बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें | Bina Touch kiye Google se Baat Kare

बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें : जब भी हम बिना टच किये फोन या लैपटॉप के इस्तेमाल की बात कर रहे होते है तब हमारा तात्पर्य गूगल असिस्टेंट जोकि हमारे सभी स्मार्ट फोन में उपलब्ध है उससे होता है

और लैपटॉप में भी बहुत तरह के असिस्टेंट मौजूद होते है जिसमे कोरटाना भी एक असिस्टेंट का नाम है, आज हम स्मार्ट फोन को बिना टच किये कैसे गूगल का इस्तेमाल करे यह देखेंगे

हम आपको बताना चाहते है की हर तरह के स्मार्ट फोन में यह सुविधा पहले से दी रहती है पर इसको कैसे शुरू करना है और कैसे इसको अपने हिसाब से बदलना है यह यूजर के ऊपर निर्भर करता है

ओके गूगल या हे गूगल कहते हम अपने गूगल असिस्टेंट को शुरू कर सकते है जिसके बाद आप जो कमांड देंगे वह उसका पालन करेगा और आपको गूगल पे जो भी जानकारी चाहिए वह बोल के ही निकाल देगा

पर बहुत से लोगों को दिक्कत आती है की उनके फोन में यह सुविधा नही चल रही या लॉक होने पर गूगल असिस्टेंट रिस्पोंड नही कर रहा है

आजका हमारा आर्टिकल इसी चीज़ पर है आज हम आपको बताएँगे बिना फोन को छोए सिर्फ मुह से बोल कर फोन कैसे चलाएं  है और गूगल पर जो चाहे वह सर्च कर सकते है

 

बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें

 

 

बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें

सबसे पहले यह देखना ज़रूरी है की आपके फ़ोन में यह सुविधा ON है या नही

वैसे तो इसकी अलग से एप भी आपके फ़ोन में इनस्टॉल होगी जहाँ से आप इसे शुरू कर सकते है पर उससे आप एक बार ही कमांड देने के लिए अपने असिस्टेंट को इस्तेमाल कर पाएंगे

गूगल असिस्टेंट की सहायता से हम अपने फोन में भी और अन्य एप खोल सकते है और तो और गाना बजाना, कॉल करना या किसी को मेसेज करने की भी सुविधा गूगल असिस्टेंट द्वारा प्रदान कर दी गई है

एक एक करके हम सभी चीज़ों के बारे में चर्चा करेंगे बिना टच किये अपने फ़ोन को कैसे चलाएँ इसके बारे में विस्तार में बात करेंगे

 

गूगल असिस्टेंट सेट कैसे करे | Google Assistant ki Setting

हमारे पास इस समय रेड्मी का फोन है और हमने उसी के आधार पर सभी सेटिंग बताई है पर अन्य फोन की सेटिंग भी बहुत अलग नही होती, बेसिक सबका सामान होता है तो यदि आपको समझ आ गया की हम क्या क्या कैसे कर रहे है तो आप किसी अन्य कंपनी के एंड्राइड फोन में भी यह सब Setting करने में सफल हो पाएंगे

Note : यह सब सेटिंग ऑनलाइन मोड में होती है इसलिए आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए बिना उसके आप कभी भी गूगल असिस्टेंट का प्रयोग नही कर पाएंगे

 

कैसे चेक करे की गूगल असिस्टेंट ON है या OFF और कैसे सेट करे

हमने नीचे पूरी प्रक्रिया बताई है कैसे आप देख सकते है की आपके फोन में गूगल असिस्टेंट की सुविधा ON है या नही और कैसे उसे सेट कर सकते है

STEP 1 : अपने फ़ोन में गूगल एप खोले

STEP 2 : गूगल के आइकॉन पर क्लिक करे

 

1

 

STEP 3 : प्रोफाइल पर Click करे

 

2

 

STEP 4 : Settings  पर क्लिक करे

 

3

 

STEP 5 : Google Assistant के विकल्प पर क्लिक करे

 

4

 

STEP 6 : Hey Google & Voice Match के विकल्प पर क्लिक करे

 

5

 

STEP 7 : Hey Google के विकल्प पर क्लिक करे

 

UU

 

STEP 8 : More पे क्लिक करे

 

6

 

STEP 9 : I Agree पर क्लिक करे

 

7

 

STEP 10 : आपसे आपके वोइक मैच से ही फ़ोन ON होने का विकल्प देगा

 

8

 

यदि आप चाहते है की आपका फोन हर किसी के कमांड पर काम करे तो No Thanks पर क्लिक करिए यदि आप चाहते है की आपका फोन बस आपका कमांड सुने और आपकी आवाज़ पर ही रेसपोंड दे तो I Agree  पर क्लिक करे

I agree पर क्लिक करने के बाद गूगल असिस्टेंट जिस भी भाषा में उस समय सेट होगा उसी भाषा में आपकी स्क्रीन पर कुछ लिखा आएगा

 

9

 

जिसे आपको बोलना होगा, जैसे की मेरे फोन में हिंदी भाषा सेट है, जिसके कारन मेरे वोइस सेटिंग में पहला स्टेटमेंट लिख के आया था ओके गूगल कल मौसम कैसा होगा, जिसे मैंने जैसे ही बोला वो रिकॉर्ड हो गया और दूसरा स्टेटमेंट आ गया

दूसरा स्टेटमेंट था ओके गूगल पांच मिनट का टाइमर लगाओ, इसको बोलते ही अगला स्टेटमेंट है हे गूगल कॉल करो

और सबसे आखरी स्टेटमेंट आया की हे गूगल मुझे हर सोमवार यह याद दिलाना की पौधों में पानी देना है सब सेट होने के बाद यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी

STEP 12 : गूगल असिस्टेंट पूर्ण रूम से तैयार है Next पर  क्लिक करिए

 

10

 

STEP 13 : Not now पर क्लिक करे 

 

WhatsApp Image 2023 05 23 at 13.05.50

 

अब आपका गूगल असिस्टेंट पूर्ण रूप से तैयार है, अपने फोन को बिना छूए बोलिए ” ओके गूगल “

इतना बोलते ही आपका गूगल असिस्टेंट ON हो जायेगा और आप जो पूछना चाहे पूछ सकते है आपको उसके जवाब मिल जायेंगे

यदि आप ओके गूगल बोलने के बाद कुछ सेकंड्स तक कुछ नही बोलेंगे तो एक पेज खुलेगा, जैसा आप नीचे चित्र में देख पा रहे है

और यदि आपको बिना टच किये ही इसका इस्तेमाल करना है तो ओके गूगल बोलने के साथ जैसा आपका गूगल असिस्टेंट खुले तुरंत ही अपना कमांड दे, इस तरह से बोल के गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल होता है

 

Google Assistant का फोन लॉक होने पर बिना टच करे कैसे यूज़ करे 

ऊपर बताई सभी सेटिंग को करने पर आपका गूगल असिस्टेंट सेट हो जाएगा उसके बाद आपको बस इतना कहना है ओके गूगल और आपका गूगल असिस्टेंट शुरू हो जायेगा

अब सवाल ये आता है की यदि फ़ोन बंद है तो कैसे इस सुविधा का इस्तेमाल करे तो आपको बता दे की गूगल असिस्टेंट की इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपका फ़ोन भले लॉक हो पर आपकी स्क्रीन ON होनी चाहिए

क्योंकि स्क्रीन के ऑफ होने पर वोइस कमांड से भी आप गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल नही कर पायेंग, पर आपको बता दे की लॉक होने पर भी आप अपने गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेंगी

By Default गूगल असिस्टेंट फोन लॉक होने पर काम नही करता है इसके लिए नीचे दी गई सेटिंग को करना है

फोन लॉक होने पर भी बोल के फ़ोन कैसे चलाएँ , इसके लिए ज़रूरी सेटिंग नीचे दी हुई है

STEP 1 : पहले हैडिंग में दिए पहले 5 स्टेप को फॉलो करके गूगल असिस्टेंट की सेटिंग तक पहुँच जाइये

STEP 2 : Lock Screen के विकल्प पर क्लिक करिये

 

aa 1

 

STEP 3 : Yes, I’am in के विकल्प पर क्लिक करे

यह विकल्प पहली बार करने पर आता है हमने इस फीचर को पहले से ही इनेबल किया हुआ था जिसके कारन इस विकल्प की फोटो नही है

STEP 4 : Assistant Response On Lock Screen को इनेबल कर दीजिए

 

bb 1

 

गूगल की तरफ से ऐसा कोई फीचर नही जारी किया गया है जिससे गूगल असिस्टेंट स्क्रीन ऑफ़ होने  पर भी रेसपोंड करे

पर कुछ डिवाइस जैसे Google Pixel or Nexus इनके डिवाइस में इन बिल्ड आवाज़ से फोन अनलॉक करने और बंद स्क्रीन से भी गूगल असिस्टेंट को on करने की सुविधा है पर गूगल की तरफ से ऐसा कोई फीचर गूगल असिस्टेंट में नही है

इसलिए वह डिवाइस जिनमे इन बिल्ड वोइस से अनलॉक होने का फीचर नही है उन डिवाइस के लिए असिस्टेंट स्क्रीन ऑफ होने के बाद कोई कमांड नही लेगा

आप स्क्रीन ON करके बिना फोन अनलॉक किए कमांड दे सकते है पर ऑफ होने के बाद कोई कमांड स्वीकार नही किया जाएगा

 

Google Assistant की भाषा कैसे बदले 

By default गूगल असिस्टेंट की भाषा इंग्लिश होती है इसे बदलने के कई तरीके है

STEP 1 : ऊपर दिए गए पहले हैडिंग के पहले पांच स्टेप  फॉलो करके आप गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में बहुत सकते है

STEP 2 : Languages के विकल्प पर क्लिक करे 

 

ll

 

STEP 3: आपको Add a Language पर क्लिक करना है

 

aaa

 

STEP 4 : अभी भाषा को ऐड कर देना है

 

hindi

 

STEP 5 : By default English भाषा आपको ऊपर दिख रही होगी

 

lastss

 

यदि आप इस भाषा का इस्तेमाल नही करना चाहते तो इसी भाषा के विकल्प पर क्लिक करके हिंदी भाषा का चुनाव करिए

बस इतना ही करने से आपका गूगल असिस्टेंट आपसे अब हिंदी में बात करेगा

NOTE : जितनी बार भी आप अपने गूगल असिस्टेंट की भाषा बदलेंगे उतनी बार आपका बोल के गूगल असिस्टेंट करने की सुविधा खुदकी ऑफ हो जाएगी जिसे आपको सबसे पहले वाले हैडिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक फिरसे ON करना होगा, और फिरसे सभी सेटिंग करनी होगी

इसलिए जब भी आप भाषा बदल रहे है तब आप फिरसे अपना पूरा सेट अप कर लीजिये अन्यथा आप गूगल असिस्टेंट की बोल के कमांड सुन के फॉलो करने की सुविधा का लाभ नही उठा पाएंगे

 

गूगल असिस्टेंट की आवाज़ को कैसे बदले

हिंदी भाषा या किसी भी भाषा को यदि आपने सेट किया है तो उस भाषा में गूगल असिस्टेंट की दो आवाज़ दी रहती है एक मेल यानी पुरुष की आवाज़ है और एक फीमेल यानी महिला की आवाज़ दी रहती है

STEP 1 : इस सेटिंग को करने के लिए फिरसे गूगल असिस्टेंट की सेटिंग को खोलना होगा जिसको आप सबसे पहले हैडिंग के पांच स्टेप फॉलो करके गूगल असिस्टेंट की सेटिंग तक पहुच सकते है

STEP 2 : आपको स्वाइप करके All Settings में देखना है

STEP 3 : Assistant Voice & sounds का विकल्प आपको आल सेटिंग में मिल जाएगा

 

lll

 

STEP 4 : इसमें आपको लाल रंग का गोला और नारंगी रंग का गोला देखने को मिलेगा

STEP 5 : लाल रंग के गोले पर क्लिक करने से असिस्टेंट महिला की आवाज़ में आपसे कहेगा की आप गूगल असिस्टेंट को इन आवाजों में सुन सकते है

 

uuuu

 

STEP 6 : नारंगी रंग के गोले पर भी क्लिक करने पर ऐसा ही कहा जाएगा पर नारंगी रंग का गोला पुरुष की आवाज़ है आपको जो भी आवाज़ सही लगे उस पर क्लिक कर दीजिए बस

 

ooo

 

इतना करने से आपके गूगल असिस्टेंट के लिए उस आवाज़ का चयन हो जाएगा और आप जब भी हे गूगल या ओके गूगल कहेंगे तो उसी आवाज़ में आपके पूछे हुए सवाल के जवाब मिलेंगे

 

गूगल असिस्टेंट मुख्य सेटिंग 

गूगल असिस्टेंट से बहुत से काम करवाए जा सकते है जिनके बारे में मै आपको एक एक करके बताउंगी पर उससे पहले आपको गूगल असिस्टेंट की कुछ और सेटिंग करना ज़रूरी है

STEP 1 :‘हे गूगल’ या ‘ओके गूगल’ कमांड से अपने असिस्टेंट को ON करे

STEP 2 : असिस्टेंट की ज्यादा सुविधाएं पाए के आगे शुरू करों के विकल्प पर क्लिक कर

 

WhatsApp Image 2023 05 23 at 00.26.57

 

STEP 3 : Turn on के विकल्प पर क्लिक करे

 

rr

 

STEP 4 : Next के विकल्प पर क्लिक करे

 

ss

 

STEP 5 : इसमें आपको तीन चीज़ें दिख रही होंगी, जो भी सही लगे उसका चुनाव करो बाकी को ऑफ कर दीजिए

 

sssss 1

 

STEP 6 : Next के विकल्प पर क्लिक करे

बस अब आप सीधे ओके गूगल कहके इसकी सेवाओं का आनंद लीजिये, बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें  इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण सेटिंग हमने बता दी है

 

बिना टच किए गूगल से के क्या क्या करवाया जा सकता है 

  • कॉल : आप ओके गूगल डैश को कॉल करो बोल के कॉल कर सकते है

ज़रूरी बात यह है की आपके फोन में जिस नाम से उस व्यक्ति का नाम सेव होगा आपको वही नाम डैश के स्थान पर इस्तेमाल करना है, यदि आप कोई ऐसा नाम बोलते है जो आपके कांटेक्ट में नही है

तो आपका गूगल असिस्टेंट आपसे कांटेक्ट का चुनाव करने को बोलेगा

  • सवाल के जवाब : गूगल असिस्टेंट को तो सवालों के जवाब पाने के लिए ही मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है

ओके गूगल या हे गूगल आगे अपना सवाल बोल कर सीधा जवाब पाया जा सकता है

  • रिमाइंडर या अलार्म लगाना : आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से अ;अलार्म भी लगा सकते है और अपने केलिन्डर को भी मैनेज कर सकते है

आपको बस सीधा बोलना है जैसे की हमने बोला की हे गूगल 23 तारिख को सुबह 10 बजे का अलार्म लगाओ और अलार्म सेट हो गया

इसी प्रकार आप भी अलार्म या रिमाइंडर मैनेज कर सकते है

  • केलिन्डर पर इवेंट सेट करे : आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से गूगल असिस्टेंट पर इवेंट भी सेट कर सकते है आपको बस ओके गूगल कहके बोलना है की केलिन्डर पर इस दिन को इस नाम से इवेंट सेट करो

असिस्टेंट आपसे समय पूछेगा समय बताने के बाद वह आपसे पूछेगा की क्या इस इवेंट को सेव करे जिसके बाद आपका इवेंट सेव हो जायेगा

  • मेसेज भेजना : आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से टेक्स्ट मेसेज भी भेज सकते है
  • गाना बजाना : आप गाना बजा सकते है और साथ मे Youtube पर भी कोई विडियो प्ले कर सकते है
  • दिशा निर्देश : आप अपनी लोकेशन के बारे में जान सकते है या किसी अन्य लोकेशन की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • ट्रांसलेशन : आप एक भाषा से दुसरे भाषा में ट्रांसलेशन के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते है

 

FAQs : बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें

Q1 : Google Assistant क्या है ?

यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो की स्मार्ट फोन में पहले से इनस्टॉल होता है

Q2 : बिना टच किये गूगल असिस्टेंट से कैसे बात करे?

ओके गूगल या हे गूगल कमांड की सहायता से आप बिना टच किये भी गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते है

Q3 : गूगल से कैसे बात कर सकते हैं?

गूगल एप के होम स्क्रीन में सर्च बार पर माइक का विकल्प होता है जिसपे क्लिक करके आप अपनी आवाज़ के माध्यम से गूगल से बात चीत कर सकते है

Q4 : गूगल पर बोलने वाली महिला कौन है?

किकी बेसेल की आवाज़ का प्रयोग किया गया है

Q5 : गूगल मेरा नाम क्या है ?

आप गूगल असिस्टेंट से यह सवाल पूछ सकते है और वह आपको इसका जवाब दे देगा उसके रिकॉर्ड में आपका डाटा जिस भी नाम से सेव होगा यह वह नाम बताएगा

Q6 : गूगल असिस्टेंट को कैसे ऑन करे ?

इसकी एक एप हमारे फोन में पहले से इनस्टॉल होती है आपको बस असिस्टेंट सर्च करना है और आपको यह एप दिख जाएगी इस एप को खोलते ही आपका गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाएगा

यदि आप बिना टच किये गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को शुरू से पढना होगा

 

Conclusion

जब भी हम बिना टच किये अपने फ़ोन को इस्तेमाल करने की बात करते है तो हमारे दिमाग में दो नाम आते है एक तो गूगल असिस्टेंट और एक सीरी, गूगल असिस्टेंट एंड्राइड डिवाइस के लिए मौजूद वर्चुअल असिस्टेंट है और सीरी आईफोन को असिस्टेंट है

बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें इसके बारे में तो आप जान ही गए होंगे हमें आशा है की इस टॉपिक से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल चुके होंगे 

आज हमने गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करे बिना टच किये कैसे शुरू करे इनके बारे में चर्चा की यदि आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है तो आप भी इस अपने फोन में इस सेटिंग को शुरू कर सकते है

Leave a Comment