एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | SBI ATM Franchise Hindi

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | SBI ATM Franchise Hindi भारत का सबसे बड़ा पब्लिक बैंक State bank of India है, जिसके साथ भारत का हर दूसरा व्यक्ति जुड़ा हुआ है और इस बैंक में अपनी अकाउंट खुलवाये हुये है।

इसे वर्ष 2023-24 में भारत का सबसे श्रेष्ठ बैंक के लिस्ट में पहली स्थान प्राप्त हुई है और इसके यहाँ 24,000 से भी अधिक ब्रांच है जिसके साथ यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है।

आपने अक्सर देखा होगा कि SBI bank का ब्रांच हर गली-मोहल्ला में अपनी सेवा दे रही है।

आपका भी बैंक अकाउंट इसमें हो सकती है, जिसमें आपको बहुत सारी बैंकिंग सर्विस जैसे saving & current account, loan, insurance इत्यादि दी जाती है, जिसमें आपको कई तरह के ऋण भी उपलब्ध कराई जाती है।

भारत के लोगों का भरोसा इस बैंक के साथ वर्षों से रहा है, यही कारण है कि इसे सबसे अलग और अच्छा बनाती है। करोड़ों लोगों का इसमें अकाउंट होने की वजह से हर एसबीआई बैंक में प्रत्येक दिन लोगों की भीड़ इक्कठा हो जाती है, जिसमें ज़्यादातर लोग बैंक से पैसा ही निकालने आते है।

इसी समस्या को देखते हुये इसके अधिकारियों ने अधिक से अधिक मात्रा में SBI ATM Machine Franchise देने का निर्णय लिया और भारत में हजारों की संख्या में एटीएम मशीन लगवाने का कार्य प्रारम्भ किया। जिससे काफी हद तक हर दिन लगने वाली बैंक में भीड़ से छुटकारा मिला है,

लेकिन फिर भी अधिक लोग बैंक में आ ही जाते है अपना अकाउंट से राशि निकासी के लिए, इसलिए यह अधिक से अधिक संख्या में एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी देती है। जो आज के समय में लोगों के पास पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया बन गया है।

क्योंकि अगर आप एसबीआई एटीएम मशीन अपने लैंड पर लगवाते है तब आपको इसके द्वारा कमीशन प्राप्त होती है।

जितना अधिक आपके मशीन से पैसा निकलती है और लोग उसका अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल करते है उतना ही अधिक आपको कमीशन के रूप में राशि प्रदान किया जाता है ।

जो हर महीने आपको 30 हजार से अधिक की राशि प्रदान करती है। आजकल के एटीएम मशीन काफी एडवांस हो गए है, जिसमें आप पैसा निकाल भी सकते है और अपने अकाउंट में पैसा जमा भी इसी के द्वारा कर भी सकते है। जो पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होती है।

अक्सर लोग इंटरनेट पर एटीएम मशीन कैसे लगाएं | एसबीआई एटीएम फ्रैंचाईजी कैसे ले के बारें में सर्च करते रहते है और वो चाहते है कि अपने लैंड पर एटीएम मशीन लगवाकर पैसा कमाया जाएँ। अगर आप भी उनमें से एक है

जो SBI ATM Franchise in hindi लेना चाहते है तब आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा, जिससे आप इससे संबन्धित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है और यह भी जान सकते है कि फ्री बैंक फ्रैंचाइज़ी इन इंडिया कैसे लें।

 

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले | SBI ATM Franchise Hindi

 

SBI ATM Franchise Hindi
SBI ATM Franchise Hindi

 

एटीएम मशीन क्या होती है | What is ATM machine in hindi

यह एक ऐसी मशीन होती है, जिसके मदद से आप अपने बैंक द्वारा मिली एटीएम कार्ड के जरिये अपने बैंक अकाउंट से एक मशीन की सहायता से पैसा निकाल सकते है और अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते है। इन सभी के अलावा आप इसकी मदद से कई और चीजें को भी कर सकते है।

जो एक Automated Teller Machine होती है जो अपने डेबिट कार्ड को सपोर्ट करती है और उपयोगकर्ता द्वारा बनाई गई डेबिट पिन के जरिये बैंक ट्रैंज़ैक्शन को पूरा कर निकासी की प्रक्रिया को पूरा करती है। जिसमें पहले से बैंक द्वारा अधिक मात्रा में राशि राखी हुई रहती है।

बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए और बैंक में अधिक मात्रा में लगने वालें भीड़ को कम करने के लिए अलग-अलग स्थानो पर इस प्रकार की मशीन को लगाती है और उन तक अधिक सुविधा पहुंचाती है, जिससे बैंक अकाउंट होल्डर बिना बैंक गए ही पैसा की निकासी कर लेते है।

 

SBI ATM Franchise in India | एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी

वैसे तो भारत में जीतने भी बैंक है उन सभी का अपना-अपना बैंक नेम से एटीएम मशीन हर जगह लगी हुई रहती है, लेकिन सबसे एडवांस मशीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ही होती है, जिसमें आपको पैसा निकालते समय किसी तरह का परेशानी नही आती है और लोगों का इसके साथ वर्षों से विश्वास जुड़ा हुआ है।

यही वजह है कि अधिकतर लोग इसी के मशीन से पैसा निकालना चाहते है। जैसा कि आप सभी जानते ही है कि आप किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है।

भारत में लीज पर जमीन देकर एटीएम मशीन का व्यापार काफी अच्छा चलती आ रही है।

जब आपके जमीन पर यह मशीन लग जाती है तब आपको कई तरीके से पैसा कमाने और उसपर कमीशन पाने का अधिकार प्राप्त हो जाती है। इसके जरिये आप हर महीने हजारों लाखो रुपए बिना मेहनत के ही कमा सकते है, क्योंकि आपको इसमें कुछ करना नही होता है, बल्कि इसपर पूरी निगरानी बैंक की ही होती है।

 

एसबीआई बैंक एटीएम फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए नियम और शर्ते | SBI ATM Franchise Term and Condition

जब आप इसके साथ जुड़कर अपने जमीन को लीज पर देकर यह पैसों की मशीन लगवाना चाहते है और उसके लिए आवेदन देना चाहते है तब आपको इसके सभी नियम और शर्तों को पूरा करना होता है। उसके बाद ही आप इसके लिए इलिजीबल होते है, जो निम्न है: –

  • एसबीआई एटीएम मशीन लगवाने के लिए आपके पास 50 स्‍क्‍वॉयर फुट से अधिक की लैंड होनी चाहिए।
  • यह लैंड यानि जमीन उस जगह पर होना चाहिए, जहाँ मार्केट हो और लोगों की जरूरत पूरी होती हो।
  • साथ ही आस-पास लगी दूसरे एटीएम मशीन से इसकी दूरी 100 मीटर से अधिक होनी चाहिए।
  • यह लैंड ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहाँ किसी भी मौसम में इस मशीन को हानी नही करें।
  • वह लैंड आपके नाम से होनी चाहिए और उसपर किसी तरह का कानूनी लड़ाई नही हो।
  • उसपर बनी बिल्डिंग कंक्रीट की होनी चाहिए।
  • जहाँ 24 X 7 घंटे बिजली उपलब्ध हो।
  • प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रैंज़ैक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
  • साथ ही आपका जमीन रोड पर होनी चाहिए और SBI bank से दूरी पर नही होना चाहिए।
  • इन सभी के अलावा आपके पास आधिकारिक NOC यानि नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  • लोगों की सुविधा के लिए वहाँ पर एक छोटा सा पार्किंग एरिया होना चाहिए।

 

SBI ATM Franchise Benefits in Hindi

वैसे तो एसबीआई बैंक एटीएम मशीन लगवाने के फायदे तो कई है जो निम्न है: –

  • इसके लिए आपके पास अधिक जगह की जरूरत नही पड़ती है।
  • एक तरीके से यह आय का दूसरा श्रोत बन जाती है।
  • आप हर महीने इसके जरिये हजारों या लाखों रुपया कमा सकते है।
  • इसमें आपको कुछ करना भी नही होता है और हर कार्ड पर आपके कमीशन प्राप्त होती रहती है।
  • कई बार बैंक आपको ही इसके सुरक्षा के लिए सेक्युर्टी गार्ड नियुक्त कर देती है।
  • जैसे-जैसे इसका समय बढ़ती जाती है वैसे-वैसे इसका किराया भी बढ़ती रहती है।

 

SBI ATM Franchise Commission

जब यह आपके जमीन पर लग जाती है तब आपके पास आय का दूसरा श्रोत मिलना शुरू हो जाती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड से इस मशीन में लगाता है और इसमें नीचे दिया गया एक्टिविटी करता है तब आपको कमीशन मिलती है: –

  • Balance Check Transaction
  • Money Withdraw Transaction
  • Money Deposit Transaction
  • Pass Book Printing Transaction
  • Other Transaction

 

एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए डॉक्युमेंट्स

नीचे Documents for SBI ATM franchise in hindi का लिस्ट दिया हुआ है जो आपको इसके आवेदन के दौरान देनी पड़ेगी, जिसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होती है: –

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document
  • Financial Document
  • GST Number

 

एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे | SBI ATM Franchise Application Apply

आपके जानकारी के लिए बता दे! भारत में जीतने भी बैंक एटीएम मशीन लगाई जाती है वह बैंक द्वारा नही लगाई जाती है

बल्कि बैंक यह ज़िम्मेदारी कई प्राइवेट कम्पनियाँ को देती है जो भारत में हर जगह यह पैसा निकालने की मशीन लगाने का काम करती है।

जिसमें तीन प्रसिद्ध एटीएम मशीन फ्रैंचाइज़ी कंपनी Tata Indicash, Muthoot ATM, India One ATM प्रमुख है।

इसके अलावा कई और प्राइवेट कंपनी है जो बैंक के साथ मिलकर अपने-अपने कंपनी के एटीएम मशीन लगाती है और लोगों को उसका फ्रैंचाइज़ी देती है।

जब आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन लगवाना चाहते है तब आपको इन कंपनियों में से किसी एक के साथ मिलकर आवेदन करना होता है, लेकिन बैंक के नाम से मशीन लेने के लिए आपको बैंक जाना होगा और वहाँ इसके लिए आवेदन करना होगा।

जिसमें आपको पूरी बातों को जिक्र करना होगा कि आप क्यों और कहाँ यह मशीन लगवाना चाहते है उसका पूरा विवरण देना होगा।

जब बैंक मैनेजर आपकी आवेदन की अनुशंसा करता है तब वह इन प्राइवेट कंपनी को आपकी आवेदन को फॉरवर्ड देते है।

उसके बाद यह कंपनी आपसे संपर्क करती है और उस जगह का परीक्षण करने के लिए अपने टीम को भेजती है और आपके लैंड लोकेशन और सभी मिलभूत चीजों का परीक्षण करते है।

अगर उस टीम को आपके द्वारा बताई गई लोकेशन पसंद आ गई और उनको लगता है कि यहाँ हर दिन अधिक से अधिक ट्रैंज़ैक्शन होगी,

तब वह इसका रिपोर्ट अपने कंपनी को देती है उसके बाद उनके निर्णय के बाद वह आपके साथ एग्रीमेंट करती है। उसके बाद आपके लैंड पर पहले रूम बनाती है और उसमें एसबीआई एटीएम मशीन को लगाती है और कभी-कभी आपके अनुशंसा के बाद आपको उसमें सेक्युर्टी गार्ड पर नियुक्त कर लिया जाता है।

 

