Facebook Video Story kaise Download kare in Hindi

Facebook Video Story kaise Download kare  यह एक कॉमन सवाल है | क्यों की आज Facebook के स्टोरी फ़ीचर से सभी लोग वाकिब है जहा हर कोई अपने Facebook Profile में फोटो या वीडियो के रूप में स्टोरी अपलोड कर सकता है

जिसके बाद जिस उपभोक्ता ने स्टोरी अपलोड की है उसकी नोटिफिकेशन उसके सभी दोस्तों को प्राप्त होती है | और यह एक बढ़िया Feature है जिसका इस्तिमाल हर कोई करता है, इसे आप WhatsApp Status की तरह भी देख सकते है

जहा हमारे द्वारा WhatsApp पर Upload किया Status हमारे सभी Contact को दिखाई देता है उसी तरह Facebook Story पर अपलोड किया कंटेंट हमारे सभी Add Friends को दिखाई देते है

लेकिन अब सवाल यह आता है की Facebook Story पर अपलोड किया कंटेंट मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे | क्यों की कही बार ऐसे होता है की हमे किसी का Facebook Video Story पसंत आता है

लेकिन हम उसे डाउनलोड नहीं कर सकते है क्यों की फेसबुक ने ऐसा कोई विकल्प दिया नहीं है जिसके मदत से हम कोई Story डाउनलोड कर सके

लेकिन अभी फिकर करने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज हम आप को Facebook Video Story kaise Download kare यह Hindi Main बताने की कोशिश करेंगे जिसके मदत से आप आसानी से Facebook Video Story अपने Mobile Gallery में सेव कर सकते है

 

Facebook Video Story kaise Download kare in Hindi
Facebook Video Story kaise Download kare in Hindi

 

Facebook Video Story kaise Download kare in Hindi

जैसे की हम सभी को पता है फेसबुक हमे Facebook Story Edit करने के लिए Editor प्रदान करता है

जिसका इस्तिमाल कर के उपभोक्ता Image या Video को अपने अनुसार एडिट कर सकते है और अपने प्रोफाइल पर अपलोड कर सकते है लेकिन परेशानी तब होती है जब हम उसे Download या Save नहीं कर सकते है

जी हाँ Facebook हमे Story Download करने का कोई भी विकल्प प्रदान नहीं करता है तो ऐसे में हमे वे Facebook Story Download करने के लिए 3rd party Application का इस्तिमाल करना अनिर्वाय होता है जिसके बाद हम जितने चाहिए उतने Facebook Video Story Download कर सकते है

निचे हम ने Facebook Video download के लिए इस्तिमाल होने वाले Application और उसे इस्तिमाल करने के तरीकेके बारे में पूरी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है

जिसे फॉलो कर के आप आसानी से अपने Mobile main Facebook Video Story download कर सकते है

 

Facebook se video Story Download karane ka Tarika 

 1  Facebook Story Download करने के लिए सब से पहले Android Mobile में FastVid नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करे और मोबाइल में इनस्टॉल करे

 2  जिसके बाद मोबाइल में FastVid एप्लीकेशन ओपन करे और उसमे अपने Facebook अकाउंट का लॉगिन लीजिये

 

Story

 

 3  अपने फेसबुक में Login लेने के बाद आप के सामने Facebook का interface दिखाई देगा जिसमे आप किसी भी Story को Download कर सकते है

 4  अब Facebook Story Download करने के लिए किसी भी Story को ओपन करे जहा आप के सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Download (SD) और Watch | तो आप यहाँ अपने अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते है

 

Story 2

 

यदि आप Facebook Story Download करना चाहते है तो Download Button पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद वे Story आपके मोबाइल के Gallery में Save होगी !

और यदि आप को Story Watch करना है तो Watch button पर क्लिक कर दिजिए | अब यह आप पर निर्भय करता है की आप को Story Download करना है या Watch करना है

 

Facebook ke Video Download kaise kare (Hindi) 

जी हाँ इस Application से केवल Facebook Story नहीं तो आप फेसबुक के वीडियोस भी डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आप को किसी भी तकनीकी नॉलेज की जरूरत नहीं है |

यहाँ आप को केवल कोई भी Video Play करना है जिसके बाद आप के सामने Download or Watch का विकल्प दिखाई देंगे जहा से Facebook videos Download के लिए Download बटन पर क्लिक कर दिजिये जिसके बाद आप के मोबाइल में वे डाउनलोड होना शुरू होगा

 

Story Download

 

देखा आप ने FastVid के मदत से Facebook Video Story Download करना कितना आसान है | तो इसी तरह के आसान और मजेदार कंप्यूटर संबंधित पोस्ट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को अभी Subscribe कर दिजिये

क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर, मोबाइल, टेक्नोलॉजी सम्बंधित सभी इंट्रेस्टिंग जानकारी शेयर करते है

यदि आप को आज का पोस्ट पसंत आया हो तो इसे अपने दोस्तो के शेयर करना न भूले और लेख संबंधित किसी भी परेशानी का जवाब पाने के लिए निचे जरूर कमेंट करे जिसका हम जल्द से जल्द रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे | धन्यवाद

Leave a Comment