B Love Network Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाएं

B love network kya hai : यह एक एप है जो की स्मार्टफोन को सपोर्ट करती है, इसमें हम बिना पैसे लगाए भी टोकन कमा सकते है

जब यह एप लांच हुई थी तो Blv कॉइन की कीमत 0.02 डॉलर थी और बताया यही जा रहा था की समय के साथ इसकी कीमत बढ़ेगी, पर आगे चलके इसकी कीमत 0.05 डॉलर हो गयी और आजके समय में इसकी कीमत 0.07 डॉलर है

जिसके कारन यह एप बहुत ही चर्चा में है, इसमें हम ज्यादा से ज्यादा 10000 Blv टोकन फ्री में कमा सकते है, जिसके लिए हमें कुछ टास्क को कम्पलीट करके रिवॉर्ड के रूप में टोकन मिलते है

आजके समय में पहले से बहुत स्कैम हो रहे है, जिसके कारन अब किसी भी नई कंपनी या जिसकी गैरंटी कोई न लेता हो ऐसी कंपनी पर भरोसा करना मुश्किल है

इसकी कंपनी को शुरू करने वाले लोगों की तो जानकारी है पर यह कंपनी कब शुरू हुई, क्या बेस है इसका, इसकी कितनी वैल्यू है इन सब चीज़ों की जानकारी नही है

इन्होने बस इतना बता दिया है की इससे पहले भी इन्होने एक Coin लांच किया था जिसकी कीमत आज 20 डॉलर से ज्यादा है, उस Coin से कमाई करने वाले लोगों ने तो इस एप पर पूरी तरह भरोसा कर लिया है

आजके आर्टिकल में हमारा मुख्य उद्देश्य यह बी लव नेटवर्क के बारे में जानकारी देना है जिसमे यह फेक है या रियल यह भी बताएँगे और इसके बारे में क्या अफवाह फैलाई गयी है इसके बारे में भी बताएँगे

 

B Love Network Kya Hai

 

 

B Love network kya hai

यह कुछ क्रिप्टोकरेंसी के टोकन कमाने के लिए बनी एप है, इसमें Blv के इलावा भी कुछ Coins है पर मुख्य रूप से यह नए टोकन आए कॉइन के लिए ही मशहूर है

जैसा की पहले हमें टोकन  की माइनिंग करने के लिए लैपटॉप को चला के रखना होता था पर अब यही माइनिंग हम बिना किसी दिक्कत के अपने स्मार्टफोन से कर सकते है जिसमे हम डेली का एक Blv Coin बिना किसी दिक्कत के कमा सकते है

इन क्रिप्टोकरेंसी के टोकन को लांच करने वाले व्यक्ति का नाम ओमर खान है जोकि एक मुसलमान है और यह दुबई से ऑपरेट करता है,

और सबसे बड़ी बात तो यह है की Youtube पर इन टोकन से बताया गया है की हम 80,000 तक बस माइनिंग करके कमा सकते है

पर ऐसा नही है माइनिंग के द्वारा कमाए गए कॉइन को भी अपने वॉलेट में लाने के लिए Withdraw करना पड़ता है और इसमें 5 % टोकन आपके चार्ज के रूप में कट जाते है

यह एप 500 दिन तक की बस BLV टोकन को कमाने का मौका देगी उसके बाद यह क्रिया बंद हो जाएगी और आपने जितने मर्ज़ी टोकन कमाए हो उसकी कोई वैल्यू नही रह जाएगी

इस कंपनी के मालिक ने तो साफ़ साफ़ कहा है की इसकी कीमत 500 दिन के अंदर अंदर कम भी हो सकती है और ज्यादा भी हो सकती इसकी वो कोई गारंटी नही लेते है

और बहुत से लोगों का ऐसा भी दावा है की यह कंपनी फ्रॉड है और 500 के टाइम पीरियड के ख़त्म होने से पहले ही यह कंपनी गायब हो जाएगी


Name B-Love Network
Referral Code ZPNYNEGCOZ
Category Cryptocurrency
Offered By Blockhub Ltd.
Rating 4.5 Stars
App Size 14 MB
Downloads 5M+

B Love Network से पैसे कैसे कमाए 

इस कंपनी ने पहले भी एक कॉइन लांच किया था जिसका नाम है BFIC क्रिप्टो किन है जिसकी इस टाइम कीमत 22 डॉलर से ज्यादा है | यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है

B Love Network जिसके मदत से हम Blv टोकन के रूप से मोबाइल के जरिये पैसे कमा सकते है तो चले स्टेप बाई स्टेप में देखते है की कैसे बिना किसी रिस्क के हम बी लव नेटवर्क ऍप के मदत से Blv टोकन कमा सकते है

 

STEP 1 :सब से पहले प्ले स्टोर पर बी लव नेटवर्क सर्च करे

 

b love network

 

STEP 2 : दूसरे नंबर पर आ रही गुलाबी रंग की एप पर क्लिक करे

 

b love app

 

STEP 3 : Install के बटन पर क्लिक करें

 

बी लव एप

 

DOWNLOAD

 

STEP 4 : Open के विकल्प पर क्लिक करें

STEP 5 : नीचे दिए गए Let’s Start के आप्शन पर क्लिक करे

 

बी लव एप से पैसे कैसे कमाए

 

STEP 6 : अगर आप एक नए यूजर है तोह नीचे दिए गए Sign Up के आप्शन पर क्लिक करे नहीं तोह आप पुराना ईमेल और पासवर्ड डालकर भी सिग्न इन कर सकते है

यदि आपको पहले की आईडी का पासवर्ड नही याद तो Forgot Password पर क्लिक करके अपना ईमेल डाले जिसके ज़रिये आपने इस एप पर Sign Up किया था

आपके उसी ईमेल पर एक Otp आएगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते है

STEP 7 : Sign Up के आप्शन पर क्लिक करे

 

बी लव एप पर लॉग इन कैसे करे

 

STEP 8 : सबसे पहले आपको फ़ोन नंबर डालना है जो पहले इस एप पर रजिस्टर न हो

 

WhatsApp Image 2023 08 23 atA 21.07.58

 

STEP 9 : एक ईमेल डालिए क्योंकि इसीके जरिये ही Verification होगा

STEP 10 : अपना First Name और Last Name एंटर करिए

STEP 11 : इसके बाद एक यूजरनाम डालिए जो बी लव नेटवर्क में किसी ने न रखा हो

STEP 12 : कोई भी स्ट्रोंग Password बनाइये क्योंकि इसकी जरूरत आपको साइन इन करते समय पड़ेगी

STEP 13 : रेफरल कोड की जगह आप ZPNYNEGCOZ इस कोड को इस्तिमाल करे

STEP 14 : Term and conditions पर Click करके साइन अप पर क्लिक करें

STEP 15 : आपके Gmail पर एक कोड गया होगा उसे फिल करे

STEP 16 : अब एप खुलने के बाद आपको एक बड़ा सा दिल दिख रहा होगा

 

बी लव एप से पैसे कैसे निकाले

 

STEP 17 : अब आपको बी लव टोकन कलेक्ट करने के लिए रोज उस दिल पर एक बार Click करना पड़ेगा,

और बैकग्राउंड में इस एप को बंद नही होने देना है आपको दिल के ऊपर एक टाइमर दिख रहा होगा इस टाइमर के ख़त्म होते ही आपके पास एक टोकन आ जायेगा | फिरसे आपको यही प्रोसेस करना है, दिल पर क्लिक करना है और यह एप बैकग्राउंड से नही हटानी है

STEP 18 : मुख्य दो तरीकों से इस एप से मुफ्त में टोकन कमाए जा सकते है

  • माइनिंग करके
  • ग्रुप बना के

दिल पर क्लिक करके और एप को बैकग्राउंड में चला कर हम जो टोकन कमाते है उसे माइनिंग (Mining) कहते है,

और रेफेर कोड (Referral Code) जिसके बारे में आपने Sign Up के दौरान देखा था उसकी सहायता से हम लोगों को अपनी टीम में शामिल करते है

जितने ज्यादा लोग हमारी टीम में शामिल होते जायेंगे वो भी हमारे रेफरल कोड के इस्तेमाल से उतने ही हमें Blv टोकन मिलते जायेंगे

इसी लिए सभी Youtube या जहाँ पर भी इस एप के बारे में बताया जाता है उन्होंने उसके साथ एक रेफरल कोड भी दिया होता है

ताकि जब आप Sign Up करने के लिए उस रेफरल कोड का इस्तेमाल करे आप उनकी टीम में शामिल हो जाए और उनको एक Blv टोकन मिल जाए इस तरह से आप आराम से इस एप का इस्तेमाल करके Blv टोकन कमा सकते है

अब अप समझ गये होंगे की B love network kya hai 

 

BLV टोकन विडॉव कैसे करे

STEP 1 : सबसे पहले बी लव नेटवर्क की एप  पर जाके Statistics के विकल्प पर जाइए

STEP 2 : Withdraw के विकल्प पर क्लिक करे

 

बी लव एप से पैसे कैसे कमाए

 

STEP 3 : Xchangeon Account को भी Open करे

STEP 4 : किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज करने के लिए XchangeOn के अकाउंट की आवश्यकता होती है

STEP 5 : Blv टोकन के विकल्प को चुने

STEP 6 : Blv टोकन के विकल्प को कॉपी कर ले

STEP 7 : फिरसे Blv एप के Withdraw सेक्शन में जाके इस एड्रेस को कॉपी कर दे

STEP 8 : Withdraw के विकल्प पर क्लिक करे, इसके ज़रिये आपके टोकन बी लव एप से XchangeOn के अकाउंट पर ट्रान्सफर हो जायेंगे

 

B love App पर blv Token कैसे Deposit करे

STEP 1 : सबसे पहले XchangeOn के अकाउंट पर जाए

STEP 2 : जिसके बाद आपको ट्रेडिंग सेक्शन पर जाना है

STEP 3 : Blv टोकन के विकल्प पर क्लिक करे

STEP 4 : हम Blv टोकन को खरीदने के लिए BUSD और USDT को इस्तेमाल कर सकते है

STEP 5 : इसके साथ साथ हमें BFIC कॉइन की भी आवश्यकता होगी पर इन कॉइन की कीमत 22 डॉलर तक है, एक तरह से यह कह सकते है की आपको यह कॉइन डिपाजिट करने के लिए ही पहले इससे कई ज्यादा गुना या कह सकते है 22 गुणा से ज्यादा महँगा कॉइन खरीदना पड़ेगा

STEP 6 : BFIC कॉइन के द्वारा आपको विथड्रा ट्रांसएक्शन की फी पे करनी है और BUSD or USDT का इस्तेमाल करके आप इन टोकन को खरीद सकते है

STEP 7 : विथड्रा के सेक्शन पे जाके इन टोकन को विथड्रा कर सकते है

STEP 8 : बी लव एप पर जाके डिपाजिट बटन पर क्लिक करे, जहाँ से आपको एक QR कोड और उसके नीचे एक BLV टोकन का एड्रेस लिखा मिल जायेगा, जहाँ से आपको इस एड्रेस को कॉपी कर लेना है

STEP 9 : आपको इस एड्रेस को वापस से XchangeOn पर जाके पेस्ट करना है

STEP 10 : अब बस आपको ट्रांसएक्शन को कन्फर्म करना है

 

b love network real or fake

यह तो सही माइनो में इस कंपनी के शुरू किये गए 500 दिन बाद ही पता चलेगा पर जब हमने इस कंपनी पर रिसर्च की तो हमें बहुत से हैरान करने वाली चीज़ों का पता चला

इस कंपनी को स्थापित करने में 4 लोगों का योगदान रहा जिसमे से 3 इस कंपनी को छोड़ चुके है, और इस कंपनी के द्वारा शुरू किये गए पिछले करेंसी का भी कोई खास मुनाफा नही हुआ

और जिन सेलेब्रिटी के द्वारा इस कंपनी को प्रमोट करवाया गया है उन्होंने प्रमोशन में कही भी ये नही कहा है की आप इस पर पैसा लगाए ही तो यदि आगे चलके ये कंपनी फेक साबित होती है तो आप उन लोगों को भी कुछ नही कह सकते है

इस कंपनी के समर्थन में कई Youtuber है जिनका बस यह कहना है की यदि आप फ्री में टोकन कमा सकते हो और आगे चलके उससे पैसे कमाने के चांसेस है तो क्यों न कमाए

और तो और भले ही इस Coin की कीमत आज घटके 0.07 हो गयी है पर अगर इतना पैसा भी आपको बिना किसी पैसे के इन्वेस्टमेंट के मिले तो वह अधिक ही होगा,

इन्ही सब बातों का ध्यान रखते हुए बहुत से Youtuber इस कॉइन के ऊपर विडियो बनाए है और इस कॉइन के टोकन को माइनिंग के ज़रिये आराम से फ्री में कमाने की बात कर रहे है

न ही हम ऐसा कह सकते है की यह कंपनी 100 प्रतिशत विश्वाश पात्र है और न ही ऐसा कह सकते है की आप इसपे भरोसा ही न करो, क्योंकि हमने जब इसपे रिसर्च किया की टोकन कमा के कितने लोगों ने पैसे कमा के निकाले है

तो पता लगा की ऐसे बहुत से लोग है जो ये दावा करते है की उन्होंने 1 लाख तक पैसे इस एप को इस्तेमाल करके निकाले है

पर उनके भी इन स्टेटमेंट के सही होने का कोई प्रमाण नही मौजूद है, इसलिए आपको अपनी समझ का इस्तेमाल करके इस टोकन को कमाना है

इसके मालिक के द्वारा दिए गए बयानों के कारन भी शंका का विषय बना हुआ है Blv टोकन, इसके मालिक ने एक इंटरव्यू में बोला था की आख़री तीन दिनों में 90  करोड़ टोकन बीके है पर सच तो यह है की सिर्फ 9 करोड़ टोकन बीके थे वो भी इस प्रमोशन के बाद वाले टोकन मिला कर

और भी इस कंपनी के मालिक ने कुछ कडवे स्टेटमेंट दिए है जिसके चलते इस कंपनी पर पूरी तरह से भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है

 

FAQs : B love network kya hai

Q : B Love Network रियल कंपनी है या फेक कंपनी ?

इसके खिलाफ कोई ऐसे सबूत नही है जिससे हम इसे फेक कंपनी कह सके और न ही इसके सपोर्ट में ऐसे तथ्य है जिनपे हम आँख बंद करके भरोसा कर सके

Q : बी लव नेटवर्क की एप कैसे डाउनलोड करे ?

यह एप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगी या आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है

Q : इस समय BLV नेटवर्क की कीमत कितनी है ?

इस समय BLV टोकन की कीमत 0.07 डॉलर हो गयी है

Q : BLV नेटवर्क की शुरुआती कीमत क्या थी ?

BLV नेटवर्क की शुरुआती कीमत 0.02 डॉलर थी

Q : b love network referral code क्या है ?

BLV नेटवर्क ऍप के लिए आप इस ZPNYNEGCOZ कोड का इस्तिमाल करे

 

Conclusion 

बी लव नेटवर्क के सपोर्ट में जितने लोग है उतने ही उसके खिलाफ है, इसको शुरू करने वाला इसका मालिक ही कोई गैरंटी नही ले रहा है

यह चीज़ बहुत ही आंशका में डालने वाली है, जिसके कारन आज भी यह लोग इस कंपनी पर न ही पूरी तरह भरोसा कर पा रहे है और न ही इसको इगनोर कर पा रहे है, इसको एक्सचेंज करने के लिए भी BFIC कॉइन की आवशयकता होती है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है

जिसके कारन बहुत सारे कॉइन कमाने के बाद भी आप फ्री में इन्हें विथड्रा नही कर पाएंगे, इन्ही समस्याओं के कारन इस कंपनी पर भरोसा करना मुश्किल है

हमने इस कंपनी और इस टोकन से जुडी जानकारी एकत्र करके आप तक पहुचाने का पूरा प्रयास किया है पर YouTube, Google और खुद इस कंपनी के मालिक ने भी इसके बारे में कोई साफ स्टेटमेंट नही दी है

हमें आशा है की B love network kya hai इसके बारे में जिस जानकारी की आप तलाश कर रहे होंगे वह जानकारी आपको मिल गयी होगी

हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment