गूगल तुम क्या खाती हो यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब काफी उपभोक्ता जानना चाहते है (search engine optimization) के रिपोर्ट के अनुसार हर महीने हजारो उपभोक्ता Google Tum Kya Khati Ho यह सवाल खुद गूगल को पूछते है और उसका जवाब जानने की कोशिश करते है
लेकिन यदि हम सीधे भाषा में कहे तो Google हम इंसनों की तरह खाना नहीं खाता है बल्कि बहोत सारा पैसा खाता है ! पैसे के बिना गूगल जीवित नहीं रह सकता है वही पैसे के अलावा ऐसे बहोत सारी चीज़े है जो Google को जीवित रखती है
जिस तरह इंसान को जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन, पानी, खाना, वायु एव घर की जरूरत होती है उसी तरह Google को भी जीवित रखने के लिए कही सारे चीज़ो की जरूरत होती है
हो सकता है आप ने Google tum Kya Khati Ho यह सवाल मजाक में सर्च किया होगा लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप को वास्तव में समझ आएगा की Google को जीवित रखने के लिए किस चीज़ की जरूरत होती है और कितने लोग Google को जिंदा रखने के लिए मेहनत करते है
तो चलिए इस दिलचस्प सवाल का शिक्षात्मक तरीके से जवाव जानने की कोशिश करेंगे !
Google tum kya khati ho
जैसे की हम सभी को पता है गूगल, एक शक्तिशाली वेब सर्च इंजन है जहा Google आपकी जरूरतों के अनुसार जानकारी, इमेजेस, वीडियो, नक्शे, न्यूज़ और भी बहुत कुछ जानकारी प्रदान करता है।
जब आप “गूगल पर कुछ भी खोजते हैं, तो यह आपको लाखों परिणामों में से सबसे उपयुक्त और संभावित जवाब देता है, जिसमें आप के सभी सवालो के जवाब आप को चुटकी में प्राप्त होता है
गूगल की मदद से हम न केवल जानकारी प्राप्त करते हैं, बल्कि यह हमें खासतर संग्रहणीय चीजों जैसे कि रेस्टोरेंट की समीक्षाएँ, नक्शे पर निगरानी, यातायात अपडेट, नवीनतम समाचार, नौकरी जैसे महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
कहने का मतलब आज हर एक जानकारी गूगल पर उपलब्ध है और Google हमारे जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है
लेकिन अभी भी एक सवाल कायम है जो की है Google khata kya hai | तो चले जानते विस्तार में जानते है गूगल क्या खाती और पीती है
जानिए Google क्या खाती और पीती है
गूगल एक शक्तिशाली वेब सर्च इंजन है, और इस इंजन को चलाने के लिए बहोत सारे टेक्निकली चीज़ो की जरूरत लगती है वही जैसे इंसानो को जीने के लिए खाने, पिने और हवा की जरूरत होती है
तो उसी तरह Google को भी जीने के लिए कुछ चीज़ो की टेक्निकली चीज़ो की जरूरत लगती है जिसे हम Google का खाना कहते है | और आज हम उन्ही चीज़ो के बारे में हम निचे पॉइंट वाइज जानने की कोशिश करेंगे
Google नाम के लिए पैसे खाती है
जिस तरह इंसान का एक व्यक्तिगत नाम होता है उसी तरह Google का भी अपना नाम है जिसे हम “गूगल.कॉम ” कहते है और नाम रजिस्टर करना पड़ता है और तकनीकी भाषा में उसे Domain कहते है
और गूगल का नाम ” गूगल.कॉम ” यह बनाकर रखने के लिए कंपनी को Hosting कंपनी या domain कंपनी को हमेशा भुगतान करना पड़ता है
और यही भुगतान के कारन Google का नाम इंटरनेट पर सालो से बना हुआ है और भविष्य में भी बना रहेगा जबतक कंपनी Domain के लिए भुगतान करते रहेगी तबतक!
मतलब सब से पहले Google को खाने में Domain name देना बहोत जरूरी है और डोमेन को बनाये रखने के लिए होस्टिंग कंपनी को भुगतान
यदि Google को domain name नहीं मिला तो Google जीवित नहीं रह सकता है, मतलब Google सब से पहले Domain खाती है
Google के लिए होस्टिंग घर की तरह काम करता है
जिस तरह इंसान को जीवित रहने के लिए खाना खाने के अलावा रहने के लिए घर लगता है जहा हम हमारी सभी जरूरत की चीज़े रख सकते है तो उसी तरह Google को भी Photos, video, document जैसे महत्वपूर्ण डाटा रखने के लिए घर की जरूरत होती है
और इस घर के बिना Google का कोई अस्तित्व नहीं है और इसे हम तकनीकी भाषा में Hosting कहते है
जी बिलकुल सही सुना आप ने ” Hosting” एक ऐसी सेवा होती है जिसके मदत से Google अपने Database में सेव सभी जानकारी सेव कर सकती है
इसे अगर सिंपल भाषा में समझे तो यह Google की हार्ड ड्राइव है जिसमे गूगल का पूरा डाटा सेव रहता है
और दुनिआ के किसी भी कोने से जभी कोई उपभोक्ता Google पर अपना सवाल सर्च करता है तब उस सवाल का जवाब Google अपने डेटाबेस से निकाल कर उस उपभोक्ता को प्रदान करता है
और इसी तरह Google अपने हर एक उपभोक्ता को उनके सवाल का जवाब गूगल के डेटाबेस से निकाल कर देता है अब यह डाटा बेस Hosting सर्वर पर उपलोड रहते है
और इसे हम Google का घर भी कह सकते है, क्यों की इसी Hosting सर्वर पर गूगल की सभी जरूरत की चीज़े रहती है और इन्ही चीज़ो को hosting पर सेव करने के लिए गूगल के कंपनी Google के होस्टिंग पर लाखो रुपये खर्च करने पड़ते है
यदि यह होस्टिंग नहीं होगी तो गूगल अपना डाटा कही भी सेव नहीं कर सकता है मतलब ” गूगल के पास अपना ” गूगल” नाम तो है लेकिन उसमे जान नहीं है
अब यह जान होस्टिंग के बाद आएगी और उसके कंपनी को होस्टिंग लेकर गूगल को उसमे रखना पड़ता है
जिसके बाद गूगल सही तरह से काम करने में सक्षम हो जाता है तो यहाँ हमारे सवाल का जवाब है Google को जीवित रहने के लिए Domain और hosting की जरूरत होती है और उसके लिए पैसे को जिसके बाद गूगल में जान आती है
Google पानी की तरह बिजली पीती है
अब कही सारे उपभोक्ता “गूगल तुम क्या पीती हो” यह सवाल खुद Google को पूछते है तो ऐसे में क्यों की गूगल एक सर्च इंजिन है इसीलिए वे आप को ” Google tum kya piti ho ” इस सवाल पर लिखे गए ब्लॉग एव वेबसाइट आप को दिखा दे !
लेकिन अगर टेक्निकल तरह से देखोगे तो Google बिजली को पानी की तरह पीती है | क्यों की Google को चलाने के लिए हजारो सर्वर, सिस्टम और नेटवर्क डिवाइस 24 घंटे शुरू रखने पड़ते है
और इसी वजह हमे 24 इंटरनेट पर Google दिखाई देता है | अगर एक सेकंड के लिए भी Google के सर्वर बंद होते है तो पूरी corporate industry को करोडो का नुकसान हो जायेगा, इसके अलवा खुद Google को भी इसका बहोत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है
इसीसलिए Google को लगने वाले सभी Hardware डिवाइस को 24 घंटे 360 दिन लगातार शुरू रखना पड़ता है जिसमे Google पानी की तरह बिजली पीती है | और गूगल को जीवित रखने के लिए बिजली भी बहोत जरूरी है
Google को हजारो कर्मचारी मिलकर खाना खिलाते है
अभीतक हम ने देखा Google को जीवित रखने के लिए Domain, Hosting, Server, Electricity लगती है इसे हम गूगल का रोज का खाना भी कह सकते है परंतु यह सब खाना गूगल को खिलाने के लिए हजारो employee की जरूरत होती है
अब यह सभी employee अपने अपने कामों में बहोत स्मार्ट होते है जिसमे, डेवेलोपर, प्रोग्रामर, डिज़ाइनर, टेक्निशन,इंजीनियर और लैब अस्सिस्टेंट जैसे हजारो कर्मचारी Google को रोजाना संभालते है
गूगल का रखरखाव करते है, गूगल को लगने वाली हर एक चजी पर इन सभी कर्मचारिओं का ध्यान होता है और इन सभी कर्मचारिओं को संभालने के लिए कंपनी को इन्हे सैलेरी देनी पड़ती है
मतलब Google को जीवित रखने के लिए डोमेन, सर्वर, बिजली, रखरखाव और करोडो रुपये की जरूरत होती है और यह सब खाने के बाद Google जीवित रह पाती है
अभीतक हम ने तकनीकी तरह से जाना की Google को जीवित रखने के लिए किन चीज़ो की जरूरत पड़ती है | और यही सभी चीज़ गूगल खाती है और जीवित रहती है | और आप के सवाल का सटीक जवाब भी यही है
लेकिन यदि हम Google assistant को पूछते है की Google tum kya khati ho तो गूगल हमे क्या जवाब देता है यह अभी जानने की कोशिश करेंगे
Assistant को पूछिए Google क्या खाती है
जैसे की हमे पता है गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वर्चुअल असिस्टेंट ऍप है जो गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। यह उपभोक्ता के Voice को कमांड के रूप में जान कर उसका जवाब प्रदान करता है
गूगल असिस्टेंट Voice Recognition जैसे टेक्नोलॉजी पर काम करता है, इसे पूछे जानेवाले हर सवाल का जवाब Google के पास है
आज के हर स्मार्टफोन जैसे मोबाइल फोन में Google Assistant जैसे एप्लीकेशन पहले से उपलब्ध होते है जिसके मदत से आप गूगल को कोई भी सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब आप को जरूर मिलेगा
यह सवाल आप टाइप कर के या बोलकर भी पूछ सकते है और आज Google Assistant का सब से ज्यादा उपयोग बोलकर सवाल पूछने के लिए किया जाता है
और आप ने भी यह सवाल पूछा है वो शायद Google Assistant को पूछा है और इसीसलिए गूगल ने आप को इसका जवाब खोजने के लिए हमारे वेबसाइट पर भेजा है
गूगल असिस्टेंट को सवाल कैसे पूछे
Google Assistant को सवाल कैसे पूछे यह शायद आज सभी उपभोक्ता को पता है लेकिन यदि किसी को पता नहीं है तो दिक्कत वाली कोई बात नहीं है क्यों की हम ने उसकी जानकारी निचे पॉइंट के माध्यम से आसान भाषा में प्रदान करने की कोशिश की है जिसे एक बार जरूर पढ़े
- बोलकर सवाल पूछे : आप आवाज के माध्यम से गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ सकते हैं। आपके डिवाइस पर ‘Ok Google‘ या ‘Hey Google‘ कहकर असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं। उसके बाद, आप सीधे सवाल पूछ सकते हैं।उदाहरण: “Hey Google, आज का मौसम कैसा है?
- टाइप करके पूछना : आप अपने डिवाइस के कीबोर्ड का उपयोग करके भी गूगल असिस्टेंट को सवाल पूछ सकते हैं। आप अपने ब्राउज़र में ‘Google.com’ जाकर असिस्टेंट बटन पर क्लिक करके भी यह कर सकते हैं।उदाहरण: गूगल खोलें और “आज का समय क्या है?” लिखें।
- गूगल असिस्टेंट ऐप का उपयोग : आप गूगल असिस्टेंट ऐप को भी अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करके सवाल पूछ सकते हैं। ऐप को खोलें और सवाल के लिए माइक्रोफ़ोन आइकन पर Click करें, फिर सवाल पूछें।उदाहरण: ऐप खोलें और माइक्रोफ़ोन आइकन पर क्लिक करके “मेरा नाम क्या है?” पूछें।
- सवाल की तरह लिखें : आप अपने डिवाइस के कीबोर्ड का उपयोग करके भी गूगल असिस्टेंट को सवाल की तरह सवाल पूछ सकते हैं
इन सभी तरीको का इस्तिमाल कर के आप गूगल असिस्टेंट को सवाल पूछ सकते है
जभी आप गूगल असिस्टेंट को पूछते है की Google tum kya khati ho तब Google इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह से देती है की जिसे पढ़कर आप को हसी आने लगेगी जैसे की :
1) सवाल : गूगल तुम क्या खाती हो
- इमोजी की दावत में हमेशा पाबंदी से कर लेती हूँ
- मैं इस बारे में आपको बाद में बताती हूँ
- ओह ! मेरी चिंता न करे
- मुझे खाने के बारे में जानकारी इकट्ठा करके ही खाने का स्वाद आ जाता है
2) सवाल : गूगल तुम खाने में क्या खाती हो
इमोजी के पकवान खाकर मेरा पेट भर गया है
3) सवाल : गूगल तुम क्या पीती हो
में तरल चीज़ो से हमेशा बचने की कोशिश करती हूँ ! इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ उनकी पटती नहीं है
FAQ – Google tum kya khati ho bol kar batao
Q : गूगल क्या खाती है
गूगल एक सिस्टम है और तकनीकी रूप से देखे तो गूगल होस्टिंग, डोमेन, बिजली और पैसे खाती है वही अगर मजेशीर रूप से देखे तो गूगल अस्सिस्टेंट कुछ भी कह सकती है लेकिन असल में गूगल कुछ नहीं खाती है
Q : गूगल क्या पीती है
गूगल पानी की तरह बिजली पीती है क्यों की गूगल को चलाने के लिए हजारो हार्डवेयर डिवाइस काम करते है और यह सभी बिजली पर चलते है इसलिए गूगल पानी की तरह बिजली पीती है
Q : क्या गूगल तुम खाना खाती हो
नहीं, गूगल एक सर्च इंजिन है यह केवल उपभोक्ता के सवालो का सही जवाब देने की कोशिश करती है | और खाना केवल जीवित प्राणी खा सकते है
Q : गूगल अस्सिस्टेंट क्या है
गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वर्चुअल असिस्टेंट ऍप है जो गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। यह उपभोक्ता के Voice को कमांड के रूप में जान कर उसका जवाब प्रदान करता है
Q : मोबाइल गूगल अस्सिस्टेंट का इस्तिमाल कैसे करे
आज के सभी एंड्राइड मोबाइल में गूगल अस्सिस्टेंट पहले से होता है आप को उसे अपने मोबाइल में खोजना होता है | और उसे खोलकर उसमे अपना सवाल पूछना होता है | सवाल पूछने के लिए है आप को एक Mic का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर के आप अपना सवाल बोलकर पूछ सकते है
Q : मोबाइल में गूगल अस्सिस्टेंट नहीं मिल रहा है
यदि आप के मोबाइल में गूगल अस्सिस्टेंट मिल नहीं रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप उसे Google play store से Download कर के इनस्टॉल कर सकते है | गूगल अस्सिस्टेंट का इस्तिमाल करना काफी आसान है
Conclusion
आज के लेख में हम ने Google tum kya khati ho इस सवाल का विस्तार में जवाब जानने की कोशिश की है | और उम्मीद करते है आप को इस सवाल का जवाब मिल गया होगा
क्यों की Google एक सर्च इंजिन है और इसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मिलन से बनाया गया है तो इसे चलाने के लिए अलग अलग प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरूरत होती है उसकी के साथ इंजीनियर की मेहनत Google इंटरनेट पर उपलब्ध रखती है
ऐसे में गूगल तुम क्या खाती हो, गूगल तुम क्या पीती हो ऐसे कही सारे सवाल उपभोक्ता के द्वारा गूगल को पूछे जाते है यह सभी सवाल केवाल मनोरंज के लिए होते है
लेकिन हम ने इसी सवाल का तकनीकी रूप से जवाब देने की कोशिश की ताकि आप सभी को यह भी पता चले की Google कैसे काम करता है और गूगल को चलाने के लिए कितने सारे लोग काम करते है
उम्मीद यही रहेगी की हमारे द्वारा शेयर किया यह लेख आप को पसंत आये और यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करे और हमे सपोर्ट करे
इसी तरह की नवीनतम और ज्ञानवर्धन लेख के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करे और शेयर करे | लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया