मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी (Google) Mera Live Location Kya Hai

मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी : आज ऐसी ऐसी एप आ गयी है जो आपकी लाइव लोकेशन के बारे में बता देती है और साथ में आपके आसपास के जगह की जानकारी भी देती है

आज बहुत बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे ओला, ऊबर आदि इन्ही सब लोकेशन वालि एप पर निर्भर करती है

आम आदमी जो अभी भी टेक्नोलॉजी से सही तहर से वाकिफ नही है उसको आज भी अपनी लोकेशन जानने में कठिनाई आती है

आपको एक चीज़ स्पष्ट करना चाहेंगे की गूगल आपकी लोकेशन नही बताएगा, गूगल के बहुत टूल्स जैसे  गूगल मैप्स, जीपीएस आदि आपको आपकी लोकेशन जानने में सहायता करते है

आपके फ़ोन में पहले से ही गूगल मैप्स Google Maps नाम की एप मौजूद है, आप उस app से अपनी लोकेशन या किसी भी लोकेशन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है

इसके इलावा भी बहुत सी एप है जो लाइव लोकेशन जानने में सहायता करती है और आप उनसे ये भी जान सकते है की आप कहाँ पर है और आपकी अभी की क्या लोकेशन है

यह सब  हमारे फ़ोन में मौजूद लोकेशन की सहायता से संभव हो पाता है, यह लोकेशन का आइकॉन आपको नेविगेशन बार में मिल जायेगा, इसको ON करके आप अपने फ़ोन की लोकेशन को सॅटॅलाइट से जोड़ देते है जिसके बाद तरह तरह की एप की सहायता से आप अपनी और चीज़ों की जगह पता कर पाते है

Mera Live Location Kya Hai इसका पता गूगल मैप्स और कुछ लोकेशन बताने वाली एप से किया जा सकता है

 

मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी
Mere location ke bare mein jankari in Hindi 

मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी – Mere location ke bare mein jankari

हमने ऐसी एप चुनी है जिसके द्वारा आप अपनी लोकेशन पता कर सकते हैं और साथ में किसी भी अन्य जगह या व्यक्ति की लोकेशन का भी पता कर सकते हैं

आपको लोकेशन सेवा का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट से जुड़े रहना होगा बिना इंटरनेट के आप सॅटॅलाइट से जुड़ नही पाएंगे उसके बिना आप न अपनी लोकेशन जान पाएंगे न ही किसी और की लोकेशन जान पाएंगे

हमने ऐसी एप चुनी है जिसको लांखो करोड़ों लोगों ने चुना है और इसका इस्तेमाल कर रहे है, आप दिए गए लिंक पे जाके इन एप को सीधा play store से डाउनलोड कर सकते है


  1. गूगल मैप्स – Google Maps
  2. लाइव अर्थ मैप – Live Earth Map
  3. जीपीएस मैप्स – GPS Maps
  4. लाइव लोकेशन – Live Location
  5. जीपीएस रूट फाइंडर – GPS Route Finder
  6. मैप्स गो – Maps Go
  7. लाइफ 360 – Life 360
  8. अमीगो 360 – Amigo 360
  9. वोइस जीपीएस – Voice GPS
  10. लाइव लोकेशन – Live location

NOTE: हमने जितनी भी एप चुनी है या जितनी भी एप मैप दिखाती है वो सब अपनी एप को गूगल मैप से ही जोडती है तो यह जानना ज़रूरी है की गूगल मैप्स से ही और सारी एप जानकारी लेती है और मैप दिखाती है 

इसलिए ज़रूरी है की आप गूगल एप का इस्तेमाल सही से सीखे, और गूगल मैप ही है जिससे हम बहुत तरीके से जानकारी निकाल सकते है  


Google Maps (Maps) से जाने मेरे Location के बारे में जानकारी

Google Maps नाम की एप हमारे फ़ोन में पहले से ही मौजूद है यह एप गूगल द्वारा पहले से ही हमारे फ़ोन में मौजूद होती है, इसे न ही हम डिलीट कर सकते है न ही इसको इनस्टॉल किया जा सकता है यह पहले से ही मौजूद है

Google Maps (Maps)

यह एप कुछ इस प्रकार दिखती है इसके नीचे ऐसे ही maps लिखा रहता है

इसकी सहायता से आप अपनी लोकेशन से जुडी जानकारी पता कर सकते है और आपको इसको बाहर से डाउनलोड भी नही करना पड़ता है

 

STEP 1

आपके फ़ोन में ऐसे आइकॉन और maps नाम की एप होगी उसको खोलिए

 

आपके फ़ोन में ऐसे आइकॉन और maps नाम की एप होगी उसको खोलिए

 

आपको दिख रहा होगा की सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स है जहाँ पर आपको जो भी सर्च करना है कर सकते है, यह गूगल मैप्स आपकी ईमेल आईडी से जुड़ा हुआ है

 

लोकेशन

 

 ज़रूरी सूचना  गूगल मैप्स के चलने के लिए आपके फ़ोन में उपस्थित लोकेशन जिसे हिंदी में स्थान के नाम से अंकित किया हुआ है वह खुला होना चाहिए

हमने लोकेशन के आइकॉन पर निशान बनाया है, हमने अपने फ़ोन की भाषा हिंदी की है जिसके कारण आपको लोकेशन के नीचे स्थान लिखा हुआ दिखेगा

यदि आपके फोन की भाषा अंग्रेज़ी होगी तो यहाँ पे लोकेशन लिखा होगा

आपको ज़रूर से इसे ON करना है बिना इसके आपकी कोई भी लोकेशन की एप काम नही करेगी


STEP 2

आपको गूगल मैप्स के सर्च बॉक्स में लिखना है “मेरी लोकेशन क्या है

आप इसे वोइस ट्रांसलेटर की सहायता से बोल के भी लिख सकते है या टाइप करके भी लिख सकते है

 

मेरी लोकेशन क्या है

 

हमने यहाँ पे सर्च किया और हमें हमारी लोकेशन देखने को मिल गई, आपको photo में जो नीले रंग का डॉट दिख रहा है वह हमारी सटीक लोकेशन दिखाता है

और आपको जो आस पास एक लाल रंग से घेरा दिख रहा है वह दिखाता है की आपका एरिया कितना दूर तक फैला हुआ है

आपको नीचे दिख रहा होगा आपका पिन कोड और आपके एरिया का नाम लिखा होगा

आपको Share करने का भी विकल्प दिख रहा होगा आप इस Share के विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपनी यह लोकेशन जिसको चाहे भेज सकते है

 

Mai kaha hu

 

आप “Mai kaha hu” डाल कर भी सर्च कर सकते है आपको आपकी सटीक लोकेशन देखने को मिल जाएगी


STEP 3 

आप चाहे तो सॅटॅलाइट की सहायता से 3 डी व्यू भी देख सकते है, इससे आप अपने घर या अपने आस पास के एरिया  3 डी में देख सकते है जिससे हमें ज्यादा अच्छे से जानकारी मिलती है

चलिए आपको पहले सॅटॅलाइट से मैप कैसा दीखता है बताते है और उसके बाद आपको बताएँगे की आप अपने फ़ोन में गूगल मैप्स में सॅटॅलाइट से फोटो कैसे देख सकते है

Mera Live Location Kya Hai इसकी जानकारी भी आपको सॅटॅलाइट फोटो की सहायता से मिल जाएगी

आपको अपने लोकेशन के बारे में रियल व्यू कैसे मिलेगा आइये जानते है

 

Mera Live Location Kya Hai

 

यह आपके एरिया का सॅटॅलाइट से नज़ारा है इससे आप ज़ूम करके अपने घर और बिल्डिंग के आकार से अपने घर की पहचान भी कर सकते है

इसमें हर मोड़ और गली भी दिखाई देती है जिससे आप आसानी से अपनी  लोकेशन के बारे में पता कर सकते है

यह आपके घर या बिल्डिंग की ऊपर से असली तस्वीर दिखाता है जिससे यदि आपके घर या बिडिंग के ऊपर कोई बड़ी सी और किसी और रंग की चीज़ रखी होगी तो वो भी आपको काफी साफ़ दिखाई देगी

अब बात ये आती है की बहुत लोग इस सेवा को अपने फ़ोन में चला नही पाते है तो आपको बता दे की लगभग हर फ़ोन में ये सेवा दी हुई है

 

 

Google map

 

 

आप देख रहे होंगे की इन दोनों मैप में बहुत फरक है, एक में बस हम लाइन और नाम से लोकेशन का पता कर पा रहे है और दूसरा 3 डी व्यू है, यानी वो हमें असली फोटो सीधे सॅटॅलाइट से दिखा रहा है

आपको सॅटॅलाइट से रियल इमेज देखने के लिए बस मार्क किये विकल्प पर जाना है, बहुत से फ़ोन में इस विकल्प पर जाते ही आपका सॅटॅलाइट मैप शुरू हो जायेगा पर बहुत  से फोन में हमें विकल्प चुनना पड़ता है

यदि गोला लगाये हुए विकल्प को चुनने पर आपके सामने कोई और पेज खुलता है और सॅटॅलाइट इमेज नही शुरू होती तो क्या करना है आइये देखते है

 

सॅटॅलाइट व्यू देखे

 

इस पेज में आपको सॅटॅलाइट का विकल्प दिख रहा होगा आपको बस उस विकल्प का चुनाव करके क्रॉस पर Click कर देना है, और आपका मैप 3 डी फोटो दिखने लग जायेगा

इस फोटो को ज़ूम करके आप इमारतों के आकार से और उनकी जगह से अपने घर या बिल्डिंग को आसानी से पहचान सकते है

यही इसकी ख़ास बात है, इसमें देख के आपको ऐसा लगेगा जैसे सच में आप ऊपर से नज़ारा देख रहे है


लाइव Live Earth Map से जाने मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी

यह मैं कहा हूँ या Mera Live Location Kya Hai यह जानने के लिए एक अच्छी एप है

जैसा हमने आपको पहले बताया था की सब लोकेशन वाली एप गूगल मैप का सहारा लेती है तो इसमें भी आपको गूगल मैप जैसा ही मैप दिखेगा

पर कुछ चीज़ें इसमें अलग होंगी जैसे इसको  इस्तेमाल करने और इसकी सुविधाओं की बात करे तो वह अलग होंगी

STEP 1

लाइव अर्थ मैप

इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करिए , इस नाम से और भी एप मौजूद है पर वह सही से काम नही करती इसलिए ध्यान से इसी नाम और इसी आइकॉन के साथ ही एप डाउनलोड करिए


STEP 2

लोकेशन की परमिशन

 

यह एप आपसे लोकेशन को इस्तेमाल करने की इज़जाद मांगेंगी जिसे आपको Continue पर Click करके इजाज़त देनी है

इससे किसी भी प्रकार का कोई नुक्सान नही होगा यदि आपने अपने फ़ोन में हिंदी भाषा का सिस्टम रखा है तो Continue की जगह जारी रखे का विकल्प दिखेगा इसीलिए परेशान होने की आवशयकता नही है


STEP 3

यदि आपके फ़ोन का लोकेशन नही खुला होगा तो आपको लोकेशन खोलने के लिए कहा जायेगा आप उसे स्वीकार करिये और अपना लोकेशन खोलिए

वैसे तो आज की स्मार्ट एप खुद ही लोकेशन खोल लेती है आपको बस स्वीकृति देनी होती है


STEP 4

लाइव अर्थ मैप

 

इसके बाद आपको ऐसा कुछ पेज दिखेगा आपको सबसे आखरी वाले विकल्प जिसपे My Location लिखा है उस पर Click करना है

जिससे आप डायरेक्ट अपनी लोकेशन देख पाएंगे


STEP 5 

लाइव अर्थ मैप

 

आपको नीचे एक लोकेशन जैसा आइकॉन दिख रहा होगा आपको उस विकल्प पर Click करना है, जिससे आपकी सटीक लोकेशन आपको दिखने लग जाएगी

हमने लोकेशन के आइकॉन को हरे रंग के घेरे में रखा है, इस्पे click करने के बाद ही आपको आपकी सटीक लोकेशन दिखेगी

आप इस Step को मत भूलियेगा, बिना लोकेशन पर Click किये आपको आपकी लोकेशन नही दिखेगी बस आपको इंडिया का मैप ही दिखता रहेगा

Mera Live Location Kya Hai इसकी सटीक जानकारी आपको मिल जाएगी


STEP 6 

लाइव अर्थ मैप से सॅटॅलाइट व्यू

 

यदि आपको सॅटॅलाइट व्यू देखना है तो ऊपर दिए आइकॉन पर क्लीक करना है और आपको सॅटॅलाइट व्यू दिखने लग जायेगा

इस तरह से आप बड़े आराम से अपनी लोकेशन देख सकते है, इस एप और और जितने भी विकल्प दिए है वो भी कुछ इसी तरह से काम करते है

जिसके कारण आपको My Location के इलावा किसी भी विकल्प को चुनने और उसका इस्तेमाल करने में कोई कठिनाई नही होगी


किसी भी लोकेशन जानने वाली एप से मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी कैसे पता करे 

देखिये गूगल पर जितनी भी एप मौजूद है चाहे वो एप हो जिनके बारे में हमने बताया है या वो एप हो जिसकी जानकारी हमने यहाँ पे नही दी है वह सब एक ही तरीके से काम करती है

  • पहली चीज़ आपको गूगल से वही एप डाउनलोड करनी हैं जिनको 1 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड हो
  • हर लोकेशन वाली एप को चलने के लिए 2 चीजों की ज़रुरत होती है एक तो आपका लोकेशन खुला होना चाहिए

दूसरी चीज़ की आपको एप डाउनलोड करके खोलते समय ही आपसे एक परमिशन ली जाएगी की क्या वह एप आपके फ़ोन से लोकेशन सेवा का इस्तेमाल कर सकती है आपको इसे स्वीकार करना है

इसके बाद आप एप का पूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकेंगे

  • आगे आपको अपनी लोकेशन  जानने के  लिए My Location या कोई ऐसा विकल्प ढूंढना है जिससे आप सीधे अपनी लोकेशन जान सको

यदि आपको ऐसा कोई विकल्प नही दिख रहा है तो सीधे आपको सर्च बॉक्स पे सर्च करना है, My Location या Mai kaha hu सर्च करना है

सॅटॅलाइट का व्यू देखने के लिए आपको हर एप में विकल्प मिल जायेगा जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है

यदि आपको लोकेशन का Option दिखे तो उसे अवश्य चुने

हम आपसे यही कहना चाहेंगे की विस्तार में बताई गई एप का ही इस्तेमाल करिए क्योंकि गूगल पर मौजूद सभी एप में से हमने सबसे बेहतारीन और खुदसे इस्तेमाल की हुई एप के बारे में बताया है


FAQs : मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी

Q1: गूगल मेरा लाइव लोकेशन क्या है?

आप अपन सटीक लोकेशन अपने फ़ोन में मौजूद गूगल मैप्स की सहायता से जान सकते है, आपको बस अपना गूगल मैप्स खोलना है और उसके सर्च बॉक्स में Mera location kya hai डालना है

उसके बाद आपको खुद ही आपकी लोकेशन दिख जाएगी


Q3: लाइव लोकेशन कैसे देखते हैं?
  • सबसे पहले गूगल मैप्स खोलिए
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में डालिए Mai kaha hu
  • यदि आपकी लोकेशन नही खुली होगी तो आपसे लोकेशन खोलने की परमिशन के लिए पेज खुलेगा
  • इसके बाद आपको आपका लोकेशन दिख जायेगा

Q4: अपना गांव का नाम कैसे सेट करें?
  • गूगल मैप्स को खोले
  • सर्च बॉक्स में जाए
  • उसके बाद Add a missing place नाम के विकल्प पर जाए
  • नाम सेट करके Okay कर दे

Q5: मोबाइल पर अपना घर कैसे देखें?
गूगल मैप्स की सहायता से आप अपना घर देख सकते है, अगर आपको रियल व्यू देखना है तो सॅटॅलाइट व्यू का सहारा ले
एक Option व्यू चुनने का दिया होता है जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है, उससे आप आराम से अपने घर का व्यू देख सकते है

Conclusion

मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी या Mera Live Location Kya Hai इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आजके आर्टिकल में हमने आपसे सांझा किया है, गूगल मैप्स सबसे Best एप है जिसकी सहायता से आप अपनी या किसी की लोकेशन जान सकते है, अपना लोकेशन खोलना मत भूलियेगा क्योंकि उसके बिना आपकी कोई भी लोकेशन की एप काम नही करेगी

हमें आशा है की आपके लिए यह आर्टिकल काम का साबित हुआ होगा, इसे और लोगों के साथ साँझा करके और लोगों की भी सहायता करिए, आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें Comment Box में बताइए, इसे पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment