नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं । Veestrit App Download

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं। “veestrit” : यह फीचर बहुत ही ट्रेंड में चल रहा फीचर और इसकी सहायता से आप अपने नोटिफिकेशन बार को आकर्षित बना सकते है, जिससे आपको अपने फोन को चलाने में और भी प्रीमियम फीलिंग आएगी

यह सुविधा एंड्राइड फोन के किसी भी Setting में नही दी हुई है इसको करने के लिए हमें अलग से एक एप डाउनलोड करना पड़ता है जिसका नाम Veestrit App है

आजके इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएँगे की नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं और साथ में इस एप से जुडी सभी ज़रूरी सेटिंग पर चर्चा करेंगे

इस एप से आपका नोटिफिकेशन बार पूरे फोन में खुलेगा और एक अलग लुक देगा, आप तरह तरह से अपने नोटिफिकेशन बार की सेटिंग में बदलाव कर सकते है

आप डार्क या लाइट शेड के वॉलपेपर लगा सकते है और भी अन्य प्रकार की सेटिंग कर सकते है जिसके बारे में हम आपको विस्तार में बताने की कोशिश करेंगे इसीलिए इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े

 

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं। veestrit

 

नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं। “veestrit”

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारे फोन में ऐसी कोई सुविधा नही मौजूद है जिसकी सहायता से ऐसा किया जा सके इसलिए हमें अलग से एक एप डाउनलोड करनी पड़ती है

इस एप का नाम One Shade है, इसे हमें Veestrit नाम की वेबसाइट से Download करना पड़ता है जिसके कारन यह एप Veestrit एप के नाम से भी प्रसिद्ध है

यह एप Play Store पर भी मौजूद है पर यदि आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है तो बिना इसका सब्सक्रिप्शन खरीदे आप इस एप से नोटिफिकेशन बार में फोटो नही लगा पाएंगे

इसलिए इसको Download करने का दूसरा तरीका हमने बताया है जिसके सहायता से आप आराम से फोटो भी लगा पाएंगे और आपको कोई कीमत भी नही अदा करनी पड़ेगी

आप भी प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करने की गलती मत करिए हमने डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया है पर हम आपसे उम्मीद करते है की आप स्टेप को फॉलो करके डाउनलोड करेंगे ताकि सफलता पूर्वक आपका डाउनलोड हो जाये और आप फोटो लगाने में कामियाब हो पाए

 

STEP 1 : नोटिफिकेशन में फोटो लगाने के लिए सब से पहले अपने निचे दिए Download बटन पर क्लिक करे

DOWNLOAD

STEP 2 : डाउनलोड बटन पर क्लिक करते है आटोमेटिक आप के मोबाइल में Veestrit App Download होना शुरू होगा

STEP 3 : अगर आप के मोबाइल में यह ऍप आटोमेटिक डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आप Manually भी इसे डाउनलोड कर सकते है

 

WhatsApp Image 2023 05 30 at 20.49.42

 

STEP 4 : यह एक APK फाइल है और इसी तरह की फाइल में वायरस डाले जाते है जिसके कारन आपका सिस्टम आपको वार्निंग देगा

आप इस एप पर भरोसा कर सकते है क्योंकि इसका उपयोग बहुत लोग कर रहे है, और यह स्कैन करने के बाद भी सेफ साबित हुई है

आपको Download Anyway पर क्लिक करना है

 

DOWNLOAD ANUWAY

 

STEP 5 : आपकी फाइल आपके क्रोम के डाउनलोड में डाउनलोड हो चुकी है

 

DONWLOADS

 

STEP 6 : आपके आपके क्रोम के डाउनलोड सेक्शन में जाके डाउनलोड हुई फाइल पर क्लिक करना है

 

FILE

 

STEP 7 : आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप होगा जिसमे आपसे पुछा जाएगा की क्या आप यह एप इनस्टॉल करना चाहते है

आपको Install के विकल्प पर क्लिक कर देना है

 

INSTALL IT

 

STEP 8 : बहुत से डिवाइस में गूगल की प्रोटेक्शन के कारन Unsafe App Blocked का विकलो दिखाएगा

 

MORE DETAILS

 

अब आप सोचेंगे की हम क्या करे OK करके इस एप को भूल जाये, क्योकि गूगल की नज़र में तो यह एप हमारे डिवाइस के लिए खतरनाक है

आपको डरने की कोई ज़रुरत नही हिया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

STEP 9 : More Details पर क्लिक करे

STEP 10 : Install Anyway के विकल्प पर क्लिक करे

 

INSTALL

 

यह एप आपके फोन में  इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी और कुछ ही सेकंड में यह एप आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी

STEP 11  : सिक्यूरिटी स्कैन

 

PAASSWD

 

बहुत से फोन जैसे रेड्मी आदि में किसी भी एप के इंस्टाल होने के बाद उसे स्कैन किया जाता है यदि वह एप सेफ होती है तो ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते है, अन्यथा आप उस एप को अपने फोन में इनस्टॉल नही कर पाएंगे

हमारा रेड्मी का फोन है और सिक्यूरिटी टेस्ट के बाद यह एप सिक्यूरिटी टेस्ट को पास कर गयी है इसलिए हम आपसे कह रहे थे इस एप से किसी भी प्रकार का खतरा नही है

यदि आपके फोन में सिक्यूरिटी स्कैन नही होता है तो इनस्टॉल होने क बाद यह एप या तो आपके फोन में खुल जाएगी या तो आपके फोन में इनस्टॉल हो जाएगी जाके खोलना आपको खुद पड़ेगा

सिक्यूरिटी स्कैन होने के बाद Open के विकल्प पर क्लिक करके आप डायरेक्टली यहाँ से खोल सकते है

STEP 12 : अपने फोन के एप सेक्शन में One Shade डाल कर चेक करिये

 

ONE SHADE

 

यह एप आपके फोन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सक्सेसफूली डाउनलोड हो जाएगी, या तो यह सीधा open हो जाएगी नही तो आप सर्च करके ओपन कर सकते है

STEP 13 : एप पर क्लिक करके इसे खोल लीजिये

 

EURYR

 

आपको यह एप खोलने के बाद 5 विकल्प दिखाई देंगे जिसे हमें एक एक करके On करना है

STEP 14 : सबसे पहले Accessibility > More Service के विकल्प पर क्लिक करिये

  • एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Downloaded Apps के विकल्प पर क्लिक करना है

 

JHJ

 

  • One Shade के विकल्प पर क्लिक करे

 

LLLLLL

 

  • Use One Shade पर क्लिक करे

 

KKK

 

  • आपको डेंजर का सिंबल दिखाई देगा और 5 सेकंड तक आप ओके बटन पर क्लिक नही कर पाएंगे

 

JDD

 

  • आपको ऊपर दिए गए एक चेक बॉक्स को भी टिचक करना है , 5 सेकंड बाद OK बटन पर क्लिक करिए

इस तरह से आप Accessibility > More service के विकल्प को ON करने में कामियाब हो जायेंगे

बैक करके वापस ONE SHADE एप पर आइए, आप देखेंगे की आपका Accessibility > More Service on हो चुका है

STEP 15 : Dual Sim के विकल्प पर क्लिक करिए

 

RRRR

 

आपसे एक परमिशन पूछी जाएगी की क्या आप One Shade को अपने फोन में कॉल्स मैनेज करने का अधिकार दे रहे है आपको Allow पर क्लिक कर देना है

 

 

STEP 16 : Write के विकल्प पर क्लिक करे

 

QQ

Allow Modifying System Setting को ON कर दीजिए, बैक जाकर देखेंगे की आपका Write विकल्प on हो चूका है

 

STEP 17 : Other permissions वाले विकल्प पर क्लिक करिये

 

BBB

 

जितने भी जगह x है उसे टिक में परिवर्तित कर दीजिए, आपको बस उस विकल्प पर क्लिक करके उसे Deny की जगह Allow कर देना है

 

  • Show on lock screen के लिए एक बार परमिशन लेगा

 

NNN

 

  • Display pop up के लिए भी एक बार परमिशन लेगा

 

NN

 

STEP 18 : Notifications के विकल्प पर क्लिक करिये

  • आपके सामने एप्स की लिस्ट खुल जाएगी जहाँ से आप One Shade एप को ढूंढ कर उसपे क्लिक कर सकते है

 

ONE SHADE APP

 

 

  • जिसके बाद आपको Allow Notification Access के  विकल्प पर क्लिक करना है

 

 

ALLPW NOTIFICATIONS

 

  • डेंजर का सिंबल और एक और पॉप अप फिरसे आएगा आपको I am aware वाले चेक बॉक्स पर टिक करके Ok कर देना है

 

 

JDD

 

इतनी सेटिंग करने के बाद अब आपकी एप पूरी तरह से तैयार है

 

STEP 19 : इस एप की होम स्क्रीन पर जाके Color के विकल्प पर क्लिक करिए

 

COLOUR

 

 

यह एप खुलते ही आपको दुसरे नंबर पर ही कलर्स का विकल्प दिया होगा

 

STEP 20 : Custom Background Image पर क्लिक करे

 

CSGSNNK

 

 

यह विकल्प सबसे ऊपर ही दिया होगा, यदि आपने हमारे बताए तरीके से इस एप को इस्तेमाल किया होगा तो ही आप इस विकल्प को इस्तेमाल कर पाएंगे यदि आपने प्ले स्टोर से इस एप को इनस्टॉल किया होगा तो इस विकल्प को इस्तेमाल करने के पैसे लगेंगे

 

STEP 21 : Select के विकल्प पर क्लिक करिये

 

SELECT

 

STEP 22 : Gallery के विकल्प को चुनिए

 

GALLERYNNN

 

STEP 23 : जिस भी फोटो को आपको लगाना है उसका चुनाव करिए

 

SELECY PJOTO

 

STEP 24 : Allow पर क्लिक करिये

 

ALLOW

 

यहाँ पर आपकी गैलरी के फोटो के इस्तेमाल की परमिशन मांगी जा रही है

 

STEP 25 : चुनी हुई फोटो को क्रॉप करके Select पर क्लिक करिये

 

CROP

 

STEP 26 : बस इतना करते ही आपका काम हो जायेगा और फोटो नोटिफिकेशन बार में लग जाएगी

 

DPEM

 

आपको अपना नोटिफिकेशन खोल के चेक कर लेना है, हमें आशा है की अब आप जान चुके है की  नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं

 

यदि अचानक से One Shade (veestrit) एप काम करना बंद कर दे तो क्या करे 

यदि आप इस एप का इस्तेमाल कर रहे है और आपके नोटिफिकेशन बार पर लगी फोटो अचानक से हट जाए और आपका नोटिफिकेशन बार पहले जैसे सामान्य हो जाए तो क्या करे

देखिये यह एप One Shade एप का डिफ़ॉल्ट वर्शन है, क्योंकि इसका जो असली वर्शन है उसको इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़गे है इसलिए हमने इस एप को इस तरह से इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बताई

यदि कभी कभी ऐसा हो भी जाए की आपका One Shade एप काम न करे और बंद हो जाए और आपके नोटिफिकेशन बार से फोटो हट जाए तो भी घबराने की कोई बात नही है क्योंकि कभी कभी हमारा सिस्टम बाहर की एप को सपोर्ट नही करता है

आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

 

STEP 1 : अपनी एप को Open करे

 

POWER BUTTON

 

STEP 2 : आपको एक पॉवर बटन दिख रहा होगा, उसपे क्लिक करे

STEP 3 : Downloaded apps के विकल्प पर क्लिक करे

JHJ

 

STEP 4 : One Shade के विकल्प पर क्लिक करे

 

LLLLLL

 

STEP 5 : Use One Shade पर क्लिक करे

 

KKK

STEP 6 : आपको डेंजर का सिंबल दिखाई देगा और 5 सेकंड तक आप ओके बटन पर क्लिक नही कर पाएंगे

 

JDD

 

इस तरह से आप वापस से अपनी एप की सेवाओं को शुरू कर सकते है आप जाके देखेंगे तो जो फोटो आपने लगायी होगी वह वापस से लग गयी होगी

 

FAQs : नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाएं 

Q1: Veestrit App Download ?

DOWNLOAD

यह इस एप को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक है यदि इस लिंक से यह एप डाउनलोड न हो तो हमारे आर्टिकल में शुरू से दिए सारे स्टेप फॉलो करिये

Q2: One Shade एप प्ले स्टोर पर मौजूद है ?

जी है, पर प्ले स्टोर वाले वर्शन को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होंगे

Q3 : Veestrit App सेफ है ?

Veestrit एक एप का नही साईट का नाम है जिस साईट की सहायता से हम one shade एप को डाउनलोड करते है, जी हां इस साईट से डाउनलोड की गई एप सेफ है

Q4 : नोटिफिकेशन में अपनी फोटो कैसे लगाए ?

One Shade एप की सहायता से आप ऐसा कर सकते है, पर आपको यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड नही करना है, क्योंकि यदि आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है तो इस एप को इस्तेमाल करने के पैसे देने पड़ेगे

और एप भी बहुत सारी आती है, इस एप को आप हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है या ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है

हम आपको सारे स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करने की सलाह देंगे ताकि आपकी एप सक्सेसफूली डाउनलोड हो जाए

 

Conclusion 

आज हमने जाना कि नोटिफिकेशन में अपना फोटो कैसे लगाए और नोटिफिकेशन लगाने वाला ऍप का नाम क्या है

इसके अलावा हमने कुछ आसान और सरल तरीके देखे जिनका उपयोग करके आप अपने नोटिफिकेशन में अपना फोटो जोड़ सकते हैं।

और तो और  हम ने Vistrit App क्या है Vistrit Download और Vistrit से Notification में फोटो कैसे लगाए यह स्टेप बाई स्टेप जाना जिसके मदत से आप बिना किसी जटिलता के नोटिफिकेशन में अपना फोटो लगा सकते हैं

हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप भी बिना पैसे के अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाना सीख गए होंगे यह एक अच्छा फीचर है इसका इस्तिमाल जरूर इस्तिमाल करना चाहिए

Leave a Comment