WhatsApp Community Features क्या है : पिछले कुछ समय में WhatsApp ने बहुत सारे फीचर अपडेट किये है जिसमे से कम्युनिटी का फीचर भी आता है
वॉट्सऐप का यह फीचर उन लोगों के लिए है जो एक साथ बहुत से ग्रुप से जुड़े होते है और उनको एक साथ सभी ग्रुप को संभालना होता है
यह फीचर अभी तक सभी फोन में नही आया हैं यानी की यह फीचर अभी सभी तरह के फ़ोन के वर्शन को सपोर्ट नही करता है
पर यदि आपके फ़ोन में भी येह फीचर नही दिख रहा है तो सबसे पहले अपने Whatsapp को प्लेस्टोर से जाकरअपडेट करिये उसके बाद आपके फोन में भी यह फीचर आ जाएगा
यदि इसके बाद भी कम्युनिटी फीचर नही आता है तो आपको इंतज़ार करना होगा थोड़े समय में यह फीचर हर तरह के फोन में सपोर्ट करने लग जायेगा
वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर ऐसा है जैसे बहुत सारे ग्रुप को एक साथ इकठ्ठा करके एक ग्रुप में जोड़ दिया गया है
इसे ग्रुप का ग्रुप भी कहा जा सकता है, आज हम इस आर्टिकल में इस फीचर के बारे में डिटेल में देखेंगे और साथ में यह भी देखेंगे की कैसे हम कम्युनिटी शुरू कर सकते है और ज़रुरत न होने पर उस कम्युनिटी को एंड कैसे कर सकते है
WhatsApp Community Features क्या है
आइये इस बात को एक उदहारण से समझते है, कोरोना के समय में सभी स्कूल की पढाई ऑनलाइन होने लगी थी जिसके कारन हर क्लास का एक अलग ग्रुप था, और यदि प्रिंसिपल को एक ही मेसेज सभी ग्रुप में देना होता था तो वह एक एक करके सभी ग्रुप में मेसेज भेजेंगे
पर वास्तव में स्कूल में क्या होता है जब भी कोई मुख्य खबर हमें सबतक पहुचानी होती है तो उस चीज़ को अनाउंसमेंट करके सबतक पहुँचाया जाता है उसी प्रकार यह फीचर भी है
इसमें एक आदमी जिसको एक साथ बहुत सारे ग्रुप या लोगो से संपर्क करना है वह कम्युनिटी के फीचर का इस्तेमाल करके एक ही बार में अपना काम कर सकता है
WhatsApp Community Features के फायदे
- एक साथ अधिकतम 20 ग्रुप को एक साथ जोड़ा जा सकता है
- एक साथ सभी ग्रुप में एक बार में मेसेज भेजा जा सकता है
- बहुत सारे ग्रुप को एक साथ मैनेज करना आसान रहता है
- सभी ग्रुप को एक कम्युनिटी में डाल कर ज्यादा ग्रुप के होने से होने वाली आशंका से बचा जा सकता है
WhatsApp Community कैसे बनाए – How To Create Whatsapp Community
STEP 1 : अपने वॉट्सऐप को अपडेट करे
बहुत लोगों के फोन में एप ऑटो अपडेट पर लगी रहती है, जिससे उन्हें एक एक करके अपडेट नही करना पड़ता है पर बहुत लोगो के फोन में ऐसा नही होता है, आइए विस्तार में जानते है WhatsApp Community Features क्या है
इसलिए ज़रूरी है की आप एक बार प्ले स्टोर पर जाके अपने वॉट्सऐप को अपडेट कर दीजिए और अगर पहले से अपडेट है तो यह तो सही है सीधा ओपन करिये
STEP 2 : वॉट्सऐप एप खोलिए और कम्युनिटी के विकल्प पर क्लिक करिये
अपडेट होने के बाद जहाँ पर कैमरा का विकल्प था वहां पर कम्युनिटी का विकल्प दे दिया गया है आपको बस इस कम्युनिटी के विकल्प पर क्लिक करना है
STEP 3 : New Community के विकल्प पर क्लिक करे
यदि आप किसी कम्युनिटी से जुड़े होंगे तो आपको सबसे ऊपर नई कम्युनिटी बनाने का और नीचे आप जिस कम्युनिटी से जुड़े है उसके बारे में जानकारी दी हुई होगी
और यदि आप किसी भी कम्युनिटी से नहीं जुड़े है तो आपको कम्युनिटी के बारे में जानकारी दी होगी
जो किसी भी कम्युनिटी से नही जुड़े होते है उनको ऊपर दिया हुआ पेज दीखता है आप आराम से Start Your Community के विकल्प पर जाके अपनी कम्युनिटी शुरू कर सकते है
STEP 4 : Community Name और Community Description के विकल्प को भरिये
Start Your Community और New Community के विकल्प पर जाने के बाद आपको कम्युनिटी का नाम भरना है आप चाहे तो अभी कोई भी नाम रख के बाद में उस नाम को बदल भी सकते है
डिस्क्रिप्शन में आप अपनी कम्युनिटी के बारे में भी जानकारी दे सकते है, आप 25 Words का कम्युनिटी का नाम रख सकते है और आप एक पैराग्राफ जितना बड़ा डिस्क्रिप्शन डाल सकते है जिसमे आप एमोजी का इस्तेमाल भी कर सकते है
STEP 5 : फोटो के विकल्प पर जाके आप अपनी कम्युनिटी के लिए फोटो निर्धारित कर सकते है
फोटो या कम्युनिटी के आइकॉन पर जाके सीधा कम्युनिटी के लिए फोटो का चुनाव किया जा सकता है, आपको नीचे 4 विकल्प दिख रहे होंगे
- Image
आप चाहे तो कैमरे के विकल्प पर जाके फोटो क्लिक करके अपने कम्युनिटी की प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते है
- Gallery
गैलरी से भी फोटो सेलेक्ट करके अपनी कम्युनिटी की डीपी लगाई जा सकती है
- Emoji and Stickers
आप अपनी कम्युनिटी के लिए प्रोफाइल फोटो के रूप में किसी एमोजी का भी उपयोग कर सकते है, आपको एमोजी एंड स्टीकर के विकल्प पर जाके अपनी कम्युनिटी के लिए फोटो चुनना है
- Search Web
आप ऑनलाइन फोटो ढूंढ कर भी अपने कम्युनिटी पर लगा सकते है, सब सेट करने के बाद नीचे आपको एक टिक का विकल्प दिख रहा होगा उसपे जाना है
STEP 6 : ग्रुप का चुनाव करिए
अब आपको अपनी कम्युनिटी के लिए ग्रुप चुनने है आप चाहे तो बने हुए ग्रुप को चुनिए या नए ग्रुप बना लीजिये दोनों का विकल्प मौजूद है, हम Whatsapp ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा 50 ग्रुप को जोड़ सकते है और ज्यादा से ज्यादा 1000 लोगों को जोड़ा जा सकता है
यदि आपको नए ग्रुप बना के उसको कम्युनिटी से जोड़ना है तो Create New Group के विकल्प पर जाइए पर यदि पहले से बने ग्रुप को ही जोड़ना है तो Add Existing Group के विकल्प पर जाइए
ग्रुप का चुनाव करने के बाद सबसे नीचे टिक के बटन पर क्लिक करिये, इतना करने के बाद ही आपकी कम्युनिटी बन चुकी होगी
Whatsapp Community की सेटिंग कैसे करे
कभी कभी हमें अपनी कम्युनिटी में कई एडमिन बनाने की आवशयकता होती है और कभी कभी हम चाहते है की सिर्फ हम मेसेज भेजे और सामने वाले यूजर सिर्फ उसको देखे पर उनके पास मेसेज करने का विकल्प न रहे और भी कुछ मुख्य सेटिंग करने की बहुत आवशयकता रहती है
यदि आपने कम्युनिटी क्रिएट की है तो ही आप उसकी सेटिंग कर पाएंगे यदि आप किसी कम्युनिटी के मेम्बर है तो आपके पास ज्यादा एक्सेस नही रहेगा, आपके पास ग्रुप अथवा कम्युनिटी छोड़ने का विकल्प ज़रूर रहेगा
व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर में सबसे मुख्य सेटिंग यह है कि आप पार्टिसिपेंट्स में से किसी और को एडमिन बना सकते है
एक कम्युनिटी में हम अगर एक से ज्यादा एडमिन होते हैं तो उस कम्युनिटी को संभालना आसान हो जाता है और इस फीचर का इस्तेमाल आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं
- अपनी कम्युनिटी वाले ग्रुप पर जाएं
- सबसे ऊपर कम्युनिटी के नाम पर क्लिक करें
- जिसके बाद आप सीधा कम्युनिटी की सेटिंग में पहुंच जाएंगे
कम्युनिटी की सेटिंग में पहुंचने का एक और तरीका है
- आप कम्युनिटी के विकल्प पर जाकर अपने द्वारा बनाई गई कम्युनिटी के मेन ग्रुप में जा सकते है
- जिससे आप सीधा कम्युनिटी की सेटिंग में पहुंच जाएंगे
कम्युनिटी की सेटिंग – WP Community Setting
- यहां पर आपको सबसे ऊपर इनवाइट मेंबर्स (Invite Members) का विकल्प दिख रहा होगा जिसके द्वारा आप नंबर को अथवा और लोगों को जोड़ सकते हैं
- इसके नीचे आपको आपके ग्रुप दिख रहे होंगे जितने ग्रुप्स को आपने ऐड किया है
- उसके नीचे आपको ऐड ग्रुप (Add Group) का विकल्प दिख रहा होगा
ऊपर वाले विकल्प की सहायता से आप पर्टिकुलर व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर को ऐड कर सकते हैं पर नीचे वाले ऐड ग्रुप के विकल्प से आप सीधे ग्रुप को ही ऐड कर सकते हैं
उसके नीचे आपको एग्जिट कम्युनिटी (Exit Community), रिपोर्ट कम्युनिटी (Report Community), डीएक्टिवेट कम्युनिटी (Deactivate Community) का विकल्प दिया रहेगा
- एग्जिट कम्युनिटी से आप अपनी खुद की बनाई हुई कम्युनिटी छोड़ सकते हैं
- रिपोर्ट कम्युनिटी से आप अपनी कम्युनिटी को रिपोर्ट कर सकते हैं और यह विकल्प हर किसी को दिया रहेगा
- सबसे नीचे आपको डीएक्टिवेट कम्युनिटी का विकल्प दिया रहेगा
यह विकल्प सिर्फ और सिर्फ कम्युनिटी एडमिन को ही दिया रहेगा इस विकल्प पर जाने से आप अपनी कम्युनिटी को एंड कर सकते हैं यानी कम्युनिटी के द्वारा जोड़े गए सभी के सभी ग्रुप पहले जैसे ही अलग अलग हो जाएंगे और कम्युनिटी में शेयर किया डाटा भी डिलीट हो जाएगा
व्हाट्सएप कमेटी में किसी और को Admin कैसे बनाएं
- कम्युनिटी की सेटिंग में तो आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जा सकते हैं
- आपको सबसे ऊपर 3 बिंदुओं का विकल्प दिख रहा होगा जिससे आपको क्लिक करना है
- इस विकल्प में मैनेज ग्रुप्स, एडिट कम्युनिटी, व्यू मेंबर्स तीन विकल्प दिए हुए हैं
- मैंनेज ग्रुप पर क्लिक करके आपने नए ग्रुप को ऐड कर सकते हैं और पुराने ग्रुप को रिमूव भी कर सकते हैं
- एडिट कम्युनिटी पर जाकर अपनी कमेटी का नाम उसकी फोटो और उसकी डिस्क्रिप्शन को चेंज कर सकते हैं
- व्यू मेम्बर पर जाकर आप देख सकते हैं कि आपकी कम्युनिटी में कौन-कौन से मेंबर है और मेंबर पर क्लिक करके आप उन्हें एडमिन भी बना सकते हैं
- आप मेम्बर पर क्लिक करके उन्हें ग्रुप से निकाल भी सकते है, उनको डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते है
कम्युनिटी में कितने ग्रुप है कैसे पता करे
कभी-कभी बहुत सी कम्युनिटी में हमें ऐड कर दिया जाता है और हम समझ नहीं पाते हैं कि इस कम्युनिटी का मेन ग्रुप कौन सा है और किस कम्युनिटी में और कितने ग्रुप है इसके लिए आपको क्या करना है
आपको कम्युनिटी वाले ग्रुप या कम्युनिटी से जुड़े ग्रुप की प्रोफाइल पिक्चर पर मल्टीपल प्रोफाइल पिक्चर देखने को मिलेंगे यानी ऐसा लगेगा जैसे एक प्रोफाइल पिक्चर के पीछे बहुत सी प्रोफाइल पिक्चर है
आप उस ग्रुप पर जाकर उस ग्रुप की डिटेल्स में जाकर देख सकते हैं कि वह ग्रुप किस ग्रुप की कम्युनिटी से जुड़ा है और कही ये कम्युनिटी का मुख्य ग्रुप तो नही है
आपको पूरी की पूरी कम्युनिटी की जानकारी वहां पर मिल जाएगी, सबसे नीचे एग्जिट कम्युनिटी का विकल्प भी होगा यदि आप अपनी इच्छा से इस कम्युनिटी में नहीं जुड़े हैं तो आप उस कम्युनिटी को छोड़ भी सकते है
WhatsApp Community Features का क्या इस्तेमाल है
जब इसको लांच किया गया था तो WhatsApp की तरफ से यह मेसेज आया था की वह हमेशा से लोगो के बीच इंटरेक्शन और कम्युनिकेशन अर्थात बातचीत को अच्छा करना चाहते थे और वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर बाचतीच को और आसान बनता है
इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज और मुख्य रूप से बिज़नस में किया जा सकता है
इसका इस्तेमाल ऐसा है जैसे अलग अलग तरह के लोगो को कोई एक ही आदमी लीड कर रहा हो और लीडर को सबको मेसेज देना है और उन अलग अलग तरह के लोगों का अपना ग्रुप है जिससे वह सीधा कम्युनिटी बना के बिना किसी उलझन के सभी के पास जानकारी पंहुचा सकता है
- स्कूल में वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर का इस्तेमाल
इस कम्युनिटी फीचर का इस्तेमाल स्कूल में मुख्य रूप से किया जा सकता है
ऑनलाइन मोड में इस फीचर का बहुत उपयोग है और आज भी ज़्यादातर जानकारी आजके समय में हमें हमारे वॉट्सऐप ग्रुप से मिलती है यानी छुट्टी हो तो भी वह बच्चे के ग्रुप में आ जाता है
आजके समय में हर एक क्लास का अलग अलग ग्रुप है पर पूरे स्कूल का प्रिंसिपल तो एक ही है पूरे स्कूल को संभालने वाली व्यवस्था भी तो एक ही है, इसलिए यदि प्रिंसिपल को या मैनेजमेंट को कोई मेसेज देना हो तो उनको एक एक करके सभी स्कूल के ग्रुप में मेसेज डालेंगे
पर यही यदि यही पर कम्युनिटी फीचर का इस्तेमाल करे तो स्कूल की एक कम्युनिटी बना के मैनेजमेंट या प्रिंसिपल द्वारा जानकारी सीधा उसी कम्युनिटी में डाली जाए जिससे एक ही बार में जानकारी सबतक पहुच जाएगी
- कॉलेज में कम्युनिटी फीचर का इस्तेमाल
कॉलेज में तो बच्चो के बहुत सारे ग्रुप होते है कोई असाइनमेंट से जुडा हुआ तो कोई पूरे कॉलेज से या कोई हॉस्टल से जुड़ा हुआ, मुख्य रूप से आज भी कम्युनिटी फीचर का इस्तेमाल कॉलेज वाले कर रहे है क्योंकि इसके आने से उनका काम बहुत आसान हो गया है
इसका इस्तेमाल कॉलेज में और भी बहुत तरह से किया जाता है जैसे की कॉलेज की एक कम्युनिटी और हॉस्टल की एक कम्युनिटी और बाकी उनके छोटे छोटें सभी ग्रुप
- ऑफिस में वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर का इस्तेमाल
ऑफिस और बिज़नस में भी कम्युनिटी फीचर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल है इससे बॉस या सीईओ आराम से छोटे छोटे ग्ग्रुप को इकठ्ठा करके बड़े आराम से पूरे ऑफिस को मैनेज कर सकते है
WhatsApp Community Features को बंद कैसे करे
देखिए यदि किसी ग्रुप में या कम्युनिटी में आप अपनी इच्छा से नही जुड़े है तो उस ग्रुप के डिस्क्रिप्शन में जाके उस ग्रुप से जुडी कम्युनिटी पर जाके Exit Community के विकल्प को क्लिक कर दीजिए जिससे आप उस कम्युनिटी को छोड़ पाएंगे
पर यदि आपने अपनी खुद की कम्युनिटी बना दी है और अब आपको समझ नहीं आ रहा है की उस कम्युनिटी को कैसे बंद करे या ख़त्म करे तो सीधा अपनी बनाई कम्युनिटी के सेटिंग में जाके सबसे नीचे Deactivate Community का विकल्प दिया होगा उसपे क्लिक करना है
और आपसे एक बार कन्फर्म पूछेगा की क्या आप सच में इस कम्युनिटी को डीएक्टिवेट करना चाहते है आपको कन्फर्म पर क्लिक करना है और बस आपकी बनाई कम्युनिटी बंद हो जाएगी
FAQs : WhatsApp Community Features in Hindi
Q : WhatsApp Community vs Group in Hindi?
- कम्युनिटी में बहुत सारे ग्रुप होते है और यह सभी ग्रुप का मेन ग्रुप होता है जिसे मुख्य रूप से सभी ग्रुप में एक साथ अनाउंसमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- आजके समय में ग्रुप में 512 तक यूजर को एक साथ एक ग्रुप में कनेक्ट किया जा सकता है यह नया अपडेट है पहले ऐसा नही है पहले 200 तक लोग ही एक ग्रुप में जुड़ सकते थे, वही दूसरी तरफ कम्युनिटी में 5000 तक यूजर को एक साथ एक कम्युनिटी में जोड़ा जा सकता है
- ग्रुप्स से कम्युनिटी बनती है पर कम्युनिटी से ग्रुप नही बनता है
- ग्रुप में एक साथ वोइक या ग्रुप विडियो कॉल किया जा सकता है वही दूसरी तरफ कम्युनिटी में कॉल या विडियो कॉल का विकल्प नही दिया हुआ है आप बस मेसेज के ज़रिये ही लोगो से जुड़ सकते है
Q : WhatsApp new features in Hindi?
- आप अब एक साथ 2 जीबी से ज्यादा डाटा एक बार में भेज सकते है
- यदि आप किसे के स्टेटस पर रिप्लाई करते है तो चैट में दिखेगा की आपने उनके स्टेटस पर रिप्लाई दिया है
- आपको प्रोफाइल पे हरे रंग का गोला दिखेगा जिसपे जाने पर आप सीधे प्रोफाइल से ही यूजर का स्टेटस देख सकते है
- आप अपना ऑनलाइन हाईड कर सकते है
- कम्युनिटी बना सकते है
- स्टेटस के लिए रिएक्शन एमोजी आ गया है
- किसी के चैट को थोड़े लम्बे समय तक क्लिक करने पर आप चैट पर रिएक्शन दे सकते
- आप बिना सबको इन्फॉर्म किये बस एडमिन को इन्फॉर्म करके ग्रुप से बहार निकल सकते है
Q : व्हाट्सएप में एक बार में कितना डाटा भेजा जा सकता है?
2 GB
Q : व्हाट्सएप के नए फीचर क्या है कैसे पता करे?
आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट करते रहिये आपको सारे नए फीचर व्हाट्सएप में ही दिख जायेगे और थोड़ी बहुत जानकारी भी नए फीटर के बारे में व्हाट्सएप पर मिल जाएगी
Q : व्हाट्सएप एमोजी फीचर?
आप किसी भी चैट को लम्बे समय तक क्लिक करके उसपे अपना रिएक्शन एमोजी के रूप में दे सकते है
Conclusion
हमें आशा है की आपको WhatsApp Community Features क्या है कैसे इस्तेमाल करे इसको लेके कोई आशंका नही होगी, आगे चलके व्हाट्सएप और भी नए अपडेट लाने वाला है इसलिए बस अपने व्हाट्सएप को अपडेट रखिये बाकी फीचर के बारे मे तो पता लग ही जाएगा
यदि आपको कम्युनिटी बनाने में या इस फीचर को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में बताइए हम आपकी समस्या का ज़ल्द से जल्द समाधान देने का प्रयास करेंगे
हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद