सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है : क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन के बारे में आपने भी कही न कही सुना ही होगा, असल बात यह है की बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी का ही एक प्रकार है यह सबसे पूरानी करेंसी है
क्रिप्टो करेंसी का मतलब होता है डिजिटल करेंसी या ऐसी करेंसी जिसको हम छू नही सकते जो हमारे पास डिजिटली ही मौजूद होगी पर अगर आप इसके बारे में जानेंगे की ये क्या है और क्यों ये डिजिटली मौजूद है तो आपको इसकी महत्ता पता चल जाएगी
अगर हम भी अपने पैसो की असली कीमत बढ़ाना चाहते है तो आजके समय में क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगना और कॉइन खरीदना सबसे अच्छा विकल्प है
बिट कॉइन सबसे महेंगी क्रिप्टोकरेंसी है इसके इलावा भी बहुत सारी ऐसी करेंसी है जिसकी कीमत 1 रुपये से भी कम है
किसी भी क्रिप्टो करेंसी की कीमत समय के साथ बढती जा रही है, 2015 में बिटकॉइन की कीमत हजारो में थी जोकि आज के समय (2022) में लाखों में है
इससे आपको समझ में आ रहा होगा की अगर आप सही क्रिप्टो करेंसी खरीदते है जिसकी कीमती आगे चलके बढ़ने वाली हो तो आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा हो सकता है
क्रिप्टो करेंसी के फायदे तो बहुत है पर यह एक खतरे वाला काम है, इसमें आपका पैसा डूब भी सकता है
क्योंकि भविष्य में हम दावे से नही बता सकते की किस क्रिप्टो करेंसी की कीमत बढ़ेगी या कम होगी इसी कारण से क्रिप्टो करेंसी पे उन्ही लोगों को पैसा लगाना चाहिए जो अपने पैसे के साथ रिस्क लेने को तैयार हो
आजके इस आर्टिकल में हमारा उद्देश्य आपको क्रिप्टो करेंसी की सही जानकारी देना और सबसे सस्ती करेंसी बताना है हम आपको यह भी बताना चाहते है की आप खुद कैसे सस्ती या महँगी करेंसी चेक कर सकते है
आइये 2022 की Sabse sasti cryptocurrency kaun si Hai और भरोसे मंद क्रिप्टो करेंसी कौन सी है जानते है
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है | Cheapest Crypto Currency in Hindi
हमने आज आपके लिए कुछ क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट तैयार की है जिसको हमने उसकी कीमत और उसकी महत्ता को देखते हुए चुना है
हमने वो ही कॉइन चुने है जिसपे आप भरोसा कर सकते है और जिसपे इस समय पैसा लगाने पर नुक्सान होने के आसार बहुत कम है
इसमें से कुछ ऐसी भी कॉइन है जिनकी कीमत इस टाइम आल टाइम लोव चल रही है, मतलब की इस समय उनकी कीमत पिछले समय से बहुत कम है
हमने इस समय की टॉप 100 प्रचलित कॉइन में से 16 सबसे सस्ते और अच्छे कॉइन का चुनाव किया है
1) BTT (BitTorrent)
- कीमत = ₹0.00006289 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹59.150 बिलियन
- कुल कॉइन = 990.000 ट्रिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹0.0002442 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.00005636 प्रति कॉइन
- लांच डेट = 12 दिसम्बर 2021
यह कॉइन TRON द्वारा शुरू किया गया था, tron एक ब्लाक चैन बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह एक बहुत ही प्रचलित संस्था है इसकी खुदकी भी क्रिप्टो करेंसी है
BTT की ज्यादा से ज्यादा कीमत उसकी कीमत से दोगुना हो सकती है, इसका आल टाइम हाई इसकी कीमत का दोगुना है
btt एक बहुत ही प्रचलित कॉइन है बहुत ज्यादा आसार है की इसकी आगे चलके कीमत बढे, आसार तो ये भी है की इसकी कीमत इसके आल टाइम हाई से भी ऊपर जा सकती है
2) SHIB (Shiba inu)
- कीमत = ₹0.0008318 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹469.64 बिलियन
- कुल कॉइन = 589.74 ट्रिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹0.007069 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.0000000065 प्रति कॉइन
- लांच डेट = अगस्त 2020
इसका निर्माण किसने किया था इसका पता अभी तक नही चल पाया है यह अनजान संस्था व्यक्ति रयोषी के नाम से जानी जाती है
यदि आप इसमें पैसा लगाते है और यह अपने आल टाइम हाई तक भी पहुंचा तो भी आपको लगभग 10 गुणा तक का फायदा हो सकता है, यह टॉप 15 कॉइन में से भी एक है
3) XEC (eCash)
- कीमत = ₹0.003028 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹59.28 बिलियन
- कुल कॉइन = 18.90 ट्रिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) =₹0.04736 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.001383 प्रति कॉइन
- लांच डेट = नवम्बर 15, 2020
इस कॉइन को खरीदने पर आपको मुनाफा ही होगा क्योंकि यह यदि अपने आल टाइम हाई के आस पास भी जाति है तो भी लगभग 12 से 13 गुणा तक का मुनाफा हो सकता है
इसका निर्माण माइक्रो पेमेंट के लिए किया गया था,आगे चलके यह एक क्रिप्टो करेंसी भी बन गई
4) LUNC (Terra Classic)
- कीमत = ₹0.0226 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹141.96 बिलियन
- कुल कॉइन = 6.90 ट्रिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹9525.87 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.001339 प्रति कॉइन
- लांच डेट = जनवरी 2018
यह इस समय क्रिप्टो करेंसी के मार्किट में टॉप 30 करेंसी में से एक है, यह एक डिजिटल पेमेंट का एक तरीका था, आजके समय में इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा कम है यदि इस समय इसको खरीदा जाए तो प्रॉफिट की बहुत ज्यादा संभावना है
इसकी आल टाइम हाई को देख के अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इस समय इसकी कीमत कितनी कम है और इसको खरीदने के कितने फायदे है
इसकी कीमत इस समय आल टाइम लोव के आस पास है यानी इसमें पैसा लगाने से 99 प्रतिशत फायदा होने के चांस है
5) HOT(Holo)
- कीमत = ₹0.1591 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹27.978 बिलियन
- कुल कॉइन = 177.619 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹2.523 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.0175 प्रति कॉइन
- लांच होने का साल = 2017
यह एक अच्छा इंवेस्टमेंट है 2023 तक इसमें 67 प्रतिशत मुनाफा होने के आसार है, यह होलोचैन का एक टोकन है, जो भी यूजर hApps का इस्तेमाल करता है उसे hot टोकन मिलते है
यह Holochain apps (hApps) का एक फैला हुआ पीर टू पीर (Peer To Peer) नेटवर्क है
6) VET (VeChain)
- कीमत = ₹1.766 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹131.49 बिलियन
- कुल कॉइन = 85.99 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹22.24 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) =₹0.1341 प्रति कॉइन
- लांच डेट = 2015
VeChain की स्थापना सनी लू द्वारा की गई थी, यह चीन की louis vuitton के चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर थे, यह चीन की बड़ी कंपनियों में से आती है और इसके पहले से कुछ ब्लोकचैन है जिनके अच्छे कस्टमर भी बने हुए है
एक रूपए से ऊपर होने के बाद भी यह अच्छी और सस्ती क्रिप्टो करेंसी में आता है
यह एक ब्लोकचैन पर केन्द्रित प्लेटफार्म है, यह चैन पेमेंट मैनेज और बिज़नस चलाने के काम आता है, कॉइन स्विच के हिसाब से इसमें इन्वेस्ट करना फायदे की बात है क्योंकि इसकी कीमत के कम होने के आसार बहुत कम है
इसमें मुनाफा होने के आसार 90 प्रतिशत है, इसके कॉइन खरीदना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद भी साबित हो सकता है
7) XDC (XinFin)
- कीमत = ₹2.089 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹26.25 बिलियन
- कुल कॉइन = 37.71 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹15.50 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.01256 प्रति कॉइन
- लांच डेट = मार्च 2017
Atul Khekade ने इस क्रिप्टो का निर्माण किया है, यह एक हाइब्रिड ब्लाक चैन है जो हमें ग्लोबली ट्रेड करने की सुविधा प्रदान करती है, XDC क्रिप्टो XDC ब्लोक चैन फाइनेंसियल कंपनी का एक टोकन है
यह अपने आल टाइम लोव से बहुत ज्यादा कीमत पर है और इसके कम औरज्यादा दोनों होने की संभवाना है
8) ZIL (Zilliqa)
- कीमत = ₹2.491 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹33.89 बिलियन
- कुल कॉइन = 16.61 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹20.48 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.198 प्रति कॉइन
- लांच डेट = 2017
whitepaper की तरफ से कहना है की इस समय इसके 10,000 से भी ज्यादा नोड है, यह ब्लाक चैन से जुडी समस्याओं का समाधान प्रदान करता है
यह लेन-देन की स्पीड को बढ़ता है और पूरी सुरक्षा भी प्रदान करता है
9) USTC (Terra Classic USD )
- कीमत = ₹2.540 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹26.56 बिलियन
- कुल कॉइन = 10.25 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹83.67 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.497 प्रति कॉइन
- लांच डेट = सितम्बर 2020
यह ब्लोक चैन का विकेन्द्रीकृत कॉइन है, 2028 तक इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ने के आसार है, यह LUNC कॉइन की प्रणाली पर निर्भर करता है
10) XEM (Nem)
- कीमत = ₹3.151 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹28.88 बिलियन
- कुल कॉइन = 9 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) =₹167.20 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) =₹0.006338 प्रति कॉइन
- लांच डेट = अप्रैल 2015
यह अर्थव्यवस्था को और अच्छा और साकार रूप देने वाली कंपनी का टोकन है, यह कंपनी बहुत तरीकों से यूजर की लेन-देन को लचीला और आराम दायक बनाने का काम करती है
कॉइन बनाने वाली कंपनी जितनी पुरानी होती है उतनी ही ज्यादा उसके कॉइन की कीमत होती है
यह 2022 की 10 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी में से है
11) RVN (Ravencoin)
- कीमत = ₹3.040 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹34.26 बिलियन
- कुल कॉइन = 10.47 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹22.82 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.703 प्रति कॉइन
- लांच डेट = 3 जनवरी, 2018
12) HBAR (Hedera)
- कीमत = ₹4.550
- मार्किट कैंप = ₹106.66 बिलियन
- कुल कॉइन = 50 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹45.57 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.8002 प्रति कॉइन
13) DOGE (Dogecoin)
- कीमत = ₹4.638 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹625.10 बिलियन
- कुल कॉइन = 132.67 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹58.95 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.006831 प्रति कॉइन
- लांच डेट = December 6, 2013
14) TRX (Tron)
- कीमत = ₹4.748 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप =₹441.88 बिलियन
- कुल कॉइन = 92.36 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹24.01 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.08722 प्रति कॉइन
- लांच डेट = 25 July 2018
15) GRT (The Graph)
- कीमत = ₹7.614 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹53.98 बिलियन
- कुल कॉइन = 10 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹229.84 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = _____
- लांच डेट = July 2018
16) CRO (Cronos)
- कीमत = ₹8.225 प्रति कॉइन
- मार्किट कैंप = ₹211.27 बिलियन
- कुल कॉइन = 30.26 बिलियन
- अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत (All Time High) = ₹77.53 प्रति कॉइन
- अभी तक की सबसे कम कीमत (All Time Low) = ₹0.9183 प्रति कॉइन
- लांच डेट = नवम्बर 20, 2018
ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि क्रिप्टो का मार्किट कब नीचे आ जाये, कब फायदे में जाए और कब नुक्सान में जाए इसका कोई पता नही है और हम तो बस आपको आसार बता सकते है
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी ऐप से चेक करे
वैसे तो आज भारत में बहुत सी क्रिप्टो करेंसी की ऐप है पर हम आज Coinmarketcap (कॉइनमार्किटकैप) के बारे में बताएँगे क्योंकि इसपे सबसे ज्यादा क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध है और इसको चलाना भी आसान है
इसपे बहुत ज्यादा आसान तरीके से डाटा दिया हुआ है जिसके कारण यूजर को ज्यादा परेशानियों का सामना नही करना पड़ता है
Step 1
Coinmarketcap को play store प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले
Step 2
आप इस ऐप पे डाटा बिना लॉग इन किये भी देख सकते है पर अगर आप इसपे लॉग इन कर लेंगे तो आपको ज्यादा आराम रहेगा
इसको डाउनलोड करने के बाद इसपे लॉग इन करने का विकल्प दिखेगा जिसपे आप अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर सकते है
और अगर पहले से आईडी बनी है तो आप लॉग इन के विकल्प पर जाके लॉग इन कर सकते है
Step 3
आपको अब पूरे मार्किट का डाटा दिखने लगेगा, अब इसमें आप सबसे महंगे कॉइन भी देख सकते है और सबसे सस्ते कॉइन भी देख सकते है
- # का अर्थ है कॉइन किस नंबर पर है
- मार्किट कैप में कॉइन का पूरे मार्किट में कितना पैसा लगा है ये दिखता है
- price उस कॉइन की प्रति कॉइन पर कीमत दिखाता है
- 24h % में उस कॉइन की कीमत में पिछले 24 घंटे में कितना फायदा और नुक्सान हुआ है यह दिखता है
Step 4
इस photo में हमें डाउन एरो देखनो को मिल रहा है, जब भी हम दिए गए विकल्पों की एरो नीचे की तरफकरते है तो हमें high से low के आर्डर में डाटा दीखता है अर्थात सबसे ज्यादा सबसे पहले सबसे कम सबसे बाद में दिखता है
price की एरो नीचे होने पर आपको सबसे महंगे कॉइन सबसे पहले दिखेंगे और सबसे सस्ते कॉइन सबसे आखिरी में दिखेंगे
Step 5
आप price की अरो को ऊपर की तरफ करके सबसे कम कीमत वाले कॉइन देख सकते है एरो ऊपर करने से सबसे कम से सबसे ज्यादा कीमत के क्रम में कॉइन दिखेंगे
ऐसा करके आप देख सकते है की सबसे कम कीमत वाली क्रिप्टो करेंसी कौन सी है
आप इसी तरह से मार्किट कैप की भी कीमत सबसे ज्यादा से कम और कम से ज्यादा के क्रम में देख सकते है
24h % का आंकड़ा भी सही कॉइन का चयन करने में सहायता करता है इसलिए इसपे ध्यान देना भी ज़रूरी है,
इसकी एरो को नीचे की तरफ करके ये जाना का सकता है की पिछले 24 घंटे में किन कॉइन की कीमत में मुनाफा हुआ है
इसके एरो को ऊपर की तरफ करके ये भी देखा जा सकता है की पिछले 24 घंटे में किस कॉइन की कीमत मे घाटा हुआ है
FAQs- 2022 की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है
Q1: क्रिप्टो करेंसी क्या है?
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसकी एक कीमत है और यह कीमत समय समय पर बढती घटती रहती है, क्रिप्टो करेंसी 1000 से ज्यादा प्रकार की है और हर प्रकार की क्रिप्टो करेंसी एक निर्धारित संख्या में बनती है
यह एक डिजिटल पेमेंट का सिस्टम है जिसे किसी भी बैंक की आवश्यकता नही होती है
यह एक पीर टू पीर नेटवर्क बनता है जिसकी वजह से एक यूजर दुसरे यूजर से सीधा लेन-देन कर सकता है, इसमें किसी भी तीसरे की आवश्यकता नही होती है
Q2: प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
Monero, Particl, Dash, Zcash आदि मुख्य प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी है
Q3: पब्लिक क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
Bitcoin, Litecoin, Ethereum, Ripple आदि मुख्य पब्लिक क्रिप्टो करेंसी है
Q4: क्रिप्टो करेंसी भारत में क्यों बैन होने वाली है?
क्रिप्टो करेंसी के ज्यादा इस्तेमाल से बैंको की ज़रुरत कम हो जाएगी, क्रिप्टो करेंसी को लाने के पीछे का मकसद ही यही था की लेन देन में किसी तीसरे की ज़रुरत न पड़े
क्रिप्टो करेंसी के ज्यादा इस्तेमाल होने से सरकार लेन देन किसके बीच में हुआ इसका पता नही लगा पायेगी और इसका फायदा बुरे लोग उठा सकते है, आतंकवादी संगठन को पैसे देने के लिए या ड्रग्स खरीदने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
इन्ही सब मुख्य कारणों के कारण सरकार भारत में क्रिप्टो का इस्तेमाल बंद करना चाहती है
Q5: सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
सबसे पुरानी सबसे अच्छी और सबसे महँगी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (BTC) Bitcoin है
Conclusion
आज हमने आपको सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है (Sabse sasti cryptocurrency kaun si hai) यह तो बताया ही और साथ में कैसे चेक करते है वो भी बताया, क्रिप्टो करेंसी के मार्किट में 24 घंटे में भी बहुत से परिवर्तन देखने को मिलते है
इसलिए आप UP Too Date रहने के लिए लाइव अपडेट देखते रहिये और यदि आप किसी क्रिप्टो करेंसी की ऐप से क्रिप्टो करेंसी को देखते है तो वह ज्यादा सही रहेगा
हमने आज कॉइन मार्किट ऐप का इस्तेमाल करके आपको जानकारी प्रदान की है और इस App पर सबसे ज्यादा कॉइन है जिसके कारण आपको असीमित विकल्प देखने को मिल जायेंगे
हमें आशा है की आपको हमारे इस आर्टिकल से सहायता मिली होगी इसे और लोगों तक पहुंचाने के लिए Share करे और हमें कृपया करके अपने सुझाव Comment box में बताये, धन्यवाद्