Streaks Meaning in Snapchat in Hindi | स्नैपचैट स्ट्रीक्स क्या होता है

Streaks meaning in snapchat in Hindi : यदि आप भी Snapchat नाम की एप का इस्तेमाल किया होगा या आपने इसके बारे में सुना होगा तो स्ट्रीक शब्द का इस्तेमाल ज़रूरी सुना होगा, यह एक सोशल एप है

जिसके द्वारा आप एक दुसरे से जुड़ सकते है और स्नैपचैट अपने कमाल के फ़िल्टर के लिए और इसपे फोटोज या विडियो भेजने की सुविधा के कारन बहुत प्रसिद्ध एप है

इस एप का इस्तेमाल लडको से ज्यादा लडकियां करती है क्योंकि इसमें बहुत अच्छे अच्छे फ़िल्टर है जिसका इस्तेमाल करके बिना मेकअप या बिना किसी बाहरी सजावट के अच्छी फोटो खीची जा सकती है और यह फ़िल्टर हर स्मार्ट फोन को सपोर्ट करते है

जिनका कैमरा ज्यादा अच्छा नही रहता है वह लोग भी इस एप के इस्तेमाल से अपनी अच्छी अच्छी फोटो खीचते है, इस एप के नाम से ही पता चल रहा है स्नेप एंड चैट, यानी फोटो या विडियो बनाओ और उनके माध्यम से एक दुसरे से चैट करो

चैट को और आकर्षित बनाने के लिए स्ट्रीक सुविधा को डाला गया, जिससे लोग अपनी रोजाना ज़िन्दगी से समय निकाल कर एक दुसरे को स्नेप शेयर करे और इस एप से जुड़े रहे

 

Streaks Meaning in Snapchat in Hindi
Streak meaning in Hindi

 

Streaks Meaning in Snapchat in Hindi

 

Streaks Meaning in Snapchat in Hindi

 

स्नैपचैट स्ट्रीक एक तरह की इस एप की सेवा है जिसमे लगातार एक दुसरे को स्नेप भेजने पर यह स्ट्रीक बनती है

 स्ट्रीक का हिंदी अर्थ होता है धारी या कोई पतली लाइन 

हम आसान भाषा में समझ सकते है की लगातार एक दुसरे से स्नेप के माध्यम से जुड़े रहने पर हमारी यह लाइन नही टूटेगी और बनी रहेगी

स्नैपचैट एक सोशल एप है जिसपे आप एक दुसरे को Request भेज कर एक दुसरे के साथ जुड़ सकते है, और जुड़ने के बाद आप उनसे अपनी स्नेप शेयर कर सकते है, यह एप इसी लिए ही बनाई गई थी ताकि लोग फोटो और विडियो के माध्यम से एक दुसरे से चैट कर सके

इस एप में प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है एक समय के बाद आपने चैट Delete हो जाते है और कितने समय के बाद आपके चैट डिलीट हो यह आप स्वय निर्धारित भी कर सकते है

कोई भी आपके द्वारा भेजी गई स्नेप को सेव नही कर सकता है यदि वह स्क्रीनशॉट लेगा तो उसका मेसेज आपको आ जाएगा की इस व्यक्ति द्वारा स्क्रीनशॉट किया गया है,

इसीलिए आप आराम से निश्चिन्त होकर इस एप का इस्तेमाल कर सकते है और स्ट्रीक बना सकते है

 

स्नेप स्ट्रीक कैसे बनाए – How to Make Streak on Snapchat in Hindi

STEP 1 : आप जितने भी लोगो से जुड़े है आपको उनको या जिसके साथ भी आपको स्ट्रीक बनानी है उसको 24 घंटे में एक स्नेप भेजना है

जब हम स्नेप शब्द का इस्तेमाल कर रहे है इसका मतलब यह है की आप अपने गैलरी से उठा कर कोई भी फोटो भेज कर स्ट्रीक नही बना सकते है

STEP 2 : आपको स्नेप ही बनाना पड़ेगा और स्नेप का मतलब होता है स्नैपचैट की एप के कैमरे से फोटो या विडियो बनाना स्नेप कहलाता है, तो आपको 24 घंटे एक अंदर स्नेप भेजना है

STEP 3 : आप जिसे स्नेप भेज रहे है यदि वह भी आपको 24 घंटे के अंदर स्नेप भेजता है तो आपकी स्ट्रीक बन सकती है

पर स्ट्रीक शुरू करने के लिए दोनों तरफ के लोगो को लगातार तीन दिन तक एक दुसरे को कम से कम एक स्नेप भेजनी है

STEP 4 : लगातार तीन दिन ऐसा करने से आपकी स्नेप स्ट्रीक शुरू हो जाएगी और आप जिस व्यक्ति के साथ स्ट्रीक बना रहे है उसके कांटेक्ट के आगे आपको फायर वाला एमोजी देखने को मिलेगा

फायर (?) वाला एमोजी आने का अर्थ यह है की आपकी स्ट्रीक शुरू हो गयी  है जिसे आपको टूटने नही देना है और लगातार स्नेप भेजना है, ध्यान रहे एक तरफ से स्ट्रीक नही बनती इसलिए दोनों तरफ के लोगो को स्नेप भेजना है

 

फायर ?एमोजी के आगे नंबर क्या है 

 

Streaks Meaning in Snapchat in Hindi

 

आपकी स्ट्रीक शुरू होने के बाद जितने दिन आपने एक दुसरे को स्नेप शेयर किया, वह नंबर उन दिनों की संख्या को दर्शाता है

यदि दोनों तरफ से स्नेप न भेजी गयी या किसी एक तरफ से भी स्नेप न आई तो स्ट्रीक टूट जाएगी और दोनों तरफ से नंबर और फायर एमोजी हट जाएगा

 

स्नैपचैट स्ट्रीक्स में टाइम ⌛️वाले एमोजी का क्या अर्थ है 

 

Streaks Meaning in Snapchat

 

जब आपके स्ट्रीक शुरू हो जाती है और किसी कारन आप 24 घंटे में स्नेप नही भेज पाते तो दोनों तरफ यह टाइम वाला एमोजी आ जाता है जिसका अर्थ यह है की अगले 24 घंटे के अंदर यदि आपने एक  दुसरे को स्नेप न भेजी तो आपकी स्ट्रीक टूट जाएगी

और आपकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी, यह एमोजी एक तरह से आपके स्ट्रीक पर खतरा है दर्शाता है, कोशिश करे की आपको यह एमोजी न देखना पड़े और अगर देखना पड़ रहा है तो ज़ल्दी से स्नेप भेज कर इसे हटाए और अपनी स्ट्रीक को बचा ले

 

कैसे अपनी स्नैपचैट स्ट्रीक (Streaks) बनाए रखे 

आपको अपनी स्नेप स्ट्रीक बनाए रखने के लिए बस एक दुसरे के साथ स्नेप शेयर करते रहना है, आजके बिजी जीवन में यदि किसी दिन आप स्नेप नही भेज पाएंगे तो आप जिस व्यक्ति के साथ स्ट्रीक बना रहे थे उसके नाम के आगे टाइम का एमोजी आ जाएगा जो यह दर्शाता है की आपकी स्ट्रीक टूटने वाली है

ज़रूरी नही है की आप अपनी ही फोटो भेजे आप स्नैपचैट के कैमरे से जिस भी चीज़ की फोटो लेना चाहे ले सकते है आप कहा गए है, क्या कर रहे है आदि

आप अपने स्नैपचैट के कैमरे से जिस भी चीज़ की फोटो लेंगे या विडियो बनाएँगे वह स्नेप बन जाएगी और आप उसे शेयर करके अपनी स्ट्रीक बनाए रख सकते है

यदि किसी दिन आप दुखी है या आपका अच्छी फोटो लेने का मन नही है तो ज़रूरी नही है की आप बहुत अच्छी फोटो ही ले आप अपनी स्ट्रीक बनाए रखने के लिए 24 घंटे के अंदर किसी भी चीज़ की कुछ नही तो आपके सामने जो सामान रखा है उसी स्नेप बना कर शेयर कर सकते है

ऐसा ही दुसरे वाले को भी करना होगा क्योंकि स्ट्रीक एक तरफ से नही बनती है, जो भी दो लोग एक दुसरे से कनेक्ट है अगर वह स्ट्रीक बनानेगे तो दोनों को ही हर 24 घंटे के अंदर एक दुसरे के साथ स्नेप शेयर करना है और उन दोनों का स्नेप स्ट्रीक नंबर भी सामान होगा

 

स्नैपचैट (Snapchat) स्ट्रीक बनाने से क्या मिलता है 

स्नेप स्ट्रीक बनाने से कुछ नही मिलता है, यह सिर्फ यह दर्शाता है की दो लोग एक दुसरे के साथ स्नेप के माध्यम से कितने दिनों से जुड़े हुए है, फिर हम सोचते है की हम क्यों फालतू में इसे बनाए

तो आपको बता दे आप जिसके साथ भी स्ट्रीक बनाते है आपको उसके बारे में और जानने को मिलता है आप आज के बिजी जीवन में जहाँ किसी के पास किसी के लिए समय नही है ऐसे समय में भी एक दुसरे से जुड़ाव महसूस करेंगे, स्नेप के माध्यम से ही सही पर लोग आपस में कनेक्ट तो रहेंगे

इस सेवा का इस्तेमाल लोगो को Conect करने के लिए ही किया गया था और इस एप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो इसलिए भी इस आकर्षित से फीचर को शुरू किया गया,

यदि आप किसी के साथ स्नेप स्ट्रीक बनाते है तो आपको एक समय के बाद जुड़ाव और ख़ुशी जरूर महसूस होगी ऐसा लगेगा की जैसे आप उस इंसान से जुड़े हुए है

और आपको मज़ा भी आएगा, अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का कुछ हिस्सा स्नेप के माध्यम से किसी और से शेयर करना और उनके जीवन के बारे में भी जानना लोगो को पास लाता है

 

स्नैपचैट स्ट्रीक का फायर एमोजी कैसे बदले 

क्या आपको यह पता है की आप अपने स्ट्रीक का एमोजी बदल सकते है जोकि by default फायर एमोजी है, पर आप इसे बदल सकते है और भी आप स्नैपचैट की बहुत सी एमोजी सेटिंग कर सकते है आइए देखते है कैसे

STEP 1 : Snapchat एप को OPEN करिए

STEP 2 : अपनी प्रोफाइल पर Click करिये

 

Streaks Meaning in Snapchat

 

STEP 3 : Setting पर Click करे

 

Streaks Meaning in Hindi

 

STEP 4 : Customise Emojis पर Click करे

 

Streaks Meaning in Hindi

 

STEP 5 : Snapstreak के विकल्प पर Click करे

 

 

Streaks ka matlab

 

STEP 6 : जो भी एमोजी आपको चुनना है उसका चुनाव करे

 

Streaks ka matlab

 

STEP 7 : Back करिये, आपके स्नैप स्ट्रीक के लिए आपका चुना हुआ एमोजी आपको अपने स्ट्रीक नंबर के आगे दिखने लगेगा

 

स्नैपचैट स्ट्रीक टूटने पर क्या करे 

snapchat Streaks in Hindi

यदि आपने स्नेप नही भेजी इस कारन आपकी स्ट्रीक टूटी है तो इसका कोई उपाय नही है आपको दोबारा से स्ट्रीक बनानी होगी और यदि आपकी स्ट्रीक बिना किसी गलती के लॉस्ट हो गयी है तो आप यह कर सकते है

  • प्रोफाइल > सेटिंग > सपोर्ट > I’ve lost my snapstreak> how do i restore my snapstreak 

एक विकल्प होता है Restore streak का जिसकी सहायता से आप एक बार रिस्टोर कर सकते है

आसन शब्दों में बोले तो यदि आपकी स्ट्रीक टूट गयी है और आपने पहले कभी रिस्टोर का इस्तेमाल नही किया तो आपको आपके दोस्त के कांटेक्ट के आगे रिस्टोर  Screenshot_2023-05-02_at_4.06.03_PM.png  का एमोजी दिखेगा जिसपे Click करना है और उसके बाद स्नेप क्लिक करने भेजना है

जिससे आपकी स्ट्रीक रिस्टोर हो जाएगी और ऐसा एक ही बार हो सकता है यदि आपके दोस्त के कांटेक्ट के आगे रिस्टोर का आइकॉन नही दिख रहा तो किसी भी तरह से स्ट्रीक को रिस्टोर नही किया जा सकता है

 

स्नेप कैसे बनाए – Snap बनाना सीखे 

STEP 1 : अपने स्नैपचैट को Open करे

STEP 2 : By Default कैमरा ही खुला रहता है

यदि आपने स्नैपचैट को कैमरे का एक्सेस नही दिया है तो परमिशन के लिए विकल्प आएगा आपको परमिशन दे देनी है

आपको आपके कैमरे के इस्तेमाल और अपने गैलरी का एक्सेस देना होगा, जिसके बाद आपका स्नैपचैट पूर्ण रूप से खुल जाएगा और सबसे पहले कैमरा ही खुलता है

STEP 3 : सेल्फी कैमरा या बैक कैमरे का चुनाव करे

 

snapchat me snap kaise banaye

 

जैसा की हमने बताया की पहले से पीछे वाला कैमरा खुला रहता है, आप चाहे तो ऊपर दिए विकल्प सेपीछे वाला कैमरा इस्तेमाल कर सकते है

STEP 4 : फ़िल्टर का चुनाव करे

 

snapchat me snap kaise banaye

 

आप अपने हिसाब से जिस भी फ़िल्टर का चुनाव करना चाहे कर सकते है, आगे करके और भी फ़िल्टर देख सकते है और अगर आपको किसी फ़िल्टर का नाम पता है तो सर्च भी कर सकते है

STEP 5 : स्नेप ले

 

snapchat me snap kaise banaye in Hindi

 

आपको बीच वाली बटन पर Click करना है जिससे स्नेप बन जाएगी और फोटो क्लिक हो जाएगी और अगर आपको विडियो बनाना है तो बीच वाली बटन पर क्लिक करके होल्ड करिए विडियो बनना शुरू हो जाएगा और बटन को छोड़ने पर विडियो बनना बंद हो जाएगा

STEP 6 : Next के विकल्प पर Click करे

 

snapchat me Streaks kaise banaye in Hindi

 

STEP 7 : जिस भी कनेक्शन में यह भेजना है, उसको सेलेक्ट करिये

 

snapchat me Streaks kaise banaye in Hindi

 

आपको आपके सारे कनेक्शन दिख जाएंगे, आप एक साथ कई लोगो को स्नेप भेज सकते है, आपको बस सेलेक्ट करना है और भेज देना है

यदि आप स्नैपचैट का इस्तेमाल चैटिंग के लिए नही बल्कि सिर्फ अच्छे फ़िल्टर से फोटो खीचने के लिए कर रहे है तो आपको फोटो खीचके कैसे गैलरी में सेव करना है यह पता होना चाहिए

 

Snap को गैलरी में कैसे सेव करे 

 

STEP 1 : स्नेप लेने के बाद आपको एक सेव का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करना है

 

111

 

STEP 2 : मल्टीप्ल फोटोज वाले आइकॉन पर Click करना है

 

snapchat me Streaks kaise use kare

 

करके अपने स्नैपचैट के अकाउंट की फोटोज को देख सकते है, जो भी फोटो आप क्लिक करने के बाद सेव करते है वह आपके गैलरी में नही बल्कि आपके अकाउंट में सेव होती है

STEP3 : जिस भी फोटो को आप अपनी गैलरी में सेव करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है

 

snapchat me Streaks kaise use kare

 

STEP 4 : Export नाम के विकल्प पर Click करना है

 

snapchat me Streaks ka meaning

 

STEP 5 : आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे जिसमे से एक डाउनलोड जैसा विकल्प होगा जिसपे क्लिक करना  है

 

snapchat me Streaks ka meaning

 

यदि आप शेयर करना चाहे तो डाउनलोड के साथ ही आपको Instagram और Whatsapp के भी आइकॉन दिख जाएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप शेयर कर सकते है

 

FAQs : Snapchat Streak kya Hota Hai 

Q : स्नैपचैट के अंदर क्या है ?

यह एक सोशल एप है जो बहुत से मजेदार फ़िल्टर से भरी हुई है और इसमें चैटिंग की भी सुविधा है इसमें ख़ास रूप से स्नेप के लेन देन की सुविधा है

Q : Bitmoji क्या है ?

यह आपका खुदका एमोजी है जो आपको प्रदर्शित करता है, आप इसे बना सकते है, इसको बदल सकते है और भी बहुत से फीचर दिए हुए है

Q : मेरा स्नैपचैट स्ट्रीक क्यों गायब हो गया ?

यदि आप 24 घंटे के अंदर स्नेप नही भेजेंगे तो आपकी स्ट्रीक खतरे में पड़ जाएगी और पूरे 48 घंटे बाद आपकी स्ट्रीक गायब हो जाएगी

Q : क्या स्नैपचैट पर स्ट्रीक्स बनाने का कोई फायदा है ?

नही, यह सिर्फ एक दुसरे से कनेक्ट होने का माध्यम है इसका कोई फायदा नही है बल्कि यह समय की बर्बादी है

Q : 100 का एमोजी क्या दर्शाता है ?

? का एमोजी यह दर्शाता है की आपको और आपके फ्रेंड को एक दुसरे से जुड़े पूरे 100 दिन हो गए है

Q: Snapchat में Streak का मतलब ?

स्नैपचैट में Streak एक ऐसी विशेषता है जिससे दो उपयोगकर्ताओं के बीच संवाद के सतत आधार पर लाल रंग की आग वाली एक पट्टी शुरू होती है। इस पट्टी को संभालकर रखने के लिए उपयोगकर्ता को रोज एक दूसरे को स्नैप भेजना पड़ता है।

 

Conclusion 

आज के लेख में हम ने Streaks Meaning in Snapchat in Hindi के बारे में जाना, स्नैपचैट में स्ट्रीक्स का मतलब एक संख्या होती है जो उपयोगकर्ता के एकाग्रता को दर्शाती है

यह उपयोगकर्ता के स्नैपचैट खाते में उनकी सतर्कता को बढ़ाती है जो अन्य उपयोगकर्ताओं के स्नैप को देखने वाले समय सीमा को बताती है

स्ट्रीक्स संख्या उपयोगकर्ता के स्नैप का एक भाग होती है जो एक समय सीमा के भीतर देखा जाना चाहिए। स्ट्रीक्स को बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता को स्नैपचैट में नियमित रूप से ऑनलाइन रहना चाहिए ताकि उन्हें स्ट्रीक्स मिल सकें

अगर आप स्नैपचैट का उपयोग करते हैं तो स्ट्रीक्स आपके लिए एक महत्वपूर्ण फीचर हो सकती है, जो आपकी सतर्कता को बढ़ाने में मदद कर सकती है

इसे नियमित रूप से अपने स्नैपचैट खाते में चेक करते रहें और अपने स्नैप को देखने वालों के संख्या को बढ़ाने के लिए नियमित ऑनलाइन रहें

Leave a Comment