Webinar Meaning in Hindi | वेबिनार का मतलब हिंदी में

Webinar Meaning in Hindi : हम लोगों ने आजके समय में इस शब्द की चर्चा बहुत जगह चुनी होगी, वास्तव में यह इंटरनेट का उपयोग करके ऑनलाइन मीटिंग का ही एक रूप है, और इसका नाम सेमीनार से मिलता जुलता है

तो इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इसका उपयोग भी ऑनलाइन सेमिनार आयोजित करने के लिए होता है, यह सुविधा बहुत समय से उपलब्ध थी पर कोरोना के समय में जहाँ लोग एक दुसरे से मिल नही पा रहे थे और हर प्रकार का काम रुक गया है

उस समय यह बहुत तेज़ी से प्रचलित हुआ वास्तव में 2020 के बाद पहले के मुकाबले कई ज्यादा Webinar का आयोजन होने लगा और इसकी पोलुलारिटी बढ़ गयी

वेबिनार को हिंदी में क्या कहते है (Webinar Meaning in Hindi) इस चीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त करना हमारा उद्देश्य है और साथ में वेबिनार को कैसे आयोजित करना है और वेबिनार सॉफ्टवेर क्या है आदि चीज़ों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है

आजके समय में हमने सुना होगा की YouTube पर या किसी ज़ूम या मीटिंग की एप पर किसी विषय से जुड़ा Webinar होने वाला है जो भी इससे जुड़ना चाहता है वह दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिए गए समय में इस Webinar से जुड़ सकता है

इसका अर्थ यह है की ये एक प्रकार क सेमीनार ही है बस यह वेब यानी इंटरनेट के माध्यम से होता है और इसमें लोगों के एक साथ उपस्थित होने की आवश्यकता नही है

आइए Webinar से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी प्राप्त करे

 

Webinar Meaning in Hindi

 

Webinar Meaning in Hindi

वेबिनार का अर्थ होता है किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा सेमीनार का आयोजन करना, यानी किसी सॉफ्टवेर या साईट की सहायता से जो एक साथ एक से अधिक लोगों से जुड़ने में सक्षम हो और जिसके सहायता से ऑनलाइन किसी विषय पर चर्चा की जा सके, स्पीकर और लिसनर दोनों अपना अपना योगदान दे सके

और इस ऑनलाइन मीटिंग में कंटेंट भी शेयर किया जा सके, इस तरह से ऑनलाइन मीटिंग लेने को वेबिनार कहते है

कोरोना के समय में जब एक दुसरे से मिलने पर रोक थी और शिक्षा और व्यापार दोनों का काम रुक गया था तो ऐसे समय पर वेबिनार और ऑनलाइन क्लास्सेस की सहायता से शिक्षा और व्यापार को आगे बढाया गया था

बड़े बड़े कंपनी के लोगों को जब किसी विषय पर अपनी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट या ज़रुरत मंदों तक पहचानी हो तो वह Webinar का आयोजन करते है और एक बार में ही एक ही जगह पर रहके अपनी जानकारी और लोगों तक पंहुचा पाते है

अब हमारे दिमाग में आता है की वेबिनर और ऑनलाइन मीटिंग में क्या फरक है, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे

 

Google Translator Webinar Meaning in Hindi

 

Google Translator Webinar Meaning in Hindi

Google Translator

Webinar का हिंदी में मतलब भी वेबिनार ही है और जैसा हम देख पा रहे है की नीचे दिया हुआ है की यह एक प्रकार का सेमिनार है जो इंटरनेट की सहायता से होता है

वेबिनार क्या होता है यह भी इसके नाम में ही छिपा हुआ है

यहाँ पर हमारे दिमाग में एक सवाल यह भी आता है की सेमिनार को हिंदी में क्या कहते है 

 

सेमिनार को हिंदी में क्या कहते है 

 

सेमिनार को भी हिंदी में सेमिनार ही कहा जाता है और हम इसके नीचे देख सकते है यह एक प्रकार की कांफ्रेंस या मीटिंग होती है जिसमे डिस्कशन या ट्रेनिंग दी जाती है

एक प्रकार से कुछ सिखाने या कुछ समझाने के उद्देश्य से या किसी जानकारी को साँझा करने के उद्देश्य से जब मीटिंग की जाती है तो उसे सेमिनार कहते है और यह एक उच्च लेवल की मीटिंग होती है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकते है

सभी भाग लेने वाले लोग स्पीकर के जानने वाले हो यह भी आवश्यक नही है और इस मीटिंग में किसी एक टॉपिक पर डिस्कशन होता है और दोनों सुनने वाले लोग अलग अलग तरीके से अपने सवाल आगे रख सकते है

ऐसा ही वेबिनार भी होता है पर जहाँ सेमिनार में लोग एक साथ आते है और मीटिंग करते है वही वेबिनर में लोग इंटरनेट की सहायता से एक दुसरे से जुड़ते है

और स्पीकर स्क्रीन शेयरिंग या डाटा को अलग अलग फॉर्मेट में शेयर करे जानकारी को साँझा करता है और तो और सुनने वाले अथवा वेबिनर को अटेंड करने वाले लोग अलग अलग तरह से टेक्स्ट मेसेज या वौइस् चैट के द्वारा स्पीकर से सवाल पूछते है

 

वेबिनार और ऑनलाइन मीटिंग में क्या अंतर है 

अंतर वेबिनार ऑनलाइन मीटिंग
उद्देश्य और फॉर्मेट एक वेबिनार एक से कई लोगों को प्रदर्शित की जाने वाली प्रेजेंटेशन होती है, इसमें एक स्पीकर Webinar को अटेंड करने वाले लोगों को किसी निश्चित विषय पर जानकारी प्रदान करता है ऑनलाइन मीटिंग में आम करके लोग एक दुसरे के साथ सहयोग देके मीटिंग करते है जहाँ पर मीटिंग में उपस्थित हर व्यक्ति अपनी तरफ से पूरा योगदान देने का प्रयास करता है, और इसमें मुख्य रूप से डिस्कशन आदि किया जाता है और यह रियल टाइम में किया जाता है
दर्शको की गिनती इसमें दर्शक बहुत कम ही सहयोग दे पाते है क्योंकि वेबिनर में सौ से लेके हजारों की गिनती में दर्शक जुड़ते है जिसके कारन उनके पास सवाल पूछने या अपनी साइड रखने के ज्यादा माध्यम नही होते, वह बस चैट पर या किसी पोल आदि द्वारा ही अपनी बात कर सकते है इसमें दर्शक स्पीकर से मिलके अपना पूरा योगदान करते है और बिना दर्शकों के योगदान के मीटिंग पूरी नही हो सकती है

इसमें ज्यादा संख्या में लोग नही जुड़ते है और जो लोग जुड़ते है वह ऑडियो, वुडियो वौइस् मेसेज या स्क्रीन शेयरिंग के सहारे पूर्ण रूप से अपना सहयोग देते है

संचार की दिशा वेबिनार मुख्य रूप से एक तरफ़ा संचार का उदहारण है क्योंकि इसमें दर्शकों का योगदान ज्यादा नही रहता है और उनका काम बस सुनने और देखने का ही होता है इसमें संचार दो तरफा होता है यानी दर्शक भी अपनी बात कह सकता है और स्पीकर भी अपनी बात कहता है
अवधि वेबिनार की अवधि लम्बी होती है जो 30 मिनट से लेके कई घंटों तक चलती है ऑनलाइन मीटिंग की अवधि वेबिनार से बहुत कम होती है
सामग्री वितरण वेबिनार एमिन सामग्री यानी डाटा एक प्रॉपर फॉर्मेट में दिखाया और दिया जाता है इसमें स्क्रीन शेयरिंग आदि के माध्यम से बिना किसी निर्धारित फॉर्मेट में रियल टाइम में डाटा जेनेरेट किया जाता है

 

वेबिनार कितने प्रकार के होते है

यह मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है

  • लाइव वेबिनार
  • रिकार्डेड वेबिनार

 

लाइव वेबिनार  (Live Webinar)

लाइव वेबिनार में स्पीकर लाइव होके Webinar प्लेटफार्म की सहायता से वेबिनार को आयोजित करता है और जिसमे लिसनर भी लाइव सुन रहे होते है और स्पीकर भी रियल टाइम में जानकारी दे रहा होता है

लाइव वेबिनार में फायदा यह है की ऑडियंस से लाइव इंटरेक्शन का मौका मिलता है पर यदि दोनों स्पीकर की साइड से नेटवर्क स्पीकर या डिवाइस किसी भी चीज़ में कमी रह जाती है तो ऑडियंस पे ख़राब इम्प्रैशन पड़ता है

 

रिकार्डेड वेबिनार (Recorded Webinar)

इसमें वेबिनार को पहले से रिकॉर्ड करके लाइव कर दिया जाता है, इसमें स्पीकर बाद में ऑडियंस के ऑफलाइन मेसेज के द्वारा उनसे कनेक्ट करता है

इसमें ख़ास बात यह है की इसमें किसी प्रकार की खामी होने के चांसेस बहुत कम हो जाते है क्योंकि इसे रिकॉर्ड किया जाता है और रिकॉर्ड करते टाइम ही सभी प्रकार की दिक्कतों को दूर कर दिया जाता है

इसमें नुक्सान वाली बात यह है की स्पीकर ऑडियंस से लाइव इंटरेक्शन नही कर पाता है और यह वेबिनार न होकर किसी ऑनलाइन रिकार्डेड लेक्चर जैसा लगता है

वेबिनार क्या होता है तथा वेबिनार कितने प्रकार का होता है यह भी हमने आपको इस आर्टिकल में बताने का पूरा प्रयास किया है

 

वेबिनार कैसे आयोजित करे 

किसी भी Webinar को सफल रूप से शुरू करने के लिए कुछ मुख्य स्टेप होते है वेबिनार क्या है और कैसे आयोजित होता है इसके बारे में चर्चा करे

STEP 1 : जिस भी विषय पर आपको वेबिनार देना है उस विषय को परिभाषित करे

यह बहुत ज़रूरी है की जिस भी विषय पर आप Webinar आयोजित करना चाहते है उसके बारे में सभी ज़रूरी जानकारी आपके पास हो और आप मुख्य रूप से किस चीज़ पर ऑडियंस का ध्यान केन्द्रित करना चाहते है

STEP 2 : सभी ज़रूरी लोगिस्टिक को तय करे

किसी भी Webinar को प्रचलित करने के लिए या ज्यादा से ज्यादा लोगों को बुलाने के लिए उसकी काफी समय पहले से घोषणा करनी होती है

जिसके लिए आपको अपने वेबिनार का समय, तिथि, जगह आदि को पूर्व निर्धारित करना होता है

STEP 3 : Webinar के लिए प्लेटफार्म का चुनाव करे

आप किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके वेबिनार आयोजित करना चाहते है इसका भी पूर्व निर्धारित होना ज़रूरी है

ताकि जो भी लोग इस Webinar से जुड़ना चाहते है वह उन प्लेटफार्म से पहले से जुड़े हो

STEP 4 : अच्छा कंटेंट तैयार करे

इमेज, विडियो आदि की सहायता से अच्छी सी और आकर्षित प्रेजेंटेशन बनाए, आपकी प्रेजेंटेशन जितनी आकर्षित होगी और आपने जितना अच्छा कंटेंट तैयार किया होगा उतना ही लोग अंत तक आपके Webinar से जुड़े रहेंगे

अपने कंटेंट को टुकड़ों में बांटना भी ज़रूरी है ताकि लोग एक एक करके आपके कंटेंट से जुड़ते जाए और बड़ा होने के कारन बोर न हो

STEP 5 : स्पीकर और प्रेसेंटर की व्यवस्था करे

एक अकेला इंसान सभी चीज़ों को एक साथ मैनेज नही कर सकता है, एक टीम का होना बहुत ज़रूरी है, इसलिए कौन क्या बोलेगा और कौन स्क्रीन संभालेगा यह भी ज़रूरी है

और जो यह सब कर रहा उसके बैकग्राउंड में भी उसे सपोर्ट करने वाले लोग होने चहिये, ताकि वेबिनार सही से सक्सेसफुल हो जाए

STEP 6 : अपने अपकमिंग Webinar का प्रचार करे

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने होने वाले वेबिनार का प्रचार करिये, सोशल मीडिया पे जितना प्रचार कर सकते है करिए, ग्रुप्स में भी एक मेसेज और और फोटो बना के पोस्ट करिये

जिस भी तरीके से प्रचार मुमकिन उन सब तरीकों का इस्तेमाल करके प्रचार करिये, और आप जिस भी पोस्टर को प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे है उस पोस्टर में समय,प्लेटफार्म और डेट साफ़ साफ़ दिया होना चाहिए

कौन ये प्रेजेंटेशन दे रहा है यह भी मेंशन होना चाहिए और किस विषय पर है यह दिया होना तो अति आवश्यक है

STEP 7 : अपने Webinar में उपस्थित होने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा लीजिये

यह करवाना या न करवाना आप पर निर्भर करता है पर आप यदि ऐसा करवाने मे सक्षम हो पाते है तो बहुत अच्छी बात है क्योकि इससे आपके पास आपके पार्टिसिपेंट का डाटा आ जायेगा

और वेबिनार के दिन आप उन्हें मेसेज के द्वारा अवेयर भी कर सकते है

STEP 8 : अपने टूल्स को चेक कर लीजिये

जिस भी टूल कंप्यूटर, लैपटॉप या माइक का आप इस्तेमाल करना चाहते है उसको टेस्ट करके यह तय कर लीजिये की मुख्य दिन कोई दिक्कत न हो

STEP 9 : एक बार ऐसे ही पूरे Webinar को आयोजित करके देजिये की सब सही काम कर रहा है की नही

वेबिनार के कुछ दिन पहले आप ड्राई रन कर सकते है, मतलब वेबिनार की प्रैक्टिस कर सकते है जिससे आपको भी हौसला आएगा और सब एक बार टेस्ट भी हो जायेगा

इस प्रकार से आप Webinar का आयोजन कर सकते है

 

वेबिनार सॉफ्टवेर और वेबिनार प्लेटफार्म कौन कौन से है 

वेबिनार सॉफ्टवेर या वेबिनार प्लेटफार्म  एक ही चीज़ है, यह वेबिनार की सुविधा प्रदान करने वाले प्लेटफार्म है,  जिनकी सहायता से हम Webinar का आयोजन करते है

इस प्लेटफार्म में वह फीचर दिए गए है जिससे यूजर अपनी स्क्रीन शेयर और अपनी प्रेजेंटेशन शेयर कर सकते है और अच्छे क्वालिटी के विडियो और ऑडियो की भी सुविधा प्रदान की जाती है, वेबिनार क्या है यह तो हमने जान लिया अब इसके सॉफ्टवेर के बारे में जानते है

वेबिनार सॉफ्टवेर के कुछ उदहारण इस प्रकार है

  • Zoom
  • GoToWebinar
  • Webex
  • Microsoft Team
  • Demio
  • BigMarker
  • ClickMeeting
  • ON24
  • BlueJeans
  • AnyMeeting
  • Zoho Meeting
  • Google Meet
  • Webinato
  • EasyWebinar
  • GetResponse
  • Intermedia AnyMeeting
  • RingCentral Meetings
  • ClickWebinar
  • MegaMeeting
  • Crowdcast
  • StreamYard
  • Livewire
  • Adobe Connect
  • WebinarJam
  • Livestorm
  • WebinarsOnAir
  • ClickMeeting
  • EverWebinar
  • WebinarNinja
  • StreamGo

 

FAQs : Webinar Meaning in Hindi

Q1 : वेबिनार के क्या फायदे है ?

  • हम एक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच पाते है
  • Webinar को आसानी से आयोजित किया जा सकता है
  • इसको आयोजित करने में ज्यादा पैसा नही लगता है
  • इससे अलग अलग तरीके से एक साथ सभी ऑडियंस का व्यू जानने में आसानी होती है
  • हम Webinar को रिकॉर्ड करके और ऑडियंस तक भी पहुच सकते है

Q2 : किसी भी वेबिनार को कैसे JOIN करे ?

किसी भी वेबिनार से जुड़ने के लिए आपके पास उसका लिंक होना चाहिए या वह वेबिनार जिस भी प्लेटफार्म पर हो रहा उसका ID और पासवर्ड होना चाहिए

अगर वह You Tube या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हो रहा है तो आप डायरेक्ट भी उससे जुड़ सकते है

Q3 : वेबिनार कितने मिनट का होता है?

Webinar 30 मिनट से लेके कुछ घंटों तक हो सकता है

Q4 : ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को कैसे आयोजित करे ?

अच्छे से प्रचार करके और आकर्षित पोस्टर बना के आप ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस से कनेक्ट कर सकते है

 

Conclusion

Webinar को हिंदी में भी वेबिनार ही कहते है हम अलग अलग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके इसे आयोजित कर सकते है और तो और इसके बहुत से फायदे भी है

आजके आर्टिकल में हमने Webinar Meaning in Hindi के बारे में विस्तार में चर्चा की है और Webinar और Seminar में क्या अंतर और वेबिनार और ऑनलाइन मीटिंग में क्या अंतर है, वेबिनार क्या है इसपे भी चर्चा की है

Webinar का आयोजन कैसे करना है यह आप स्टेप से हमारे आर्टिकल में पढ़ सकते है, इसको आयोजित करने में ज्यादा खर्चा नही लगता और तो और आराम से इसको आयोजित किया भी जा सकता है

आजके समय में इसके इस्तेमाल से बहुत से लोग अपनी जानकारी को शेयर कर रहे है, बड़ी बड़ी कंपनी और बुसिनेस में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल वेबिनार क्या होता है अच्छा लगा होगा हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के  लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment