Jio Network Problem ko kaie Solve kare in Hindi

Jio Network Problem: अधिक सेवा और सुविधा देने के वजह से अन्य सिम कार्ड के मुकाबले भारत में जिओ के उपभोक्ता दिन बा दिन बढ़ते जा रहे है

लेकिन अभी भी कही सारे राज्यों में Jio Network संबंधित उपभोक्त को परेशानी झेलने पड़ रही है | इसके पीछे कही सारे कारन है जैसे की Week Network, Tower Problem, Jio Network issue.इत्यादि

हम इन Jio problem को खुद Solve नहीं कर सकते है क्यों की यह सब Jio कंपनी पर निर्भय करता है की उनके कितने Tower कौनसे कौनसे राज्यों में है

और वे उन्हें बढ़ा ने के लिए क्या क्या कर और यदि आप के यहाँ Jio tower की परेशानी है तो बेशक आप को भी Week Network या signal की परेशानी झेलनी पड़ सकती है जिसके कारन Voice calling या internet Browsing, Downloading में आप को प्रॉब्लम फेस करने पड़ सकते है

लेकिन हम मोबाइल में ऐसे कुछ Setting कर सकते है जिसके वजह से कुछ हद तक हम Jio network problem से छुटकारा पा सकते है और हमे इंटरनेट स्पीड और कालिंग में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है

यदि आप के एरिया में या घरों में नेटवर्क की परेशानी है तो निचे दिए Jio Trick को एक बार जरूर इस्तिमाल कर के देख और हमे कमेंट में बताये की क्या इस ट्रिक से आप की परेशानी दूर हूई है या नहीं

 

Jio Network Problem

 

Jio Network Problem ko kaie Solve kare in hindi

हम ने निचे JioNetwork Problem से छुटकारा पाने के कुछ तरीके बताये है जिसका इस्तिमाल कर के आप जिओ के नेटवर्क में कुछ हद तक सुधार ला सकते है इसके अलावा इंटरनेट के स्पीड को भी तेज़ कर सकते है तो चले सुरवात से पता करे !

यदि आप ने एक नया Jio Sim card ख़रीदा है और उसमे आपको Week Network या No signal जैसे प्रॉब्लम को Face करना पड़ रहा है तो निचे दिए चरणों का पालन करे और इस Problem को Solve करने की कोशिश करे

 

Problem No. 1: No signal in Mobile

1) SIM in first slot: यदि आपका Mobile Phone Duel Sim है, तो सुनिश्चित करें कि आपका सिम पहले स्लॉट में रखा गया है और सही तरीके से डाला गया है। क्यों की गलत जगह सिम लगाने के वजह से या सही तरह से कार्ड न लगाने के वजह से भी मोबाइल में सही तरह से नेटवर्क नहीं आता है

2) Tele verification: अगर आप ने को Tele verification नहीं किया हो तो सब से पहले और सबसे महत्वपूर्ण जांच सुनिश्चित करें कि आपका Jio सिम Activate है क्या और यह पुष्टि करने के लिए Customer care Number से संपर्क करें। जहा से Tele verification संबंधित आप को सभी जानकारी प्राप्त होगी

3) LTE Network Mode setting: यदि आप का फ़ोन 4G है तो यह सुनिश्चित करे की आप का फ़ोन LTE network mode पर है उसके लिए सामने दिए चरण का पालन करे (Settings > Mobile Networks > Preferred network type – 4G )

4) Preferred data network: अगर आपका मोबाइल डुअल सिम है, तो Preferred data नेटवर्क JIO नेटवर्क होना जरूरी है ताकि First priority जिओ नेटवर्क को प्राप्त हो

 

jio network Problem

 

5) Restart your Mobile: मोबाइल को रीस्टार्ट कर दीजिये, यह सबसे आम समाधान है जिसका उपयोग हम अक्सर अपनी दैनिक स्मार्टफोन समस्याओं को हल करने के लिए करते हैं

 

Problem no. 2: Slow internet speed

और एक सबसे आम Jio नेटवर्क समस्या है जो सब से अधिक उपभोक्ता को परेशान करती है याने की इंटरनेट प्रॉब्लम | वैसे तो इंटरनेट के लिए नेटवर्क का होना जरूरी है लेकिन हम मोबाइल में ऐसे कुछ Setting कर सकते है

जिसके वजह से आप के मोबाइल में यह परेशानी एक हद तक Solve होगी और उस के लिए आप दिए गए तरीकों को आज़मा सकते हैं।

1) Tele-verification done : यदि आप के मोबाइल में इंटरनेट संबंधित समस्या होगी तो सब से पहले Jio customer care से संपर्क करे जहा आप के परेशानी का समाधान आप को प्राप्त होगा ( customer care at 1977 by your Jio number )

2) Cache Clear: मोबाइल हो या कंप्यूटर इन दोनों पर जभी आप इंटरनेट चलते है तब उसमे cache, cookies स्टोर होती है तो ऐसे में हमे उन सभी cache को क्लियर करना जरूरी होता है

