D Mart franchise kaise lete hai – D’Mart franchise in Hindi

D Mart franchise (Hindi) : रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली ग्रोसेरी/ रिटेल आइटम यानि किराना का सामान बेचने में ऑनलाइन और ऑफलाइन में D’Mart  का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है।

हालाँ कि की भारतीय बाजार में पहले से भी कई मार्ट थी जिसमें विशाल मेगा मार्ट, बिग बाजार, जियो मार्ट और स्पेन्सर मार्ट प्रमुख है।

इसके बाद D Mart ने भारतीय बाजार में कदम रखा और अपने बिज़नस मॉडेल और उसमें होने वाली मुनाफा के चलते इसने सभी मार्ट को पीछे छोडकर यह भारत का सबसे बड़ा सुपर मार्केट बन गया।

विकिपीडिया के अनुसार रिटेल सुपरमार्केट डीमार्ट भारत में जून 2020 तक 214 जगह पर अपनी सुपर मार्केट को चला रहा है

और यहाँ से हर दिन करोड़ों रुपए की रेविन्यू कर रहा है। साथ ही यह अपने व्यापार को चलाने के लिए 9,456 कर्मचारी को स्थायी नियुक्त किया हुआ है

तो वही 38,952 हजार कर्मचारी को संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है। जो इसे भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन और ऑफलाइन सुपर मार्केट बिज़नस को बनाती है।

यह अपने व्यापार को और अधिक भारत के अन्य शहरों और कमर्शियल क्षेत्रों में बढ़ाने के लिए D Mart Franchise देती है,

जिससे यह अपना व्यापार को और बढ़ा सके और लोगों तक अपनी सेवा को पहुँचा सकें। अगर आप व्यापार करने की सोच रहें है और एक अच्छी-ख़ासी रकम निवेश करने के लिए इक्षुक है और आप कोई ऐसी बिज़नस मॉडेल के बारें में सोच रहें है जो आपको अधिक से अधिक मुनाफा पहुंचाए,

तब आपके लिए D Mart Franchise Business Model काफी अच्छा साबित हो सकती है,

क्योंकि इसका व्यापार करने का तरीका सबसे अलग है जो इसे खुद में युनीक बनाती है। इसके साथ मिलकर व्यापार करने से पहले आपको डिमार्ट के बारें में सब कुछ जान लेना चाहिए।

इस आर्टिकल में आप डिमार्ट क्या है और डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी लेकर इसके साथ बिज़नस कैसे करें के बारें में विस्तृत रूप से जानने वालें है साथ ही आप DMart Business Model in Hindi | D Mart Franchise in Hindi से संबन्धित सभी चीजों के बारें में जानने वालें है।

 

D Mart franchise in Hindi
D Mart franchise in Hindi

 

डिमार्ट क्या है | What is D Mart in hindi | D’Mart franchise in Hindi

यह एक सुपर मार्केट यानि उत्कृष्ट बाजार का चैन है, जिसमें आपको रोज़मर्रा जीवन में इस्तेमाल होने वाली सभी प्रोडक्टस एक ही जगह अन्य जगहों से कम दामों में मिल जाती है।

यह भारत के हर शहर और कमर्शियल एरिया में अपनी शॉपिंग मॉल बनाये हुये है। जिसे पहले से बनाई गई बिज़नस मॉडेल पर चलाई जाती है।

इस कंपनी की स्थापना 15 मई 2002 को एक शेयर बाजार में निवेश करने वालें व्यक्ति राधाकिशन दमानी के द्वारा किया गया था जो इसके संस्थापक है। इसका मुख्यालय पोवई मुंबई में है।

जिसका पहला स्टोर भी इसी जगह पर खोला गया था। भारत में वर्तमान में डी मार्ट के ही सबसे ज्यादा स्टोर है जिसकी संख्या 214 है। जो भारत के अलग-अलग जगहों पर स्थित है। जहाँ से लोगों को सेवा प्रदान की जाती है।

यह भारत में हाइपरमार्केट, विभागीय भंडार और किराने की दुकानों की एक शृंखला संचालित करता है। इसकी पहली शाखा पवई के हीरानन्दानी उद्यान में है। इसका संचालन अवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड करता हैं।

इसका सुपरमार्केट स्टोर भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में 214 स्टोर मौजूद है।

आपके जानकारी के लिए बता दे, सुपरमार्केट उस मार्केटिंग करने की तरीका को कहा जाता है जहाँ हर दिन होने वाली जरूरत की चीजों को एक साथ एक ही जगह एक मॉडेल के तौर पर शॉपिंग मॉल के रूप में बेचा जाये, उसे सुपरमार्केट कहते है।

 

डिमार्ट के संस्थापक के बारें में | D Mart Founder

फोर्ब्‍स इंडिया की लिस्‍ट में राधाकिशन दमानी का नाम भारत के चौथे सबसे अमीर शख्स के रूप में आते है। 80 के दशक में शेयर बाजार में अपनी शुरूआत करने वाले इनकी कंपनी डी मार्ट का आईपीओ 2017 में मार्केट में लेकर आये थे।

शेयर बाजार में कदम रखने के बाद उनकी संपत्ति में 100 फीसदी तक का उछाल आया था। 21 मार्च 2017 को जब उनका आईपीओ बाजार में लिस्ट हुआ तो उसका शेयर इश्यू प्राइस 299 रखा गया था और यह 604.40 पर लिस्ट हुआ।

इस तरह इन्होने इतिहास रचने हुए लिस्टिंग के दिन ही 102 फीसदी का रिटर्न दिया था। इसके बाद से उन्हें रिटेल किंग कहा जाने लगा।

राधाकिशन दमानी के बिजनेस की बात करें तो रिटेल से लेकर तंबाकू और बीयर उत्पादन तक उनके कई बिजनेस हैं। एक सफल निवेशक दमानी ने तमाम कंपनियों के शेयर भी खरीद रखे हैं।

यह मुंबई के अलीबाग में स्थित 156 कमरों वाले ब्लू  रिजॉर्ट के भी मालिक हैं। वहीं इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो 2018 में उनकी संपत्ति 93,363 करोड़ रुपये बताई गई थी।

 

D-Mart Business Model in Hindi | डी-मार्ट का बिज़नस मॉडेल क्या है?

15 मई 2002 को बनाई डिमार्ट रिटेल कंपनी को अपने शुरुआती सालों में कुछ खास मुनाफा नही हुआ, बल्कि वह अपने व्यापार में घाटे की ओर ही जा रहें थे। लगभग 10 सालों तक जिस बिज़नस मॉडेल पर यह कंपनी काम कर रही थी वह सफल नही हो पा रही थी,

लेकिन राधाकिशन दमानी जी अपने व्यापार करने के तरीका को बदला और एक नये मॉडेल लेकर आये और देखते ही देखते वर्ष 2012 में डिमार्ट पूरे भारत में तेजी से वृद्धि करने लगा।

इसका व्यापार नये बिज़नस मॉडेल आने के बाद इतना बढ़ गया कि, इनके जीतने भी कंपेटीटर थे उन सबसे यह आगे बढ़ गए और इनका मार्केट वैल्यू पहले से दोगीनी हो गई थी।

उस व्यापार मॉडेल में इन्होने अपने सुपरमार्केट में सभी प्रकार के सामानों का दाम पहले से कम कर दिया और साथ ही एक से बढ़कर एक आकर्षक विज्ञापन देने लगे। जिसमें वह डिस्काउंट देने का कान्सैप्ट को लागू किये थे।

डिमार्ट में सामान यानि वस्तु इतना कम दाम में मिलने लगे कि इनके सभी कंपेटीटर का मार्केट वैल्यू एक दम से नीचे गिरने लगा और सब लोग इसी डिमार्ट सुपरमार्केट के जरिये शॉपिंग करने लगे।

हालाँकि कि पहले यह एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर थे जिससे इनको व्यापार करने के बारें में सब कुछ पता था।

राधाकिशन दमानी ने नये बिज़नस मॉडेल लाने के बाद शुरू से ही एक शानदार स्ट्रेटेजी पर काम किया, जिससे कि उन्होने लोगों को प्रॉडक्ट बेहद ही सस्ते में देते थे और उसी से काफी अच्छा प्रॉडक्ट मार्जिन भी निकाल लेते थे।

अभी तक इसी व्यापार करने के नियम पर डिमार्ट काम करते आ रहा है।  

डिमार्ट  की बिजनेस प्लान में चीजों को सबसे सस्ता देने का कारण यह है कि वह उससे होने वाले मार्जिन में से लोगों को डिस्काउंट देते हैं।

