Bulk posting means in Hindi | बैंक में बल्क पोस्टिंग का मतलब क्या होता है

Bulk posting means in hindi : यह बैंकिंग के साथ-साथ हर उस जगह इस्तेमाल होता है जहाँ हमें एक साथ बहुत जगह डाटा देना होता है

इसका इस्तेमाल बैंकिंग में तो बहुत बाद में शुरू हुआ पहले तो इसका इस्तेमाल एक समय पर बहुत सारी जगह ईमेल भेजने के लिए होता है और तो और बल्क पोस्टिंग के और भी उदहारण है

पर जबसे इसका इस्तेमाल बैंकिंग में होने लगा है हमारे ज़िन्दगी थोड़ी और आसन हो गयी है क्योंकि यह एक ऐसा साधन है जिसके इस्तेमाल से हम एक साथ बहुत जगह डाटा भेजते है

या एक बार में एक अकाउंट से बहुत सारे अकाउंट में नियमित की गयी राशि को भेजते है इसका ख़ास करके इस्तेमाल बैंक के द्वारा किया जाता है

यह भारत के और मॉडर्न बनने की निशानी है और यह टेक्नोलॉजी के बढ़ने का सबूत है, हमारा भारत हर तरह से विकसित हो रहा है और बैंकिंग में बल्क पोस्टिंग के इस्तेमाल से हमारे बैंकिंग की सुविधाएँ भी एक नए दर्जे पर विकसित हो गई है

बल्क पोस्टिंग के इस्तेमाल से सबसे बड़ा फायदा बैंकिंग को और सही से करने में हुआ है यह बिज़नस और हर प्रकार के लेन देन को आसन बना देता है

इसके इस्तेमाल से हम जितने मर्ज़ी लोगों के साथ लेन देन कर सकते है और साथ में इस प्रक्रिया में ज्यादा समय भी खर्च नही होता है

इसका इस्तेमाल सिर्फ एक बैंक करता है और आजके आर्टिकल में हम आपको Bulk posting means in hindi के साथ साथ बल्क पोस्टिंग से जुड़े आपके दिमाग में आये हर आशंका को दूर कर देंगे

Bulk Posting means in Hindi | SBI Bulk posting Ka meaning 

 

Bulk Posting means in Hindi
Bulk Posting ka matlab kya hota hai 

 

बल्क पोस्टिंग एक ऐसा तरीका है जिसका ज्यादातर इस्तेमाल बैंक में होता है


  • बल्क पोस्टिंग की परिभाषा : एक समय पर एक साथ अनगिनत अकाउंट या फिर लोगों तक डाटा या पैसे को पहुंचाना
  • Bulk posting means in Hindi = थोप में भेजना 

बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक साथ अनगिनत लोगों के खाते में नियमित राशि को भेजा जाता है इसको एक ट्रांजैक्शन ही गिना जाता है

इस प्रक्रिया से एक ही सोर्स से अनगिनत खातों तक पैसे पहुंचाए जाते हैं और इसमें इंसानों द्वारा होने वाली गलतियां नहीं होती है जिसके कारण यह ज्यादा सटीक (एक्यूरेट) होता है

 

बैंक में बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल किसने और कब किया 

बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया था और अभी भी इसकी सुविधा सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही दी जाती है

123040 sbi yono 1 twitter 1

STATE BANK OF INDIA

 

बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल तो बहुत समय से हो रहा है पर कब से हो रहा है इस बात का कोई ठोस प्रमाण इन्टरनेट पर नही है पर हमारी रिसर्च से इतना पता चला है की 2016 से तो निश्चित रूप से इसका इस्तेमाल हो रहा है पर लोगों के अन्दर जागरूकता की कमी के कारण ही ज्यादा लोग इसके बारे में नही जानते है

  • इस में एस बी आई ने एक साथ बहुत सारे खातों में अपनी मर्ज़ी की राशी भेजने की सुविधा प्रदान की है
  • यह सिर्फ एस बी आई के खाते से होता है
  • एस बी आई के खाते से किसी भी बैंक के खाते पर बल्क पोस्टिंग के द्वारा पैसा भेजना मुमकिन है

 

घर बैठे बल्क पोस्टिंग से ट्रांजैक्शन कैसे करे 

  • बल्क पोस्टिंग करने के लिए आपका अकाउंट एसबीआई का होना चाहिए
  • बल्क पोस्टिंग हम नेट बैंकिंग की सहायता से करेंगे
  • आपको उन सब लोग जिनको आप पैसा भेजना चाहते है उनके नाम और उनके बैंक अकाउंट, आईएफएससी कोड और उनका बैंक कौन सा है आदि जानकारियों को एक एक्सेल शीट पर लिखना है और एक कॉलम में आपको यह भी बताना है कि इन लोगों को कितना-कितना पैसा भेजना है
  • एक्सेल शीट तैयार होने के बाद इसे कंट्रोल प्लस एस के द्वारा सेव कर देना है
  • अपना नेट बैंकिंग खोलिए और साइड में देखेंगे कि बल्क ट्रांजैक्शन या बल्क अमाउंट नाम का भीआप्शन मौजूद होगा
  • इस आप्शन पर जाने पर आपको अपलोड एक्सल शीट या पर अपलोड डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिखेगा यहां से आपको अपनी एक्सल शीट नेट बैंकिंग पर अपलोड कर देनी है
  • अगर यह एक्सल शीट सही होगी तो यह अपलोड सक्सेसफुली हो जाएगी और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी एक्सेल शीट पर होने पर यह error देगा और आपकी एक्सेल सीट अपलोड नहीं होगी
  • सही से अपलोड होने पर CONTINUE के बटन पर क्लिक करे और जैसे आप कही और पैसा भेजते है वैसे ही यह प्रक्रिया भी होगी और कुछ देर में आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जायेगा

इस प्रकार आप घर बैठे एक्सेल शीट की सहायता से और नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने एसबीआई अकाउंट से जितने लोगों को चाहे उतने लोगों को अपनी मर्जी की अमाउंट एक समय पर एक ट्रांजैक्शन के द्वारा भेज सकते हैं

 


बल्क पोस्टिंग का उपयोग कब और कहां होता है

अगर बैंकिंग के नजरिए से देखें तो बल्क पोस्टिंग का उपयोग निम्नलिखित जगह पर होता है

  • कंपनियों में इस्तेमाल 

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए करती हैं इसीलिए बहुत कंपनियों के कंपनियों को सैलरी एक ही date पर मिलती है

बल्क पोस्टिंग की सहायता से कंपनियां एक ही दिन एक ही समय पर एक ही बार में अपने सब कर्मचारियों को वेतन देने में कामियाब हो पाती है

  • सरकार की योजनाओं में सहायक

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जिनमें सरकार लोगों को पैसा देती है वह इस योजना को सफल करने के लिए बल्क पोस्टिंग का ही उपयोग करती है

इसी कारण सभी लोगों के पास एक साथ पैसा पहुंच जाता है, जिन लोगों को सरकार पैसा देना चाहती है उन लोगों को सरकार इसी प्रक्रिया द्वारा ही पैसे दे पाती है

  • बिज़नस में लेन देन करने के लिए

किसी भी प्रकार के बिजनेस में जब पैसों के ट्रांजैक्शन को एक साथ करने का काम होता है तब बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है यह एक साथ जितने मर्ज़ी चाहे उतने कर्मचारियों या लोगों के खाते पर एक बार में पैसा भेजने का साधन है

  • सरकारी नौकरी वालों को वेतन देने के लिए 

सरकार सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को भी बल्क ट्रांजैक्शन के द्वारा ही पैसा भेजती है

आम शब्दों में कहें तो बैंक पोस्टिंग का प्रयोग उन सब जगह होता है जहां पर एक श्रोत से बहुत सारे लोगों या खातों तक पैसा भेजा जाता है

और बल्क पोस्टिंग में आप अलग-अलग लोगों तक अलग-अलग अमाउंट में पैसा भेज सकते हैं और यह सारी प्रक्रिया एक ही ट्रांजैक्शन में पूरी हो जाती है यानी एक समय पर यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है

 


बल्क पोस्टिंग कैसे मुमकिन हो पाया है

अभी तक यह सुविधा सिर्फ एसबीआई के बैंक द्वारा जारी की गई है पर यह अच्छी बात है कि एसबीआई के खाते द्वारा  हर तरह के बैंक में बल्क पोस्टिंग द्वारा पैसा भेजा जा सकता है

बल्क पोस्टिंग बढ़ती टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के कारण मुमकिन हो पाया है एक साथ सबका ट्रांजैक्शन उसी प्रकार होती है जैसे एक साथ एक खाते से दुसरे खाते पर ट्रांजैक्शन होता है

इस प्रक्रिया में हम सॉफ्टवेयर को एक ही बार में उन सब का डाटा देते हैं जिसमें ट्रांजैक्शन करनी है और जिस प्रकार से एक खाते का दुसरे खाते पर ट्रांजैक्शन होता है उसी प्रकार से यह यह खाते से मल्टीपल खातों में पैसा भेजा जाता है

ऐसा करने के लिए एडवांस सॉफ्टवेर की ज़रुरत होती है यह बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की निशानी है

भारत में तो यह इतना विकसित नही है पर बाहर के देशों में बहुत सालों से ही हर बिजनेस में बल्क पोस्टिंग का उपयोग होता है

वह जब भी अपने कर्मचारियों को उनकी सैलरी देते हैं तो वह एक ही तारीख को और एक ही समय पर बल्क पोस्टिंग के द्वारा सैलरी देते हैं चाहे वह बड़े पोजीशन वाले कर्मचारी को दे या छोटे पोजीशन वाले कर्मचारी को दे

क्योंकि बल्क पोस्टिंग में यह सुविधा दी गई है कि आप एक साथ ही अलग-अलग अमाउंट में पैसे भेज सकते हैं यानी आप एक साथ एक व्यक्ति को 10000 भी भेज सकते हैं और उसी समय आप दूसरे व्यक्ति को 5000 भी भेज सकते हैं

 


बल्क पोस्टिंग के फायदे

  • समय का बचना 

बल्क पोस्टिंग के द्वारा समय बचता है यानी एक व्यक्ति से एक व्यक्ति तक यदि आपको ट्रांजैक्शन करनी हो तो सोचिये की यदि एक व्यक्ति से 100 व्यक्ति तक ट्रांजैक्शन करनी हो तो कितना समय लग सकता है

आप खुद सोच सकते हैं बल्क पोस्टिंग द्वारा एक ही समय में एक ही बार में सबी व्यक्तियों के खाते पर एक ही समय में  ट्रांजैक्शन कर सकते हैं तो फालतू में अपना समय एक एक ट्रांजैक्शन करके क्यों बर्बाद करना

  • घर बैठे ट्रांजैक्शन

यह ध्यान देने वाली बात है कि बल्क पोस्टिंग बैंक के द्वारा की जाये या फिर घर पर बैठकर नेट बैंकिंग की सहायता से की जाये दोनों ही तरीकों में बल्क पोस्टिंग सिर्फ एसबीआई के अकाउंट द्वारा ही हो सकती है

सिर्फ एसबीआई का अकाउंट इतना सक्षम है कि वह एक साथ बहुत सारे लोगों के अकाउंट में पैसे भिजवा सकता है और किसी भी बैंक में यह सुविधा अभी तक तो मौजूद नहीं है

  • ट्रांजैक्शन के पैसे न लगना और उल्टा मिलना 

वैसे तो ट्रांजैक्शन करने के पैसे कटते हैं पर बल्क पोस्टिंग की सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए एसबीआई बल्क पोस्टिंग करने पर आपको ट्रांजैक्शन करने के पैसे देती है यानी जो ट्रांजैक्शन करने के हमारे पैसे कटते थे वही ट्रांजैक्शन करने के पैसे हम ही को मिल जाते है

इसके कुछ प्रमाण भी हमारे पास मौजूद हैं आप यूट्यूब पर देख सकते हैं बहुत सारे लोगों ने यह प्रमाणित किया है कि उन्होंने बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया और उनको  ₹7 या  ₹8 अमाउंट वापस से मिले, यानी ट्रांजैक्शन का पैसा नहीं लगता है उल्टा वापस मिलता है

  • ट्रांजैक्शन सही से होना 

इंसानों से ही तो गलतियां होती हैं पर बार-बार ट्रांजैक्शन करने से ज्यादा गलतियाँ होने की संभावना होती है पर अगर हम बल्क पोस्टिंग की बात करें तो गलती होने की संभावना कम हो जाती है क्योंकि बार-बार ट्रांजैक्शन करने से हो सकता है की व्यक्ति से डाटा गलत इंटर हो जाये पर यदि बल्क पोस्टिंग की बात करे तो एक ही बार डाटा डालना होता है जिससे गलत होने की संभावना भी कम होते है

और यदि सही डाटा डाला है तो 99.9% ट्रांजैक्शन में कोई गलती नहीं होगी क्योंकि गलती तो तब होती है जब डाटा डालने वाले व्यक्ति ने जिस ने डांटा भरा है उसने गलत डाटा भर दिया हो

  • बिज़नस का तेज़ी से बढ़ना 

बल्क पोस्टिंग के कारण ही बिजनेस और तेजी से बढ़ रहा है जहां लेनदेन की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या थी जहां बिजनेस वालों को पैसों का लेन देन करने के लिए भी लोगों को रखना पड़ता था वहां एक ही व्यक्ति के द्वारा या व्यक्ति खुद चाहे तो अकेले ही बल्क पोस्टिंग की प्रक्रिया के द्वारा लेन देन कर सकता है जिसके कारण और लोगों को भर्ती करना या लेनदेन को लेकर चिंता में रहना या समय बेकार करने वाली समस्या नहीं होती हैं`


बल्क पोस्टिंग के नुकसान

बल्क पोस्टिंग का वैसे तो कोई नुकसान नहीं है पर इसमें हमें एक्सल शीट पर डाटा भर के एंटर करना होता है या तो आप इसे बैंक में जमा करवाएं या तो फिर नेट बैंकिंग के इस्तेमाल करके खुद ही बल्क पोस्टिंग की प्रक्रिया करें दोनों में ही आपको सही डाटा एंटर करना होता है

यदि आपने गलत डाटा एंट्री किया हो तो ही ट्रांजैक्शन एक जगह से दूसरी जगह चली जाति है पर इसको भी सही करने के तरीके है हमें आशा है की आप Bulk posting means in hindi के साथ साथ बल्क पोस्टिंग से जुडी सभी ज़रूरी बातें समझ गए होंगे


अगर आपके अकाउंट में गलती से बल्क पोस्टिंग द्वारा पैसे आ गये हो तो क्या करे 

यदि आप अपने अकाउंट में आये पैसों के असली उपभोक्ता नही है तो उन पैसो का उपयोग न करे क्योंकि जहाँ की गलती के कारण पैसे आपके पास आये है अगर वहाँ से कार्यवाही हुई तो आपको उतने पैसे वापस करने होंगे जितने आपके पास गलती से आ गये है

और यदि आपने गलती से आये पैसों को खर्च कर लिया होगा तो आपको सजा भी हो सकती है इसके भी कई क़ानून बने है तो इसलिए अगर आपको इस बात का पता है की आपके अकाउंट में गलती से पैसे आ गए हो तो एस बी आई की शाखा से संपर्क करे

एस बी आई की शाखा से संपर्क करने पर आपको एक फॉर्म भरना होगा उसके बाद जो भी प्रक्रिया बताई जाए वह प्रक्रिया करनी होगी और आपके गलती से आये पैसे एस बी आई वापस ले लेगी

सिर्फ एस बी आई के द्वारा ही पैसा वापस हो सकता है इसलिए किसी गलत फैमी में पड कर अपनी जानकारी किसी को भी मत दे दीज़ियेगा

आज कल बहुत से फ्रॉड हो रहे है इसलिए अपनी जानकारी कम से कम जगह दीजिए और अपने फ़ोन पे आया ओटीपी तो पक्का किसी को मत बताइए

 

FAQs – Bulk posting means in hindi

सवाल: बल्क पोस्टिंग क्या है ?

बल्क पोस्टिंग एक साथ जाता या किसी जानकारी या पैसे को इन्टरनेट की सहायता से एक श्रोत से जितने मर्ज़ी श्रोत पर भेजना होता है वैसे तो इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल बैंकिंग में होता है जिसके कारण लोग बल्क पोस्टिंग से सिर्फ बैंकिंग की बल्क पोस्टिंग हे समझते है

सवाल: बल्क पोस्टिंग कैसे होता है ?

बल्क पोस्टिंग एस बी आई के सॉफ्टवेर और उनकी सुविधाओं द्वारा होता है

सवाल: कौन सा बैंक बल्क पोस्टिंग करता है ?

सिर्फ एस बी आई बैंक ही बल्क पोस्टिंग की सेवा प्रदान करता है

सवाल: बल्क पोस्टिंग के क्या क्या फायदे है ?

बल्क पोस्टिंग से समय बचता है और लेन देन आराम से हो जाता है

 

Conclusion

हमने आज इस आर्टिकल Bulk Posting means in Hindi में बल्क पोस्टिंग की सभी जानकारी देने का प्रयास किया है

अगर फिर भी आपके मन में कोई आशंका है तो हमें Comment करके बताइए हम उसका भी जवाब देंगे, बल्क पोस्टिंग से हमारा जीवन और आसान हो गया है

हम आशा करते है की आज आपको बल्क पोस्टिंग समझ में आ गयी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को Share करिए, धन्यवाद

Leave a Comment