जिसके वजह से इंटरनेट के स्पीड में हमे तेज़ी देखने मिलती है तो यदि आप के मोबाइल में नेट स्लो है तो cache Clear कर के मोबाइल को रीस्टार्ट कर दीजिये

 

opop

 

3) Change APN SETTING 

जभी हम जिओ में सिम कार्ड इन्सर्ट करते है तब उसमे कंपनी के और से APN SETTING प्राप्त होती है तो यदि हम उस APN SETTING में कुछ Change करते है तो बेशक आप को इंटरनेट में स्पीड देखने को मिल सकती है

मोबाइल में APN चेंज करने के लिए सब से पहिला SETTING में जाये वह JIO सिम को सेलेक्ट करे और वहा आप Access point पर क्लिक करे जैसे ही Access point पर क्लीक करते है वैसे ही आप के सामने OLD SETTING दिखाई देगी

 

Screen

 

आप को उसे डिलीट करना है और वह NEW Access point create कर के दिए Information को वह फील करना है

निचे हम ने दो अलग अलग configuration की जानकारी दी है |आप इन में से किसी भी Configuration को सेलेक्ट कर के

 

Configuration 1
  • Name → Jio4G (You can name it anything, it doesn’t matter)
  • APN → Jionet
  • Proxy → Not set
  • Port → Not set
  • Username → Not set
  • Password → Not set
  • Server → www.google.com (For better downloading and browsing speed)
  • MMSC → Not set
  • MMS proxy → Not set
  • MCC → 405
  • MNC → 857, 863 or 874
  • Authentication type → No change
  • APN type → default
  • APN protocol → Ipv4/Ipv6
  • Enable/Disable APN → Leave it unchanged
  • Bearer → Unspecified
  • Mobile virtual network operator type → None
    Save these settings and also change the default preferred network type to ‘LTE only’ also

 

Configuration 2
  • Name → Jio 4g Max
  • APN → JioNet
  • Proxy → Not set
  • Port → Not set
  • Username → #4GMax
  • Password → Not set
  • Server → www.jio.com
  • MMSC → Not set
  • MMS proxy → Not set
  • MCC → 405
  • MNC → 864
  • Authentication type → PAP
  • APN type → PAP
  • APN protocol → Ipv4/Ipv6
  • Enable/Disable APN → Leave it unchanged
  • Bearer → HSPA, GPRS, UMTS, LTE, HSPAP (यहाँ केवल LTE भी रख सकते है)
  • Mobile virtual network operator type → None
    Save these settings and also change the default preferred network type to ‘LTE only’ also

 

4) Change 4G network to band 40: स्मार्टफोन में अलग-अलग Band उपलब्ध होते हैं । ये Band बेहतर कवरेज के लिए स्वचालित रूप से बदल दिए जाते हैं। कभी-कभी इस बैंड को 40 तक फिक्स करने से इंटरनेट की गति बढ़ जाती है।

इन Band को प्रोसेसर के विभिन्न सेटों के साथ चलने वाले उपकरणों में निम्नानुसार बदला जा सकता है जैसे की

  • Qualcomm devices में आप इसे * # * # 4636 # * # * दर्ज करके कर सकते हैं और फिर LTE बैंड को 40 में बदल सकते हैं।
  • MediaTek processor के लिए,आप एक ऐप, ‘MTK Engineering Mode‘ इंस्टॉल करके और दिए गए चरणों का पालन करके ऐसा कर सकते हैं।

 

5) Download VPN APP: Slow internet Speed और Jio Network Problem की समस्या के समाधान के लिए एक और तरीका VPN Master app or Snap VPN app Download और इंस्टॉल करना है।

इस App के मदत से आप Different देशो के Server से डायरेक्ट कनेक्ट हो सकते है यदि आप किसी देश के Server से VPN के मदत से Connect होते है

तो अपने मोबाइल में इंटरनेट स्पीड जरूर चेक करना जिस से आप को एक अंदाजा आ जायेगा की क्या अलग देशो के Server से Jio का Network करने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ रही है या घट रही है

 

Jio Net

 

इसके अलावा यदि आप का Call बार बार Drop हो रहा है या Disconnect हो रहा है तो Jio4GVoice App का इस्तिमाल कर के देखे जो Call को बार बार Disconnect होने नहीं देगा और Calling में एक तरह से सुधार लाएगा |

इसके अलावा यदि आप के आस पास जिओ के अधिक उपभोक्ता है और वे एक ही समय में इंटरनेट का इस्तिमाल कर रहे है तो आप के मोबाइल की इंटरनेट स्पीड धीमी हो सकती है

ऐसे में रात के 12 के बाद सुबह 7 के भीतर Jio Net की Speed Test करे जहा आप को बढ़िया स्पीड दिखाई देगी जिसके बाद जैसे जैसे उपभोक्ता इंटरनेट से कनेक्ट होते जायेंगे वैसे वैसे आप के नेट की स्पीड कम होते जाएगी

3 thoughts on “Jio Network Problem ko kaie Solve kare in Hindi”

    • kamal Signal Jammer Ke Bare me Article Yaha Share Kiya Hai Aap Pls use Ek Bar Read kar lijiye

      Reply

Leave a Comment