कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले (Call Recording kaise Nikale)

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले : यह एक ऐसा सवाल है जो आज हर किसी के मन में आता है और हमेशा आता रहेगा क्यों की टेक्नोलॉजी के विकास के बाद आज हर किसी के पास मोबाइल फोन उपलब्ध है

और इस मोबाइल फोन के मदत से हम एक जगह से दूसरी जगह पर उपलब्ध किसी भी व्यक्ति से Vice communication के मदत से संपर्क कर सकते है

इस मोबाइल टेक्नोलॉजी हमारा जीवन आसान और सुविधाजनक बना दिया है। हम अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आपस में बात कर सकते हैं, संदेश भेज सकते हैं, ईमेल चेक कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपडेट रख सकते हैं। यह हमारे संचार को बेहद आसान रूप में सुविधाजनक बना देता है

और इसी वजह से आज हर किसी के हाथ में हमे मोबाइल फोन दिखाई देगा, बाजार में मोबाइल फोन के बढ़ते डिमांड को देखते हूए कंपनियों ने अपने मोबाइल फ़ोन में नए नए फीचर जोड़े है

जैसे की इंटरनेट, लाइव टीवी, गेमिंग, ब्राउज़िंग, कैमरा, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग. इत्यादि और भविष्य में और भी नए फीचर हमे देखने के लिए मिल सकते है

क्यों की आज हमारे पास में मोबाइल और इंटरनेट है इसीलिए आज हम इस टेक्नोलॉजी का इस्तिमाल करना सिख गए है

लेकिन कुछ ऐसे बातें होते है जिसे हम इंटरनेट के सहारे नहीं सिख सकते है जैसे की हैकिंग, प्रोग्रामिंग. इत्यादि

हैकिंग की बात करे तो यह हमारा फेवरेट विषय है और हम पिछले 7 सालो से इस ब्लॉग पर हैकिंग संबंधित कही सारे लेख शेयर करते आये है और भविष्य में भी करेंगे

लेकिन आज हम जिस विषय पर लेख शेयर करने वाले है, उस विषय पर हम ने काफी स्टडी और रिसर्च की है

और उस विषय का नाम है ” किसी का भी कॉल रेकॉर्डिंग कैसे सुने “अब इस विषय पर हम ने निचे जितने भी तरीके साझा किये है वे सभी तरीके हम ने इस्तिमाल किये है और यह सभी तरीके काम भी करते है

इसीलिए यदि आप को भी किसी का Call Recoarding Nikalana Hai है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़िए

 

Call Recording kaise Nikale in Hindi

 

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले (Call Recording kaise Nikale)

 कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के पहले हम कॉल रिकॉर्डिंग का मतलब क्या होता है यह जानने की कोशिश करेंगे 

सरल भाषा में कहे तो कॉल का मतलब फोन करना होता है याने यदि कोई व्यक्ति अन्य किसी व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन से कॉल कर के उस से बातचीत करता है, तो उस बातचीत की आवाज़ या सामग्री को एक डिवाइस या सिस्टम द्वारा रेकॉर्ड या सेव करना मतलब उस व्यक्ति का कॉल रिकॉर्डिंग करना होता है

कॉल रिकॉर्डिंग विभिन्न कामों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि सुनिश्चित करने के लिए कि कॉल की विचारशीलता या गुणवत्ता ठीक है, ग्राहक सेवा के लिए फीडबैक या विधि या आपरेशनल उद्देश्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता है

कॉल रिकॉर्डिंग विभिन्न व्यवसायों, सरकारी संगठनों, और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है

लेकिन सब से ज्यादा कॉल रिकॉर्डिंग का उपयोग आजकल के कंस्यूमर मतलब ग्राहक (उपभोक्ता) करते है और इस रिकॉर्डिंग के पीछे का मकसद केवल किसी की जासूसी करना हो सकता है

जैसे की आज ज्यादातर लोग इंटरनेट पर अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, वाइफ की कॉल कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले जैसे सवालों का जवाब ढूंढ रहे होते है

 

कॉल रिकॉर्डिंग के प्रकार 

यदि आप इस विषय में एक्सपर्ट बनना चाहते है और किसी का भी कॉल रिकॉर्ड चुटकी में निकालना चाहते है तो आप को कॉल रिकॉर्डिंग के प्रकार के बारे में पता होना बहोत जरूरी है

क्यों की कॉल रिकॉर्डिंग के अलग अलग प्रकार है और यह सभी प्रकार विशेषज्ञ के अनुसार अलग अलग कामों के लिए इस्तिमाल किया जाता है

1) Normal Call Recording

यह एक तरह का Normal call recording होती है इसे कोई भी अपने मोबाइल के मदत से सामने वाले की एंव खुद की बातचीत की Call recording Download कर सकता है | इस तरह की रेकॉर्डिंग के लिए कही तरह के एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसके मदत से नार्मल कॉल रिकॉर्ड करना संभव है

2) Customer Service Call Recording

जभी आप किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर में कॉल लगाते है तब वे आप को कहते है की “हमारी गुणवत्ता के लिए यह कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है “इसका मतलब है की कस्टमर केयर आप की कॉल रिकॉर्डिंग कर रहे होते है,

कस्टमर केयर आप की कॉल Record कुछ कारणों के चलते करते है जैसे की : ग्राहक सेवा और समस्या हल, गुणवत्ता निगरानी,ट्रेनिंग और अनुशासन,सुरक्षा और विधि के पालन,आपत्ति और विवाद कॉल रिकॉर्डिंग के मुख्य कारन होते है

3) Legal Call Recording

क़ानूनी नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति का आपराधिक कार्य के मामलों में या सुनवाई, या न्यायाधीशों, वकीलों, या कानूनी पेशेवरों के चलते उसकी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है

जिसे Evidence के तौर पर पेश किया जा सकता है तो ऐसे कानूनी कामों के लिए भी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है

4) Security Call Recording 

सुरक्षा के चलते पुलिस डिपार्टमेंट,सुरक्षा एजेंसियां या साइबर क्राइम डिपार्टमेंट अपराधी के अनुमति के बिना उनका कॉल रेकॉर्डिंग कर सकते है जिसका मकसद अपराधी को ट्रैक करना या उसे पकड़ना हो सकता है

 

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए आप को टेक्निकल नॉलेज होना बहोत जरूरी है, क्यों की अपने फोन की कॉल रिकॉर्डिंग निकलना बहोत आसान होता है

लेकिन यदि आप को किसी अन्य व्यक्ति का कॉल अपने फोन में सुनना है तो वह बिना टेक्निकल नॉलेज के संभव नहीं है

इंटरनेट पर आप ने कही सारे कॉल रिकॉर्डिंग वाला ऍप देखें होगा लेकिन यह किसी काम के नहीं है, क्यों की अभीतक ऐसा कोई भी एप्लीकेशन या कंपनी नहीं है जो आप को सीधे दावा करेगी की उनके एप्लीकेशन के इस्तिमाल करने से आप विक्टिम का कॉल रिकॉर्डिंग चुटकी में निकाल सकते है

इंटरनेट पर ज्यादातर एप्लीकेशन या वीडियो फेक है, लेकिन हम आप को जो एप्लीकेशन या ट्रिक बताने जा रहे है उसके मदत से आप किसी भी फोन नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हो ! बस आप को निचे दिए सभी स्टेप को सही तरह फॉलो करना होगा

 

कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए टारगेट को जानिए

कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के पहले आप को अपने टारगेट के बारे में पता होना जरूरी है,आप को यह पता होना चाहिए की आप टारगेट कौन है उनके पास मोबाइल फोन कौनसा है, क्या टारगेट को तकनीकी नॉलेज है या नहीं है इसके अलावा उनके मोबाइल में कौनसा सिम कार्ड है.इत्यादि

यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण होती है क्यों की एक प्रोफेशनल हैकर काफी शांत दिमाग से अपने टारगेट या विक्टिम की गतिविधि पर नज़र रखे होते है, और यही स्टडी और पेशन उन्हें एक कामयाब हैकर की पहचान दिलाता है

हम आप को यह नहीं कह रहे है की आप एक प्रोफेशनल हैकर बन जाओ, नहीं लेकिन आप जो काम करना चाहते है उसमे परफेक्ट बनो ताकि आप रिजल्ट सही तरह से देखने मिले

तब यदि आप किसी का भी कॉल रिकॉर्डिंग सुनने का प्लान बनाते है तो सब से पहले उस टारगेट के फोन और टेलीकम्युनिकेशन सर्विस के बारे में जानकारी हासिल करे

 

कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के तरीके 

जैसे की हम ने आप को कहा की सब से पहले आप को विक्टिम के फोन के बारे में पता होना चाहिए और उसकी डिटेल निकालना जरूरी है यदि आप के पास विक्टिम की सभी डिटेल उपलब्ध है तो आप निचे दिए तरीकों से किसी भी नंबर का कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है

 

1) Auto Call Recording से कॉल रिकॉर्डिंग निकाले 

कीपैड वाला मोबाइल छोड कर यदि आप के पास स्मार्ट फ़ोन है तो उस फोन में Auto Call Recording का एक विकल्प जरूर होगा, इस विकल्प के मदत से हम हमारे मोबाइल से किसी और को किये सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है

रिकॉर्ड की हर ऑडियो हमारे मोबाइल के स्टोरेज में जाकर आटोमेटिक Save हो जाती है, आज इस विकल्प का इस्तिमाल कही सारे लोग सामने वाले की बातचीत को रिकॉर्डिंग करने के लिए करते है

Call Recording और Auto Call Recording में अंतर है जैसे की यदि आप अपने फोन के सभी कॉल को रिकॉर्ड नहीं करना चाहते है

और केवल सिलेक्टेड लोगों की कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तब आप नॉर्मल Call Recording विकल्प के मदत से सिलेक्टेड कॉल रिकॉर्ड यह कर सकते है

लेकिन यदि आप चाहते है की आप के मोबाइल में आने वाले सभी incoming / outgoing कॉल रिकॉर्ड हो ! तब आप मोबाइल Auto Call Recording को शुरू कर सकते है

जिसके बाद आप के मोबाइल पर आयी सभी कॉल Automatic record होना शुरू होगी और यह सभी Recording आप के मोबाइल के स्टोरेज में जाकर सेव होगी जिसे आप बाद में सुन सकते है

 

Auto Call Recording कैसे शुरू करे

जैसे की हम ने आप को 2 रिकॉर्डिंग बताये थे जैसे मैन्युअल और आटोमेटिक रिकॉर्डिंग अब यहाँ यदि आप को किसी एक व्यक्ति का कॉल रेकॉर्डिंग डाउनलोड करना है

तब आप को अपने मोबाइल में उस व्यक्ति को कॉल कर करना होगा और जब कॉल लगेंगी तब वही डायलर स्क्रीन पर आप को Call Record का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक कर के आप उसे पर्टिकुलर कॉलर की बातचीत को रिकॉर्ड कर सकते है

निचे दिए स्क्रीन पर आप कॉल रिकॉर्ड के बटन को देख सकते है जिसे पर क्लिक कर के आप मैन्युअल कॉल रिकॉर्ड कर सकते है

 

Call Record

 

लेकिन यदि आप को किसी दूसरे के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग सुननी है तो आप को उसके मोबाइल में Automatic call Recording शुरू करनी होगी,

Automatic कॉल रिकॉर्डिंग विकल्प के वजह से उस टारगेट को आनेवाले सभी Incoming और Outgoing कॉल औटोमटिक उसके मोबाइल में सेव होना शुरू होंगे, अब यदि उस टारगेट को तकनीकी ज्ञान नहीं है तो वे रिकॉर्डिंग उसके फोन में हमेशा शुरू रहेगी

और उनके द्वारा किये हर कॉल की रिकॉर्डिंग की ऑडियो उनके मोबाइल के गैलरी में सेव होगी अब अगर वे विक्टिम या टारगेट आप के करीबी है

जैसे Wife, Girlfriend या Boyfriend तो आप आसानी से उनके मोबाइल से वे ऑडियो फाइल अपने मोबाइल में सेंड कर के ले सकते है

अब इस Automatic call Recording के विकल्प को किस तरह विक्टिम के मोबाइल में रन करना है और कैसे उसके मोबाइल से ऑडियो डाउनलोड करनी है वे सब आप पर निर्भय करता है

 

आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

  • डायलर स्क्रीन पर Click करे ( जहा से आप नंबर डाइल करते है वो स्क्रीन )
  • अब एक ड्राप डाउन मेनू खुलेगा वह आप को Setting बटन पर क्लीक करना है
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगा वह Call recording विकल्प पर क्लिक करे
  • Call recording विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप को वह Always record को Enable करना है
  • यह विकल्प Enable करने के बाद आप के मोबाइल पर आनेवाले सभी कॉल आटोमेटिक रिकॉर्ड होना शुरू होंगे

 

 याद रखिये यह सभी सेटिंग आप को आप के नज़दीकी टारगेट (विक्टिम) के फ़ोन में करना है ताकि उसकी कॉल रिकॉर्डिंग आप बाद में सुन सके 

 

Automatic voice record

 

2) Call Recorder ऍप से दूसरे का कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

इंटरनेट पर जितने भी लोग कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी खोज रहे है उनमे से 90% लोग दुसरो की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालते है यह ढूंढ रहे है, जिसमे ज्यादातर लोग अपने रिलेटिव या नज़दीकी लोगों की कॉल रिकॉर्डिंग सुनना चाहते है

हम ने जो उप्पर जो तरीका बताया है (Auto call recording) उस से आप कॉल रिकॉर्डिंग तो कर सकते है

लेकिन इस तरह से रिकॉर्डिंग करने से टारगेट को एक डाउट जा सकता है की आप उनका फोन की रिकॉर्डिंग कर रहे हो

लेकिन यदि आप Call Recorder जैसे एंड्राइड App के मदत से किसी का भी कॉल रिकॉर्ड करते है, तब विक्टिम को यह डाउट जाना संभव नहीं है

क्यों की इन App को केवल कॉल रिकॉर्डिंग के लिए डेवलप किया होता है और इसका इस्तिमाल भी केवल कॉल रिकॉर्डिंग के लिए होता है

और इसी वजह के कारन आज ऐसे भी Call Recorder App उपलब्ध है जिसके मदत से हम किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग दूर किसी भी जगह से सुन सकते है

याने हम रेमॉटली किसी की भी कॉल रिकॉर्डिंग इन एप्प के मदत से अपने मोबाइल पर Download कर सकते है

 

कॉल रिकॉर्डिंग एप्स का नाम

निचे हम ने कुछ लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डर ऍप के नाम और उनका इस्तिमाल कैसे करे यह शेयर किया है, यदि आप को भी दुसरो के नंबर का कॉल रिकॉर्डिंग निकालना है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे

  • Call Recorder ACR

यह एक काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है जो अपने उपभोक्ता को incoming और Outgoing कॉल रिकॉर्डिंग की फ्री सेवा प्रदान करता है | जिसे आप अपने विक्टिम के मोबाइल में इनस्टॉल कर के उसके कॉल रिकॉर्डिंग को रेमॉटली अपने मोबाइल पर सुन सकते है

असल में यह एप्लीकेशन आप को क्लाउड स्टोरेज का सेवा प्रदान करता है मतलब की यदि आप चाहिए तो अपने विक्टिम की बातचीत को अपने क्लाउड स्टोरेज (ड्राप बॉक्स या ड्राइव) पर ट्रांसफर कर सकते हो

विक्टिम के कॉल के ऑडियो को अपने क्लाउड स्टोरेज पर ट्रांसफर करने के लिए आप को अपने विक्टिम के मोबाइल में Call Recorder ACR नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा

अब विक्टिम के मोबाइल पर यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आप को इस ऍप के सेटिंग में जाकर Cloud Service नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा

Cloud Service पर क्लिक करने के बाद आप के सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे Drop Box, Google Drive, One Drive या FTP तब आप इन किसी क्लाउड सर्विस का इस्तिमाल कर के विक्टिम बातचीत रिकॉर्ड कर सकते है

 

Call Recorder ACR

 

आप यहाँ Drop Box या Google Drive का उपयोग करे जो काफी आसान है, आप को विक्टिम के मोबाइल में यह अप्प इनस्टॉल करना है और क्लाउड सर्विस में Google Drive विकल्प को Choose करना है

और अपने Google Drive को अपने Gmail के साथ लिंक कर देना है जैसे ही यह एप्लीकेशन आप के मोबाइल के साथ लिंक हो जाता है तो उसके बाद विक्टिम की सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो आप के Google Drive पर सेंड की जाएगी

जिसे आप दुनिआ के किसी भी कोने में बेथ कर सुन सकते है, याद रखे इस एप्लीकेशन में और भी कही सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे की

  • Ask Pin – पिन के मदत से आप एप्प को सुरक्षित कर सकते है
  • Notification – इस विकल्प का इस्तिमाल कर के आप इस ऍप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन स्टॉप कर सकते है जो काफी अच्छा विकल्प है
  • Recording directory – आप क्लाउड सर्विस उसे नहीं कर रहे है तो आप ऑडियो सेव करने के लिए रिकॉर्डिंग की लोकेशन चेंज कर सकते है
  • Auto Delete – आप किसी भी ऑडियो का टाइम सेट कर सकते है जिस समय पर यह मोबाइल से आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी
  • Start recording Auto – इस विकल्प से आप पर्टिकुलर किसी भी एक नंबर की रिकॉर्डिंग सुन सकते है या इसे डिफोल्ट रख कर सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते है

 

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध जितने भी पॉपुलर रिकॉर्डर ऍप है इन सभी का काम करने का तरीका एक समान है जैसे की अभी हम ने Call Recorder ACR के मदत से कैसे किसी भी नंबर की रिकॉर्डिंग निकाल सकते है यह जाना

अभी हम ने निचे जितने भी रिकॉर्डिंग करनेवाला App का नाम दिया है यह सभी इसी तरह से काम करते है

और सभी को इस्तिमाल करने का तरीका यही है, इसीलिए आप कोई भी एप्लीकेशन इस्तिमाल करिये लेकिन उन्हें इस्तिमाल करने के लिए उप्पर दिए स्टेप को फॉलो करिये

 

  • Automatic Call Recorder

100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किये इस ऍप का नाम Automatic Call Recorder है, इस ऍप के मदत से आप किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है

यह एप्लीकेशन भी आप को Cloud Service प्रदान करती है जिसके मदत से आप टारगेट के फोन में इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर के इस एप्लीकेशन के अंदर Cloud Service के साथ अपने Gmail अकाउंट को लिंक कर के आराम से विक्टिम के सभी Voice Call को Download कर सकते है

 

Automatic Call Recorder

 

  • Call Recorder Automatic

50 मिलियन Download के साथ यह पॉपुलर कॉल रिकॉर्डिंग ऍप के लिस्ट में यह 3 नंबर पर आता है, यह ऍप भी आप को आप के विक्टिम की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने में मदत करता है,

आप को इस एप्लीकेशन को विक्टिम के मोबाइल में इनस्टॉल कर के छोड़ देना है उसके बाद यह एप्लीकेशन आटोमेटिक उस विक्टिम के सभी Incoming और Outgoing कॉल रिकॉर्ड कर के आप को देगा

यह एप्लीकेशन भी अपने उपभोक्ता को Cloud Account Link करने की सेवा प्रदान करता है, ऐसे में आप विक्टिम के मोबाइल में इस ऍप को install करे और अपने Gmail अकाउंट को इस Application के साथ लिंक कर दीजिये

जिसके बाद यह एप्लीकेशन आप के विक्टिम का सभी कॉल की रिकॉर्डिंग आप के Google Drive या Dropbox पर सेंड कर देगी, मतलब इस एप्लीकेशन को भी रेमॉटली किसी का भी कॉल रिकॉर्डिंग डाउनलोड करने के लिए इस्तिमाल कर सकते है

 

Call Recorder Automatic

 

Whatsapp कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

अभीतक हम ने दूसरों का कॉल रिकॉर्डिंग निकालने का तरीका जाना अभी हम किसी का भी Whatsapp Call Recording kaise nikale के बारे में जानेंगे !

आज कही सारे लोगों को कॉल रिकॉर्डर ऍप के बारे में पता है की ऑनलइन एप्लीकेशन के मदत से कोई भी किसी का भी कॉल रिकॉर्डिंग सुन सकता है

इसीलिए शातिर लोग फोन कॉल नहीं करते है क्यों की उन्हें पता है की अगर फोन कॉल किया तो उनकी बातचीत रिकॉर्ड हो सकती है इसीलिए वे Whatsapp Calling के जरीये सामने वाले को कॉल करते है क्यों की व्हाट्सप्प कॉलिंग रिकॉर्डिंग करना आसान नहीं है

लेकिन अभी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है विक्टिम कितना भी शातिर होने दीजिये हम उनका कॉल रिकॉर्डिंग कर के ही रहेंगे

Call Recorder – Cube ACR एक ऐसा एप्लीकेशन है जो हमे किसी का भी व्हाट्सप्प कॉल रिकॉर्डिंग करने की सेवा प्रदान करता है और यह 100% काम करता है

मतलब यदि आप को अपने विक्टिम का व्हाट्सप्प कॉल रिकॉर्डिंग सुनना है तब आप Cube ACR नाम के एप्लीकेशन को विक्टिम के मोबाइल में इनस्टॉल कर के छोड़ देना है

अब जभी विक्टिम व्हाट्सप्प के मदत से किसी को भी कॉल करेगा तब उसका सारा ऑडियो इस एप्लीकेशन के अंदर सेव होगा जिसे आप बाद में डाउनलोड कर के सुन सकते है

 

CUBE ACR

 

प्ले स्टोर पर यह एक ऐसा ऍप है जिसे सब से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है और यह ऍप फोन कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा व्हाट्सप्प Voice Call भी रिकॉर्ड करता है इसीलिए आप यह ऍप इस्तिमाल करना चाहिए

इस ऍप में ऐसे कही सारे फीचर है जो अन्य एप्लीकेशन में नहीं है जैसे क्लाउड सर्विस, ऑटो बैकअप, डिलीट बैकअप, नोटिफिकेशन.अदि लेकिन यह एक PAID ऍप है

मतलब यदि आप को इनके एक्स्ट्रा फीचर का इस्तिमाल करना है तब आप को इन्हे कुछ शुल्क देना होगा

लेकिन यह ऍप Call रिकॉर्डिंग और व्हाट्सप्प Voice रिकॉर्डिंग की सेवा FREE में प्रदान करती है इसीसलिए आप को इन सर्विसेज कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है

 

मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कहा SAVE होती है

ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग से वौइस् रिकॉर्ड करिये या कॉल रिकॉर्डिंग वाले ऍप से Voice रिकॉर्ड यह सभी ऑडियो आप के मोबाइल के Internal/ External Storag के अंतर्गत Save होगी

उसके लिए आप मोबाइल के File Manager को ओपन करे और वहा Call Recording नाम का फोल्डर खोजिये उस फोल्डर में आप को सभी कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई देगी

उसके अलावा यदि आप एप्लीकेशन के मदत से किसी का भी Voice रिकॉर्ड कर रहे है तो उस एप्लीकेशन के अंदर भी आप को सभी कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई देंगे

आप चाहिए तो वह से कॉल रिकॉर्ड सुन सकते है या उस रिकॉर्डिंग को अपने दूसरे मोबाइल पर शेयर कर सकते है

अगर आप Cloud Service का इस्तिमाल कर के किसी की कॉल रिकॉर्डिंग निकाली है तब यह Recording आप के Drop Box या Google Drive पर सेव होगी,

अब यह आप पर निर्भय करता है की आप ने अपने कौनसे Cloud account को एप्लीकेशन के साथ लिंक किया है, अगर आप ने ऍप के साथ drop box को लिंक किया है

तब आप के Drop box पर विक्टिम के कॉल रिकॉर्डिंग सेव होगी लेकिन यदि आप ने Google drive के साथ एप्लीकेशन को लिंक किया है तब आप को विक्टिम का कॉल रिकॉर्डिंग के लिए अपना Google drive अकाउंट चेक करना पड़ेगा

 

कॉल रिकॉर्डर ऍप की Pros and Cons जानिए 

आप जिस भी एप्लीकेशन को इस्तिमाल करोगे उनके बारे में आप को भला-बुरा पता होना जरूरी है, इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग है या वीडियो है वे कोई भी आप को इन एप्लीकेशन के Pros and Cons नहीं बताएगा,

लेकिन हमारा मानना है की यदि आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी साझा कर रहे है तो उसकी पूरी जानकारी साझा करे वरना मत करिये और इसी लिए हम आप को इन Call Recording Nikalane wala App के Pros and Cons आप के साथ शेयर करने की कोशिश करेंगे

APP PROS APP CONS
बिना तकनीकी नॉलेज के कॉल रिकॉर्डिंग निकालना आसान है कही बार कॉल रिकॉर्ड नहीं हो पाता है
इन ऍप की साइज़ छोटी होने के कारन मोबाइल में कम स्पेस लेती है ऍप UI डिज़ाइन बहोत वीक होती है मतलब ऍप का डिज़ाइन बहोत नार्मल लगता है
क्लाउड सर्विस के मदत से आप रेमॉटली कॉल रिकॉर्ड कर सकते है कही बार इंटरनेट के कारन कॉल रिकॉर्डिंग क्लाउड अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होती है
कंपनी दावा करती है इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते है लेकिन इस एप्प से केवल विक्टिम का वौइस् रिकॉर्ड होता है सामने वाले का कॉल रिकॉर्ड नहीं होता है
Recording नोटिफिकेशन को सेटिंग के मदत से छुपाया जा सकता है ऍप के आइकॉन को चेंज नहीं कर सकते है न छुपाया जा सकता है, जिसके कारन विक्टिम इस ऍप को मोबाइल से Uninstall करने के चांचेस बढ़ जाते है

 

इस ऍप से FREE कॉल रिकॉर्डिंग निकाले

अभीतक हम ने कही सारे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्प के बारे में जानकारी शेयर किये और इन सभी ऍप में आप को Pros and Cons दिखाई देंगे लेकिन अभी हम जिस तरीके के बारे में बताएँगे

उसके आप को Pros and Cons दिखाई नहीं देगा क्यों की यह तरीका 100% काम करता है और आप विक्टिम के कॉल रिकॉर्डिंग के अलवा उसका वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते है

यदि आप को अपने Wife, Husband, Girfriend या Boyfriend का कॉल रिकॉर्डिंग निकालना है तब आप के लिए यह सब से बेस्ट एप्लीकेशन रहेगा जिसके मदत से आप आसानी से उनके मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है

 

Call record kaise kare

 

यह एक स्पाई ऍप है इसका नाम AirDroid Parental Control है जिसे आप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है

और फ्री अकाउंट रजिस्टर कर के इस एप्लीकेशन में Login करना होता है उसके बाद आप को वह एक APK फाइल मिलेगी अब इस APK फाइल को अपने विक्टिम (टारगेट) के फोन में इनस्टॉल करना होता है

जैसे ही आप अपने विक्टिम के फोन में यह APK इनस्टॉल करते है तब यह APK उसके मोबाइल से आटोमेटिक Hide हो जाती है मतलब उसे यह पता भी नहीं चलता है की उसका फोन आप कण्ट्रोल कर रहे हो

विक्टिम के फोन में APK इनस्टॉल होने के बाद आप के मोबाइल पर आप को विक्टिम की हर जानकारी दिखाई देगी जैसे

  • Call Recording
  • Screen Recording
  • Whatsapp Video call recording
  • Whatsapp and text message Notification
  • Incoming & OutGoing Call Details

 

अभीतक जितने भी ऍप हम ने इस्तिमाल किये है उन सभी ऍप में से यह एक सब से बेस्ट ऍप है, और इसके लिए आप को कंप्यूटर की भी जरूरत नहीं है

आप अपने मोबाइल फोन से विक्टिम के फोन को कण्ट्रोल कर सकते है और उनकी पूरी कॉल डिटेल्स निकाल सकते है

हम खुद इस ऍप को पिछले 2 साल से इस्तिमाल कर रहे है और यदि आप को भी वाकही में किसी की कॉल रिकॉर्डिंग निकालनी है तो आप इस ऍप को एक बार जरूर इस्तिमाल कर के दिखिए

 

 

डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

यदि आप के मोबाइल से कोई भी कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट होती है तब आप डिलीटेड फ़ाइल रिकवरी टूल का उपयोग कर की फाइल को रिकवर कर सकते है, इस प्रोसेस को हम डाटा रिकवरी कहते है

आज इंटरनेट कंप्यूटर और मोबाइल के लिए कही सारे Data Recovery के टूल उपलब्ध है उन टूल के मदत से आप डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को फिर से रिस्टोर कर सकते है

 

FAQs – Call Recording kaise Nikale Hindi 

Q: कॉल रिकॉर्डिंग ऐप कौन सी बेहतर है?

कुछ लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स हैं, जैसे कि Call Recorder – ACR, Truecaller, Cube Call Recorder, Automatic Call Recorder आदि। आप अपनी आवश्यकताओं और उपयोगकर्ता समीक्षा के आधार पर ऐप का चयन कर सकते हैं।

Q: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुनें?

रिकॉर्ड किये कॉल को सुनने के लिए आपको अपने डिवाइस में म्यूजिक प्लेयर या वीडियो प्लेयर ऐप का होना जरूरी है । कॉल रिकॉर्डिंग फ़ाइल आपके फ़ोन की फ़ोल्डर में सेव होगी, जिसे आप खोलकर सुन सकते हैं।

Q: मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे हटाएं?

कॉल रिकॉर्डिंग को हटाने के लिए आपको अपनी ऐप में जाकर उस ऑडियो को डिलीट कर सकते है या आप मोबाइल फोन से कॉल रिकॉर्डिंग ऍप को Uninstall कर के Voice रिकॉर्डिंग का सिस्टम बंद कर सकते है

Q: क्या किसी भी नंबर का कॉल रिकॉर्डिंग लीगल है?

कॉल रिकॉर्डिंग करना तभीतक लीगल होता है जबतक आप उस रिकॉर्ड का किसी अपराध के लिए उपयोग नहीं करते हो, लेकिन आप किसी के अनुमति के अलावा कॉल रिकॉर्ड करते है तब वे अपराध के श्रेणी में आ सकता है, इसीसलिए सही और वैध तरीके से कॉल रिकॉर्डिंग करें और अपने क्षेत्रीय कानून और नियमों का पालन करें।

 

Conclusion

हमारे द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले के बारे में दी गई जानकारी केवल शौक्षिक और सामान्य जानकारी प्रदान करती है।

हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई किसी भी विधि, तकनीक या सलाह का उपयोग करके किसी का भी Call Recording kaise nikale यह जानने के पहले, आपको स्थानीय और राष्ट्रीय कानून, नियम और विनियमों का पूरा पालन करना चाहिए।

हम आपकी व्यक्तिगत या गोपनीयता से संबंधित किसी भी पराधीनता या कानूनी मुद्दे की जिम्मेदारी नहीं लेते है ।

हम न केवल आपको यह सलाह देते हैं कि आप अपनी क्षमताओं, योग्यताओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर किसी भी कार्य को पूरा करें, बल्कि आपकी स्थानीय कानूनों और विनियमों का पूरा पालन भी करें।

Leave a Comment