Fake Aadhar Card App से फेक ID कैसे बनाये

बेशक इंटरनेट पर Fake Aadhar Card App के कही सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट उपलब्ध है जो आप को ऑनलाइन फेक आधार कार्ड कैसे बनाये जैसे विषय पर जानकारी प्रदान करते है

लेकिन हमारा मकसद केवल फेक आधार कार्ड कैसे बनाते है इसके बारे में जानकारी साझा करना नहीं है बल्कि इसके उपयोग और नुकसान के बारे में सचेत करना भी है

क्यों की आप इंटरनेट पर फेक आधार के बारे में रिसर्च कर रहे है इसीसलिए हमारा कर्तव्य है की आप को इसके बारे में सटीक जानकारी प्रदान करे और इन एप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी आप तक पोहचए

हमारी यह लेख एक मनोरंजक और शौकिन काम के रूप में है और हम यहां किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को समर्थन नहीं करते हैं। इस ऐप्लिकेशन या वेबसाइट का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए किया जा सकता है

और यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस ऐप्लिकेशन का उपयोग किसी गैरकानूनी गतिविधि के लिए नहीं करेंगे। हम गैरकानूनी गतिविधियों की समर्थन नहीं करते हैं और आपको सलाह दी जाती है कि आप वैधता और नैतिकता के मानकों का पालन करें

आपके द्वारा इस ऐप्लिकेशन का उपयोग किसी गैरकानूनी क्रिया के लिए किया गया है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी, कृपया सतर्क रहें और संवैधानिक मानदंडों का पालन करें

 

fake ID

 

Fake Aadhar Card App क्या है 

 फेक आधार कार्ड के पहले हम ओरिजनल आधारकार्ड क्या है इसके बारे में शार्ट में जानने की कोशिश करते है 

आधार कार्ड एक भारतीय नागरिकों को उनकी व्यक्तिगत पहचान निर्माण करने कि लिये सरकार मान्यता पहचान प्रमाण पत्र है, इसपर 12 अंक होते है जो आप के पहचान की पृष्ठि करता है की आप भारतीय है,

आधार कार्ड को भारत के नागरिक 18 वर्ष से अधिक होने पर प्राप्त कर सकते है, जिसपर पिता/पति का नाम, जन्म तारीख, लिंग, पता, फोटो और बायोमेट्रिक आंकड़ों जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां संदर्भित जानकारी होती है,

यह एक बेहद महत्वपूर्ण गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट होता है, जिसके मदत से आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है तो वही बिना आधार कार्ड के आप किसी, बैंक अकाउंट, सिम कार्ड, लोन, पॉलिसी, एग्जाम,सरकारी योजना.अदि का लाभ उठा नहीं सकते है

इसीलिए यह आम आदमी का आधार कहते है और इसी कारन इसे हम आधार कार्ड कहते है !

यह एक सरकारी डॉक्यूमेंट है इसलिए यदि आप को आधार कार्ड बनाना है तो आप के पास निचे दिए सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिसके सत्यापित के बाद आप को आधार कार्ड प्राप्त होता है

  1. पहचान प्रमाण पत्र
  2. एड्रेस प्रूफ
  3. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता पासबुक, पैन कार्ड, आदि
  5. उंगली छाप, आंखों की फोटो, आदि

 

Fake Aadhar कार्ड क्या होता है

फेक आधार कार्ड को फर्जी आधार कार्ड भी कहा जाता है, ज्यादातर लोग इसे फर्जी कामों के लिए इस्तिमाल करते है, फेक या फर्जी इसीलिए कहा जाता है क्यों की इस कार्ड पर दी गयी हर एक जानकारी झूठ रहती है

मतलब आधारकार्ड पर जो फोटो है वह से लेकर पिता/पति का नाम, जन्म तारीख, लिंग, पता सब फेक रहता है और इस कार्ड का कोई भी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया नहीं होता है

यह बस दिखने के लिए आधार कार्ड की तरह दिखाई देती है लेकिन यह Fake Adhar Card होता है, इंटरनेट पर ऐसे कही सारे फेक आधार कार्ड जनरेटर ऐप ऑनलाइन उपलब्ध है

जिसके मदत से लोग अपने लिए फेक आधार कार्ड जनरेट करते है, लेकिन इस कार्ड की वास्तव में कोई पहचान नहीं होती है

 

फेक आधार कार्ड लोग क्यों उपयोग करते हैं

फेक आधार कार्ड कई अवैध गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है, जिसके कुछ मुख्य कारण हैं:

  • फेक आधार कार्ड के मदत से अपराधि अपनी पहचान छुपा कर कुछ अवैध गतिविधियों को अंजाम देते है जैसे की धन की चोरी, वसूली, लूटमार और धोखाधड़ी इत्यादि, फेक कार्ड होने के कारन उस अपराधि की पहचान छुपी रहती है और वे अन्य जगह फिर से दूसरे कार्ड से अपराध की शुरवात करता है
  • फेक आधार कार्ड के मदत से कुछ लोग सरकारी नियमों का उल्लंघन करते है याने जहा एक आधार कार्ड पर सरकार के और से कुछ सेवाएं प्राप्त हो सकती है वह वे अन्य फेक आधार कार्ड दिखाकर ज्यादा सेवाएं लेने की कोशिश करते है तो वही नियमों का उल्लंघन के लिए भी फेक आधार कार्ड का इस्तिमाल किया जाता है
  • Fake Aadhar Card का सब से ज्यादा इस्तिमाल ऑनलाइन फ्रॉड के लिए किया जाता है जैसे की बैंक धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, लोन फ्रॉड या साइबर क्राइम धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों में यह कार्ड का इस्तिमाल किया जाता है

अभीतक हम ने आधारकार्ड और फेक आधारकार्ड के बिच का अंतर और फेक आधारकार्ड का उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की है अब हम Fake Aadhar Card App और Fake Online Adhar Card कैसे बनाये के बारे विस्तार में जानने की कोशिश करेंगे

 

Fake Aadhar Card App से आधार कार्ड कैसे बनाये

जैसे की हम ने बताया इंटरनेट पर बहोत ऐसे फेक आधार कार्ड बनाने का सॉफ़्टवेयर उपलब्ध है जिसके मदत से कोई भी उपभोक्ता आसानी से फेक कार्ड बना सकते है

तो वही यदि तकनीकी और डिज़ाइन की नॉलेज हो तो फोटोशॉप और कोरल ड्रा जैसे डिज़ाइन सॉफ्टवेयर के मदत से भी फर्जी आधारकार्ड बनाया जा सकता है

लेकिन हम सब से आसान तरीका याने एप्लीकेशन के मदत से फेक आधार कार्ड बनाने के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो सब से आसान और सरल है

निचे दिया मोबाइल एप्लीकेशन फेक आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, वोटिंग कार्ड,ड्राइविंग लइसेंस और अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए लोकप्रिय है

और यह इसीलिए लोकप्रिय है क्यों की इसके मदत से 2 मिनिट में फेक आधार कार्ड बन जाता है तो यदि आप भी ऑनलाइन फेक आधार कार्ड बनाने का App खोज रहे है तो निचे दिए एप्लीकेशन को जरूर इस्तिमाल करे

 

Fake Aadhar Card Maker Download  

इंटरनेट पर जितने भी फ्री फेक आधार कार्ड ऐप उपलब्ध है उन सभी में Fake Aadhar Card Maker सब से ज्यादा Download किया गया है, क्यों की यह ऍप सब से तेज़ फेक डॉक्यूमेंट बनाकर दे सकती है

और जैसे की हम ने कहा इस एप्लीकेशन के मदत से केवल Fake Aadhar Card नहीं तो आप अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट भी चुटकी में बना सकते है

1) सब से पहले अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में फेक आईडी मेकर ऍप Download करे

2) उसके बाद उसे Open करे

3) अब आप के सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड, इलेक्शन कार्ड अदि

4) ऑनलाइन आधारकार्ड बनाने के लिए Aadhar विकल्प पर क्लिक करे

5) अब आप के सामने एक विंडो ओपन होगी वह आप को फोटो, नाम, जन्म तिथि, पत्ता और आधार नंबर यह लिखना होगा ( यहाँ सब फेक जानकारी दीजिये क्यों की यह फेक आधार कार्ड है )

 

Fake Adhar cards

 

6) अब सभी जानकारी देने के बाद Create बटन पर क्लिक करे आप के सामने फेक आधार कार्ड जनरेट हो जायेगा

7) इस फेक आधार कार्ड को Download करने के लिए सेव बटन पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद यह आप के मोबाइल के गैलरी में सेव हो जायेगा

ID maker Fake e1680871229432

 

Fake id Card Maker For India

भारत में Fake ID Card Maker भी एक आसान तरीका है Fake ID बनाने का, इसका नाम ID Card Maker इसीलिए है क्यों की यह एप्लीकेशन भी केवल आधार कार्ड नहीं बल्कि सभी तरह के कार्ड बनाने में सक्षम है

यदि आप अपने दोस्तों के साथ किसी भी तरह का प्रैंक एंव मजाक करना चाहते है तो इस एप्लीकेशन का जरूर इस्तिमाल करे और अपनी फेक ID बनाये

1) फेक ID कार्ड मेकर Download करे

2) अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करे

3) अब आप के सामने यह पूछेगा की आप को कौनसी ID बनानी है तब आप यहाँ आधार कार्ड सेलेक्ट करे

4) आधार कार्ड को सेलेक्ट करने के बाद आप को कुछ फेक Details भरनी होगी जैसे की फोटो, नाम, जामतिथि, पत्ता इत्यादि

5) यह सब जानकारी भरने के बाद Create बटन पर क्लिक कर के आप 2 मिनिट में Fake adhar card बना सकते है

 

Fake Id Maker india

 

डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाने का सॉफ्टवेयर का नाम

ऐसे कोई डिज़ाइन नहीं है जिसे हम कंप्यूटर एव मोबाइल एप्लीकेशन मदत से बना सकते है

आज हर एक चीज़ को कंप्यूटर (PC) के मदत से डिज़ाइन की जाती है इसके अलावा ओरिजनल आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट भी कंप्यूटर के सहारे बनाये जाते है

आज डिजाइनिंग जैसे सेक्टर में टेक्नोलॉजी के कारन काफी विकास हूआ है, अभी आप के सामने जितने भी चीज़े उपलब्ध है

उन सभी प्रोडक्ट पर डिज़ाइन कंप्यूटर के मदत से की जाती है और इस तरह से डिजिटल डिज़ाइन करने के लिए ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसे आप इंटरनेट से फ्री डाउनलोड कर सकते है

आज ग्राफ़िक के नाम से कुछ लोकप्रिय कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसके मदत से आप आसानी से एकदम असली जैसे फेक आधार कार्ड बना सकते है

लेकिन उसके लिए आप को इन सॉफ्टवेर का इस्तिमाल करना आना जरूरी है, उसके लिए आप Youtube पर फ्री वीडियो देख कर ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिख सकते है

वही यदि आप को ग्राफ़िक डिजाइनिंग में प्रोफेशनल कोर्स करना है तब आप कोई कोर्स लगाकर प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेर जिस से आप फेक आधार कार्ड ID बना सकते है

  • Canva
  • Photoshop
  • Adobe Illustrator
  • Corel Draw

 

फेक आधार कार्ड से बचने के उपाय

क्यों की आज कंप्यूटर और इंटरनेट का जमाना है इसीलिए ऑनलाइन साइबर क्राइम की संख्या बढ़ चुकी है, और ऐसे में यदि आप चाहते है की आप के साथ किसी भी तरह की धोखधड़ी या फ्रॉड न हो इसीलिए आप को फेक आधार कार्ड की पहचान करना जरूरी है

नकली आधार कार्ड से बचने के लिए निचे दिए निम्नलिखित उपाय अपना सकते हैं:

1) यदि किसी ने आधार ID मेकर एप्लीकेशन से फेक कार्ड बनाया है तब उस कार्ड को देखते ही आप को समझ जायेगा की यह कार्ड फेक है,

क्यों की मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से बनाये कार्ड की डिज़ाइन असली कार्ड के मुकाबले बहोत कमजोर होती है तो वही कलर,फॉण्ट और नंबर, एड्रेस में आप को काफी बदलाव दिखाई देंगे, अगर आप को किसी भी आधार कार्ड पर थोड़ा भी डाउट आता है उस कार्ड देनेवाले पर भरोसा न करे


2) किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के फेक आधार कार्ड का इस्तिमाल न करें और आपकी जानकारी को सत्यापित करें। यदि आपको किसी नकली आधार कार्ड के बारे में संदेह है, तो तुरंत संबंधित एआईओ/पुलिस अधिकारी को सूचित करें


3) आप ने निजी आधार कार्ड को अपने पास सुरक्षित रखे, आधारकार्ड की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ भी साझा न करे


4) यदि आप को किसी पर फ्रॉड का शक हो रहा है या आप को लग रहा है की कोई आप के साथ फेक आधार कार्ड डिटेल शेयर कर के धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है

तब अपने क्षेत्रीय आधार कार्ड केंद्र, आधार सेवा केंद्र, या आधार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें और अपनी समस्या को रिपोर्ट करें


5) ऑनलाइन खातों के पासवर्ड को सुरक्षित रखें, फिशिंग या फ्रॉड ईमेल या संदेशों के शिकार न बनें, और ऐसे ईमेल का रिप्लाई न दे, आप की सुरक्षता आप के हाथो में है इसीलिए अपनी निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर करने के पहले एक बार जरूर सोचिये

6) यदि कोई अपने पहचान के प्रूफ पर आधार कार्ड दे रहा है तो उनके आधारकार्ड का फोटो देखिये इसके अलावा उनके अन्य फोटो, पैनकार्ड डिटेल भी लीजिये और उन्हें वीडियो कॉल कर के यह कन्फर्म करिये की सामने वाला व्यक्ति रियल है या फ्रॉड है

 

नकली आधार कार्ड बनाने पर क्या सज़ा है

यदि कोई व्यक्ति फेक आधार कार्ड बनाता है या फेक आधार कार्ड का उपयोग कोई क्राइम करने में करता है,तो यह एक अपराध है और ऐसे में उस व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है

भारतीय दंड संहिता के अनुसार फेक आधार कार्ड बनाने या फेक आधार कार्ड का उपयोग करने पर दण्ड और सज़ा की प्रावधाना है, जिसमे धारा 463, धारा 471,और धारा 420 जैसे धाराओं का समावेश है

यदि किसी व्यक्ति को इन धाराओं के अंतर्गत पकड़ा जाता है तो उस व्यक्ति को जुर्माना या जेल की सज़ा हो सकती है, इसीलिए हमारी सलाह है इस तरह के नकली आधारकार्ड बनाकर किसी के साथ फ्रॉड या प्रैंक न करे

यदि कर रहे हो तब बताकर ही करे या एक सिमित तक मजाक करे अन्यथा फेक ID बनाना और इस्तिमाल करना अपराध है

 

FAQ – Fake Aadhar Card APK  

Q. फेक आधार कार्ड ऐप क्या है

नकली आधार कार्ड बनाने के एप्लीकेशन को फेक आधार कार्ड एप्प कहते है जिसके मदत से फर्जी ID बनाई जा सकती है

Q. फेक आधार कार्ड ऐप का उपयोग क्यों गलत है

यह गैर-कानूनी है क्योंकि फेक आधार कार्ड के वजह से समाज में गलत कामों को अंजाम दिया जाता है तो वही कही सारे अपराध में खुद की पहचान छुपाकर आपराधिक बड़े बड़े क्राइम करते है और उन्हें पकड़ना मुश्किल होता है और इसी कारन फेक आधार कार्ड ऐप का उपयोग करना गलत है

Q. ऑनलाइन Fake Aadhar Card Id india में कैसे बनाये

ऑनलाइन फेक आधार कार्ड मेकर फर्जी ऍप के मदत से या ग्राफ़िक डिज़ाइन के मदत से फर्जी आधार कार्ड बना सकते है

Q. नकली आधार कार्ड बनाने पर क्या सज़ा है

नकली आधार कार्ड बनाने पर कोई सजा नहीं है लेकिन यदि किसी अपराध में नकली आधार कार्ड के इस्तिमाल करने पर 463, धारा 471,और धारा 420 जैसे धारा लग सकते है जिसके अंतर्गत आप को जेल या जुरमाना देना अनिर्वाय है

 

Conclusion

उम्मीद करते है आप को हमारे द्वारा शेयर किया यह Fake Aadhar Card App की जानकारी पसंत आयी होगी

फेक आधार कार्ड ऐप का उपयोग करना गैरकानूनी है और यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हमेशा कानूनी मार्गदर्शन का पालन करें और ऐसी ऐप्स से बचें जो गैरकानूनी हों और आपके वैध अधिकारों और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को प्रभावित करें।

आपका आधार कार्ड व्यक्तिगत और विश्वसनीय जानकारी है, इसे सतर्कता से और सावधानीपूर्वक उपयोग करें। और अपनी जानकारी किसी के साथ भी साझा न करे,

इस लेख के माध्यम से हम ने आप को Fake Aadhar card Id कैसे बनाये और फेक आधार कार्ड से कैसे बचे जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है,

आप को हमारा यहाँ लेख कैसे लग यह निचे कमेंट में जरूर बताये और पोस्ट संबंधित कोई भी सवाल होगा तो निचे कमेंट जरूर पूछे आप के सर सवाल का हम जवाब देंगे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया

Leave a Comment