कंप्यूटर की 10 विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi)

कंप्यूटर की 10 विशेषताएं : कंप्यूटर एक इंग्लिश का शब्द है जोकि COMPUTER से मिलके बना है इसमें हर एक शब्द का अलग मतलब है जो खुद कंप्यूटर की परिभाषा को बताता है

आजके समय में कंप्यूटर का अर्थ सिर्फ लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर ही नही होता है हर वो चीज़ जो बहुत से आटोमेटिक काम कर सके और जिससे इंसान कुछ काम करवा सके उसे कंप्यूटर कहा जाता है

कंप्यूटर का मतलब होता है वह मशीन जो कंप्यूट करे यानी आप उसे कुछ इनपुट दे और वह आपको कुछ आउटपुट प्रदान करे कंप्यूट का मतलब वह मशीन भी होता है

जो मैथमेटिकल कैलकुलेशन करने में और अल्गोरिथम का इस्तेमाल करके दिए गए काम को करने में और इनपुट के आधार पर आउटपुट देने में सक्षम हो

आपके मोबाइल फ़ोन, टेबलेट और स्मार्ट टीवी भी कंप्यूटर के उदहारण है, आजके इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे की कंप्यूटर क्या है इसके क्या क्या टाइप है और इसकी क्या-क्या विशेषताएं है और साथ में हम कंप्यूटर के मुख्य उपयोग पर भी नज़र डालेंगे

 

Characteristics of Computer in Hindi

 

कंप्यूटर की 10 विशेषताएं और उपयोग

सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है की कंप्यूटर शब्द का अर्थ (Full form) क्या है, जैसा की हमने ऊपर बताया यह एक इंग्लिश का शब्द है और इसके हर वर्ड का कुछ मीनिंग है

  • C = Commonly
  • O = Operated 
  • M = Machine
  • P = Particularly
  • U = Used For
  • T = Technical
  • E = Educational 
  • R = Research purpose

साधारण रूप से ऑपरेट करने वाली मशीन जिसका इस्तेमाल टेक्निकल, एजुकेशनल और रिसर्च के लिए हो

इसको अन्य रूप से भी परिभाषित किया गया है जोकि इस प्रकार है कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो दिए गए डाटा को प्रोसेस करने का उसमे बदलाव करने का और दिए गए इंस्ट्रक्शन को पूरा करने का काम करता है

मुख्य रूप से उस डिवाइस को कंप्यूटर कहते है जो दिए गए प्रोग्राम के आधार पर प्रक्रिया करे और एक से अधिक काम करने में सक्षम हो

 

कंप्यूटर की मुख्य 10 विशेषताएं 

 

कंप्यूटर की मुख्य 10 विशेषताएं

1) गति (Speed)

यह तो हम सब मानते ही है की समय के साथ कंप्यूटर की स्पीड बहुत बढ़ गई है, वह दी हुई इंस्ट्रक्शन को या किसी भी क्रिया को करने में सेकंड के अंशों जितना समय लेता है

पलक झपकते ही यह प्रोसेसिंग कर लेता है, और जैसे जैसे प्रोसेसर में सुधार हो रहा है कंप्यूटर की स्पीड और तेज हो रही है, किसी भी एप को खोलने में या किसी भी साईट या किसी सेटिंग को खोलने में बस पल भर का समय लगता है जोकि एक सेकंड से भी बहुत कम है

कंप्यूटर की स्पीड प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड पर निर्भर करती है, किसी भी कंप्यूटर की गति उसमे उपयोग हुए प्रोसेसर पर निर्भर करती है

यह कंप्यूटर की 10 विशेषताएं  में से सबसे मुख्य विशेषता है

 

2) सटीकता (Accuracy)

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का नाम हम सबने सुना होगा उसका निर्माण ही इसलिए हो पाया क्योंकि हमारे कंप्यूटर बहुत सटीक है

यदि आप किसी भी फाइल को अपने कंप्यूटर में ढूंढ रहे है या आपने कुछ सर्च किया है तो गलती से भी आपको गलत रिजल्ट नही दिखाया जा सकता है और आप जो चीज़ ढूंढ रहे है आपको वह सही जगह ढूँढने पर मिल ही जाएगी

हम सबने अपने फोन या लैपटॉप में कैलकुलेटर का इस्तेमाल ज़रूर किया होगा क्या कभी वह गलत जवाब देता है, नही क्योंकि जिस तरह से हम अपने मशीन को प्रोग्राम करेंगे वह ऐसे ही काम करती है

यदि किसी मशीन को सही तरह से प्रोग्राम किया गया है तो कोई भी चांस नही है की वह कुछ भी गलत काम करे, गलतियाँ इंसानों से होती है मशीनों से नही

इसलिए कंप्यूटर की सटीकता का दर 100% है

 

3) भंडारण (Storage)

जहाँ पहले कागज़ की फाइलों में डाटा रखा जाता था वही आज कंप्यूटर के सर्वर में डाटा रखा जाता है, सारा का सारा पेपर वर्क ऑनलाइन शिफ्ट हो रहा है और डिजिटल हो रहा है क्यों?

क्योंकि हमारे पास डिजिटली यानी कंप्यूटर में मुख्य रूप से कहे तो सर्वर में बहुत स्टोरेज है, यानी हम अपने काम को अब ऑनलाइन या डिजिटल फॉर्म में भी रिकॉर्ड कर सकते है

ऐसा मुमकिन हो पाया कंप्यूटर की सबसे मुख्य विशेषता के कारन जिसका नाम है स्टोरेज, आज आपके कंप्यूटर, फोन और टेबलेट में भी बहुत सारी स्टोरेज दी जाती है आप क्लाउड पर भी अपना डाटा सुरक्षित कर सकते है

आप अमेज़न और गूगल के क्लाउड पर भरोसा कर सकते है, गूगल तो किसी भी फोन में ईमेल आईडी बनाने में 15 जीबी की फ्री स्टोरेज देता ही है

हम फोटो, विडिओ, लेक्चर, सॉफ्टवेर, नोट्स, पीडीऍफ़, डॉक्यूमेंट आदि रूप में अपने डाटा को कंप्यूटर पर सेव कर सकते है

डाटा को हम बहुत रूप से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते है जैसे की हम क्लाउड स्टोरेज, सॉलिड स्टेट डिवाइस, हार्ड ड्राइव के फॉर्म में अपने डाटा को सेव करते है

 

4) बहुमुखी प्रतिभा (Versatility)

कंप्यूटर एक डिवाइस होके भी बहुत से काम कर सकता है, कंप्यूटर में बहुत तरह की क्रियाएँ करने के विकल्प दिए रहते है और बहुत सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अलग अलग प्रकार की क्रिया एक ही कंप्यूटर पर करने में सक्षम हो पाते है

बिंग, क्रोम का इस्तेमाल करके हम कुछ भी सर्च कर सकते है और इंटरनेट से सीधे जुड़ सकते है, फाइल मेनेजर की सहायता से हम अपने कंप्यूटर में उपस्थित हर प्रकार के डाटा को मैनेज करते है, नोट्स नाम की एप्लीकेशन के इस्तेमाल से हम उसपे कुछ भी लिख के सेव कर सकते है

ऐसे ही अलग अलग प्रकार की एप्लीकेशन और सर्च इंजन की सहायता से हम अलग अलग क्रियाओं को कंप्यूटर पर करने में कामियाब हो पाते है जिसके कारन ही इसे Versatile कहा गया है , इस शब्द का अर्थ होता है वह चीज़ जिसके बहुत उपयोग हो

 

5) कनेक्टिविटी (Connectivity)

एक दुसरे डिवाइस या कंप्यूटर के साथ जुड़ना ही टेक्नोलॉजी के विकास का मुख्य उद्देश्य रहा है, कंप्यूटर हमें कनेक्टिविटी प्रदान करते है हम इन डिवाइस की सहायता से एक दुसरे डिवाइस से जुड़ सकते है

और एक से अधिक डिवाइस से जुड़ के संचार की प्रक्रिया कर सकते है, डाटा का आदान प्रदान कर सकते है

यह सब कंप्यटर की कनेक्टिविटी की विशेषता के कारन मुमकिन हो पाया, इसमें इंटरनेट से जुड़ने का विकल्प होता है और इंटरनेट की सहायता से ही एक डिवाइस दुसरे डिवाइस से जुड़ता है और डाटा का आदान प्रदान किया जाता है

कंप्यूटर में आपके मोबाइल फ़ोन भी शामिल है और मोबाइल फोन का सबसे बड़ा उपयोग एक दुसरे से संपर्क स्थापित करना ही है, लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर की सहायता से भी हम ईमेल, मीट, सोशल एप, आदि की सहायता से एक दुसरे से कनेक्ट हो सकते है

 

6) उपयोगकर्ता इंटरेक्शन (User Interaction)

यह भी कंप्यूटर की सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है, कंप्यूटर यूजर यानी उपयोगकर्ता के साथ में ताल मेल बिठा पाता है, यानी यूजर कंप्यूटर से जो भी क्रिया करवाना चाहता है उसका इनपुट देता है और कंप्यूटर उसके हिसाब से क्रिया करता है

यह क्रिया ग्राफ़िकल यूजर इंटरफ़ेस, कमांड लाइन इंटरफ़ेस और टच स्क्रीन, ,माउस, कीबोर्ड आदि की सहायता से मुमकिन हो पाती है

कंप्यूटर के पास दो तरह के डिवाइस होते है एक इनपुट डिवाइस जैसे माउस, कीबोर्ड आदि और दुसरे होते है आउटपुट डिवाइस जैसे डिस्प्ले, प्रिंटर आदि

यूजर अपने काम की चीज़ का इस्तेमाल करने के लिए इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करता है और कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देता है और कंप्यूटर उस काम के परिणाम को आउटपुट डिवाइस की सहायता से यूजर को दिखता है

इस प्रकार कंप्यूटर और यूजर के बीच में इंटरेक्शन होती है

 

7) पोर्टेबिलिटी (Portability)

क्या आपको पता है एक समय के लैपटॉप कमरे के आकार के होते थे उनका साइज़ बहुत ज्यादा बड़ा होता था, पर आजके समय के कंप्यूटर पोर्टेबल है

कंप्यूटर में हम चाहे लैपटॉप, फोन या टेबलेट की बात करे आज सब सही आकार में आने लगे है, फोन का आकर तो जेब में रखने के जितना छोटा हो गया है

और लैपटॉप अब हमारे स्कूल बैग में आ जाते है, यह सब मुमकिन हो पाया पोर्टेबिलिटी की वजह से, कंप्यूटर के इसी फीचर की वजह से कीमत भी कम हुई और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करने लगे

आप खुद सोचिए यदि आपका फोन एक हाथ बड़ा न होक 1 मीटर बड़ा हो तो आप क्या करेंगे क्या उसको अपने साथ रख पाएंगे, नही न, पर अब ये सब सोचने की ज़रुरत नही है क्योंकि टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के साथ साथ साइज़ पर भी काम किया गया

आप जहा चाहे अपने कंप्यूटर को लेके ट्रेवल कर सकते है हम यहाँ फ़ोन और लैपटॉप की बात कर रहे है, कंप्यूटर अब तेज़ भी काम करता है वजन में बी पहले से हल्का हो गया है और पहले से ज्यादा अच्छे से काम करते है

 

8) मल्टीमीडिया क्षमताएँ (Multimedia Capabilities)

जब हम मल्टीमीडिया की बात करते है तो हमारा तात्पर्य ऑडियो विडियो और ग्राफ़िक्स से रहता है, कंप्यूटर बड़े आराम से इन सबको संभाल सकते है, हम एक साथ इन सब फाइल को मैनेज भी कर सकते है और प्ले भी कर सकते है

यह अच्छी क्वालिटी में फोटो को डिस्प्ले करवाना और अच्छे आउटपुट प्रदान करने का काम करते है, जब भी हम कोई विडियो चलाते है जैसे की Youtube का ही कोई विडियो ले लीजिये तो हमारे फोन में डिस्प्ले और ऑडियो को एक साथ एक दुसरे एक साथ सिंक्रोनाइज़ होकर काम करना पड़ता है

इसे ही हम कंप्यूटर की मल्टीमीडिया मैनेजमेंट की क्षमता कह रहे थे

 

9) वर्चुअलाइजेशन (Virtualization)

आज कंप्यूटर में यह फीचर भी मौजूद है की वह एक साथ एक से ज्यादा वर्चुअल मशीन का उपयोग कर सकते है जिसे हम वर्चुअलाइजेशन कहते है

इस प्रक्रिया से एक ही मशीन में कई वातावरण बन जाते है जिनका प्रयोग अलग अलग काम के लिए किया जाता है, और  वर्चुअलाइजेशन का प्रयोग आपके डिवाइस को वायरस आदि से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है

हम हर क्रिया के लिए वर्चुअलाइजेशन की सहायता से एक वर्चुअल मशीन यानी कंप्यूटर के अंदर एक और वर्चुअल कंप्यूटर का निर्माण करते है

जिससे जब आपके कंप्यूटर पर किसी प्रकार का वायरस का आक्रमण होता है तो आपका वर्चुअल एनवायरनमेंट ख़त्म होता है पर आपका डिवाइस सुरक्षित रहता है

 

10) अभिगम्यता (Accessibility)

कंप्यूटर को चलाने में एकदम आसान और पूरे स्टेप के साथ बनाया गया है इसको वह व्यक्ति भी चला सकता है जिसको कंप्यूटर की ज्यादा जानकारी न हो

इसको इस इरादे के साथ बनाया गया है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस का उपयोग कर सके और अपनी जिंदगी में इससे लाभ ले सके, मोबाइल फोन अभी तक का सबसे स्मार्ट कंप्यूटर है

उसको इस प्रकार बनाया गया है की अनपढ़ व्यक्ति भी एक बार गूगल असिस्टेंट की सहायता से उसको चला पाए, यही कारन है की आज दुनिया में स्मार्ट फोन के यूजर की संख्या बढती ही जा रही है

यह  कंप्यूटर की 10 विशेषताएं है

 

कंप्यूटर की अन्य विशेषताएं 

  • कंप्यूटर स्वयं से भी बहुत सी क्रिया करने में सक्षम है यानी कंप्यूटर को हम ऐसे प्रोग्राम कर सकते है की वह खुदसे काम करे और इंसानों के इन्वोल्मेंट की ज्यादा ज़रुरत न पड़े
  • कंप्यूटर एक भरोसेमंद उपकरण है इसको बनाते समय यह बहुत से टेस्ट से गुज़रता है तो इसको इस्तेमाल करने में कोई खतरा नही है
  • कंप्यूटर में मापनीयता का भी फीचर है यानी ज़रुरत के हिसाब से हम उन्हें अपग्रेड भी कर सकते है
  • कंप्यूटर को प्रोग्राम किया जा सकता है और अपने टास्क के आधार पर समय समय पर उन्हें रीप्रोग्राम भी किया जा सकता है
  • रैम और रोम जैसी मेमोरी भी कंप्यूटर में उपस्थित होती है रैम का इस्तेमाल अस्थाई डाटा को मैनेज करने के लिए किया जाता है और वही रोम या ssd, sdd का इस्तेमाल डाटा को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है
  • कंप्यूटर एक साथ कई क्रियाओं को कर सकते है, आपने देखा होगा फोन या लैपटॉप में हम एक साथ कई चीज़ें चला रहे होते है और सबकी सब बैकग्राउंड में चल रही होती है जबतक उन्हें हटाया न जाए
  • आजके कंप्यूटर कम उर्जा पर भी चल जाते है यानी यह एनर्जी एफ़ीसिएंट भी है

 

मुख्य कंप्यूटर के उपयोग 

 

कंप्यूटर के मुख्य उपयोग 

 

1) संचार (Communication) 

कंप्यूटर बहुत से चैनल के द्वारा संचार की सुविधा प्रदान करता है इसका मुख्य उपयोग भी संचार के लिए किया जाता है

हम कंप्यूटर में ईमेल, मेसेज, विडियो कॉल, और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा संचार कर सकते है, संचार के कारण ही हम डाटा को एक जगह से दूसरी जगह डिजिटली भेज पाते है, और एक दुसरे से विश्व स्तर पर संचार कर पाते है

 

2) मनोरंजन और मीडिया (Entertainment and Media)

आज कंप्यूटर मनोरंजन का साधन भी बन गए है हम कंप्यूटर पर हाई क्वालिटी की गेम खेल सकते है, विडियो देख सकते है, कोई फिल्म देख सकते है, गाना सुन सकते है और और सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर सकते है

सोशल मीडिया का इस्तेमाल ही मनोरंजन के लिए किया गया है जिसमे से सबसे ज्यादा प्रचलित आजके समय में Instagram और Snapchat है, Instagram पे रील्स बनाना है और Snapchat पर स्ट्रीक बनाना लोगों के लिए अन्य ज़रूरी कार्यों जितना ही महत्वपूर्ण हो गया है

 

3) व्यवसाय और वित्त (Business and Finance)

आज बहुत से कारोबार सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर पर आधारित है, सारी आईटी कम्पनीज कंप्यूटर पर आधारित है

और तो और किसी भी कारोबार को संभालने के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है, हर तरह के डाटा को कंप्यूटर पर ही रखा जाता है और साथ में फाइनेंस के लिए भी कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता है

सूची प्रबंधन, ऑनलाइन लेनदेन आदि के लिए भी कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता है

 

4) रचनात्मक डिजाइन और कला (Creative Design and Art)

हम सबने ग्राफ़िक्स का नाम तो सुना ही होगा, अक्सर हम कहते है उस फिल्म के ग्राफ़िक्स अच्छे थे या उस फिल्म के ग्राफ़िक्स अच्छे नही थे

जितनी भी सुपर हीरो वाली या ऐसी मूवी बनाई जाती है जिसमे वास्तविक में उस स्थान को प्रदर्शित कर पाना या उस चीज़ को कर पाना मुमकिन नही होता तो इस केस में ग्राफ़िक्स के रूप में उस चित्र को चित्रित किया जाता है

जिससे देखने वाले को वह एकदम असली लगता है, डिजिटल ड्राइंग, अनिमेशन, 3 डी मॉडलिंग आदि कंप्यूटर द्वारा ही मुमकिन हो पाया है

 

5) शिक्षा (Education)

आज शिक्षा की हम जब भी बात करते है तो हम यह महसूस कर पाते है की टेक्नोलॉजी की वजह से हमारे जीवन में बहुत बदलाव हुए है

आज कंप्यूटर की ही वजह से शिक्षा जगह जगह पहुँच रही है, बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर आधारित है, और टेक्नोलॉजी ने शिक्षा को एक नए मुकाम तक पहुंचा दिया है

आज हम जिस टेक्नोलॉजी की बात कर रहे है उसमे मोबाइल फोन, कैमरा और इंटरनेट, माइक मुख्य रूप से शामिल है आज यदि किसी भी विद्यार्थी को कुछ नही समाझ में आता है तो वह तुर्रंत अपना फोन और लैपटॉप खोलता है और उस चीज़ को गूगल पर या Youtube पर सर्च करने लगता है

यह मोबाइल फोन और लैपटॉप क्या है यह भी तो कंप्यूटर का ही एक रूप है, कंप्यूटर की सहायता से शिक्षा हर किसी तक पहुच रही है

 

6) अनुसंधान और डेटा विश्लेषण (Research and Data Analysis)

कंप्यूटर जानकारी एकत्र करने और उसकी स्टडी करने का सबसे अच्छा टूल है क्योंकि कंप्यूटर की सहायता से हम इंटरनेट से जुड़ पाते है और इंटरनेट पर अपने काम की  चीज़ को ढूंढ पाते है

हम कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से किसी भी फील्ड या किसी भी चीज़ पर रिसर्च शुरू कर सकते है

हम अपने काम को इंटरनेट पर डाल भी सकते है जिससे आपके काम से लोगों को भी फायदा हो, कंप्यूटर की सहायता से हम डाटा को इकठ्ठा कर सकते है प्रोसेस कर सकते है, जटिल सिमुलेशन कर सकते है और मॉडल की सहायता से रिजल्ट को प्रदर्शित भी कर सकते है

 

कंप्यूटर के अन्य इस्तेमाल

  • वैज्ञानिक मॉडलिंग और सिमुलेशन (Scientific Modeling and Simulation)
  • व्यक्तिगत उत्पादकता और संगठन (Personal Productivity and Organization)
  • स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा (Healthcare and Medicine)
  • परिवहन और रसद (Transportation and Logistics)

 

FAQs : कंप्यूटर की 10 विशेषताएं और उपयोग

Q1 : कंप्यूटर का दूसरा नाम क्या है?

अभिकलित्र, संगणक

Q2 : कंप्यूटर का जनक कौन है?

चार्ल्स बैबेज

Q3 : कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?

  • C = Commonly
  • O = Operated
  • M = Machine
  • P = Particularly
  • U = Used For
  • T = Technical
  • E = Educational
  • R = Research purpose

Q4 : कंप्यूटर की विशेषताएं क्या हैं?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो डेटा को स्टोर, प्रोसेस और इंटरप्रेट करता है | गति, सटीकता, खुद से काम करने की क्षमता, यूजर इंटरफ़ेस करने की क्रिया और वेर्सिलिटी यह कंप्यूटर की विशेषताएं है

 

Conclusion

साधारण रूप से ऑपरेट करने वाली मशीन जिसका इस्तेमाल टेक्निकल, एजुकेशनल और रिसर्च के लिए हो

इसको अन्य रूप से भी परिभाषित किया गया है जोकि इस प्रकार है कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो दिए गए डाटा को प्रोसेस करने का उसमे बदलाव करने का और दिए गए इंस्ट्रक्शन को पूरा करने का काम करता है

आपके मोबाइल फ़ोन, टेबलेट और स्मार्ट टीवी भी कंप्यूटर के उदहारण है, आजके इस आर्टिकल कंप्यूटर की 10 विशेषताएं और उपयोग में हमने जाना की कंप्यूटर क्या है

और इसकी क्या-क्या विशेषताएं है और साथ में हम कंप्यूटर के मुख्य उपयोग पर भी नज़र डाली

हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसे पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment