IDBI bank zero balance account opening online process in hindi आप भी एक ऐसे बैंक में अपना अकाउंट ओपेन करना चाहते है, जिसमें आपको Account opening के लिए एक भी पैसा नही देना पड़े और आपको सारी सुविधाये दिया जाये, तो आपके लिए IDBI (Industrial development bank of India) एक best bank साबित हो सकती है।
IDBI bank में आप अपने मोबाइल के जरिये ही बस 5 मिनट में IDBI zero balance bank account open कर सकते है
इसके साथ ही आपको सभी तरह की सुविधा दिया जाता है। इस बैंक का खास बात यह है कि आपको Zero balance bank account open करने के लिए Branch नही जाना होता है सिर्फ आपको IDBI Mobile app से apply कर देनी होती है और आपका Bank account तुरंत ओपेन भी हो जाती है।
- CEIR क्या है | CEIR से चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को कैसे ढूंढे
- 3 Tarike Whatsapp pe khud ko Unblock kaise kare in hindi
आप भी IDBI Zero balance account open करने के लिए इक्षुत है और आपको instant bank account की जरूरत है तो आगे हम आपको IDBI bank zero balance account opening online process in hindi के बारें में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम कवर करने वालें है।
इस तरह के bank account खासकर के student, farmer इत्यादि के लिए ओपेन किया जाता है, जिससे उन्हे bank balance maintain करके नही रखनी पड़ती है, क्योंकि ऐसे लोगों के पास उतना पैसा नही होता है, जिससे वह BBM हर महीने कर सकें।
IDBI zero balance account कौन ओपेन कर सकता है
IDBI saving zero bank balance account open हर कोई कर सकता है चाहे उनकी उम्र 18 साल से कम या इससे अधिक हो।
18 साल से नीचे उम्र के Bank account को Minor और 18 साल से ऊपर उम्र वालें Bank account को Major के रूप में जानते है।
इस Account को कोई भी open कर सकता है, इसके लिए उनके पास Aadhaar Card और PAN card number होना बहुत जरूरी है, इसी दोनों Documents के जरिये आप IDBI zero balance bank account open कर सकते है।
IDBI zero balance account opening Documents
जैसा की हमने आपको बताया था कि इसके लिए आपके पास Aadhaar Card और PAN card होना बहुत जरूरी है इसी दोनों के जरिये बिना branch visit किए ही आप Account open कर सकते है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए और PAN card आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। जिससे verification और KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो सकें।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
IDBI zero balance account open करने के फायदे
IDBI Bank Small Account Advantage इसमें आपको सिर्फ Passbook को छोडकर सभी तरह का सुविधा मुहैया कराई जाती है, जिसे नीचे दर्शाया गया है।
- इस तरह के bank account को बिना branch visit किये कुछ ही समय में ओपेन किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नही पड़ती है और आपका IDBI small account open भी हो जाता है।
- आपको free में Physical Debit card provide कराई जाता है, जिसे आपके address पर 5 से 10 दिनों के अंदर speed post से deliver कर दी जाता है।
- cheque book पहली बार order करने पर फ्री में दी जाता है।
- Bank balance maintenance रखने की जरूरत नही है और नही इसके चलते account close होता है।
- हर Transaction का फ्री में SMS और Email से update send की जाता है।
- इसके साथ Monthly Bank Account की Statement email पर PDF file में send की जाती है।
- Mobile banking, SMS banking, internet banking इत्यादि के लिए कोई charge नही लिया जाता है।
IDBI zero balance account open कैसे करें
IDBI bank zero balance account opening online process in hindi अब हम आपको IDBI instant bank account opening करने का Process step by step बताने वालें है,
जिसे Follow करके आप भी अपने mobile फोन के जरिये ही तुरंत अकाउंट ओपेन कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना है:
- सबसे पहले आपको Google play store से IDBI Bank- I Quick Digital Account Application को अपने Mobile में install कर लेना है।
- उसके बाद आपको इस App को open करना है और यहाँ वह mobile number add करना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है फिर PAN number और इसपर लिखा अपना नाम को type करके continue button पर click करना है।
- अब आपके register मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, जिसे आपको दर्ज करके Next button पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको यहाँ अपना Aadhaar card number type करना है authentication verification permission के लिए Tick कर देना है और submit button पर click करना है।
- आपने tick करके permission जो दिया है उसके बाद यहाँ आपका आधार कार्ड का फोटो सहित full details show करने लग जायेगी, आपको बस next button पर click कर देना है।
- Branch selection में आपको अपना state, city और इस area में मौजूद IDBI का branch select करना है आप चाहे तो दूसरा city के branch में भी apply कर देते है। ये सब करने के बाद आपको continue button पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहाँ अपना Nominee details fill करनी होती है यानि उस व्यक्ति के बारें में details fill करें जो आपके अलावा आपके IDBI saving account से पैसा जमा और निकाल सकता है, आप चाहे तो ऐसा कर सकते है या इसे skip कर सकते है।
- Other details में आपको अपना personal details यानि community, cast, occupation, email ID और अपने माता का Maiden Name यानि शादी के पहले का नाम दूसरा हो तो उसे या real name type करके continue कर देना है।
- Last step में आपके सामने आपका सारा details आ जायेगी। आपको एक बार check कर लेना है और submit button पर क्लिक करना है। यह सब करने के बाद congratulations का Message आपको मिल जायेगी और आपको तुरंत Account details पर जाने के बाद आपका Account Number और Customer ID मिल जायेगा
अगर आपकी Details Show नही करती है तो कुछ समय का इन्तजार करें, actually आपका account verification process में चल रहा होता है
और जब successfully verifications हो जाता है तो आपको email और SMS के जरिये सूचित कर दी जाता है। इसके बाद आप इसमें balance credit और debit instant कर सकते है।
तो देखा आपने बिना branch visit किये ही कैसे आप IDBI zero balance bank account open mobile से कर सकते है। आपको ध्यान देना है कि आपका IDBI basic saving account का KYC बस एक साल के लिए ही हुआ है
आप इस एक साल के अंदर अपने बैंक अकाउंट का full KYC branch visit करके कर सकते है जिससे आप इसमें 1 लाख से अधिक balance रख सकते है और Passbook भी free of cost प्राप्त कर सकते है।
रही बात RuPay Debit card की तो आपके address पर account open होने के 24 hours के भीतर speed post से dispatch कर दिया जायेगा, जिससे आपको IDBI debit card 5 से 10 दिनों के अंदर received हो जायेगा ।
IDBI internet banking start कैसे करें
ऊपर में बताई गई IDBI zero balance account को आपने भी apply कर दिया है और आपको account no., IFSC code, customer ID SMS और email के जरिये मिल गई है तो आप तुरंत internet banking facility start कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिया गया steps को follow करना होगा:-
- सबसे पहले आपको अपने browser में IDBI Internet Banking वालें website पर आ जाना है।
- यहाँ आपको नीचे में First Time User? Register Now वालें option पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने register internet banking का page open हो जायेगी। आपको यहाँ अपना Name का Title, SMS द्वारा मिली आपका Customer ID और Account Number type करके continue पर क्लिक कर देना है।
- आपको अगर Debit card मिल चुका है तो यहाँ अपना card Number और PIN, expiry date type करने के बाद tick कर देना है और continue पर क्लिक कर देना है।
- Register mobile number पर आए OTP को type करें और continue पर क्लिक करें।
- लास्ट मे अपने अनुसार strong password create करके आप IDBI का internet banking facility start कर सकते है।
तो देखा आपने instant IDIBI का zero balance account आप कैसे ओपेन कर सकते है और उसका internet banking कैसे start कर सकते है।
इसके लिए आपको कही से भी branch visit करने की जरूरत ही नही होती है बस Full KYC के लिए एक साल के अंदर आपको branch में आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाना है जिससे आपका account सब दिनों के लिए ओपेन कर दी जाती है।
अंतिम शब्द
आपने इस आर्टिकल में IDBI bank zero balance account opening online process in hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको how to open IDBI account without visit branch in hindi | IDBI internet banking start कैसे करें के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
Mai aapki post ko rewrite karke apne blog par daal sakta hu Kya
Ji Nahi | Yadi Aap Aise Karate hai to Aap ke Website (blog) ko Google penalize kar Dega