ATM Machine Franchise Online Apply Process in Hindi

आप भी अगर अपने लैंड पर एटीएम मशीन लगवाकर कमीशन के रूप में पैसा कमाना चाहते है तब आपको इसके लिए इससे संबन्धित प्राइवेट कंपनियों के वेबसाइट पर आवेदन देना होगा। जो हर कोई आपको ऑनलाइन ही एप्लिकेशन अप्लाई करने का सुविधा देता है।

जिसमें आपसे लैंड का रिकॉर्ड, विडियो, फोटो, एरिया, पावर इत्यादि के बारें में जानकारी पूछ सकता है इसके साथ ही वह मैप के जरिये उसका सटीक स्थान का आईपी पता देने को कहेगा, जो आपको मैप के जरिये जूम करना होता है।

Application for ATM in Hindi : – इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम मशीन फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर सकते है।

  • Tata Indicash पर ऑनलाइन आवेदन: – Apply Online
  • India One ATM पर ऑनलाइन आवेदन: – Apply Online

 

Sbi Atm Franchise Contact Number

SBI’s 24X7 helpline number

  • 1800 11 2211 (toll-free),
  • 1800 425 3800 (toll-free)
  • 080-26599990

 

SBI ATM franchise (FAQ’s)

सवाल: – एटीएम मशीन कैसे लगवाएँ?

जवाब: – इसके लिए आपको उन कंपनी से संपर्क करना होगा जो भारत में इस तरह के मशीन लगाने का कार्य करती है जिसमें से तीन सबसे प्रमुख निजी कंपनी Tata Indicash, Muthood ATM, India One ATM शामिल है।

आपको इसके वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें आपसे आपके लैंड यानि जमीन का पूरी विवरण के साथ उसका फोटो और विडियो अपलोड करने को बोला जा सकता है। जब इनको आपकी द्वारा बताई गई लोकेशन पसंद आ जाती है तब यह आपके जगह पर एटीएम मशीन को लगा देते है।

सवाल: – एटीएम फ्रैंचाइज़ी और कमर्शियल स्थान किराए पर लेने के बीच अंतर

जवाब: – एटीएम के लिए व्यावसायिक स्थान किराए पर लेने से आपको मासिक निश्चित किराया मिलेगा, लेकिन आपको शुरुआत में सिक्योरिटी डिपॉज़िट करनी होगी, जो कि 2-3 लाख रु. है। दूसरी ओर, यदि आप ATM फ्रैंचाइज़ी लेते हैं

तो आपको मासिक आय प्राप्त नहीं होगी और ATM को चलाने और रखरखाव भी आपके द्वारा किया जाता है, लेकिन फ्रैंचाइज़ी स्कीम के तहत, यदि आपके ATM का स्थान व्यस्त जगह पर है और हर रोज़ ग्राहकों की संख्या बड़ी है, तो ATM फ्रैंचाइज़ी का विकल्प लाभदायक है।

जैसे, आपके ATM में ग्राहकों की संख्या अच्छी है और हर दिन लगभग 200 ट्रांजेक्शन किए जाते हैं, जिनमें से 50 गैर–वित्तीय ट्रांजेक्शन हैं और 150 नगद विड्रॉल हैं इसलिए आप लगभग 2,500 रु. प्रति दिन और लगभग 75,000 प्रति माह कमा सकते हैं।

इस प्रकार 25,000 रु. के संभावित किराए को घटाकर, जो आपको अपनी व्यावसायिक संपत्ति को किराए पर देने से मिल सकता है, आप लगभग 50,000 रु. ज़्यादा कमाएँगे।

सवाल: – एसबीआई एटीएम मशीन कैसे लगवाएँ?

जवाब: – इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन-पत्र देना होगा, जिसमें आपको इससे संबन्धित सभी जानकारी और दस्तावेज़ बैंक मैनेजर के पास जामा करना होगा, अगर उनको आपकी लोकेशन पसंद आती है तब वह इसके लिए अनुशंसा एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनियों से करते है।

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने एसबीआई एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें | SBI ATM Franchise के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप ATM Machine Franchise Online Apply Process in Hindi की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment