Mere Papa ka Naam Kya Hai | Google पापा का नाम क्या है

Mere papa ka naam kya hai : आजके समय में हम ऐसा कह सकते है की गूगल को सभी चीज़ों के  बारे में जानकारी है और गूगल सभी सवालों के जवाब जानता है, और समय के साथ गूगल को और अच्छा बनाया जा रहा है ताकि इसके उपयोगकर्ता इससे और लाभ प्राप्त कर सके

गूगल ने बहुत से ऐसे टूल डेवेलोप किये है जिससे आप अपनी निजी जानकारी जैसे अपनी लोकेशन, आपके डाटा का संग्रह करने के टूल .आदि का समावेश है

आजके समय में गूगल मैप्स, गूगल फोटोज आदि हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गयी है

गूगल के पॉलिसी के हिसाब से वह किसी की भी निजी जानकारी को कभी भी पब्लिक नही करेगा जिसके कारन ही समय के साथ इसके उपयोगकर्ता बढ़ते जा रहे है

गूगल दुनिआ का नंबर 1 सर्च इंजिन है जिसपर दिन में लाखो सवाल पूछे जाते है और इन सवालों में मेरे पापा का क्या नाम है,

यह भी सवाल है जो आजकल लोगों के द्वारा गूगल पर ज्यादा खोजा जा रहा है जिसके बारे में आजके इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे

ध्यान देने वाली बात यह है की गूगल के पास किसी भी व्यक्ति से जुडी निजी जानकारी नही रहती है

उसके पास वही जानकारी है जो लोगो द्वारा Internet पर डाली गयी है, और किसी भी सामान्य व्यक्ति के पिता का नाम गूगल को पता होना मुमकिन नही है, इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में इस सवाल से जुड़े सभी तरीके और जवाब देने का प्रयास करेंगे

जिससे आप पता कर सकते है की Mere papa ka naam kya hai  और आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से भी अपने फॅमिली में किसी भी फॅमिली मेम्बर की जानकारी डाल कर गूगल असिस्टेंट को अपने फॅमिली मेम्बर के बारे में बता सकते है

और गूगल असिस्टेंट द्वारा अपने पापा का नाम पता कर सकते है, इन सबके बारे में हम आपको डिटेल में बताएँगे

 

Mere papa ka naam kya hai

 

Mere papa ka naam kya hai

यदि आप गूगल से पूछते है की गूगल मेरे पापा का क्या नाम है तो गूगल आपको यह नही बता पायेगा, क्योंकि गूगल के पास किसी की भीं निजी जानकारी नही है

और गूगल एप जिसपर हम अपने सवाल आदि सर्च करते है उसपर यदि आप यह सवाल पूछते है तो आपको बस इस कीवर्ड से जुड़े ब्लॉग दिखाई देंगे पर आपको आपके पापा का नाम नही दिखाई देगा

पर हम आजके इस आर्टिकल में आपको वह सब तरीके दिखाएंगे जिससे आप अपने पापा का नाम पता कर पायेंगे और यदि किसी एप की बात करे जिससे आप अपने पापा का नाम पता कर सकते है तो उस एप का नाम है गूगल असिस्टेंट

यह एप बहुत से फोन में पहले से इनस्टॉल होती है आपको हर तरह के स्मार्ट फोन में यह एप देखने को मिल जाएगी और आप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे

यदि किसी स्मार्ट फोन में यह एप नही है तो आप गूगल असिस्टेंट नाम से सर्च करके इस एप को इंस्टाल कर सकते है

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की लगभग सभी स्मार्टफोन में यह सुविधा दी रहती है और यह फोन में असिस्टेंट के नाम से आपको देखने को मिल जायेगा

इसमें भी पहले आपको अपनी जानकारी डालनी होगी उसके बाद ही असिस्टेंट आपके पापा का नाम आपको बता पायेगा

 

अपने पापा का नाम कैसे पता करे 

यदि आपको अपने पापा का नाम नही पता है तो आप ऐसे कुछ तरीके से अपने पापा का नाम पता कर सकते है

 

अपने परिवार से पूछे 

यह सबसे अच्छा तरीका है, यदि किसी कारन वश आपको अपने पिता का नाम नही पता तो आप अपने परिवार से उन सदस्यों से पूछ सकते है जिन्होंने आपको बड़ा किया है

अपने दादा दादी और अपनी मम्मी से पूछ सकते है, यदि किसी कारन वश यह लोग आपको नाम नही बता रहे तो और भी तरीके है

 

अपने ज़रूरी दस्ताबेज पर देखे 

    • जन्म प्रमाण पात्र
    • आधार कार्ड

यह ऐसे ज़रूरी दस्ताबेज है जिनपे पिता का नाम होना आवश्यक होता है आप इन दस्ताबेजों पर अपने पिता का नाम देख सकते है

 

अपने पड़ोसियों से पूछे 

आप अपने आस पास के उन पड़ोसियों से पूछ सकते है जिन्होंने आपको बड़े होते हुए देखा है और जो आपके जन्म से पहले यहाँ पे रह रहे है वह आपके पिता के बारे में ज़रूरी से जानते होंगे

आपको उनसे विनम्रता पूर्वक पूछना है और अपने बचपन के बारे में और अपने पिता माता के बारे में पूछना है

 

पुलिस से सहायता ले 

देखिये यदि आप अपने पिता का नाम जानना चाहते है और ऊपर का कोई तरीका आपके काम नही आया तो आप पुलिस के पास जा सकते है

यदि ऊपर के तरीके के काम नही आए तो हो सकता है की आपका कोई परिवार ही न हो जिससे आप यह सब सवाल पूछ सके इसलिए आप गूगल से सहायता ले रहे है

पर यदि आपको नही पता तो गूगल भी आपकी सहायता नही कर सकता है, इसलिए पुलिस के पास जाना एक अच्छा विकल्प है

आपकी पुलिस हर तरीके से सहायता करेगी और अपने सोर्सेज की सहायता से आपके पिता का नाम ढूँढने में आपकी सहायता करेंगी

 

गूगल असिस्टेंट से अपने पिता का नाम कैसे पता करे 

यह सच है की गूगल असिस्टेंट से आप अपने पिता का नाम पता कर सकते है पर गूगल असिस्टेंट को आप अपने बारे में जो जानकारी देंगे वह उसी को आपके दोबारा पूछने पर आपको बता पायेगा

इसलिए पहले आपको अपने पिता का नाम इसमें सुरक्षित करना होगा उसके बाद यदि आप इससे अपने पिता का नाम पूछेंगे तो यह आपको आपके पिता का नाम बता देगा

पर इसके लिए आपको आपके पिता का नाम पता होगा चाहिए

 

गूगल असिस्टेंट पर अपनी पर्सनल जानकारी कैसे सेव करे 

यदि आप गूगल असिस्टेंट द्वारा अपनी जानकारी सुनना चाहते है या देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी जानकारी गूगल असिस्टेंट पर डालनी होती है

गूगल पर अपनी पर्सनल जानकारी डालने के अलग स्टेप है जिनके बारे में हम आपको स्टेप में बताएँगे, गूगल पर फॅमिली, फ्रेंड और अपने द्वारा सभी ज़रूरी जानकारी डाल सकते है

और आप वह जानकारी जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे वह आपको वह जानकारी दे देगा

यदि आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल नही आता है और आपने अभी तक बिना टच किये गूगल का इस्तेमाल करना नही जानते तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है जिसमे हमने डिटेल में गूगल असिस्टेंट के बारे में बताया है

इस आर्टिकल में हमने स्टेप में गूगल असिस्टेंट के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी दी है जिस जानकारी का इस्तेमाल करके आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को सेट कर पाएंगे

और साथ में आप गूगल असिस्टेंट से कोई भी सवाल पूछ सकते है, और अपने फोन में बिना टच किये भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते है

 

STEP 1 : गूगल एप Open करिये

 

STEP 2 : Profile के आइकॉन पर Click करिये

 

mammi1

 

STEP 3 : Setting के विकल्प पर Click करे 

 

settings

 

STEP 4 : Google Assistant के विकल्प पर Click करे 

 

google assistant

 

STEP 5 :  सर्च बॉक्स में Your People सर्च करे 

 

your people in google assitant

 

STEP 6 : Add Person के विकल्प पर Click करे 

 

add person to you google assistant

 

STEP 7 : जिस भी व्यक्ति की जानकारी देना चाहते है यदि उससे जुड़ा कोई कांटेक्ट है तो उसका चुनाव करे

 

CHANDER

 

आप यदि चाहते है की गूगल आपके पिता का नाम बताये तो आपको अपने पिता के नंबर को उन्ही के पूरे नाम के साथ सेव करना होगा, तभी गूगल असिस्टेंट उनके नाम को और उनको आपके पिता के रूप में जान पायेगा

 

STEP 8 : आप Father के विकल्प पर जाके अपने और अपने पापा के रिश्ते को सेव कर सकते है 

 

FATHERSS

 

आप उनका जन्म दिन और घर की जानकारी भी डाल सकते है ऐसा करने से जब भी आप गूगल से अपने पिता के जन्म दिन या उनके एड्रेस के बारे में पूछेंगे वह बता देगा

 

STEP 9 :  हाउसहोल्ड के विकल्प पर Click करे, और निक नाम में पापा डाल दे 

 

sss

 

STEP 10 : Add or Save के विकल्प पर Click करे

यदि आप पहली बार यह जानकारी डाल रहे होंगे तो आपको Add का विकल्प दिखेगा और यदि आप सेव की जानकारी को एडिट कर रहे होंगे तो सेव का विकल्प दिखेगा

 

STEP 11 : गूगल असिस्टेंट से पूछे मेरे पापा का क्या नाम है 

 

DATHER1

 

आपको इतना कहते ही आपके पापा का नाम दिख जायेगा, आप गूगल असिस्टेंट नाम की एप पर भी जाके ओपन करके पूछ सकते है

या हे गूगल या ओके गूगल कहके भी पूछ सकते है की आपके पिता का क्या नाम है  और आपको आपका जवाब मिल जायेगा

 

गूगल असिस्टेंट पर अपने पापा का नाम सेव करने का आसान तरीका 

यह तरीका आसान है पर हम आपको पहले तरीके से ही नाम सेव करने को कहेंगे, क्योंकि पहले तरीके से आप बहुत सी जानकारी सेव कर सकते है और साथ में वह एक सही तरीका है

 

STEP 1 : ओके गूगल बोल कर या असिस्टेंट की एप पर क्लिक करके असिस्टेंट को ON करिये

 

STEP 2 : मेरे पापा का नाम Chander sain singh है 

 

ff

 

आपको इस स्टेप में गूगल असिस्टेंट को अपने पापा का नाम बताना है,  जैसे हमने ऊपर लिखा है वैसे आपके पिता का नाम जो भी है वह बता सकते है

आपके पिता का नाम उसी नाम के साथ आपके फोन में सेव होना चाहिए

 

STEP 3 : हाँ के विकल्प पर क्लिक करे 

गूगल आपसे पूछेगा की क्या आपके पिता का यह नाम है तो आपको हाँ के विकल्प पर क्लिक करना है

 

STEP 4 : गूगल असिस्टेंट की एप या ओके गूगल बोल कर एप को शुरू करिए और पूछिए मेरे पापा का क्या नाम है ( Mere papa ka kya naam hai )

 

DATHER1

 

आपको आपके पिता का नाम दिख जायेगा, जिस भी नाम से सेव किया है वह नाम आपको दिख जायेगा

रिश्ता में आपको पिता लिखा दिखेगा, पहले तरीके का इस्तेमाल करके आप आराम से अपने किसी भी रिश्तेदार, दोस्त आदि का नाम सेव कर सकते है

 

मेरा नाम क्या है

यदि आप गूगल से पूछते है की मेरा नाम क्या है तो गूगल पर आपको बहुत तरह की वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी जिसपे दिया रहेगा की आप अपना नाम कैसे देख सकते है

पर आप सिर्फ इतना गलत कर रहे है की आप सही सवाल गलत जगह पूछ रहे है आपको यही सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछना है

जब आप यदि सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते है की आपका नाम क्या है यानी मेरा नाम क्या है तो आपकी जिस गूगल आईडी के साथ उस समय गूगल असिस्टेंट जुड़ा होगा उस आईडी के ओनर का जो नाम होगा आपको वह नाम दिख जायेगा

यदि आप अपना नाम बदलना चाहते है तो आप गूगल असिस्टेंट से बता सकते है की मेरा नाम यह है और फिर हाँ के विकल्प पर क्लिक करके उस नाम को सुरक्षित कर सकते है उसके बाद यदि आप गूगल से पूछेंगे की आपका नाम क्या है तो आपने जो नाम बताया है वही दिखेगा

 

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते समय मुख्य बाते 

  • गूगल असिस्टेंट आपकी गूगल आईडी से जुड़ा होता है तो जो भी डाटा आप गूगल असिस्टेंट से जोड़ते है वो एक तरह से आप गूगल आईडी से जोड़ रहे होते है
  • गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए
  • गूगल असिस्टेंट के पास भी वही सब जानकारी होती है जो गूगल के पास होती है बस गूगल असिस्टेंट आपके डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकता है और आपके बारे में जानकारी भी सुरक्षित करता है

 

FAQs : Mere papa ka naam kya hai

सवाल : Google mere papa ka kya naam hai ?

गूगल एप को नही पता की आपके पापा का क्या नाम है, वह किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन की जानकारी नही रखता है

सवाल : गूगल असिस्टेंट मेरे पापा का क्या नाम है?

यदि आपने गूगल असिस्टेंट को बताया होगा की आपके पापा का यह नाम है तभी गूगल असिस्टेंट आपको आपके पापा का नाम बता पायेगा

सवाल : गूगल मेरी मम्मी का क्या नाम है ?

गूगल को आपकी मम्मी या आपके निजी किसी व्यक्ति का नाम नही पता है

सवाल : गूगल से अपने मम्मी पापा का नाम कैसे पता करे?

गूगल से आप अपने मम्मी पापा, भाई बहन किसी का नाम नही पता कर पाएंगे क्योंकि गूगल को किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन की जानकारी नही रखता है

आप गूगल असिस्टेंट पर जानकारी सेव करके पूछ सकते है और गूगल असिस्टेंट आपको आपके माता पिता का नाम बता देगा

 

Conclusion

आजके इस आर्टिकल में हमने गूगल से अपने पिता का नाम कैसे पता करे इस बारे में चर्चा की और हमने पढ़ा की गूगल नाम की एप पर आप अपनी किसी भी निजी जानकारी को नही जान सकते है

क्योंकि गूगल एप किसी भी व्यक्ति के जींवन की जानकारी नही रखता है, हमने बहुत से तरीके बताये है जिससे आप अपने पिता का नाम पता कर सकते है

आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से पता कर सकते है की आपके पिता का क्या नाम है पर उसके लिए आपको पहले अपने पिता का नाम गूगल असिस्टेंट को बताना होगा

हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल Mere papa ka naam kya hai अच्छा लगा होगा, हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया

Leave a Comment