भारी डिस्काउंट के कारण डी मार्ट के सुपर स्टोर्स में भयंकर भीड़ लगी रहती है और इसलिए हर कंपनी डी-मार्ट में अपना प्रोडक्ट बिकवाना चाहती है।

 

डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | D Mart Franchise in Hindi

अगर आप व्यापार करने की सोच रहें है और आपके पास अच्छा-खासा निवेश करने का धन है और आप चाहते है कि हम भी डि-मार्ट के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी के रूप में व्यापार करें।

या आपके पास कोई उत्पाद है और उसे इसके सुपर मार्केट में बेचना चाहते है तब भी आपको यह रिटेल कंपनी इसकी इजाजत देती है।

डिमार्ट का व्यापार एक बड़ा व्यापार है और इसमें आप लाखों करोड़ों रुपया तक निवेश कर सकते है। यह ऐसे लोगों से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन माँगती है जो इनके साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी के रूप में व्यापार करना चाहते है।

इसके लिए आपको इनके सभी शर्तों को पूरा करना होगा, क्योंकि यह भारत के रिटेल मार्केट के गेम चेंजर मार्ट है जो अपने बिज़नस मॉडेल को लेकर काफी प्रसिद्ध है। आप अगर डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तब आपके पास निम्न चीजों का होना बहुत ही जरूरी है।

 

D Mart Supermarket Land

आपके पास कमर्शियल एरिया में जमीन होना चाहिए जहाँ पर  इसकी मांग अधिक हो, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी तो अधिक है, लेकिन वहाँ माँग कम है।

इसलिए आपका लैंड यानि जगह उस लोकेशन पर होना चाहिए, जो शहर में आती हो और पहले से वह एरिया काफी विकसित हो।

कभी-कभी तो डिमार्ट रेंट पर जमीन लेकर कमर्शियल एरिया में अपना स्टोर को ओपेन करती है। अगर आपके पास ऐसी कोई लैंड है जो इसके शर्तों को पूरा करता है तब आप अगली पड़ाव में बढ़ सकते है।

 

D Mart Interior Design

वैसे तो डिमार्ट अपने सभी स्टोर का डिज़ाइन एक जैसा ही रखता है, इसके साथ व्यापार करने के लिए आपको दूसरे डिमार्ट में जाकर वहाँ का इनटिरियर डिज़ाइन को देखना होगा और उसी के जैसा अपने लैंड पर स्टोर को बनवनी होगी, हालाँकि इसका डिज़ाइन काफी सिम्पल होता है, लेकिन युनीक होता है।

 

Parking Space

आपको अपने डिमार्ट स्टोर पर पार्किंग की भी जगह बनानी होगी, क्योंकि इस सुपर मार्केट में आने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ लगी हुई रहती है, जिससे वहाँ पार्किंग की समस्या आ सकती है, इसलिए आपको अपने स्टोर के अंदर ही पार्किंग बनवाना चाहिए।

D Mart Trained Staff

आपको अपने स्टोर पर प्रशिक्षित कर्मचारी को ही रखना होगा, जिसको पहले से इस व्यापार को करने में अनुभव प्राप्त हो, जिससे वह आपके व्यापार को काफी अच्छे तरीके से मैनेज कर सकें।

इसके कर्मचारी सदस्य बहुत सहयोगी और प्रशिक्षित होते हैं। प्रत्येक विभाग के पास उस क्षेत्र को नियंत्रित करने के लिए एक अलग व्यक्ति होता है और वे उस में अच्छी तरह से अनुभव करते हैं।

 

D-Mart Business Investment

Land Cost: – अगर आपके पास शहरी क्षेत्र मे खुद का लैंड है तब आपको इसमें कोई निवेश की जरूरत नही पड़ती है, लेकिन अगर पास नही है तब आपको 1 करोड़ से अधिक का निवेश सिर्फ जमीन खरीदने में ही करना पर सकता है, इसके अलावा आप लीज पर जमीन लेकर 30 लाख से ऊपर का निवेश कर सकते है।

Store Cost: – एक नया डिमार्ट के जैसा दिखने वाला स्टोर में आपको 1 करोड़ से अधिक का निवेश करना होगा, तो वही आप छोटा-मोटा स्टोर खोलने के लिए 5 लाख से अधिक का निवेश इसके बिल्डिंग बनाने में कर सकते है।

Interior Design: – हालाँकि कि इसका इनटिरियर डिज़ाइन काफी साधारण होती है, लेकिन इसमें भी आपको निवेश करना होगा, जो 10 लाख रुपए से अधिक का हो सकता है।

Product Cost: – अपने स्टोर में प्रॉडक्ट रखने के लिए आपको इसमें 50 लाख से अधिक का निवेश करना होगा। हमेशा याद रखे, अपने स्टोर में फ्रेश आइटम और हर आइटम को रखे, क्योंकि डिमार्ट one stop shop के कान्सैप्ट पर काम करती है।

Other Cost: – अलग-अलग चीजों में किया जाने वाला आपका निवेश 20 लाख से ऊपर हो सकती है। जिसमें पार्किंग, सेक्युर्टी, मैनिजिंग, डिवाइस इत्यादि शामिल है।

कूल मिलाकर बात करें तो आपको डिमार्ट स्टोर खोलने के लिए 2 करोड़ से अधिक रुपए का निवेश करना होगा। आप इसके साथ फ्रैंचाइज़ी के रूप में काम कर कम निवेश में भी व्यापार की शुरुआत कर सकते है। डिमार्ट का छोटा स्टोर खोलने के लिए आपको 25 लाख से अधिक का निवेश करना होगा।

 

D Mart Franchise Documents | डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी दस्तावेज़

  • पहचान-पत्र: – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल
  • बैंक अकाउंट: बैंक पासबूक
  • Land Paper With Land Photo
  • Passport Size Photo, Phone Number, Email ID
  • GST Number
  • Financial Document
  • Stamp Paper (500 या 1000 वाली)

 

How to get D Mart Franchise | डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी डीलरशिप

यह रिटेल कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका से डीलरशिप के लिए आवेदन स्वीकार करता है आप ऑफलाइन इसके मुख्यालय पर जाकर एप्लिकेशन दे सकते है और इसके साथ ऊपर में बताई गई सभी डॉक्युमेंट्स को अटैच कर सकते है।

इसके अलावा आप इसके साथ डीलरशिप के रूप में मिलकर काम करना चाहते है तब आप इसके वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है, जिसका प्रोसैस नीचे दिया गया है : –

 

  • सबसे पहले आपको डिमार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ आपको ऊपर में दिख रहा Partner with us पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगी। जिसमें आपको Suppliers और Landlords के दो फॉर्म दिखने को मिलेगी। अगर आप अपने प्रॉडक्ट को इनके स्टोर में बेचना चाहते है तब आपको Suppliers वाली और खुद के जमीन में एक नया स्टोर ओपेन करना चाहते है तब आपको Landlords पर क्लिक करना होगा।
  • जिसमें आपको Company Name, Website, Owner Name, E-mail Id, Mobile Number, State, City, Pan Card number, GST Number, Address Proof, Product Details, Land Details इत्यादि को फ़िल करना होगा।
  • उसके बाद अपने प्रॉपर्टि का पेपर को अपलोड कर देना है और एप्लिकेशन को Submit कर देना है।

 

उसके बाद डिमार्ट कर्मचारी आपसे इससे संबन्धित बातों के लिए आपसे संपर्क करेंगे और इसके बारें में विस्तार से बात करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दे, डिमार्ट का अधिकतर स्टोर कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीन पर ही बनाई गई है।

साथ ही डिमार्ट अपने नये स्टोर खोलने के लिए किसी को फ्रैंचाइज़ी नही देती है, बल्कि वह आपके लैंड पर अपना स्टोर सभी शर्तों को पूरा करने पर खोल सकती है, लेकिन उस पर पूरा अधिकार इसी के पास होगी।

बदले में आपको कमीशन देगी। आप चाहे तो अपनी लैंड को लीज पर देकर डिमार्ट सुपरमार्केट ओपेन करवा सकते है।

 

D’Mart Contact Us

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने डिमार्ट क्या है और डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी  कैसे लें | D’Mart franchise in Hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप How to get D Mart Franchise | डिमार्ट फ्रैंचाइज़ी डीलरशिप की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment