ही जा रहे है
गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है यह जानने के लिए आपके गूगल असिस्टेंट के लिए हिंदी भाषा का चुनाव होना चाहिए
अपने गूगल असिस्टेंट की भाषा को बदलने के लिए आपको टाइप करना या बोलना है Google Change Your Language In Hindi
इतना कहते ही आपके गूगल असिस्टेंट की भाषा हिंदी में बदल जाएगी
गूगल से जाने अपने दोस्त का नाम – Google Jane Dost ka Naam
Step 1 : इनस्टॉल Google Assistant
वैसे तो आजके समय में लगभग हर तरह के डिवाइस में गूगल असिस्टेंट की सुविधा दे दी गयी है जिसके कारन इसको अलग से इनस्टॉल नहीं करना पड़ता है
पर यदि आपके फ़ोन में असिस्टेंट नाम की एप नही है तो आप नीचे दिए गए स्टेप का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते है
- सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर खोलिए
- प्ले स्टोर के सर्च बार पर सर्च करिये Google Assistant
- आपके सामने Google Assistant की एप आ जाएगी अब उसे इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करके इंस्टाल कर लीजिये
- कुछ समय में यह एप आपके फोन में इंस्टाल हो जाएगी, उसके बाद आपको अपने फ़ोन में असिस्टेंट नाम की एप जो की अभी अभी डाउनलोड हुई है उसे खोलना है
- मेरे फोन में गूगल असिस्टेंट की एप पहले से इनस्टॉल है जिसे मै अनइंस्टाल भी नही कर सकती हूँ
लगभग सब तरह के एंड्राइड डिवाइस में यह पहले से इनस्टॉल रहता है अगर आपके फोन में नही है तो आपको इनस्टॉल का विकल्प दिख जायेगा जिसपे क्लिक करके आप इनस्टॉल कर सकते है
गूगल की भाषा हिंदी में बदले
यदि आपके गूगल की भाषा हिंदी में नही है तो उसे सबसे पहले हिंदी में बदलना पड़ेगा, गूगल असिस्टेंट की भाषा को हिंदी में बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- गूगल असिस्टेंट एप की सेटिंग में जाए
- सेटिंग में से Language के विकल्प पर Click करे
- हिंदी भाषा का चुनाव करे
और बस इतने स्टेप में ही आपके गूगल असिस्टेंट की भाषा हिंदी हो चुकी होगी
बोल के बदले अपने गूगल असिस्टेंट की भाषा
आपको बता दे की By Default हमारा गूगल असिस्टेंट इंग्लिश में होता है इसलिए यदि आपको अपने गूगल अस्सिस्टेंट की भाषा बोल के बदलनी है तो आपको इसे बोल के कमांड देना होगा
- सबसे पहले गूगल असिस्टेंट की एप खोले
- उसके माइक को टैप करे और बोले
Google Change Your Language In Hindi – गूगल चेंज योर लैंग्वेज इन हिंदी
- इतना कमांड देते ही गूगल खुदसे ही अपनी भाषा बदल लेगा और आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा
कैसे जोड़े गूगल असिस्टेंट में मेरे दोस्त का नाम क्या है
- अपना गूगल असिस्टेंट खोलिए
- माइक पर टैप करके बोलिए
मेरे दोस्त का नाम क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी भी गूगल का असिस्टेंट हिंदी भाषा को सही से समझ नहीं पाता है इसलिए ज़रूरी है की आप उससे उसी तरह से सवाल पूछिए जिस तरह से वह सही से बता पाए
यदि आप डालेंगे मेरे दोस्त का नाम क्या है तो आपको नीचे दिया गया रिजल्ट दिखेगा
यानी यदि आप इस तरह से डालेंगे अर्थात क्या आगे और नाम पीछे तो गूगल आपकी बात सही से समझ नहीं पायेगा, गूगल के डेटाबेस में इस सवाल का जवाब मौजूद नही है
वही दूसरी तरफ यदि आप डालते है मेरे दोस्त का क्या नाम है तो गूगल आपको सही जवाब देगा, यह गूगल के डेटाबेस में इसी सवाल का जवाब डाला गया है
इसमें मेरे कांटेक्ट में जितने भी नंबर दोस्त नाम से लिखे है वो दिखा दे रहा है और साथ में मैंने इसको अपनी दोस्त का नाम बताया है वो भी वो नीचे दिखा रहा है, मैंने गूगल को बताया हुआ है की मेरी दोस्त का नाम चंदा है जिसके कारन वो तीसरे नंबर पर चंदा का नाम दिखा रहा है
यदि गूगल यह कह रहा है की वो आपकी दोस्त का नाम नही जानता है , तो आपको बस यह कहना है गूगल मेरे दोस्त का नाम आरव है
आप अपने दोस्त के नाम के साथ आरव को बदल सकते है, और इतना कहते ही पहले असिस्टेंट आपसे पूछेगा की क्या आप आपके फोन में सरक्षित आरव नाम के कांटेक्ट की बात कर रहे है
और आपको हां के विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद आपके पूछने पर मेरे दोस्त का क्या नाम है गूगल आपको आपके फ्रेंड का नाम दिखा देगा
अपने दोस्त का नाम जोड़ने का दूसरा तरीका | परिवार का नाम जोड़े
आप अपने फॅमिली में किसी भी रिश्तेदार का नाम गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाके डाल सकते है, आइये देखते है की अपने मम्मी, पापा, दोस्त, भाई बहन का नाम कैसे सेव करे आइये देखे Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai कैसे सेव करे
STEP 1 : गूगल असिस्टेंट की एप की सेटिंग पर जाए
अपनी गूगल असिस्टेंट एप को खोले, दाए साइड प्रोफाइल फोटो का विकल्प दिया होगा उसपे क्लिक करे आपको सेटिंग का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करिये
गूगल अस्सिस्टेंट की एप खोलिए उसमे सेटिंग केआइकॉन पर क्लिक करिये
STEP 2 : Your People के विकल्प पर जाए
सेटिंग में सेटिंग सर्च करने का भी विकल्प है और साथ में आप सेटिंग स्क्रॉल करके भी ढूंढ सकते है, यह विकल्प आपको थोडा ज्यादा नीचे मिलेगा, आप चाहे तो इसे सर्च कर ले या स्क्रॉल करके भी ढूंढ सकते है
इस विकल्प को Click करिए
STEP 3 : Add Person के विकल्प पर क्लिक करे
इसमें आप नए लोगो को ऐड भी कर सकते है और जिन लोगो को आपने बोल के टाइप करके गूगल असिस्टेंट के द्वारा एड किया होगा वह यहाँ पर नीचे दिए होंगे आप उनसे जुडी जानकारी भी एडिट कर सकते है
STEP 4 : कांटेक्ट का चुनाव करिये
इस स्टेप में बस आपको कांटेक्ट का चुनाव करना है और चुन के क्लिक कर देना है
STEP 5 :ज़रूरी जानकारी भरिये
- आप जिस भी व्यक्ति के बारे में जानकारी दे रहे है उससे आपका क्या रिश्ता है आपको How You Are Connected के विकल्प में भरना है
- आप जिस व्यक्ति के बारे में जानकारी दे रहे है उसके बर्थडे के बारे में भी डाल सकते है और नही डालना चाहते तो छोड़ दीजिए
- एड्रेस डालना चाहते है तो डाल सकते है और नही डालना तो ये भी स्किप कर सकते है
- Household Contact के विकल्प पर आप चाहे तो टिक कर सकते है
- सब करने के बाद Add के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए
जानिए गूगल से मेरा नाम क्या है – Google Se Jaane Mera Naam kya hai
आपका गूगल असिस्टेंट आपकी किसी न किसी गूगल आईडी से जुड़ा होगा और आपकी उस आईडी के साथ जो नाम जुड़ा होगा गूगल आपको उसी नाम से जानेगा
गूगल असिस्टेंट से पूछिए लिख के या बोल के की मेरा नाम क्या है, गूगल आपको आपका नाम बता देगा
गूगल असिस्टेंट पे जाके अपना नाम बदले
नाम बदलने के लिए आप गूगल पे सीधा लिखिए की आपका नाम क्या है, जैसे मैंने लिखा है की मेरा नाम निखिल है आप भी अपने हिसाब से अपना नाम बदल सकते है
ऊपर हमने नाम बदल के बताया है अप भी सामान तरीके से अपना नाम बदल सकते है
Google की सहायता से करे किसी को भी इम्प्रेस
गूगल असिस्टेंट बहुत सी तरह से आपकी हेल्प कर सकता है यह किसी को इम्प्रेस करने में भी आपकी हेल्प कर सकता है
आप गूगल से एडवाइस ले सकते है, जैसे की किसी को कैसे इम्प्रेस करे आदि, गूगल अपने डाटा बेस के हिसाब से आपको पूरी जानकारी दे देगा
आप गूगल से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है जैसे
- गूगल मै क्या करू
- गूगल मै दोस्त कैसे बनाऊ
- गूगल अच्छा दिखने के लिए क्या करे
आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है और गूगल असिस्टेंट आपको उसके डाटा के हिसाब से जानकारी दे देगा
गूगल Assistant से क्या क्या पूछ सकते है
आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी पूछ सकते है उसको इस तरह से बनाया गया है की वह लोगो के ज्यादा से ज्यादा सवाल का जवाब दे पाए
समय के साथ गूगल एक डेटाबेस में और जानकारी डाली जा रही है और गूगल मशीन लर्निंग की सहायता से खुदसे भी सीखता जा रहा है
इसलिए आप कोई ऐसा सवाल पूछेंगे जिसकी जानकारी इन्टरनेट पर हो सकती है तो ज़रूरी गूगल उसका जवाब दे पायेगा और साथ में यह आपकी लोकेशन आपके कांटेक्ट और आपके फोन में भी बहुत चीज़ों को एक्सेस करता है जिसके कारन यह आपकी बहुत तरह से सहायता कर सकता है
आपको जो भी पूछना है बेझिझक पूछिए
मौसम की जानकारी
- आप गूगल असिस्टेंट से मौसम के बारे में पूछ सकते है
- आज मौसम कैसा है
- मौसम की जानकारी
- मेरी लोकेशन पर बारिश होगी की नहीं होगी
- आज कितने डिग्री टेम्परेचर है
- आज बाहर जा सकते है
खाने की जानकारी
- सबसे अच्छा खाना कौन सा है
- पतले होने के लिए क्या खाए
- खाने से क्या होता है
- आस पास का सबसे अच्छा रेस्टोरेंट कौन सा है
- आस पास पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट
- आस पास कौन से रेस्टोरेंट है
- आस पास सबसे अच्छा खाना कहा मिलता है
रस्ते की जानकारी
- मै कहा हूँ
- घर जाने का रास्ता
- मेरी लोकेशन से बस स्टॉप की दूरी
रिमाइंडर सेट करना
- मुझे आज शाम को याद दिलाना की मुझे बाहर जाना है
- मुझे हर रविवार दवाई खाने के लिए याद दिलाना
- आज रात को 8 बजे क्लास है
- मुझे कल सुबह 6 बजे उठाना
अन्य सवाल
- 25 का टेबल क्या है
- 500 का 60 प्रतिशत कितना होता है
- Taekwondo को हिंदी में क्या कहते है
- प्यार क्या होता है
- पढ़ाई कैसे करे
- मुझे ज़िन्दगी में कुछ समय नही आ रहा है
- मै खुश कैसे रहू
- नींद आने के उपाय
FAQs : Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai
Q : गूगल क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी?
आपको बता दे गूगल सबकी दोस्त है, और इस सवाल में गूगल आपको कहेगी की हां बिलकुल
इसके साथ कुछ लाइन भी गूगल की तरफ से कही जाएँगी जोकि बहुत ज्यादा ही सुनने में अच्छी लाइन होंगी बस फरक यह है की आपने किस तरीके से सवाल पुछा है उसके हिसाब से आपके जवाब भी बदलेंगे
Q : गूगल तुम्हारा दोस्त कौन है ?
इस सवाल के जवाब में गूगल कहेगा मेरे सबसे अच्छे दोस्त आप ही है और इसके साथ भी कुछ एमोजी और लाइन्स का इस्तेमाल किया जायेगा
जो की आपको खुद एक बार पूछ कर देखना चाहिए
Q : मेरे सबसे अच्छे दोस्त का क्या नाम है?
इस सवाल के जवाब में गूगल के रिकॉर्ड में आपके दोस्त का जो नाम दिया होगा वही गूगल का जवाब होगा
और इसके साथ में यदि आपने किसी का नंबर फ्रेंड, दोस्त, बेस्ट फ्रेंड आदि के नाम से सेव किया है उनका भी नाम गूगल आपको आपके बेस्ट फ्रेंड के रूप में दिखाएगा
Q : गूगल मेरा जन्मदिन कब है?
गूगल के पास आपकी ईमेल आईडी है और उस ईमेल आईडीपर आपका जन्मदिन पड़ा होगा, हो सकता है आपने अपनी ईमेल आईडी के साथ गलत जन्मदिन जोड़ा हो
आपने जो भी अपना जन्म दिन भरा होगा वह ही गूगल आपको जवाब के रूप में बताएगा
Q : गूगल दोस्ती और प्यार में क्या चुने?
इसके जवाब में गूगल आपको कहेगा की आपको दोस्ती का चुनाव करना चाहिए क्योंकि दोस्ती स्थाई है और यह एक सच्चा और हमेशा रहने वाला रिश्ता है
वही दूसरीं तरह प्यार अस्थाई है जो की ख़त्म भी हो सकता है इसलिए हमेशा दोस्ती और प्यार में दोस्ती का चुनाव करे
Conclusion
आजके इस आर्टिकल Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai में हमने देखा की कैसे हम गूगल असिस्टेंट को अपने दोस्त का नाम बता सकते है और फिर उसी से अपने दोस्त का नाम जान सकते है
और हमने गूगल अस्सिस्टेंट के बारे में और भी जानकारी एकत्र की, आपको इस आर्टिकल से लाभ हुआ होगा हम ऐसी आशा करते है
किसी भी आशंका के लिए हमें Comment करे हम आपके कमेंट का ज़ल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद