स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें | Snapchat Camera App Download Kare

स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें : आजके समय में स्नैपचैट लगभग हर फोन में देखने को मिलता है और तो और जो लोग इस एप के द्वारा चैट नही भी करते है वह भी इसका इस्तेमाल फोटो क्लिक करने के लिए करते है

स्नैपचैट एक मल्टीमीडिया मेसेजिंग एप है, जो शुरुआत से इतनी पोपुलर नही थी यह धीरे धीरे आज इतनी पोपुलर हुई है, यह एप फोटो और विडियो के द्वारा चैट करने की सुविधा प्रदान करता है

और यह यूजर को प्राइवेसी भी प्रदान करता है क्योंकि कुछ समय के बाद चैट के ऑटो डिलीट की सुविधा भी है, और यह दोनों तरफ के यूजर के मेमोरी में स्पेस लेने का काम भी नही करता है

यह Stanford University के विद्यार्थियों के द्वारा 2011 में Pocaboo नाम के प्रोजेक्ट के रूप में Develop किया गया था

और इस एप को Snapchat के नाम से ऑफिशियली सितम्बर 2011 में रिलीज़ किया गया था, पर उस समय यह इतना प्रचलित नही था, यह अपने अपडेट के कारन धीरे धीरे कारन प्रचलित होने लगा

2017 में यह मुख्य रूप से प्रचलित होना शुरू हुआ और आजके समय में यह एक बहुत ही प्रचलित एप बन गयी है, जिसमे सबसे ख़ास बात इसके फ़िल्टर और इसमें चैटिंग की सुविधा है

स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें यह हम आजके इस आर्टिकल में देखेंगे और तो और इसके सारे फीचर और अपडेट की भी बात करेंगे

आजके इस आर्टिकल में Snap Streak और Snap के द्वारा कैसे चैटिंग करे, स्टोरी कैसे लगाए आदि चीज़ों के बारे में भी चर्चा करेंगे

 

Snapchat Download

 

स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें और आईडी कैसे बनाए 

Snapchat एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, और यह 69MB की एप है और इसे 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है

यह हर तरह के स्मार्टफोन को सपोर्ट करती है,  और इसे इंस्टाल करना भी आसान है

STEP 1 : अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर सर्च करिये

STEP 2 : सर्च बॉक्स में Snapchat सर्च करिये

 

SNAPCHATAT e1688233354389

 

STEP 3 : सबसे पहले नंबर पर दिख रहे एप पर Click करिए

STEP 4 : इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इंस्टाल कर लीजिये

 

INSTAALL e1688233398908

 

STEP 5 : Open के विकल्प पर क्लिक करके एप को ओपन कर लीजिये

 

ab

 

STEP 6 : Allow या Deny के विकल्प पर क्लिक करिये

 

uu 1

 

STEP 7 : Snapchat आपसे आपके कांटेक्ट को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा

 

jkjkkjkjkjk

 

यदि आप चाहते है की यह आपके कांटेक्ट के जानकारी को एक्सेस करके तो ALLOW के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए और यदि आपको अपने कांटेक्ट के लोगो को अपने स्नेपचैट पर ऐड करने में दिक्कत है तो Don’t allow कर दीजिए

यदि आप अपने कांटेक्ट को ALLOW करेंगे तो आपके कांटेक्ट के जुड़े जो भी लोग स्नेपचैट का इस्तेमाल कर रहे होंगे वह सब आपको आपके स्नेपचैट में देखने को मिल जायेंगे आप आराम से उनको अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर सकते है

इस विकल्प को आपकी सुविधा के लिए ही दिया हुआ है

 

STEP 8 : फोन कॉल्स मैनेज करने के लिए आपसे परमिशन पूछी जाएगी

 

2222

 

आपको  यदि इस एप को अपने फोन कॉल मैनेज करने की परमिशन देनी है तो ALLOW कर दीजिए नही तो Don’t allow कर दीजिए

यदि आप यहाँ पर कॉल्स को मैनेज करने की परमिशन दे देंगे तो आगे चैटिंग करते समय यदि आप कॉल करना चाहेंगे तो आपको अलग से परमिशन नही लेनी पड़ेगी

 

STEP 9 : Allow snapchat to access your contacts

 

jkjkkjkjkjk

 

एक बार फिरसे आपसे आपके कांटेक्ट को एक्सेस करने की परमिशन मांगेंग और आप अपनी मर्जी के हिसाब से allow या deny कर सकते है

 

STEP 10 : अपना पहला और आखरी नाम डालिए और Sign up & Accept पर क्लिक कर दीजिए

 

bjj

 

STEP 11 : आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डाल कर Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है

 

hij

 

STEP 12 : Snapchat आपको अपनी तरफ से जेनेरेट करके एक यूजरनेम देता है, यदि आपको वह पसंद नही तो आप एडिट भी कर सकते है

 

khk

 

यूजर नाम यूजर की अपनी आइडेंटिटी होती है और यह सबकी अलग अलग होती है, यानी हर यूजर को एक यूनिक यूजर नाम बनाना होता है, और जब कोई नया व्यक्ति इस एप पर अपनी आईडी बनाता है तो यह एप उसे खुदसे क्रिएट किया हुआ एक यूजर नाम देती है

जो की यूनिक होता है, पर यूजर के पास यह विकल्प होता है की यदि उसे अपना यूजर नाम नही पसंद है तो वह उसे बदल सकता है

 

STEP 13 : Change My username के विकल्प पर क्लिक करे

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक यूनिक यूजरनाम बनाना है जिसमे आप नंबर और अल्फाबेट के साथ साथ ‘_’ अंडरस्कोर का भी इस्तेमाल कर सकते है

सब सेट करने के बाद Continue के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए

STEP 14 : पासवर्ड सेट करे

pppppppp

 

आपको अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल सिंबल का इस्तेमाल करके एक पासवर्ड सेट करना है, आप चाहे तो कोई कठिन पासवर्ड भी चुन सकते है और चाहे तो आसान पासवर्ड भी चुन सकते है

जब भी आप किसी और डिवाइस में या अपने ही डिवाइस में लोग आउट करने के बाद लोग इन करेंगे तो आपको यूजर नाम और पासवर्ड की आवशयकता पड़ेगी

पासवर्ड सेट करके Continue के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए

 

STEP 15 : अपना फोन नंबर डाल कर Continue के विकल्प पर क्लिक करे

STEP 16 : OTP डाल कर वेरिफिकेशन करे

 

bnn

 

यह आपके अकाउंट को आपके फोन नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया है, इससे यूजर VERIFIED भी हो जाता है और अकाउंट सेफ भी रहता है

 

STEP 17 : यदि आपने अपने कांटेक्ट को ऐड किया होगा तो आपको कमसे कम 5 लोगो को ऐड करने को कहा जायेगा

 

hjl

 

इसके बाद ही आप अपने अकाउंट को शुरू कर सकते है, आपको किसी भी 5 लोगों को चुनना है,  उसके बाद ऐड फ्रेंड के विकल्प पर क्लिक कर देना है

 

STEP 18 : अपना बिट्मोजी बनाए

bjbj

 

इस प्रक्रिया में हम अपनी आईडी को एक चेहरा और अपनी प्रोफाइल के लिए एक एमोजी का चयन करते है

इसमें आपको सबसे पहले अपने bitmoji के लिए चहरे का चयन करना होगा उसके बाद उसके लिए कपड़ो का और सब करने के बाद आप सेव पर क्लिक कर सकते है

आप चाहे तो अभी के लिए इस प्रक्रिया को स्किप करके सीधे अपने स्नेपचैट को शुरू कर सकते है

 

STEP 19 : Snapchat एक बार फिरसे आपसे आपके स्टोरेज, कैमरा का एक्सेस मांगेंगा

 

kjkjkjk

 

इसमें आपके पास Turn On के इलावा और कोई विकल्प नही है यानी बिना इस एप को कैमरा और स्टोरेज की  परमिशन दिए आप इस एप को इस्तेमाल नही कर सकते है

एक और ज़रूरी बात इस प्रक्रिया में यह एप स्क्रीनशॉट डिटेक्ट करने का भी परमिशन मांगेंगा जोकि इस एप की खासियत है की जैसे कोई स्क्रीनशॉट लेता है जिसके प्रोफाइल या जिसके चैट का स्क्रीन शॉट लिया गया है उसके पास मेसेज चला जाता है

 

STEP 20 : एक एक करके विडियो रिकॉर्ड करने, ऑडियो रिकॉर्ड करने और कैमरे से फोटो खीचने के लिए भी परमिशन मांगी जायेगी जिसे आप अपने हिसाब से इन तीनो विकल्पों में से चुन सकते है

 

take picture

 

  • While using this app – इस एप का इस्तेमाल करते हुए
  • Only this time – सिर्फ इस बार
  • Don’t allow – परमिशन नही देना

 

इन तीनो में से अपने हिसाब से कीसी भी विकल्प का चयन कर सकते है पर आपको बता दे की तीसरे विकल्प का चयन करने से आपको ही दिक्कत आएगी क्योंकि बिना इन सब परमिशन के आप एप का आराम से इस्तेमाल नही कर पाएंगे

बस इतने स्टेप के बाद आप अपने फोन में Snapchat Camera को डाउनलोड कर लेंगे और साथ में इसको इस्तेमाल करने के लिए जितनी चीज़ें ज़रूरी थी उसको भी सेट अप कर चुके होंगे

 

स्नैपचैट कैमरा का इस्तेमाल कैसे करे 

इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है, पहले के स्टेप की सहायता से आपने अपने फोन में इस एप का सेटअप तो कर लिया होगा

अभी हम इस एप के कैमरे को कैसे इस्तेमाल करते है और कैसे फोटो सेव कर सकते है और चैटिंग कर सकते है

STEP 1 : Snapchat एप को शुरू करे

STEP 2 : By Default कैमरा ही खुला होता है

STEP 3 : बैक कैमरा या फ्रंट कैमरे का चुनाव करे

 

snapchat me snap kaise banaye

 

जिस भी कैमरे का पहले चयन होता है वही कैमरा खुलता है, यदि आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको सेल्फी कैमरा खुला मिलेगा

और यदि पहले के यूजर है तो जिस कैमरे का आपने आखरी बार इस्तेमाल किया था वह कैमरा खुला मिलेगा

 

STEP 4 : अपने हिसाब से फ़िल्टर को चुनिए

 

snapchat me snap kaise banaye

 

आप फ़िल्टर को सर्च भी कर सकते है और अपने हिसाब से एक एक करके फ़िल्टर अप्लाई करके देख भी सकते है की आप पर कौन सा फ़िल्टर अच्छा लग रहा है या किस में आपको फोटो लेनी है

फ़िल्टर सर्च करने का भी विकल्प रहता है आप स्वाइप करके फ़िल्टर को सर्च कर सकते है पर इसके लिए आपको फ़िल्टर का नाम पता होना चाहिए आप स्वाइप करके नए फ़िल्टर को एक्स्प्लोर भी कर सकते है

 

STEP 5 : सेंटर वाली बटन पर क्लिक करके स्नेप ले

 

snapchat me snap kaise banaye in Hindi

 

इसी बटन का इस्तेमाल करके फोटो भी क्लिक होती है और विडियो भी बनता है यदि आप इस बटन को देर तक दबाए रखते है तो विडियो बनने लगता है

और यदि एक बार क्लिक करते है तो फोटो क्लिक होती है, इस तरह से आप स्नेप बना सकते है

नोट : स्नेप स्नेपचैट के कैमरे से बनाए गए फोटो और विडियो दोनों को ही कहते है, स्नेप का मतलब बस इतना होता है की आपने स्नेप चैट का इस्तेमाल करके फोटो या विडियो बनाई है

 

STEP 6 : Next के बटन पर Click करे

 

snapchat me Streaks kaise banaye in Hindi

 

STEP 7 : जिस भी फ्रेंड को यह भेजना चाहते है उसका चुनाव करे

 

snapchat me Streaks kaise banaye in Hindi

 

आपके जितने भी फ्रेंड होंगे आपको यहाँ पर दिख जायेंगे आपको बस उनको सेलेक्ट करना है और फोटो भेज देनी है, आप चाहे तो एक के साथ बहुत से कनेक्शन या कांटेक्ट को सेलेक्ट कर सकते है

और सेंड के बटन पर क्लिक करके एक साथ भेज सकते है, इस तरह से इस एप पर स्नेप के साथ चैटिंग की जाती है,

 

Snap को गैलरी में कैसे सेव करे 

STEP 1 : स्नेप लेने के बाद आपको Save के विकल्प पर क्लिक करना है

 

111

 

STEP 2 : मल्टीप्ल फोटोज वाले आइकॉन पर Click करना है

 

snapchat me Streaks kaise use kare

 

इस आइकॉन पर आपके स्नेपचैट की सारी फोटोज  होंगी आप जिस भी फोटो को चाहे अपनी गैलरी में सेव कर सकते है और यहाँ से जिस भी फोटो को डिलीट करना चाहे डिलीट कर सकते है

बहुत से फोन में फोटो सीधा गैलरी में सेव होती है और बहुत से फोन में यह आपके स्नेपचैट अकाउंट में रहती है

 

STEP 3 : आपको अब फोटो सेलेक्ट करनी है जिस भी फोटो को आपको सेव करना है

 

snapchat me Streaks kaise use kare

 

STEP 4 : Export के विकल्प पर Click करिये

 

snapchat me Streaks ka meaning

 

STEP 5 : डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करिये

 

snapchat me Streaks ka meaning

 

यदि आप शेयर करना चाहे तो डाउनलोड के साथ ही आपको Instagram और Whatsapp के भी आइकॉन दिख जाएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप शेयर कर सकते है

इस तरह से आप फोटो अपने गैलरी में सेव भी कर सकते है और पहले पैराग्राफ  में हमने कैसे स्नेप भेजते है इसके बारे में भी पढ़ा

 

FAQs : स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें

Q1 : Snapchat का इस्तेमाल कैसे करे ?

आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है, यह फ्री में अवेलेबल है

Q2 : स्नेप स्ट्रीक क्या है ?

जब हम लगातार अपने फ्रेंड्स को स्नेप भेजते है तो स्ट्रीक बननी शुरू हो जाती है, और इस तरह से स्नेप स्ट्रीक बन जाती है

Q3 : स्नेपचैट पे फोटो कैसे सेव करे ?

आप स्नेप के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सेव के विकल्प पर क्लिक करे, और उसके बाद उस फोटो को सेलेक्ट करके एक्सपोर्ट कर लीजिये जिससे वह फोटो आपकी गैलरी में आज जाएँगी

Q4 : स्नेपचैट की क्या विशेषता है ?

इसपे आप स्नेप की सहायता से चैटिंग कर सकते है, और इसके फिल्टर कमाल के है और उसका इस्तेमाल मुख्य रूप से फोटो क्लिक करने के लिए ही किया जाता है

इसमें प्राइवेसी के भी बहुत फीचर है और स्नेपस्ट्रीक के कारन लोग लगातार इससे जुड़ रहे है

 

Conclusion

हमें आशा है की आप इस आर्टिकल के ज़रिये समझ गए होंगे की स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड कैसे करें और इसमें सेटअप कैसे करे

आज हमने देखा की स्नेपचैट की मुख्य सेटिंग क्या है और इसके कमाल के फ़िल्टर की वजह से इसका इस्तेमाल आजके समय में बहुत ज्यादा किया जाता है

इसमें प्राइवेसी की भी अच्छी सुविधा है, और आप इसके जारिए लोगों से फोटो और विडियो के ज़रिये बात कर सकते है और लोगो के साथ कनेक्ट रह सकते है

हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment