पुराने नोट बेचने की वेबसाइट (Purane Note Bechne ki Website)

पुराने नोट बेचने की वेबसाइट : हम में से ज्यादतर लोगों के घरों में कभी न कभी खराब नोट मिलती रहती है तब ऐसे में इन नोटों को Exchange या Sell के लिए अक्सर हमें बैंक जाना पड़ता है, क्यों की बैंक ग्राहकों के पुराने या फटे नोट को लेने से इंकार नहीं कर सकते है

लेकिन बैंक में जाकर ख़राब नोट को चेंज करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसीलिए आज ज्यादातर लोग पुराने नोट Change करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के खोज में रहते है

ऐसे में हम आप को बताना चाहते है की आजकल पुराने नोट ऑनलाइन बेचने की वेबसाइट भी उपलब्ध है। इन वेबसाइट के मदत से आप घर बैठे ही अपने पुराने नोटों को Sell कर सकते हैं।

यदि आपके पास पुराने नोट हैं जिन्हें बैंक ब्रांच जाकर Exchange करने के लिए आप के पास समय नहीं है तब ऐसे स्थिति में आपके लिए नोट बेचने की Website सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है

इन वेबसाइटों पर आप आसानी से अपने पुराने नोटों को बेच सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं। आप को इन नोट बेचने की वेबसाइटों पर अपने नोटों की फोटो और उनकी Value मतलब कीमत सबमिट करनी होती है

फिर यदि कोई विक्रेता या खरीदार आप के पुराने नोट को खरीदने में रूचि रखता है तो वे आप से संपर्क कर के आप की पुरानी नोट खरीद लेता है

यह काफी आसान और अच्छा तरीका है जिसके मदत से आप अपनी पुराने नोट भेजने के अलावा उस से अच्छे पैसे भी कमा सकते है

 

Purane Note Bechne ki Website
Purane Note Bechne ki Website ka naam

 

पुराने नोट बेचने की वेबसाइट (Purane Note Bechne ki Website)

आज कही सारे लोग Online पुराने नोट की वेबसाइट खोजते रहते हैं क्योंकि इन वेबसाइट के मदत से उन्हें अपने घर में पड़े पुराने नोटों को बेचने या उन्हें किसी अन्य पुराने नोट के साथ Exchange करने का मौका मिलता है।

जिसके कारन उन उपभोक्ता को कुछ अलग प्रकार की Note या Coins भी मिलती हैं जिसे वे कलेक्टर्स या मुद्रा प्रेमियों के रूप में इकट्ठा कर सकते हैं

इसके अलावा पुराने नोट को ऑनलाइन बेचने का मुख्य कारन पैसे कमाना होता है, क्यों की ऐतिहासिक चीज़ो का दाम अच्छा होता है, नोट बेचने की वेबसाइट उन लोगों के लिए भी उपयोगी होती है जो पुराने नोट और कॉइन कलेक्ट करने के शौकीन है

वही यह वेबसाइट उन लोगों के लिए भी उपयोगी साबित होती है जो इन नोटों को ऑनलाइन खरीदकर किसी अन्य लोगों को भेजकर उनसे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है,

इस तरह से कही सारे फायदे इन वेबसाइट से होते है इसीलिए आज ज्यादतर लोग इंटरनेट पर पुराने नोट बेचने की वेबसाइट का नाम खोजते रहते है

 

पुराने नोट किसे कहते है 

पुराने नोट का मतलब वे नोट जिनका आज के के बाजार में कोई मूल्य नहीं है और जिसे सरकार ने बंद कर दिया है, सरकार ने बंद कर दिया है इसका मतलब 2016 में जब सरकार ने नोटबंदी की थी उन नोट से नहीं ही क्यों की वे नोट पुराने तो है लेकिन उसका बाजार में कोई मूल्य नहीं है

पुराने नोटों का मूल्य उनके उम्र, निर्धारण बाजार की मांग और वर्तमान स्थिति पर होती है, मतलब जितनी पुरानी नोट होगी उतना ज्यादा आप को पैसा मिलेगा

लेकिन नोट की कीमत कई फैक्टर्स पर भी निर्भर करती हैं जिसके बारे में आप को पता होना चाहिए

जैसे कि नोट कितनी साल पुराणी है, उस नोट से कोई इतिहास जुड़ा है क्या, उस नोट की संग्रह की स्थिति, नोट की खासियतें और मुद्रा द्वारा बंद की गई हो या नहीं. अदि

अगर बात करे कौनसे पुराने नोट से आप ज्यादा पैसे कमा सकते है तो विवेकानंद नोट, जवाहरलाल नेहरू नोट, चार रूपये की नोट और 1953 के एक रूपये के नोट जो आप को करोड़पति बना सकती है

 

पुराना नोट कितने में बिकता है

जैसे की हम शुरवात में ही कहा की नोटों के बाजार में पुराने नोट का मूल्य विभिन्न तत्वों पर निर्भर करता है। नोट विशेषज्ञ के अनुसार अगर आप के पास कोई ऐतिहासिक नोट है

जिस से हमारा इतिहास जुड़ा हैतब आप को उन नोट के लाखो रुपए भी मिल सकते है तो वही कुछ ऐसे नोट होते है जिनकी कीमत करोडो में भी हो सकती है

विशेषज्ञ कहते है की पुराने नोटों के बाजार में नोटों का सीरीज भी उनकी क़ीमत को बढ़ाने में मदत करता है जैसे की यदि आप के पास कुछ खास सीरीज (आंकड़े) की नोट है तो आप को उनसे ज्यादा मुनाफा हो सकता है

कुछ पुराने नोटों की आज की बाजार में बहुत अधिक मूल्य होता है, जबकि कुछ के नोट पुराने होने के बावजूद भी सस्ती बिकती है यह सब आप के नोट पर निर्भय करता है

हमारा एक दोस्त पुराने नोट एंव कॉइन में व्यापार करता है तो उनके अनुसार जो 1 रुपये की नोट 1985 में बंद हुइ है उसका का आज का मूल्य करीब 20,000 रुपये के आसपास होता है।

इसी तरह, अगर आप के पास 10 रुपये का नोट जो कि 1970 में बंद हुआ था उसे आज करीब 10,000 रुपये तक Sell कर सकते है

यह हम ने एक उदहारण दिया है यह किंमत नोट के डिमांड के अनुसार ऊपर – निचे हो सकती है, बेहतर होगा की किसी प्रकार की ओल्ड नोट बेचने के पहले किसी एक्सपर्ट या नोट कलेक्टर से सलाह लें

 

पुराने नोट और Coins बेचने की वेबसाइट

वैसे तो इंटरनेट पर बहोत सारे वेबसाइट उपलब्ध है जहा आप ऑनलाइन पुराने नोट और Coins बेच सकते है लेकिन यह पैसे का सवाल है इसीलिए आप को कोई भी वेबसाइट या प्लेटफार्म का चयन करने के पहले उन वेबसाइट को स्टडी करना जरूरी है

क्यों की आजकल बहोत से फर्जी लोग ऑनलाइन फ्रॉड वेबसाइट शुरू कर के बैठे है जो केवल उन लोगों ठगने के लिए बैठे है जो ऑनलाइन स्कैम से अनजान है,

इसीलिए हम आप को हमेशा यह सलाह देंगे की किसी भी वेबसाइट या व्यक्ति पर भरोसा करने के पहले 100 बार सोचिये फिर उनके साथ डील करे

पुराने नोट और कॉइन भेजने की वेबसाइट की सूचि निम्नलिखित है :

 

1) FREE UP :

पुराने नोट या कॉइन बेचने के सब से बेस्ट और आसान प्लेटफार्म FREE UP है यह एक मोबाइल मार्केटप्लेस एप्लीकेशन है जिसपर उपभोक्ता पुराने चीज़ो को बेच और खरीद सकता है

यह OLX जैसे प्लेटफॉर्म है लेकिन इसकी एक खासियत है की यह विक्रेता और खरीदार को होम डेलिवरी प्रदान करता है

 

Old coins

 

मतलब यदि आप इस प्लेटफार्म पर कोई भी पुरानी नोट खरीदते है या बेचते है तो आप उसके लिए आप को कही जाने की जरूरत नहीं है कंपनी के लोग आप के घर से उन सामान को पिक करेंगे और कस्टमर तक भेज देंगे इसका मतलब यहाँ फ्रॉड होने के चांस बहोत कम है

वही यदि आप पुराने नोट या कॉइन जमा करने के शौकीन है तो यहाँ आप को जितने चाहिए उतने पुराने नोट और कॉइन फ्री में मिल जायँगे

इसीलिए यदि आप इंटरनेट पर घर बैठ कर पुराने नोट बेचने की वेबसाइट खोज रहे है तो इसे प्लेटफार्म को जरूर इस्तिमाल करना

 

2) Coutloot:

दूसरा बेस्ट पुराने नोट बेचने के प्लेटफार्म का नाम Coutloot है यह वेबसाइट भी Freeup जैसे है जो आप को Free listing करने की सेवा प्रदान करती है

साथ साथ यह कंपनी भी आप को Pickup और Delivery के सेवा प्रदान करती है जिसके कारन आप घर से ही पुराने नोट बेच या खरीद सकते है

Purane not bechane ki website e1683175444305

 

लेकिन यहाँ पुराने चीज़ो से ज्यादा नए चीज़ो को प्रमोट किया जाता है लेकिन इस प्लेटफार्म पर भी कही सारे लोग पुराने नोट और कॉइन बेच कर पैसे कमा रहे है

इस एप्लीकेशन का सब से बेस्ट Advantages यह है की इनकी कस्टमर केयर सेवा आप के मदत के लिए हमेशा उपलब्ध रहती है, जिसके कारन आप के साथ सामान या पैसे को लेकर कभी फ्रॉड नहीं हो सकता है

 

3) Coin Bazzar :

यह एक इंडियन कंपनी है जो पुराने कॉइन और नोट में डील करती है, यदि आप कॉइन और नोट जमा करने के या Resale करने के शौकीन है तो आप को इस प्लेटफार्म पर नए – नए Offer देखने को मिल सकते है, जिसे आप सस्ते प्राइस में लेकर उसे अच्छे दाम में बेच सकते है

इसके अलावा यदि आप के पास पुराने कॉइन या नोट है और आप उन्हें बेचना चाहते है तब इस कंपनी से बात कर के आप डायरेक्ट इन्हे पुराने नोट एंव कॉइन डायरेक्ट बेच सकते है

 

 

Old note and coins

 

इसके अलावा यदि आप को अपने पास उपलब्ध किसी भी मुद्रा की वर्तमान किंमत या स्थिति के बारे में जानना है तो यह कंपनी आप को फ्री सपोर्ट भी करेंगी इसीलिए यदि आप पुराने नोट बेचने की वेबसाइट खोज रहे है तो इस वेबसाइट पर एक बार जरूर विजिट करे

 

4) OLX – Do Not’ Use :

भारत में OLX एक काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहा हम हमारे पुराने चीज़ो को बेच और खरीद सकते है, लेकिन यह एक समय यह जितना पॉपुलर प्लेटफार्म पुराने चीज़ो के लेन-देन करने के लिए था उतना पॉपुलर आज फ्रॉड के लिए हो चूका है !

OLX आज एक फ्रॉड लोगों का अड्डा बन चूका है | आजतक इस प्लेटफार्म से लाखो लोग फ्रॉड का शिकार बन चुके है, फिर भी OLX अपने सुरक्षता में कोई सुधार नहीं करता है

 

Olx Old coins

 

यदि आप OLX से कोई भी चीज़ लेते है और बेचते है वह अपने जिम्मेदारी पर होती है, आज भी कही सारे ब्लॉग या यूट्यूब पर आप ने देखा होगा की OLX पर पुरानी नोट या कॉइन बिकते है तो ऐसा कुछ नहीं है, अगर आप का नसीब अच्छा होगा तो शायद वो बिक सकता है

इसके अलावा यदि आप OLX पर Old Note टाइप कर के सर्च करोगे तब वह आप को Mobile note दिखाई देंगे मतलब यह प्लेटफार्म पुराने कोइन और नोटों के लिए बिलकुल नहीं है , फिर भी कोशिश करना चाहते है तो बेशक आप इस वेबसाइट को भी एक बार इस्तिमाल कर के देखिये

 

5) Youtube : 

अगर आप के पास पुराने नोट है और आप उन्हें बेचने के वेबसाइट को खोज रहे है तब आप को एक बार Youtube को चेक करना चाहिए

क्यों की आज Youtube पर कही सारे नोट और कॉइन के एक्सपर्ट लोग बैठे है जो पुराने नोटों की जानकारी प्रदान करते है

वही उनके वीडियो से आप को अपने पास उपलब्ध नोटों की वर्तमान में स्थिति और उनकी बाजार में क़ीमत के बारे में अंदाज लगा सकते है

Youtube Old Note

 

इसके अलवा आज Youtube पर भी कही सारे नोट एक्सपर्ट लोग है जो आप से पुराने नोट और कॉइन लेने में रूचि रखते है ऐसे में आप उन से कांटेक्ट कर के अपने पुराने नोटों को उनके साथ बेच सकते है

तो वही यदि आप कोई नोट या कॉइन खरीदना है तो उसके लिए भी कही सारे एजेंट Youtube पर चैनल ओपन कर के बैठे है तब आप उनसे पुराने नोटों के बारे में बात कर के आगे डील कर सकते है

 

6) Facebook :

आज कही सारे लोग फेसबुक के मदत से लाखो रुपये कमा रहे है | यदि आप के पास कोई प्रोडक्ट है तब उसके लिए खरीदार आप को फेसबुक पर 100 फीसदी मिलेगा शर्त केवल इतनी है की आप को बेचना आना चाहिए

 

Facebook old coin buyers

 

फेसबुक पर रोजाना लाखो प्रोडक्ट सेल होते है जिसमे कपडे से लेकर बड़े -बड़े बंगले, कार, स्कूटर भी उपलब्ध है तो वही फेसबुक पुराने नोट लेने वाले भी बहोत है बस आप को उनतक पोहचना आना चाहिए

उसके लिए आप फेसबुक Old coin buyers, Old Note buyers जैसे अलग अलग ग्रुप में Add होकर वह अपने पुराने नोट बेच एव खरीद सकते है

इन प्लेटफार्म के अलावा ऐसे कही सारे वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनके मदत से आप अपने पुराने नोट खरीद और बेच सकते है,

हम ने जभी गूगल पर Old Coin Sale Contact Number सर्च किया तब हमारे सामने ऐसे कही सारे वेबसाइट आये जो पुराने नोटों को बेचकर देने का दावा करते है जैसे की Oldcoinbazaronline

लेकिन हम इन वेबसाइट की कोई गारंटी नहीं लेते है क्यों की आजकल इंटरनेट पर कही ऐसे फ्रॉड और फर्जी लोग है जो पुराने नोट के बदले ज्यादा पैसे देंगे बोलकर भोले लोगों के साथ ठगी करते है

 

क्‍या पुराने नोट को ऑफलाइन भी बेच सकते हैं 

अगर आप को खरीदार मिल रहा है तो बेशक आप नोटों को ऑफलाइन बेच सकते है लेकिन विशेषज्ञ के अनुसार पुराने नोटों को या कॉइन के लिए ऑफलाइन खरीदार या विक्रेता मिलना काफी मुश्किल होता है,

इसीलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन वेबसाइट पर पुराने नोट बेचने की कोशिश करते है इसके अलवा अगर आप को ऑफलाइन बाजार में पुराने नोट बेचने है तो आप अपने शहर में पुराने सामान जैसे ऐतिहासिक चीज़ो में जो डील करता है

उनसे बात कर सकते है इसके अलावा कही जगह पुराणी चीज़ो को Exhibition लगे रहते है ऐसे जगह जाकर आप अपने पुराने नोटों को बेच सकते है

अगर आप के पास कोई भी महंगी नोट या कॉइन है तो उसे लेकर बाजार में मत जाओ उसकी फोटो रखो और उसके सहारे कोई भी डील करो अगर खरीदार आप के चीज़ में रूचि रखता है तब उसे ऐसे जगह बुलाओ जहा लोगों का आना जाना होता है जैसे , कैफ़े, स्टेशन, होटल या खुद का घर

 

नोट बेचने की साइट से पुरानी नोट खरीदने या बेचने के पाहिले पढ़िए

पुराने नोट बेचते या खरीदने के समय, कुछ जरूरी सावधानियों का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इन सावधानियों की जांच करने से आप गलतियों से बच सकते हैं

और आप के साथ होनेवाले फ्रॉड से आप सावध रह सकते है, नीचे कुछ महत्वपूर्ण सावधानियों की सूची है प्रदान की है जिसे जरूर पढ़िए

  • नोट खरीदने एंव बेचने के पहले नोटों की जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप नोट के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं, तो आप के साथ फ्रॉड हो सकते हैं।
  • यदि आप ओल्ड नोट खरीद रहे है तो आप को नोट को ध्यान से जांचना चाहिए। यदि नोट फटी हुइ या उसमे किसी भी प्रकार के निशान हैं, तो आपको इस नोट को खरीदने से बचना चाहिए
  • किसी भी प्रकार की नोट खरीद एंव बेचने के पहले आप को नोट एक्सपर्ट से उस नोट की वास्तविक मूल्य की जांच करवाना चाहिए, ताकि आप के साथ कोई फ्रॉड न करे
  • नोट बेचने के पहले सामने वाले व्यक्ति पर सीधे भरोसा ना करे, उस व्यक्ति से उसकी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, घर का एड्रेस इत्यादि लीजिये
  • अगर कोई व्यक्ति आप को अधिक पैसे देने का लालच दे रहा है तो उनके लालच में न आये, क्यों की आजकल ऐसे कही सारे फ्रॉड लोग है जो आप को अधिक पैसे देने के नाम से ठग लेते है
  • हम आप को 1 लाख, 2 लाख, 5 लाख , 25 लाख देंगे लेकिन आप को 20,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना पड़गी इसीसलिए आप हमे रजिस्ट्रेशन फीस भेज दीजिये | अगर ऐसा कोई आप कह रहा है तो उन्हें पैसे बिलकुल मत भेजे वे फ्रॉड इंसान है
  • आजकल फौजी, सरकारी नौकरी और पुलिस के नाम से फ्रॉड करने वाले लोग बहोत मिलेंगे यदि आप को किसीने कहा की में फौजी हूँ या पुलिस हूँ तो ऐसे लोगों से बच कर रहे और अपनी पुरानी नोट इन्हे मत बेचिये
  • जालसाज लोग कई बार भुगतान करने के लिए आपके पास किसी तरह का लिंक या OTP आदि भेजते हैं। आप इनपर ना तो क्‍लिक करें ना ही इनको अपना OTP बताएं। ये केवल आप के साथ फ्रॉड करने का तरीका होता है

 

इंटरनेट पर आप को कही सारे पुराने नोट बेचनेवाले के कांटेक्ट नंबर एव वेबसाइट मिलेंगे लेकिन उनमे आधे से ज्यादा लोग केवल फ्रॉड करने के लिए बैठे है और वे आज भी अपने शिकार का इंतजार कर रहे है इसीसलिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पुराने नोट या कॉइन बेचने की कोशिश कर रहे है तो सचेत रहकर डील करे

 

FAQ – Purane Note Bechne ki Website

Q. मैं नोट ऑनलाइन कहां बेच सकता हूं

आप नोट को बैंक में जाकर सबमिट कर सकते है इसके लिए आप को बैंक में जाकर बात करनी होगी वही यदि आप के पास बहोत पुराने नोट है तब आप उसे ऑनलाइन वेबसाइट, एप्लीकेशन एव एजेंट के द्वारा बेच सकते है

Q. 786 का नोट कितने रुपए में बिकता है

बाजार में 10 रुपये के नोट पर अगर 786 नंबर होगा तब वे नोट लाखो रुपये में बिकती है

Q. पुराने नोट बेचने का तरीका

यदि आप के पास पुराने नोट है तो उसे आप ऑनलाइन बेच सकते है लेकिन वह नोट बेचने के पहले आप को उसकी बाजार वैल्यू निकालना जरूरी है वही यदि आप असली नोट बोलकर किसी को फेक नोट बेच रहे है तो आप पर धोखाधड़ी के अंतर्गत पुलिस केस हो सकता है

Q. पुराने नोट कौन खरीदता है

पुराने नोट वे लोग खरीदते है जिन्हे एतिहासिक चीज़ो में रूचि है तो वही जो पुराने नोट और कॉइन जमा करने के शौकीन हो और तो और आज व्यापार करने के लिए भी पुराने नोट का लेन देन चलते रहता है

 

Conclusion

इस ब्लॉग के माध्यम से हमने पुराने नोट बेचने की वेबसाइट के बारे में जाना । इसके लिए आपको बाजार में नोट की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और बेचने से पहले नोट की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। इसके अलावा, नोट की विशेषताओं को समझना भी महत्वपूर्ण है।

अगर आप पुराने नोट बेचना चाहते हैं तो इंटरनेट पर कुछ ऐसी Website हैं जिनसे आप अपने नोट की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं उसके बारे में हम ने इस लेख में पूरी जानकारी शेयर की है

ऑनलाइन वेबसाइट पर Purane note बेचकर आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते है लेकिन जैसे की हम ने बताया है की आज ऑनलाइन में बहोत फ्रॉड लोग भी है जो केवल ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट और Contact Number शेयर कर रहे है तो ऐसे लोगों से दूर रहे और अपने दिमाग से काम करे

 

Leave a Comment