Spam Call Meaning in Hindi – स्पैम कॉल का क्या मतलब होता है

Spam Call Meaning in Hindi – वैसा फोन कॉल जो किसी प्रॉडक्ट, कंपनी के प्रमोशन के लिए प्रचार (Advertisement) के रूप में किया गया हो और बार- बार लोगों द्वारा उस नंबर से आई कॉल की रिपोर्ट किया गया हो, उसे स्पैम कॉल कहते है।

आज के समय में हर दिन हर किसी के मोबाइल पर किसी न किसी रूप में अंजान लोगों द्वारा कॉल और मैसेज करके किसी चीज़ के प्रमोशन के बारें में बताया जाता है वह सभी कॉल Spam Call है जो अनजाने व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से किया जाता है।  

एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया टॉप 20 देशों की सूची में सबसे ऊपर है जहां पर औसतन 22 स्पैम कॉल हर मोबाइल यूजर्स को किया जाता है आइडेंटिफिकेशन और स्पैम डिटेक्शन ऐप Truecaller की रिपोर्ट से पता चला है

अमेरिका और ब्राजील हर महीने अनुमानित 20.7 कॉल के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। भारत में अधिकांश स्पैम कॉल में डेटा प्लान और प्रचार आदि की बिक्री के लिए किया जाता है।

अन्य स्पैम कॉल जो उपयोगकर्ताओं को प्राप्त होती हैं, वे आम तौर पर ऋण संग्रह, बैंक, राजनीतिक, स्वास्थ्य, स्पैम, टेलीमार्केटिंग, वित्तीय सेवा, घोटाले और बीमा से संबंधित होती हैं।

हर कोई अपने मोबाइल पर आने वाली Spam Call से परेशान है साथ ही हर कोई स्पैम कॉल और मैसेज के बारें में इंटरनेट पर Spam Call क्या है – Spam Call Meaning in Hindi के बारें में  जानना चाह रहा है

ऐसे इस ब्लॉग लेख को लिखने का मकसद ही स्पैम कॉल मीनिंग इन हिंदी (spam call meaning in hindi) Spam Call का क्या मतलब होता है? बताना है आप भी अगर स्पैम कॉल से परेशान हो चुके है तब इस ब्लॉग को पूरा पढ़िये।

 

Spam Call Meaning in Hindi
Spam Call ka Hindi Meaning kya hota hai 

 

Spam Call Meaning In Hindi – Spam Call का क्या मतलब होता है?

स्पैम कॉल मीनिंग इन हिन्दी का मतलब अवांछित कॉल होता है जिसका अर्थ यह हुआ कि किसी व्यक्ति या कंपनी के द्वारा एक साथ बहुत बड़ी संख्या में प्रचार करने के उदेश्य से कॉल करती है

और अक्सर इस प्रकार के कॉल की पहचान Spam Call Detector Truecaller के द्वारा किया जाता है।

तब इस प्रकार के आने वाली कॉल को Spam Call कहा जाता है। स्पैम कॉल का एक अन्य प्रकार रोबोकॉल है, जो बिक्री करने के समान लक्ष्य के साथ एक पूर्व-रिकॉर्डेड वॉयस स्टेटमेंट प्रदान करता है लेकिन, ईमेल स्पैम की तरह, बिना पूर्व सहमति के रोबोकॉल अवैध हैं।

दूसरे शब्दों में कहा जाएँ तो, स्पैम कॉल मीनिंग इन हिन्दी का मतलब किसी ऐसे टेलीमार्केटर से आने वाली फोन कॉल से आपको प्रॉडक्ट या सेवा बेचने के उदेश्य से किया जाता हो या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जिसका प्रॉडक्ट या सेवा नकली है और वह लोगों को Spam Call या Message करके इसे लेने के लिए वाध्य करते है।

 

Hindi Meaning of Spam Call – स्पैम कॉल की जानकारी 

वैसा कॉल जो Unauthorized व्यक्ति या कंपनी के द्वारा किया जाता हो, जिसे आप प्रचीत भी नही है इस तरह के आने वालें कॉल जंक कॉल, स्पैम कॉल, फ़्रौड कॉल और रोबोकॉल के नाम से जाना जाता है।

जिसमें Spam Call का मतलब अवांछित कॉल, अनिष्ट कॉल और अनभिलाषित कॉल होता है जिसे इंग्लिश में Unwanted call के नाम से जाना जाता है।

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के नियमों के अनुसार किसी व्यक्ति को बार – बार स्पैम कॉल करके उन्हे किसी सर्विस या प्रॉडक्ट लेने के लिए वाध्य नही किया जा सकता है जो एक प्रकार के कानूनी नियमों का उल्लंघन करता है।

इसके बाद भी भारत में दुनियाभर से सबसे अधिक स्पैम कॉल किया जाता है। इसी को देखते हुये भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने Truecaller की तरह स्वदेशी Caller ID App की सुविधा जल्द पेश करने जा रही है।

भारत सरकार की यह संस्था ऐसे कान्सैप्ट पर काम कर रही है, जिसके जरिये किसी फोन में आए Caller Name की जानकारी उसके SIM पर कराएं गए KYC वालें नाम से पता चलेगी। ऐसा होने से काफी हद तक स्पैम कॉल करने वालें के बारें में पता लगाया जा सकता है।

 

Suspected Spam Call Meaning in Hindi – सस्पेक्टेड स्पैम कॉल का मतलब क्या होता है 

संदिग्ध जंक स्पैम कॉल Suspected Spam Call के नाम से जाना जाता है जिसका हिन्दी में मतलब होता है, वैसा कॉल जो लोगों के साथ फ्री का लालच देकर और इनाम देने के उदेश्य से बैंक अधिकारी, केबीसी अधिकारी इत्यादि बनके कॉल किया जाता है

और लोगों द्वारा उस नंबर की जांच कर Spam Call Detector App पर Report या Flag बार-बार किया जाता है

तब वह नंबर Suspected Spam Call के लिस्ट में आ जाता है। जिससे जब भी उस नंबर से किसी व्यक्ति को कॉल किया जाता है

तो उनके मोबाइल स्क्रीन पर पहले से इन्स्टाल कॉल डिटेक्टर ऐप Dangerous या Suspected Spam Call शो कर देता है।

इस तरह के कॉल किसी भी प्रकार के Service, Loan, Credit Card इत्यादि जैसी सेवाओं के लेने के लिए भी किया जाता है।

 

RoboCall Spam Call Meaning in Hindi – रोबोस्पैम कॉल का मतलब क्या होता है 

इसका हिन्दी में अर्थ रोबोकॉल स्पैम होता है जो एक ऐसा कॉल होता है जो हर दिन लाखों लोगों को ऑटो-डायलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से पहले से रिकॉर्ड किए गए मैसेज और वॉइस को एक साथ भेजता है। यदि आप अपने फोन का जवाब देते हैं

और एक वास्तविक व्यक्ति के बोलने के बजाय रिकॉर्ड किया गया संदेश सुनते हैं, तो आप एक रोबोकॉल सुन रहे हैं। कुछ रोबोकॉल उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं, जैसे कि अपॉइंटमेंट रिमाइंडर इत्यादि के उदेश्य से किया जाता है,

लेकिन अधिकतर रोबोकॉल कुछ बेचने के कोशिश करने के लिए ही किया जाता है। यदि आपको कोई स्पैम रोबोकॉल प्राप्त होता है, तो सबसे अच्छी बात यह है कि इसका उत्तर न देना है।

यदि आप कॉल का उत्तर देते हैं, तो स्कैमर्स द्वारा आपका नंबर ‘Good number’ माना जाता है, भले ही आप घोटाले में न पड़ें।

अगर आप इस प्रकार के कॉल को प्राप्त कर लेते है तो वे फिर से रोबोकॉल करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वे अब जान चुके है कि दूसरी तरफ कोई धोखाधड़ी का कोई Potential victim है

इसलिए आप जितना कम जवाब इस प्रकार के कॉल को देंगे, आपको उतना ही कम रोबोकॉल प्राप्त होगा।

 

Spam Report Call Meaning in Hindi – स्पैम रिपोर्ट क्या होता है 

जब किसी व्यक्ति या संस्था या सॉफ्टवेयर के द्वारा bulk में लोगों को Unwanted call (वैसा कॉल जिसकी जरूरत नही हो) किया जाता है

और अपनी सर्विस, प्रॉडक्ट लेने के बारें में कहा जाता है। कभी-कभी इस तरह के कॉल के जरिये लोगों के साथ फ़्रौड भी किया जाता है

जब एक ही मोबाइल नंबर से बहुत सारें लोगों को Advertisements के उद्देश्य से कॉल किया जाता है और लोगों द्वारा उस नंबर को Spam Call Detector App जैसे Truecaller पर Report या Flag किया जाता है,

तब वह नंबर Spam Call के रूप में शो होने लगता है और जब भी उस नंबर के जरिये किसी भी Unknown लोगों को कॉल किया जाता है तो Truecaller जैसे एप्लिकेशन कॉल स्क्रीन पर स्पैम कॉल शो करने लग जाता है।

 

Types of spam calls in Hindi – स्पैम कॉल के टाइप कितने है 

किसी भी प्रकार के सेवा और प्रचार के उद्देश्य से किया जाने वाला स्पैम कॉल को मुख्य रूप से दो भागो में विभाजित किया जाता है, लेकिन कॉल करने का उदेश्य अलगा-अलग होता है: –

  1. Robo Spam Call : यह एक ऐसा फोन कॉल होता है जो पहले से रिकॉर्ड वॉइस और संदेश को किसी ऑटो-डायलिंग सॉफ्टवेयर से माध्यम से एक साथ हजारों लोगों को किया जाता है। कभी-कभी इस प्रकार के कॉल वे कानूनी होते हैं और ग्राहक की सहमति से होते हैं।

  1. Spam Call :  यह एक प्रकार का अनचाही कॉल होता है जिसमें अक्सर प्राप्तकर्ता को धोखा देने के ही उद्देश्य से किया जाता है इसके अलावा किसी वस्तु या सेवा का Call Advertisements के लिए किया जाता है जिसे लोगों द्वारा रिपोर्ट कर दिया जाता है जिस वजह से यह स्पैम कॉल के नाम से जाना जाता है।

 

इस दोनों के अलावा स्पैम कॉल के कई और प्रकार होते है जिसमें


  • Spoofing Call,
  • IRS Scam Call,
  • Charity Scam Call,
  • Travel Spam Call,
  • Health insurance Spam call,
  • Loan Spam Call,
  • Customer Care Spam Call,
  • Free Trail Spam Call,
  • SEO/Google Spam Call,
  • Chinese Robo Spam Call,
  • Crank Call . प्रमुख शामिल है

स्पैम नंबर क्या हैं – What Are Scam Numbers in Hindi

यह एक प्रकार का अवांछित कॉल होता है जो तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति या कंपनी नकारात्मक इरादे से कॉल करता है जिसके माध्यम से सर्विस या सेवा लेने के लिए बोला जाता है इसके अलावा स्पैम कॉल से कई प्रकार के घोटाले यानि फ़्रौड भी होता है,

लेकिन इन कॉलों का लक्ष्य आम तौर पर किसी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी देने या पैसे भेजने के लिए धोखा देना होता है।

स्कैम कॉल या स्पैम कॉल आपके पैसे या आपकी जानकारी चुराने के लक्ष्य के साथ धोखाधड़ी गतिविधि का एक रूप है।

 

Caller Id and Spam Protection Meaning in Hindi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) जो भारत में सभी टेलीकॉम कंपनी और मोबाइल यूजर्स पर नज़र रखती है, उसने Spam Call, Scam Call और Message करने वालें के खिलाफ कई सख्त कानून बनाए है, उसके अनुसार टेलीकॉम कंपनी की यह ज़िम्मेदारी बनती है

उपयोगकर्ताओ को मिलने वाली Unwanted call में कमी लाई जाएँ और ऐसे नंबर को चिन्हित कर ब्लॉक किया जाएँ, जो लोगों के साथ ज़्यादातर प्रलोभन देकर फ़्रौड करने के उदेश्य से ही किया जाता है।

इस प्रकार के Spam Call Protection से बचने के लिए टेलीकॉम कंपनी और यूजर्स को साथ मिलकर सहयोग करना होगा।

 

स्पैम कॉल को कैसे रोके – How to Stop Spam Call in Hindi

स्पैमर, स्कैमर और रोबोकॉल को ब्लॉक कैसे करें लोगों को अधिक स्पैम कॉल मिलने का मुख्य कारण यह है कि इन कॉलों के माध्यम से स्पैमर द्वारा दी जाने वाली सेवा उनके अनुरूप है।

जिसके बीच स्कैमर्स और स्पैमर्स का नकारात्मक विचार भी छुपा हुआ रहता है। जब आप इस प्रकार के कॉल का रिस्पोंस बार-बार देने लग जाते है

तब आप और अधिक अलग-अलग कंपनी या व्यक्ति के द्वारा स्पैम कॉल किया जाता है, क्योंकि आपके रिस्पोंस देने से उन्हे एक डाटा मिल जाता है कि यह एक रियल नंबर है जिस वजह से आपको और इस प्रकार के कॉल आने लगते है।

अगर आप भी Spam Call से परेशान हो चुके है और इससे बचना चाहते है तब आपको आगे बताया गया सभी जानकारी को अवश्य फॉलो करना चाहिए, जिससे इस प्रकार के कॉल से काफी हद तक बचा जा सकता है।

  • स्पैम कॉल से बचने के लिए कॉल-ब्लॉकर ऐप जैसे Truecaller का इस्तेमाल करें।
  • जब भी इस प्रकार का कॉल आयें तो, हमेशा इसे इगनोर करें और रिसीव बिल्कुल भी नही करें।
  • अपने मोबाइल नंबर पर DND (Do Not Disturb) Service एक्टिव करें।
  • संदिग्घ नंबर को ब्लॉक करें और उसका रिपोर्ट करें।
  • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का DND Mobile App इन्स्टाल करें।
  • किसी अनजाने ऐप और वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने से बचे।
  • अपना मोबाइल नंबर अधिक व्यक्ति, कंपनी या सोश्ल मीडिया पर शेयर नही करें।
  • मुफ्त में सर्विस देने वालें मोबाइल ऐप को अनावश्यक पर्मिशन देना बंद करें।
  • Unwanted auto Reject call setting को एक्टिव करें।
  • Unknown Number को ब्लॉक करें।
  • स्पैम नंबर से किया जाने वाला कॉल फ़्रौड और सर्विस लेने के लिए वाध्य की शिकायत करें।

 

Spam Call और Robocall Block कैसे करें 

मोबाइल पर बार-बार आने वालें Unwanted spam call block ऑटोमैटिकली ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे काफी हद तक इस तरह के कॉल से बचा जा सकता है: –

  1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में पहले से मौजूद Google Phone नाम के एप्लिकेशन को ओपेन करें, जिससे किसी को कॉल किया जाता है
  2. उसके बाद राइट साइड में दिया गया थ्री डोट्स पर क्लिक करें
  3. जहां पर आपको Setting वालें ऑप्शन पर क्लिक करना है
  4. जिसमें दिया गया ऑप्शन Spam and Call Screen या Caller ID and Spam पर क्लिक करें।
  5. जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगे, जिसमें पहला ऑप्शन Enabled by default होता है जो कॉल प्राप्त करते समय स्क्रीन पर caller और spam call id दिखाएगा।
  6. इस प्रकार Spam Call और Robocall को हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता है, लेकिन ध्यान दें, गूगल फोन वैसे नंबर को ही स्पैम मानता है, जिसे अन्य यूजर्स द्वारा ब्लॉक और रिपोर्ट किया गया हो।
  7. इस फीचर्स के इनेबल हो जाने के बाद, यह उन कॉल और मैसेज को भी ब्लॉक कर देता है जो ओटीपी डिलीवर करता है जो प्रमुख सोर्स से भी आते है।

 

कॉल को स्पैम के तौर पर मार्क कैसे करें – Mark A Call As Spam in Hindi

अगर आप किसी नंबर को स्पैम के रूप में मार्क करना चाहते है और उस नंबर से आने वाली सभी कॉल को ब्लॉक करना चाहते है साथ ही उसका रिपोर्ट करना चाहते है तब इस स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. इसके लिए अपने मोबाइल में Google Phone नाम का एप्लिकेशन ओपेन करें।
  2. जिसमें जिस भी नंबर को spam और ब्लॉक करना चाहते है उस पर टैप करें
  3. जिसके बाद वहाँ पर आए ऑप्शन block/report junk पर क्लिक करें।
  4. ऐसा करने से वह नंबर गूगल के नज़र में स्पैम नंबर चिन्हित हो जाती है।

 

DND Spam, Scam Call Block कैसे करें

Unwanted numbers से आने वालें Spam Call को ब्लॉक करने का सबसे अच्छा तरीका है अपने मोबाइल पर DND (Do Not Disturb) नाम की सेवा को टेलीकॉम कंपनी के माध्यम से एक्टिव करना। इस फीचर को अपने नंबर पर एक्टिव करने के लिए,

आपको उस नंबर से 1909 पर कॉल करना होगा और वहाँ बताए गए ऑप्शन के अनुसार enable को सेलेक्ट करना होगा। इसके अलावा मैसेज के जरिये DND Active करने के लिए 1909 पर STOP 0 टाइप करके सेंड करना होगा,

जिसके बाद यह सेवा आपके नंबर पर एक्टिव हो जाता है जिसका सूचना एसएमएस के जरिये दे दिया जाता है। इसके अलावा जिस भी टेलीकॉम कंपनी का SIM इस्तेमाल कर रहें है उसके मोबाइल ऐप के जरिये भी DND Feature Active किया जा सकता है।

 

FAQ’s – Spam Call Meaning in Hindi

Q. क्या स्पैम कॉल खतरनाक है?

स्पैम कॉल हमेशा गलत इरादे और सर्विस और प्रचार के लिए ही किया जाता है जिसका जितना अधिक रिस्पोंस देंगे, आपको उतना ही अधिक स्पाईम एलएल प्राप्त होने लगता है। अधिकतर मामलों में स्पैम कॉल खतरनाक होता है  जिससे आपको बचना चाहिए।

Q. सबसे ज्यादा स्पैम कॉल कहां से आती हैं?

ट्रूकॉलर ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट 2021 के अनुसार, ब्राज़ील देश के मोबाइल यूजर्स को दुनियाभर में सबसे अधिक स्पैम कॉल आम तौर पर ऋण संग्रह, बैंक, राजनीतिक, स्वास्थ्य, स्पैम, टेलीमार्केटिंग, वित्तीय सेवा, घोटाले और बीमा के लिए किया जाता है। इस लिस्ट में भारत 4th स्थान पर आता है।

Q. स्पैम कॉल्स कहां से आते हैं?

स्पैम कॉल किसी व्यक्तियों के समूह, कंपनी, चैरिटी या ऑटो डायलिंग सॉफ्टवेयर से आते है जिसको करने का सभी का उद्देशय अलग-अलग हो सकता है जिसमें वस्तु प्रचार, सेवा शुल्क, फ़्रौड करना प्रमुख रूप से शामिल है।

Q. फोन करने वाले का नाम और पता कैसे आएगा?

अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर उस व्यक्ति का नाम देखने के लिए आपको अपने मोबाइल में Truecaller App या TRAI का DND Mobile ऐप को इन्स्टाल करना होगा, जिसमें हर एक कॉल करने वालें व्यक्ति का नाम और उसकी जानकारी दिया हुआ रहता है।

Q. स्पैम कॉल शिकायत कहाँ और कैसे करें

इसका शिकायत भी आप अपने मोबाइल से गूगल फोन में report/spam करके कर सकते है तो वही ट्रूकॉलर में भी यह किया जा सकता है। इसके अलावा अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के पास 1909 या 198 पर इसकी शिकायत किया जा सकता है।

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने एक महत्वपूर्ण टॉपिक Spam Call Meaning In Hindi – Spam Call का क्या मतलब होता है? के बारें में विस्तृत तरीके से जाना है। आशा करते है इसे पढ़ने के बाद आप अभी से स्पैम कॉल की पहचान और रिपोर्ट करने के बारें में जान चुके होंगे।

इसके अलावा स्पैम कॉल को कैसे रोके – How to Stop Spam Call in Hindi के बारें में पढ़ चुके है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आया होगा, तो इसे सोशल मीडिया पर सबसे साथ शेयर करें। शुरू से अनत तक इस ब्लॉग लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment