Indian Bank balance check mobile number

Indian Bank balance check mobile number – आज का जमाना इंटरनैट और स्मार्टफोन का है, लगभग सभी काम फोन और इंटरनैट के माध्यम से ही होने लगे हैं।

टिकिट बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक सभी काम मोबाइल के माध्यम से ही होने लगे हैं। पैसे लेन देन के लिए भी उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुनना बेहतर समझते है ।

किसी भी bill का भुगतान करना हो तो उसके लिए भी फोन का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है। यह’तो सब ठीक है और मोबाइल का इस्तिमाल हर उपभोक्ता करना जानता है लेकिन जब बैंक का बैलेंस चेक करने का सवाल आता है

तब कही लोग इस बात से अनजान होते है की ऑनलाइन भी बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है | और इसी कारन वे बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए कतार में खड़े रहते है

लेकिन अब आप को किसी भी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्यों की आज हम जो लेख आप के लिए लेकर आये है उसके मदत से आप ऑनलाइन Indian Bank balance check कर सकते है

वैसे तो जमा किए गए राशि को चैक करने के बहुत बहुत सारे तरीके हैं। उदाहरण’ उसी बैंक के बनाए App के माध्यम से उसमे अपना अकाउंट Create कर के अपनी कुल राशि चेक कर सकते हैं

या फिर अपने registration नंबर से SMS के द्वारा भी अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

एक बात यहाँ पर और है कि भारत मे बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कि internet से परिचित नहीं हैं इसके बारे मे बिल्कुल भी नहीं जानते वैसे मे वो लोग App का इस्तेमाल नहीं कर पाते या फिर जिसके पास Smartphone नहीं है

वो भी इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते उन लोगों के लिए सबसे अच्छा तरीका है मिस कॉल।

यानी कि बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर मिस कॉल करते ही उनके नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमे उनके खाते की सभी जानकारियां दी गई होंगी। आज आपको इस लेख में इसी के बारे मे जानकारी दी जाएगी कि…

 

Indian Bank balance check mobile number
Indian Bank balance check mobile number

 

Indian Bank balance check mobile number

अगर आपका Indian Bank मे Account है और आप अपने बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे आपको एक नंबर दिया हुआ है। यह नंबर इंडियन बैंक का है।

आपको अपना बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर पर सिर्फ एक बार मिस कॉल करना होगा उसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आयेगा जिसमे आप को अपने अकॉउंट बैलेंस की पूरी जानकारी प्राप्त होगी

एक बात और अगर आप SMS के द्वारा अपनी राशि चेक करना चाहते है तो उसके लिए दूसरे नंबर पर मैसेज करना होगा,

अगर आपने इस नंबर पर मैसेज किया तो शायद आपको कोई Reply ना मिले। इसीलिए अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

अगर आपको अपने मोबाइल फोन से ही अपने खाते की राशि चेक करनी है तो आपको नीचे दिए गए कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि ये STEP कौन से हैं…

1. सबसे पहले आपको पास वो फोन होना चाहिए जिसमे आपका वो सिम हो जो कि आपके अकाउंट के साथ लिंक हो।
2. अब आपको नीचे दिए गए नंबर को डायल पैड मे डायल करना है और इस नंबर पर मिस कॉल कर देना है। “09289592895
3. अब कुछ दी देर मे आपको उसी नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको अपने बैंक का बैलेंस दिख जाएगा।

इस तरह से आपने यह जान लिया कि आप सिर्फ एक मिस कॉल करके ही अपने मोबाइल फोन से कैसे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं,

अब चलिए यह भी जान लेते हैं कि किस तरह आप एक SMS करके अपने अकाउंट की राशि को चेक कर सकते हैं..

 

Indian Bank balance check SMS number

आपको अपने फोन से SMS के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना होंगे जिसके बाद आपको आपके मैसेज बॉक्स मे ही इंडियन बैंक की तरफ से एक मैसेज आ जाएगा

जिसमे आपको आप अपने बैंक मे उपलब्ध बैलेंस को देख सकेंगे। तो चलिए जान लेते है कि आखिर वो कौन सा नंबर है और आपको इसके लिए क्या करना होगा..

1. सबसे पहले आप अपना मोबाइल फोन मे चाहें वो स्मार्टफोन हो या फिर keypad वाला फोन हो उसमे मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. एप्लीकेशन Open हो जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार मैसेज टाइप करना है, “BALAVL Account Number MPIN“.
3. यहां पर आपको Account Number की जगह अपने बैंक का अकाउंट नंबर डालना है उसके बाद दिए गए नंबर पर सेंड कर देना है।
इस नंबर पर मैसेज करें – 9444394443

इस प्रकार आपने अपनी बैंक राशि चेक करने के दो तरीकों के बारे मे जान लिया और अब हम आपको तीसरा तरीका बताने जा रहे हैं

आपको इनमे से जो भी तरीका अच्छा लगे आप उसी का इस्तेमाल करके अपने बैंक मे जमा राशि को चेक कर सकते। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, तो चलिए जानते हैं…

 

IndPay App se account balance kaise check kare?

यह एप्प इंडियन बैंक की Official एप्प है। इस Application पर आप अपने Registered मोबाइल नंबर द्वारा अपना अकाउंट बनाकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है। एक बात और ध्यान मे रखना है कि आपके पास उस फोन मे यानी कि जिस फोन मे आपने Application को डाउनलोड किया है

 

IndPay App se account balance kaise check kare?

 

उसमे आपका वही नंबर होना चाहिए जो कि आपके बैंक से linked है वर्ना आप इस Application मे अपना अकाउंट नही क्रिएट कर पाएंगे।

यह App आपको Play Store पर मिल जाएगी जिसकी साइज़ 25 MB है। Application को डाउनलोड करके आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। तो चलिए जान लेते है कि IndPay App पर अकाउंट कैसे बनाये.

1. सबसे पहले आपको इस App को Play store से या Apple store से डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड करने के लिए आप यहा पर क्लिक कर सकते हैं।
2. अब आपको इंडियन बैंक की वेबसाइट पर जाना है और वहां से आवेदन फ़ार्म को डाउनलोड करना है।
3. डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और Login पर क्लिक करें।
4. अब आपको CIF नंबर डालना है। (CIF नंबर आपको बैंक की कॉपी यानी कि पासबुक पर लिखा होता है जिसे की Customer ID भी बोलते हैं)।
5. Customer ID (CIF) डालने के बाद आपको “Submit” पर क्लिक कर देना है।
6. अब आपको उसी नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा जो आपके अकाउंट से linked है, और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर एप्लीकेशन मे रजिस्टर हो जाएगा।
7. अब आपको रजिस्टर करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे “Net Banking या ATM Card. अब इनमे से आपके पास जो भी सेवा उपलब्ध हो आप उसी माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं।
8. रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको MPIN सेट करना होगा। इसका इस्तेमाल Login के समय होगा।
9. MPIN सेट करने के बाद आपको MTPIN भी सेट करना होगा। यह पिन आपकी सेफ्टी के लिए है, आप जब भी कभी पैसे ट्रान्सफर करेंगे उस समय आपको इसी पिन की आवश्यकता पड़ेगी।
10. अब आपका सभी Process Complete हो चुका है बस आपने जो MPIN डाला था उसी से Login हो जाना है।

अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि इस एप्लीकेशन मे अपने बैंक का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं? इसके लिए आपको App को ओपन करना है और “My Account” पर क्लिक कर देना है। यहा से आप अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे।

 

अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने आपको इंडियन बैंक मे बैलेंस चेक करने के दो तीन तरीको के बारे मे बताया है। आप इनमे से किसी भी अपने मनपसंद तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख “Indian Bank balance check mobile number” अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। और अगर आपके मन मे इससे releated कोई भी सवाल या जवाब हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जरूर करें, धन्यावाद।

Leave a Comment