सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ : Lockdown का समय ऐसा था जब किराना और मेडिकल की दुकानों पर लम्बी लम्बी लाइने देखने को मिलती थी और साथ में यह भी नियम था की बस कुछ घंटों के लिए ही यह दुकाने खुली रहेंगी

पर अब जब Lockdown हट गया है और सब हालत सही है, तो भी यह सवाल दिमाग में आता है और हम जानना चाहते है की क्या हमें पता लग सकता है की हमारे आस पास वाली किराना की दूकान कब तक खुली रहेंगी और उन तक जाने का क्या रास्ता है

आज टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गयी है की यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है और उसमे अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आपको किसी और की सहायता की आवश्यकता नही है,

आपको हर तरह की सहायता इंटरनेट से मिल सकती है, ऐसे में सवाल आता है की क्या Google हमें किसी भी या हमारे घर से सबसे पास वाली किराना स्टोर तक जाने का रास्ता बता सकता है ?

तो जवाब है हाँ, गूगल पूरे डायरेक्शन के साथ और तो और लैंडमार्क के साथ आपको आपके घर के सबसे पास वाली किराना दुकान तक जाने का रास्ता बता सकता है, गूगल कंपनी की एक सबसे प्रचलित और सबसे ज्यादा उपयोग करने वाली एप में एक एप शामिल है गूगल मैप्स

जिसका नाम आपने भी सुना होगा इसका इस्तेमाल बहुत आसान है और इसकी सहायता से कही भी जाने का रास्ता देखा जा सकता है, और इसकी सहायता से आप किसी भी जगह पूरी गैरंटी के साथ पहुच सकते है

 

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

 

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

यदि आप अपने गूगल से पूछेंगे की सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है या उस तक कैसे पंहुचा जाए तो शायद गूगल आपको उतने अच्छे से न बता पाए

लेकिन गूगल मैप्स की सहायता से आप आराम से अपने डेस्टिनेशन यानि अपनी मंजिल तक पहुच सकते है

गूगल मैप्स हमारे फोन में पहले से इंस्टाल होता है आपको यह अपने फ़ोन में मैप्स के नाम से मिल जायेगा, इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है क्योंकि इस एप में सॅटॅलाइट की सहायता से हर जगह के रास्ते दिखाए जाते है,

और यह एक विशवास पात्र एप है, इसी एप के सहारे ही Uber, Ola, Rapido .आदि एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने वाली एप चलती है

 

कैसे पता करे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता 

पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता पता करना सब से आसान है यदि आप के पास मोबाइल फोन है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के अपने पास की दुकान तक जाने का रास्ता Direction के अनुसार पता कर सकते है

STEP 1 : सब से पहले अपने मोबाइल में गूगल मैप्स एप खोलिए

 

GOOGLE MAPS APP

 

यह एप हर स्मार्ट फ़ोन में प्रीइनस्टॉल होती है यानी की पहले से इनस्टॉल होती है, हमें बस अपने फोन में इसे ढूंढ के क्लिक करना होता है

 

STEP 2 : Search box में ‘किराना दुकान’ ‘Grocery store’ या फिर ‘Kirana dukan’ डाल कर सर्च करे

गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए आप के मोबाइल का Location खुला होना अनिवार्य है, और आप यदि केवल किराना दुकान डाल कर भी सर्च करेंगे तो भी आपको आपके आस पास के किराना दुकान की ही लिस्ट दिखाई जाएगी

निचे दिए फोटो में आप हमारे सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता देख सकते है

 

Kirana Dukan

 

 

STEP 3 : सर्च बॉक्स में ” किराना दुकान ‘ Grocery store’ या फिर ‘Kirana dukan ऐसे कुछ भी सर्च करने के बाद आप के नज़दीकी दुकान की लिस्ट दिखाई देगी

 

list

 

आपके सामने दुकानों की लिस्ट खुल जाएगी और MAP पर भी आपको Shop के आइकॉन से वह दुकाने दिखेंगी,

आपको नीचे की तरफ स्वाइप करते जाना है और आप अपनी किराना स्टोर की लिस्ट को देख पाएंगे, ऊपर दो दूकान दिख रही है आप स्वाइप करेंगे आपको और भी कई किराना स्टोर की लिस्ट मिल जाएगी

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता जानने के लिए आपको गूगल मैप्स पर हमारे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है

निचे दिया आइकॉन आपकी लोकेशन के आस पास बहुत सी जगह पर आपको दिखने लगेगा, यह किराना स्टोर का आइकॉन है

 

KIRANA STORE NEAR ME

 

STEP 4 : View Map पर Click करके आप अपने लोकेशन से शॉप की दूरी का अंदाज़ा लगा सकते है

 

view maps

 

View Maps पर क्लिक करने से आपको सभी शॉप की लिस्ट नीचे मैप के साथ में दी जाएगी आप दाए से बाए की और स्वाइप करके एक एक करके सभी शॉप की लोकेशन मैप पे देख सकते है

और आप अपनी लोकेशन से उस जगह की दूरी और दिशा का अंदाज़ा भी लगा सकते है

 

55 1

 

जैसे ही आप स्वाइप करेंगे मैप पर एक लाल रंग का आइकॉन उस शॉप की लोकेशन दिखेगा जो इस समय आपके सामने दिख रही है और इस तरह एक साथ आप दूकान की जानकारी उसका नाम दिशा और दूरी का पता कर सकते है

 

STEP 5 : जिस भी दूकान पर आप जाना चाहते है उस पर Click करे

 

market

 

आप जिस भी दूकान पर जाना चाहते है उस दूकान को आपको सभी दूकान की लिस्ट से चुनना है, आपको उस दूकान से जुडी जानकारी दिखने लग जाएगी

हमने यहाँ पर उदाहरण के रूप में hi-way supermarket को लिया है, आपको ऊपर दी गई इमेज में दिख रहा होगा की इस दूकान का पूरा एड्रेस और यह दुकान इस समय खुली है या बंद है यह भी जानकारी में दिया हुआ है

और साथ में यह दूकान कब खुलेगी इसके बारे में भी जानकारी दी गई है, ऊपर आपको Direction, Call.आदि का विकल्प दिया हुआ है, 

Grocery store near me में हम ने भी एक सुपरमार्केट यानी किराना स्टोर का चुनाव कर लिया है

 

STEP 6 : Direction के विकल्प पर क्लिक करे

 

888

 

Direction के विकल्प पर क्लिक करते ही मेरे Location से उस जगह तक का रास्ता गूगल मैप्स ने दिखा दिया है

 आप इमेज में देख पा रहे होंगे की ऊपर गाडी से या बाइक से या ट्रेन से या पैदल हम कैसे उस जगह जाना चाहते है हमें चुनना है 

जिसके बाद हमें हमारे चुने गए विकल्प के अनुसार समय दिखाया जाएगा और दूरी भी समय के साथ ही दी हुई है, आप अपनी सुविधा के अनुसार साधन चुन सकते है

 

STEP 7 : Start के विकल्प पर क्लिक करे

 

last

 

स्टार्ट के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका सफ़र शुरू हो जाएगा गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आपको दिशा बताई जाएगी

ऊपर आपको Sound का विकल्प भी दिख रहा होगा यदि आप इसे ON रखेंगे तो समय समय पर गूगल असिस्टेंट आपको बताता रहेगा की आपको कौन सा मोड़ लेना है

इस तरह से आप आराम से अपने पास की किसी भी किराना स्टोर का रास्ता पता करके आराम से वहाँ तक पहुच सकते है

गूगल मैप्स वैसे तो एकदम सटीक पता बताता है पर आप गूगल मैप्स की बताई गई जगह पर पहुच कर यदि आपको वह जगह ढूँढने में मुश्किल हो रही है तो आस पास के लोगों से पूछ सकते है वह जगह आस पास ही होगी

 

अपने आसपास किराना दुकान की लिस्ट कैसे देखे

यदि आप अपने आसपास के किराना दुकान की लिस्ट देखना चाहते है तो यह काम Google आप के लिए चुटकी में कर देगा आप घर से बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वही ना किसी को पूछने की जरूरत होगी

केवल आप को निचे दिए स्टेप को फॉलो करना है और सबसे पास की किराना दुकान की लिस्ट और वह जाने का रास्ता मोबाइल पर देखना है

STEP 1 : गूगल मैप्स के सर्च बार पर डालिए Grocery Store List 

 

Grocery Store List 

 

STEP 2 : लिस्ट को अपनी सुविधा अनुसार देखे

आपके आधे फोन पर गूगल मैप्स पर स्टोर के आइकॉन से स्टोर की लिस्ट दी होगी और आधे फोन पर आपको स्टोर के नाम से लिस्ट खुली मिलेगी आपको नीचे की तरफ स्वाइप करना है

और ऐसे आप एक एक करके सभी आस पास की किराना दूकान की जानकारी देख सकते है

 

STEP 3 : Relevance पर क्लिक करे

 

relavance

 

आपको Relevance नाम का विकल्प ऊपर दिख रहा होगा आपको उस पर Click करना है

उसके बाद आप किस आधार पर अपनी लिस्ट को सॉर्ट करना चाहते है उसका चुनाव करना है आपको दूरी के आधार पर यदि लिस्ट को देखना है तो डिस्टेंस (Distance) पर क्लिक करिय

और यदि आपको प्रचलिता के आधार पर अपने किराना स्टोर की लिस्ट को देखना है तो Relevance पर ही रहने देना है

 

STEP 4 : जिस समय आप यह लिस्ट देख रहे है उस समय यदि आपको जानना है की कौन कौन सी दूकान खुली है तो Open Now के विकल्प पर क्लिक करना है

 

sss

 

STEP 5 : यदि आप सबसे टॉप की किराना स्टोर पर जाना चाहते है तो Top Rated के विकल्प पर क्लिक करना है

जिससे टॉप की शॉप ही आपको दिखेंगी, आपको ऊपर स्वाइप करके नीचे के भी दुकानों के सभी विकल्पों को देख लेना है

इस सब विकल्पों से आप अपनी लिस्ट को अपने अनुसार सॉर्ट कर सकते है और जिस दूकान पर आपको जाना है उस दूकान का चुनाव करके उस दुकान तक कैसे जाना है यह तो हमने ऊपर बताया ही हैउसे जरूर पढ़े

 

गाँव में किराना दुकान कैसे खोजें 

गूगल मैप्स जैसे आधुनिक नेविगेशन टूल्स के बावजूद, गांवों में उपलब्ध किराना दुकानों के नाम या स्थान की सूचना उपलब्ध नहीं होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि गांव में नक्शा का अपडेट ना होना, गांव में इंटरनेट कनेक्शन ना होना, या इंटरनेट के उपभोक्ता कम होना.अदि

लेकिन फिर भी यदि आप गाँव में किराना दुकान कैसे खोजें  जैसे सवाल का जवाब जानना चाहते है तो इसका जवाब हम ने निचे प्रदान किया है इसे पढ़कर आप गाँव में किराना दुकान आसानी से खोजें सकते है

गांव में किराना दुकान ढूंढने के लिए कुछ तरीके हैं

  • स्थानीय लोगों से पूछें – आप अपने गांव के स्थानीय लोगों से पूछ सकते हैं कि कहां नजदीकी किराना दुकान है। वे आपको सबसे नजदीकी किराना दुकान के बारे में बता सकते हैं।
  • स्थानीय विज्ञापनों (Ads) को ध्यान से पढ़ें – आप अपने गांव के स्थानीय अखबार या स्थानीय विज्ञापनों को ध्यान से पढ़ सकते हैं। इससे आप नए दुकानों के बारे में जान सकते हैं जो हाल ही में खुले हो सकते हैं।
  • अपनी गाड़ी से भ्रमण करें – आप अपनी गाड़ी से भ्रमण करके भी गांव के नए किराना दुकानों का पता लगा सकते हैं। इससे आप अधिक से अधिक दुकानों का पता लगा सकते हैं और आपको सबसे अच्छा दुकान चुनने में मदद मिल सकती है।
  • इंटरनेट पर खोजें – यदि आप के गांव में इंटरनेट कनेक्शन है और आप के गांव का अच्छा विकास हूआ है तब आप किराना स्टोर को इंटरनेट पर भी खोज कर सकते हैं, जहां आपको गांव में किराना दुकानों की सूची मिल सकती है। आप गूगल मैप्स या अन्य ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

इन सभी तरीकों से आप अपने गांव में सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता पता कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों से भी पूछ सकते हैं कि उन्हें कौन सा दुकान पसंद है और क्यों। इससे आपको एक अच्छी जानकारी मिल सकती है और आप अपनी पसंद के अनुसार दुकान चुन सकते हैं।

 

सबसे पास की किराना स्टोर कब तक खुली है 

आपके पास जहां आप रहते हैं, उस इलाके में किराना स्टोरों के खुलने और बंद होने के लिए नियम होते हैं। कुछ किराना स्टोर दोपहर के बाद बंद हो जाते हैं जबकि कुछ अन्य स्टोर रात भर खुले रहते हैं।

आपके पास सबसे पास का किराना स्टोर की खुलने की समय सूचना लेने के लिए, आप स्टोर के स्थान को गूगल मैप्स या अन्य आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इसके अलावा, आप स्टोर के नंबर पर कॉल करके या ईमेल भेजकर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि आप उनसे समय के बारे में जान सकें।

यदि आप यह जानना चाहते है तो सबसे पहली बात यदि आपको उस किराना दूकान का नाम पता है तो आप उसे Google पर सर्च कर सकते है

और यदि आपको नाम नही पता है तो आप सीधा गूगल मैप्स पर ऊपर दिए गए स्टेप्स की सहायता से लिस्ट देख सकते है और लिस्ट में समय दिया रहता है की कौन सी दूकान कब तक खुली रहती है

आप Open Now के विकल्प का इस्तेमाल करके यह भी पता कर सकते है की कौन सी दूकान अभी खुली हुई है

 

15 मिनट ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप

 

Blinkit

 

क्या आप सबने किसी ऐसी एप का नाम सुना है जो आपका सामान 15 मिनट में आप तक पहुंचा दे, जी हां हम ग्रोसरी का सामान या दिन प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले समान की बात कर रहे है

यह एक तरह की ग्रोसरी शॉप ही है, जिस पर पैक किया हुआ सामान मिलता है इस पर मेडिकल का थोडा बहुत सामान और फल भी मिलते है

इस एप का नाम है Blinkit यदि आपने इस एप का नाम नही सुना तो अभी इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करिये और 15 मिनट में जो सामान मांगना चाहते है मंगाइए

यह अभी भारत के शहरों में सेवा में है, यदि आप किसी गाँव की वासी है तो आपके लिए हमें खेद है क्योंकि अभी इस एप में गाँव में डिलीवरी करने की सुविधा नही प्रदान की गई है

इस एप पर आपको बहुत सी चीज़ों मिल जाएंगी इस पर आपको ब्यूटी प्रोडक्ट भी मिल जायेंगे, आप केटेगरी के हिसाब से भी शौपिंग कर सकते है

 

Blinkit पर सामान की केटेगरी 

 

Blinkit

 

  • फल और सब्जियां
  • दूध और नाश्ता
  • कोल्ड ड्रिंक और जूस
  • इंस्टेंट नूडल्स
  • टी कॉफ़ी
  • बेकरी और बिस्कुट
  • मिठाई
  • आटा, चावल, दाल
  • सॉस
  • चिकन मीट, फिश मीट
  • आर्गेनिक प्रोडक्ट
  • पान
  • बेबी केयर प्रोडक्ट
  • फार्म प्रोडक्ट
  • सफाई का सामन
  • घर और ऑफिस का सामान
  • पालतू जानवर का सामान

आप यदि शहर के वासी है तो आप इस एप का इस्तेमाल करके 15 से 20 मिनट में अपना सामान मंगवा सकते है, पहली बार इतेमाल करने पर डिलीवरी फ्री है

इस पर स्टोर की केटेगरी के हिसाब से भी सामान मौजीद है

 

Blinkit पर स्टोर की केटेगरी 

 

store

 

1) इलेक्ट्रॉनिक स्टोर

इस पर इलेक्ट्रॉनिक के काफी ज्यादा सामान मौजूद है

2) स्टेशनरी स्टोर

यहाँ से आप अपने बैग कॉपी बुक आदि की शौपिंग कर सकते है

3) ब्यूटी स्टोर

सभी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट की शौपिंग की सुविधा भी है

4) किड स्टोर

इसमें छोटे बच्चे के उपयोग में होने वाले सामान है

5) हेल्थ स्टोर

इस पर प्रोटीन, वर्क आउट और आपके स्वास्थ्य से जुड़े प्रोडक्ट है, इस पर बहुत तरह के बटर आदि मौजूद है

6) पेट स्टोर

पालतू जानवरों के इस्तेमाल होने वाले सामान का स्टोर

 

Online सामान मंगाने वाला ऐप की लिस्ट 

इन एप पर Click करके आप इन्हें प्ले स्टोर से Download कर सकते है और ऑनलाइन ग्रोसरी का सामान मंगाने का लुफ्त उठा सकते है

 

FAQ : सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

Q: सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

Google Maps पर सर्च करे,  Medical Store near me, और आपको मेडिकल स्टोर आपके आस पास वाली दिख जाएँगी

Q: किराना दुकान नाम लिस्ट

आप गूगल मैप्स पर सर्च करके लिस्ट देख सकते है आपको दूकान के नाम के साथ और भी जानकारी मिल जाएगी

Q: किराना का सामान सबसे सस्ता कहां मिलता है?

होलसेल की दुकान पर किराना का सामान सस्ता मिलता है

Q: सबसे आसान बिजनेस कौन सा है?

दुकान खोलना सबसे अच्छा बिजनेस है

Q: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

मेडिकल स्टोर और किराना की दुकान

 

Conclusion

आप ने हमे पूछा सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ और हम ने इस लेख के माध्यम से इस सवाल का विस्तार में जवाब देने की कोशिश की है

गूगल मैप्स एक प्रचलित एप है और आप इस एप की सहायता से आप किसी भी ग्रोसरी की दूकान तक पहुच सकते है आपको बस अपनी एप खोलनी है और उसपे ग्रोसरी स्टोर डालना है,

और आपको सभी आपके आस पास की ग्रोसरी स्टोर की लिस्ट दिख जाएगी, आप जिस दूकान पर जाना चाहते है उस दूकान के विकल्प पर क्लिक करके उसके बारे में सभी ज़रूरी जानकारी देख सकते है

डायरेक्शन के विकल्प पर क्लिक करके आप उस दूकान पर जाने का रास्ता भी देख सकते है

हमें आशा है की आपको हमारा आजका यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको जिस जानकारी की तलाश में है वह जानकारी आपको मिल गयी होगी हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment