सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है | आसपास की दवा की दुकान

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है : आजके जीवन में जैसे खाना और सोना ज़रूरी है वैसे ही दवाइयाँ भी ज़रूरी हो गयी है, हम चाह कर भी इनसे दूर नही रह सकते है

अपने रोजाना के जीवन में बहुत से लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुकी है दवाइयाँ, समय के साथ साथ जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और ज्यादा जागरूकता और एडवांसमेंट आ रहा है वैसे ही लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे है

वातावरण भी दूषित है जिसके कारन न चाहते हुए भी हमें दवाइयों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ रहा है, बहुत से छोटे छोटे, बड़े बड़े मेडिकल स्टोर हमारे आस पास थोड़ी थोड़ी दूर पर ही खुल रहे है

गाँवों में अभी भी थोड़ी कठिनाई है क्योंकि अभी गाँव में जगह-जगह मेडिकल स्टोर की सुविधा नही मौजूद है पर समय के साथ इस पर भी काम चल रहा है, और किसी भी गाँव के मुख्य मार्किट में आपको कम से कम 2 मेडिकल स्टोर तो आराम से देखने को मिल ही जायेंगे

वही शहरों में मुख्य रोड पे तो एक ही स्थान पे एक से ज्यादा मेडिकल स्टोर है और गलियों में भी मेडिकल स्टोर मौजूद है

आजके हमारे इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आपको इंटरनेट द्वारा अपने आस पास की दुकान का पता कैसे करे यह बताना है, हम कोशिश करेंगे की इस आर्टिकल के अंत तक आप खुद अपने आस-पास की दवा दुकान ढूँढने में सक्षम हो जायेंगे

 

Dukanw

 

सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

यदि आपको अपने आस पास, अपनी लोकेशन या अपने आस पास किसी भी दुकान का पता लगाना है तो आप गूगल मैप्स के इस्तेमाल से लगा सकते है

आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे अपने फोन में ही गूगल मैप्स की सहायता से जानकारी प्राप्त करे और तो और वहां तक पहुचने का रास्ता, दूरी और कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा

257 e1685362238613

यह एप आपके फोन में पहले से इनस्टॉल रहता है और इसे हम डिलीट भी नही कर सकते है, जहाँ पर भी डायरेक्शन की या किसी जगह की लोकेशन पता लगाने की ज़रुरत होती है तो वहां पर गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया जाता है

गूगल मैप्स में सॅटॅलाइट के द्वारा लोकेशन देखी जाती है और एक जगह का दूसरी जगह से दूरी आदि का पता लगाया जा सकता है

नोट : गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हुए आपके फोन में मोबाइल डाटा खुला होना चाहिए और तो और लोकेशन भी खुली होनी चाहिए यदि

आप WIFI  का इस्तेमाल कर रहे तो आपको WIFI से कनेक्ट रहना है, इंटरनेट की सुविधा और लोकेशन का खुला होना अनिवार्य है, अन्यथा आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल नही कर पाएंगे

 

STEP 1 : अपने फोन में गूगल मैप्स नाम की एप खोलिए

 

GOOGLE MAPS

 

यह आपको आपके फोन में Maps नाम से मिल जाएगी, यदि आपको इसे ढूँढने में दिक्कत हो रही है तो आप अपने फोन के एप्स वाले सेक्शन में जाके मैप्स नाम को सर्च करके इसे ढूंढ सकते है

वैसे तो गूगल की एप का अलग ही फोल्डर होता है, यदि आपने एप्स की जगह इधर उधर नही की है तो यह आपको गूगल एप्स वाले फोल्डर में मिल जायेगा

 

STEP 2 : सर्च बॉक्स में ‘Medical Store Near Me’ या ‘सबसे पास की दवा दुकान’ या ‘सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है’ डाल कर सर्च कर सकते है

 

Medical store near me

 

गूगल हिंदी तथा इंग्लिश के साथ साथ और भी बहुत सी भाषाएँ समझता है इसलिए आप निश्चिन्त होकर हिंदी भाषा में भी इसका प्रयोग कर सकते है

आप ऊपर दिए गए तीनो विकल्पों में से कुछ भी डालेंगे आपको सामान रिजल्ट ही मिलेगा

map pointer plus hospital pharmacy clinic red vector icon 92343287

सर्च करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आधे पेज पर मैप में मेडिकल स्टोर के लोगो द्वारा आपकी लोकेशन के आस पास मौजूद मेडिकल स्टोर दिखाए जायेंगे

और आधे पेज पर उन दुकानों का नाम और अन्य जानकारी दी होगी

 

STEP 3 : स्वाइप करके आप दुकानों की लिस्ट देख सकते है

 

list of medical store

 

 

आपको यहाँ पर बहुत से मेडिकल स्टोर मिल जायेंगे आपके लोकेशन के आस पास के सभी मेडिकल स्टोर इस पर लिस्टेड होंगे

अब सोचने वाली बात यह है की कैसे पता लगाएं की कौन सी लोकेशन कितनी पास है

 

STEP 4 : आपको View Map का विकल्प दिख रहा होगा 

 

view maps

 

आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है, इस विकल्प पर क्लिक करते ही मैप खुल जाएगा और साथ में नीचे एक नुकान के बारे में भी दिया होगा

इस विकल्प का उपयोग यह देखने के लिए होता है की नीचे दी है दुकान मैप पे कहा है, जिससे हम अंदाज़ा लगा सके की कौन सी दुकान हमसे कितनी दूरी पर है

  • आपकी लोकेशन नीले रंग के बिंदी से दिखाई गई है
  • नीचे दी गई दुकान की लोकेशन लाल रंग के लोकेशन वाले लोगो दिखाई गयी है

 

STEP 5 : आप दाए से बाए की तरफ स्वाइप करके एक-एक करके सभी मेडिकल स्टोर की लोकेशन को मैप पर देख सकते है 

चित्र में देख सकते है की पहले हमें कुमार मेडिकल स्टोर की लोकेशन दिखाई जा रही थी अब स्वाइप करने के बाद कुमार मेडिकल स्टोर की लोकेशन दिखाई दे रही है

ऐसे एक एक करके हम अपने आस पास की सभी दुकानों की लोकेशन मैप पर देख सकते है और अपनी लोकेशन से उनकी दूरी का अंदाज़ा भी लगा सकते है

और इससे दुकान की दिशाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है

 

STEP 6 : जिस भी अपने आस पास की दवा दुकान पर आप जाना चाहते है उसके नाम पर Click करिये 

 

medical store near me

 

क्लिक करते ही एक और नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपको डायरेक्शन, स्टार्ट और कॉल का विकल्प दिखेगा, और स्वाइप करने पर शेयर और सेव का विकल्प भी दिया हुआ है

आपको इसी पेज पे अन्य जानकारियाँ जैसे यह दुकान कब खुलती है और कब बंद होती है और अभी खुली है या नही आदि जानकारी और पूरा पता मिल जाएगा

 

STEP 7 : डायरेक्शन (Direction) के विकल्प पर Click करे 

 

directions

 

आपको गूगल मैप्स पर उस जगह की दिशा दिखाई जाएगी, नीचे समय और दूरी की भी जानकारी दी हुई है

दूरी में तो कोई बदलाव नही आएगा पर यदि आप अपने जाने के साधन में बदलाव करते है तो समय ज़रूर कम या ज्यादा लग सकता है

  • कार
  • बाइक
  • ट्रेन
  • पैदल

यह चार साधन के विकल्प दिए हुए है, पास होने के कारन ट्रेन के विकल्प पर डैश है पर बाकी चार विकल्प में से आप जो भी विकल्प चुनेंगे उसके हिसाब से इसमें कितना समय लगेगा यह दिखाया जाएगा

 

STEP 7 : Start के विकल्प पर Click करे 

 

251

 

अब आपको विस्तार में आपकी लोकेशन तक पहुचने का रास्ता बताया जाएगा, इस विकल्प पर आप तभी क्लिक करे जब आप घर से निश्चित दुकान पर पहुचने के लिए निकल चुके हो

 

STEP 8: निर्देश का पालन करे

 

252

 

यह आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको बताता रहेगा की आपको कितनी देर सीधा चलना है कब बाए मुड़ना है कब दाए मुड़ना है आदि

यदि आप चाहते है की आपको बोल के दिखा का निर्देश दिया जाए तो आप साउंड ON कर सकते है

बस आपको साउंड वाले विकल्प पर क्लिक करना है और यह ON हो जाएगा, जब इसमें दिखाए की आप अपनी निर्धारित की हुई लोकेशन पर पहुच गए तो इसका तात्पर्य है की आप अपनी लोकेशन के  या तो आस पास है या तो एकदम सामने है

क्योंकि गूगल मैप्स कभी कभी एकदम सटीक लोकेशन नही बता पाता है पर यह आपको आपकी मंजिल के बहुत पास ज़रूर पंहुचा देगा

इसलिए दवा दुकान की लोकेशन पर पहुचने के बाद आप आस पास के लोगों से भी पूछ सकते है की यह दुकान कहा है कभी कभी वह सामने ही होती है और हम समझ नही पाते

इस प्रकार आप पता लगा सकते है की सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है और वहां तक पहुच भी सकते है

 

अपने आस पास दवा दुकान की लिस्ट कैसे देखे 

यदि आप अपने घर के आस पास मौजूद दवा दुकान की लिस्ट देखना चाहते है तो इसके लिए आपको जगह जगह जाके दुकान का पता लगाने की ज़रुरत नही पड़ेगी

गूगल मैप्स हर एरिया की जानकारी रखता है आपको बस उसपे सही से सर्च करना और सर्च रिजल्ट को समझना आना चाहिए

 

STEP 1: गूगल मैप्स एप खोलिए

257 e1685362557680

 

STEP 2 : गूगल मैप्स के सर्च बॉक्स में List Of Medical Store near me सर्च करे

 

WhatsApp Image 2023 05 25 at 20.49.44

 

STEP 3 : आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी

ऊपर की तरफ स्वाइप करके आप लिस्ट देख सकते है और यदि आपको यह देखना है की वह दुकान मैप पे कहा है तो View Maps के विकल्प की सहायता से देख सकते है

 

STEP 4 : लिस्ट को आप अपने हिसाब से फ़िल्टर भी कर सकते है

 

WhatsApp Image 2023 05 25 at 21.00.38

 

अर्थात आप View Maps , Relevance, Open Now की सहायता से अपनी लिस्ट को फ़िल्टर कर सकते है जिसमे जैसी दुकान आप ढूंढ रहे है आपको मिल जाएगी

 

STEP 5 : Relevance, Open Now, Top Rated के विकल्प का इस्तेमाल करके अपनी लिस्ट को अपने हिसाब से अरेंज करे

 

Relevance : इस विकल्प का अर्थ होता है अच्छा और प्रचलित

आप जब Relevance के बिकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको दो विकल्प दिखेंगे, Sort By Relevance or Distance

यदि आप चाहते है की आपकी लिस्ट रेलेवांस यानी प्रचिलता और अच्छे होने के आधार पर बने तो आपको यह विकल्प चुनना है

यदि आप दूरी के आधार पर अपनी लिस्ट बनाना चाहते है तो आपको डिस्टेंस चुनना है, By Default हमारी लिस्ट Relevance के आधार पर ही बनती है


Open now : यह विकल्प यह देखने में मदद करता है की जिस समय आप लिस्ट देख रहे है उस समय कौन कौन सी दवा दुकान खुली है

इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके लिस्ट में सिर्फ वह ही दुकान शामिल होंगी जो आपके सर्च करते टाइम खुली होंगी


Top Rated : इस विकल्प पर क्लिक करने से आपकी लिस्ट रेटिंग के हिसाब से अरेंज हो जाएगी यानी जिसको ज्यादा रेटिंग मिला है वो दुकान ऊपर रहेगी और जिसको कम रेटिंग मिला है वह दुकान नीचे रहेगी

 

Filter के विकल्प पर क्लिक करके Relevance और टाइम (घंटे के आधार पर) अपनी लिस्ट को फ़िल्टर कर सकते है  

 

253

 

STEP 6 : जिस भी दुकान पर आपको जाना है उसपे Click करके आगे ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जा सकते है

 

2577

 

लिस्ट में से यदि आपको कोई ऐसी दुकान मिल गई जहाँ पर आप जाने का सोच रहे है तो वहां कैसे जाना है यह हमने इसके ऊपर वाले हैडिंग में विस्तार में बताया है

 

 कैसे पता करे की कौन सी दवा दुकान अभी खुली है

  • आपको अपने गूगल मैप्स में Medical Store Near Me सर्च करना है
  • उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी
  • स्वाइप करके लिस्ट को पूरा खोल लेना है
  • Open Now के विकल्प पर Click करना है
  • यदि आप किसी दुकान के खुलने और बंद होने का समय जानना चाहते है तो आपको उस दुकान पर Click करके उस दुकान की इनफार्मेशन में जाना होगा
  • जिसके बाद आपको नीचे उस दुकान के खुलने और बंद होने का समय दिख जायेगा

 

गाँव में दवा दुकान कैसे खोजे 

गाँव में दवा दुकान होने के बहुत कम आसार पर गाँव का जो मुख्य मार्किट होता है वहां पर एक से ज्यादा दवा दुकान मौजूद रहती है

यदि आपका इंटरनेट सही चलता है तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है, यदि वह दुकान लिस्ट में होगी तो आपको देखने को मिल जाएँगी

यदि आप इंटरनेट की सहायता से गाँव में दवा दुकान नही ढूंढ पा रहे है तो अन्य भी तरीके है जिससे आप दवा दुकान ढूंढ सकते है

 

1) वहां के लोगों से पूछे

पहले जब इंटरनेट नही था तो लोगो के आपस के ताल मेल की वजह से लोग एक जगह से दूसरी जगह पहुँच पाते थे

आप वहां के लोगों से पूछ सकते है फिर वह जिस दिशा में जाने को बोले उस दिशा में जाके अन्य लोगों से पूछ सकते है, ऐसे ही लोगों से पूछते – पूछते आप दवा दुकान तक पहुच सकते है

 

2) विज्ञापनों में देखे

आपने देखा होगा की गाँव में लोग दीवारों पर या अखबार में अपनी दुकान आदि की जानकारी देते है इस प्रकार भी आप दवा दुकान ढूंढ सकते है

 

FAQs : सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है

Q1: दवा की दुकान कैसे खोलें?

दवा की दुकान चलाने के लिए डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है

Q2: मेडिकल स्टोर कैसे चलाएं?

ऑनलाइन प्रमोशन करके और स्थानीय लोगों के बीच अपने दुकान का प्रचार करके आप अपनी दुकान अच्छे से चला सकते है, मेडिकल स्टोर चलाने के लिए योग्य डिग्री का होना अनिवार्य है

Q3: भारत में एक लाइसेंस में कितने मेडिकल स्टोर खुलते हैं?

एक लाइसेंस से एक ही मेडिकल स्टोर खोला जा सकता है

Q4: क्या कोई लड़की डी फार्मेसी के बाद मेडिकल स्टोर खोल सकती है?

हाँ, एक डिप्लोमा या डिग्री होने के बाद महिला या पुरुष में से कोई भी मेडिकल स्टोर खोल सकता है

 

Conclusion

हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है अच्छा लगा होगा और आप अपने लोकेशन के आस पास की दुकानों को ढूँढने में सक्षम हो गये होंगे

गूगल मैप्स की सहायता से आप किसी भी प्रकार की दुकान का लोकेशन पता कर सकते है,  हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होता है, हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment