Jio 1GB Data Loan Number | Jio Emergency Data Loan USSD Code Number

jio 1gb data loan number : jio ने डाटा लोन देने की सेवा शुरू की है यह सेवा Ussd कोड के ज़रिये और Jio एप से भी इस्तेमाल की जा सकती है

इस ईवा के ज़रिये आप ज्यादा से ज्यादा 5 gb तक का डाटा ले सकते है और तो और आपको इस्कर लिए ON टाइम पे भी नही करना पड़ता है

आप डाटा लोन पर लेकर बाद में उसकी पेमेंट कर सकते है, यह उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही लाभदायक है जिनको डाटा की बहुत ही ज्यादा आवशयकता होती है पर वह उस समय पे करके रिचार्ज करने में असमर्थ होते है

यह JIO का Add on data का ही सिस्टम है बस आप इसे लोन पर लेते है और यह पूरा प्रोसेस ऑफिशियली my jio app के द्वारा आसानी किया जाता है और इसे के ज़रिये हम अपना डाटा लोन भी चूका सकते है

अब Jio add on data  के रिचार्ज के लिए किसी भी प्रकार की बाहरी App का इस्तेमाल नही करना पड़ता है

यह सेवा अपने यूजर को इमरजेंसी के समय डाटा का लोन प्रदान करती है, जिसके कारण इसको Emergency data loan भी कहते है

पर अभी तक इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी को लेके बहुत सी आशंकाएं मौजूद है आज हम कोशिश करेंगे की इससे जुडी कोई आशंका आपके मन में न रह जाये

 

jio 1gb data loan number
What is Jio Data Loan Number & USSD Code

 

Jio 1Gb Data Loan Number in Hindi | How To Activate Jio Emergency Data Loan

Jio ने हाल ही में ऐसी सुविधा शुरू की है जिसके द्वारा हम नेट की सुविधा पा सकते है, अर्थात हमें अपने डेली डाटा पैक से ज्यादा डाटा भी ले सकते है यह सुविधा jio के ग्राहकों के लिए बहुत कारगर साबित हुई है

वैसे तो हम अपना दैनिक डाटा का इस्तेमाल करने के बाद और अलग से भी रिचार्ज कर सकते है या करवा सकते है फिर सोचने वाली बात यह है की इस सेवा के प्रदान करने का उद्देश्य क्या है और  ऐसा भी  तो है नही की ये सेवा फ्री में मिल रही है

आपको एक चीज़ बता दे की डाटा ख़त्म होने के बाद डाटा का रिचार्ज करने के लिए भी डाटा की ज़रुरत होती है और आज हम jio की बात कर रहे है तो बता देना चाहते है की

 1 GB डाटा पर 15 रुपये लगते है और 2 GB  के लिए 25 रुपये लगते है 

पहले ये रिचार्ज थोडा सस्ता था पहले एक GBके लिए 11 रुपये लगते थे और 2 GB के लिए 21 रुपये लगते थे

पर कुछ महीने पहले ही jio के साथ सभी कंपनियों के डाटा पैक का रिचार्ज बढ़ गया है, और तो और एक्स्ट्रा डाटा भी थोडा महँगा हो गया है

अब बात आती है इमरजेंसी डाटा लोन की सेवा पर तो बता दे इसके लिए आपको तुर्रंत pay करने की ज़रुरत नही पड़ती है

आप बाद में इसको Pay कर सकते है और इसको आप Jio Customer service के ज़रिये और my jio app की सहायता से ले सकते है


Jio Emergency Data Loan क्या है

यह jio की तरफ से दिया गया data voucher है यह jio का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बिना किसी अग्रिम भुगतान के 2 gb डाटा प्रदान करती है आजके समय में 2 gb का मूल्य 25 रुपये है और आप इसे my jio app के द्वारा प्राप्त क्र सकते है

JIO की सुविधाएँ और तो और उसके Price भी अपडेट होते रहते है पहले jio 1 Gb की डाटा सर्विस प्रदान करती थी जोकि आजके समय में 2 gb हो गयी है

पर यह चिंता का विषय नही है, क्योंकि आप एक बार में कितना डाटा ले सकते है यह आपको Emergency data loan लेने के दौरान पता चल जायेगा

एक समय जिओ एक बार में 1 gb देने की सुविधा देता है

और आज के लेटेस्ट अपडेट यह है की यह 2 gb डाटा एक बार में देता है,  लोन पर आगे चलके इसमें क्या सुधार या बदलाव आयेंगे यह आगे ही देखने को मिलेगा

जिओ की यह इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा एक टैग लाइन के साथ आई थी “Recharge now pay later” इस टैग लाइन का बस इतना ही अर्थ है की आप अभी एक्स्ट्रा डाटा का रिचार्ज कर लीजिये और बाद में pay कर दीजियेगा


जिओ में डाटा लोन कैसे प्राप्त करे | Jio Me Data Loan Kaise Le

आप अपने जिओ फ़ोन के नंबर पर डाटा लोन ले सकते है पर सवाल उठता है कैसे और कब, तब हम आपको कुछ चीज़ें स्पष्ट करना चाहते है

  • आपके नंबर की वैलिडिटी होनी चाहिए यानी आपके फ़ोन पे वैलिड रिचार्ज होना चाहिए अर्थात यह लोन सिर्फ एक वैलिड रिचार्ज होने के बाद ही ले सकते है, यह सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है
  • आपके jio नंबर पर किसी भी प्रकार का रिचार्ज हुआ हो या किसी भी 1 महीने का, 2 महीने का या उससे ज्यादा समय का इससे कोई फरक नही पड़ता बस आपके नंबर की वैलिडिटी अवधि चल रही हो तो आप इस लोन को ले सकते है यह इसलिए ही तो है ताकि जिओ की सेवाओं का जो लोग इस्तेमाल कर रहे हो उनको और अच्छी सेवा प्रदान की जाए

jio 1gb data loan number पाने के मुख्य तरीके 

 

1) Ussd कोड की सहायता से जिओ के नंबर पर डाटा लोन कैसे ले | Jio data loan Code Number In Hindi

हम आपको यह बात स्पस्ट कर देना चाहते है की अभी तक JIO ने कोई ऐसा नंबर या कोड नही दिया है जिसकी सहायता से आप jio डाटा लोन ले सके पर भविष्य में संभावना है की ऐसा हो

पहले JIO टॉक टाइम के लिए Ussd की सेवा प्रदान करता था ! पर आजके समय में जिओ टॉक टाइम की किसी भी प्रकार की सेवा नही प्रदान करता है

यदि भविष्य में Ussd की सहायता से JIO डाटा लोन की सेवा उपस्थित हुई तो आपको इसकी जानकारी भविष में मिल जाएगी

वर्तमान समय में jio डाटा लोन लेने के सिर्फ दो तरीके उपस्थित है


  • My jio app की सहायता से
  • Customer केयर की सहायता से

2) Jio App se Data Loan कैसे लें 

my jio app से आप अपने jio नंबर से जुडी हर क्रिया कर सकते है जैसे रिचार्ज करना हुआ या कोई अन्य क्रिया हुईं

उसी प्रकार my jio app से हम लोन भी ले सकते है स्पष्ट शब्दों में बोले तो सिर्फ my jio app ही ऐसी APP है जिससे लोन लिया जा सकता है


Step 1

आपके फ़ोन में my jio app होना चाहिए यदि नही है तो गूगल play store  पर जाके my jio app ने नाम से सर्च करे और अपना my jio app डाउनलोड कर ले

आपको अपने jio ऐप पर लॉग इन करना होगा आप अपना jio नंबर डाल कर लॉग इन कर सकते है

इस बात का ध्यान रखे की वही नंबर डाले जिसकी सेवा का आप इस्तेमाल कर रहे है और जिस पे आपको जिओ लोन चाहिए और वह नंबर भी jio का ही होना चाहिए


Step 2

jio ऐप खोलिए और इसके बाई ओर देखिये आपको Menu का विकल्प दिखेगा उस विकल्प के पर जाइये


Step 3

Menu में Emergency data loan के विकल्प पर जाइये


Step 4

इसके बाद आपको Emergency data loan का बैनर दिखेगा उसके नीचे Proceed का विकल्प होगा उसपे click करिये


Step 5

Get emergency data के विकल्प को चुनिए


Step 6

Activate now के विकल्प का चयन करिये


Step 7

आपका Emergency data loan की सुविधा शुरू हो गयी होगी और आपके jio  नंबर पर मेसेज भी आ गया होगा यह मेसेज जिओ ऐप और jio नंबर दोनों पर आएगा


3) Customer केयर की सहायता से जिओ डाटा लोन कैसे लें 

Phone number की कस्टमर केयर सर्विस बहुत ही तेज़ और सहायक होती है इनका तो काम ही आपकी सहायता करना है

  •  jio कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या से राहत पा सकते है
  •  jio ने बहुत से कस्टमर केयर नंबर दिए है जिसमे से सबसे कारगर 1991, 198 है
  • आप इन दोनों नंबर पर फ़ोन करके विकल्पों को बारी बारी डायल पैड की सहायता चुन के अपनी समस्या से राहत और अपने नंबर से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है

 

इसके इलावा एक और नंबर है जिसपे कॉल करके आप सीधा कस्टमर  केयर की टीम से बात कर सकते है जिसके लिए किसी विकल्प का चुनाव करने की सहायता नही लेनी पड़ती है

 

यदि आप अपने jio नंबर से फ़ोन कर रहे है तो नीचे दिए गए नंबर से सहायता ले सकते है

1860-893-3333

 

यदि आप Non jio नंबर के ज़रिये jio से जुड़ना चाहते है या अपने जिओ नंबर के बारे में सहायता मांगना चाहते है तो आप नीचे दिए गये नंबर का चुनाव करिए

1800-889-9999

 

आप इस नंबर पर फ़ोन करके एजेंट को बता सकते है की आपको jio लोन लेना है बाकी आगे का काम वो खुद कर देंगा बस आपको उसके साथ जुड़े रहना है


जिओ सिम के डाटा लोन कैसे चुकाए | Jio ka data Loan kaise chukaye

Jio ने यह तो कह दिया की अभी रिचार्ज का लुफ्त उठाइए और पेमेंट बाद में कर  दीजिएगा पर इससे और भी आशंकाएं ग्राहकों के मन में पैदा हो जाति है

जिओ के 1 gb डाटा का कीमत 15 रुपये है और 2 gb का कीमत 25 रुपये होता है

jio लोन लेने पर आपसे बाद में न ज्यादा कीमत वसूलता है न ही कम कीमत वसूलता है यह आपसे उतना ही लेता है जितने का आपने अपने अतीत में Emergency data loan लिया हो

my jio app पर आपके लिए डाटा लोन से जुडी सारी जानकारी मौजूद रहती है, यहाँ तक की आपके jio नंबर से जुडी हर जानकारी my jio app पर मिल जाती है

 

Jio Number Data Loan Return की पूरी प्रक्रिया आइये जानते है

Step 1

my jio app के Menu बार पर जाइये जो की App के दाएं साइड पर मौजूद एक Menu विकल्प होता है


Step 2 

Menu के अंदर emergency data loan विकल्प पर click करे


Step 3 

आपको Proceed का विकल्प दिखेगा  इस विकल्प का चयन करिए


Step 4 

यहाँ पर आपको अपने डाटा लोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी

यहाँ पर यदि आपने पिछली बार आपातकालीन डाटा का इस्तेमाल किया होगा तो उसका रिकॉर्ड दिया होगा यहाँ पर यह भी दिखाया गया होगा की आपका कितना लोन बाकी है

यदि आपका उधार बाकी होगा तो  loan balance due नाम का विकल्प दिख रहा होगा आप इस विकल्प का चयन करिये


Step 5 

इसके आगे आपको पेमेंट के मे लिए कहा जायेगा Online payment method  और साथ में पेमेंट के अलग अलग विकल्प भी दिए होंगे आपको जो भी विकल्प सही लगे उसका इस्तेमाल करके पेमेंट कर दीजिए

इस तरीके से आप अपना jio डाटा लोन चूका सकते है


note : आप एक बार ही लोन ले सकते है लोन लेने के बाद जबतक आप अपना पिछला लोन नही चूका देते तब तक आपको आगे के लिए कोई लोन नही दिया जायेगा 

यदि आप एक ही बार इस्तेमाल की डाटा सेवा का लोन नही चुकाते है तो आपको आपके जिओ सिम के अगले रिचार्ज के साथ उतने पैसे देने पड़ेगे यानी आप किसी भी प्रकार से jio को धोखा नही दे सकते है यदि आप लोन ले रहे है तो आपको लोन चुकाना ही पड़ेगा  


 jio 1gb data loan number क्या है

यह 1 Gb का डाटा लोन है जो Emergency data लोन के तहत आता है इसको जिओ ने अपने यूजर के लिए जारी किया है यह सिर्फ प्रीपेड यूजर के लिए ही है

इसमें आपको बिना तत्काल पैसे दिए 1 Gb की सहायता मिलती है जिसको आप बाद में पे कर सकते है इस सेवा को jio ऐप  से शुरू किया जा सकता है और तो और इसको जिओ ऐप की सहायता से ही Pay भी किया जा सकता है

पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब जिओ ने 1 gb Emergency data loan सेवा की जगह 2 gb emergency सेवा कर दिया है

यानी आप एक बार में 1 Gb की सेवा की जगह 2 Gb की सेवा ही ले सकते है


क्या emergency data loan से 5 या 10 gb डाटा ले सकते है 

पहले ऐसा था की आप एक बार में एक Gb डाटा ले सकते थे और ऐसा आप 5 बार कर सकते थे तो कुल मिला के आप 5 gb तक का लोन ले सकते थे

पर मुख्य बात यह है की एक बार में एक Gb ही मिलता है और बिना पहला लोन चुकाए आप दूसरी बात लोन नही ले सकते है

बीच में jio ने अपनी इन सेवाओं में बदलाव लाया और jio ने यह 5 बार का सिस्टम ही बंद कर दिया अप सीधा एक बार में 2 gb डाटा ले सकते है  और तो और इसका लोन चुकाने के बाद फिरसे २ग्ब डाटा ले सकते है

पूरे आसार है की jio अपनी इन सेवाओं को फिरसे अपडेट कर दे तो इसकी किसी  भी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे


Jio Emergency Data Loan से संबंधित मुख्य बातें

  • यह सेवा समय के साथ अपडेट होती जा रही है पहले हम 1 बार में 1 Gb लोन ले सकते थे आज के समय में एक बार में 2 gb लोन लिया जा सकता है
  • हम इसका इस्तेमाल अपने पूरे प्लान की वैध्यता के बीच में 5 बार इस्तेमाल कर सकते है
  • आसान भाषा में न 1 gb न 2 gb आप सीधा उधार लेके अपने प्लान में डाटा जोड़ सकते है जिसे add on data कहते है
  • यह सुविधा सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए है
  • आप बिना एक बार का लोन चुकाएं दूसरी बार लोन नही ले सकते है
  • इसके तहत आप 5 से ज्यादा बार लोन नही ले सकते है
  • इसका पेमेंट भी my jio app के द्वारा ही होता है
  • इस सुविधा को लोगों की सहायता के लिए बनाया गया था पर इसकी जागरूकता होने के बाद लोगों के बहत तरीके से इस सेवा का गलत फायदा उठाया है
  • jio 1gb data loan number की सुविधा समय के साथ अपडेट हो रही है अभी फिलहार के लिए जिओ ने इसे बंद कर दिया है

क्या jio का Emergency data loan बंद हो गया है 

अभी हमने my jio app पर चेक किया है इस समय किसी भी प्रकार की Emergency data loan का विकल्प उपस्थित नही है

अब दिमाग में यह सवाल आता है,  की क्या jio ने Emergency data loan देना बंद कर दिया है तो आपको बता दें की हां इस समय ऐसा कोई विकल्प My jio app पर मौजूद नही है

अभी के लिए इसे हटा दिया गया है क्योंकि Jio यूजर ने बहुत ही गलत तरीके से इसका इस्तेमाल किया था जिसके कारण jio ने इसको हटा दिया है

Jio F41T Hard Reset, Factory Reset and Unlock Method

jio ने ऐसा दावा किया है की वह इस सुविधा को फिरसे और बदलाव करके शुरू करेंगे

इस सेवा के बंद होने के बहुत से मुख्य कारण है, इस सेवा को ग्राहकों की मदद के लिए शुरू किया गया था पर jio यूजर इसका गलत फायदा उठाने लग गये थे !

जिसके कारण jio का काफी नुकसान हो रहा था इसलिए आजके समय में JIO ने इस सुविधा को बंद कर दिया गया है


Emergency data loan सेवा बंद होने के बाद डाटा का लोन कैसे ले 

आपको बता दे की JIO ने अभी भी डाटा को लोन पर देने का विकल्प छोड़ा है पर यह कुछ इस प्रकार है की आपको अपना Paytm अकाउंट लिंक करना होगा

और आप किसी भी रिचार्ज को लेते समय पेमेंट पर आके Pay later पर जा सकते है, ये सबसे अंतिम विकल्प के रूप में मौजूद है

बाकी अगर इस सुविधा से भी JIO को कोई नुक्सान हुआ तो JIO ज़रूर ही इसे भी बंद कर देगा


JIO से जुड़े कुछ तथ्य | facts about jio in Hindi 

  • jio एक प्राइवेट कंपनी है जिसने अभी कुछ सालो पहले ही अपना सिम निकाला और आज भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है
  • यह रिलायंस का ही हिस्सा है, रिलायंस को भी मुकेश अंबानी  ने खड़ा किया है और जिओ को भी मुकेश अंबानी  ने खड़ा किया है
  • यह भारत का सबसे तेज़ी से फ़ैलने वाला नेटवर्क बन गया है
  • मुकेश अंबानी ने jio के सेटअप में  लगभग 1,50,000 करोड़ का इनवेस्टमेंट किया था
  • jio 1gb data loan number की सुविधा भी jio ने अपने ग्राहक के और डाटा के इस्तेमाल करने के लिए बनाया था
  • आज भारत में jio के 9000 से ज्यादा lte के टावर है
  • यह पहली कंपनी है जिसने e-KYC लाया यानी की यूजर को अपने सिम के खुलने का एक लंबे समय तक इंतज़ार नही करना पड़ेगा, यह अपने ग्राहकों को ज्यादा नेटवर्क सुरक्षा भी प्रदान करती है
  • इस कंपनी ने ऑप्टिकल फाइबर से पूरा सेटअप 2.5 लाख किलोमीटर तक के एरिया में किया है
  • यह भारत को और डिजिटल बनाने में सहायता करता है

jio की स्ट्रेटेजी क्या है 

JIO ने पहले हमें फ्री डाटा का taste करवाया और फिर उसी को फ्री में देना बंद कर दिया जिओ की यह स्ट्रेटेजी में पूरा भारत आ गया

अमीर से अमीर गरीब से गरीब सब डाटा का मुफ्त में लुफ्त उठा सकते थे वो भी जितना चाहे उतना और एक बार डाटा की आदत पड़ जाने के बाद किसी की यह आदात अभी तक नहीं गई है

लोग मर्ज़ी से या मजबूरी में jio से जुड़ने लगने और जुड़े भी क्यों न jio के द्वारा दिए जाने वाले ऑफर हमेशा और कंपनियों से बेहतर और जनता के हित में होते थे

आइये जानते है की jio के आने से पहले और उसके आने के बाद में क्या क्या फरक है

  • jio के आने से पहले का माहौल 

jio के आने से पहले हमें फ्री टॉक टाइम नही मिलता था और तो और डाटा भी पूरे दिन के हिसाब से नही मिलता था

हम ये कह सकते है की jio हमारे ज़िन्दगी में हमें डिजिटल बनाने के लिए आया है, स्मार्टफोन की तादाद बहुत कम थी और कीपैड वाले फोन ज्यादा चलते थे और जिनके पास स्मार्ट फ़ोन था भी तो अधिकतर लोगों के पास 3G था

  • jio के आने के बाद  का माहौल 

jio के आने के बाद पहले तो सबसे बड़ी बात यह है की हमें फ्री टॉक टाइम मिल रहा है और जिओ ने भारत को सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाला देश बना दिया है

jio के कारण ही आज और भी कंपनिया सस्ता डाटा प्रदान करती है और टॉक टाइम तो अब किसी भी कंपनी का लिमिटेड रहा ही नही है, आज किसी के पास कुछ हो या न हो स्मार्ट फ़ोन तो रहता ही है

आज 4 g का तो समझ लो ट्रेंड चल रहा है और अब तो 5 g भी आ गया है

  • एकदम मुफ्त सेवा 

जब jio लांच हुआ  था तो उसने अपनी सारी सेवाएँ फ्री कर दी थी यहाँ तक की jio के सिम को भी खरीदने में कोई पैसा नही लगता था, यह जिओ की सबसे बड़ी स्ट्रेटेजी थी जिसमे जिओ ने शुरुआत में अपनी सेवा मुफ्त करके अपने ग्राहक बनाये

  • जिओ के द्वारा प्रदान किये जाने वाले ऐप 

jio भले ही अपना रिचार्ज अब महेंगा कर लिया है पर अगर डाटा स्पीड और ऑफर की बात करे तो अभी भी जिओ आगे है जिओ से जुडी कई ऐप भी आती है जिनका इस्तेमाल सिर्फ जिओ का उपभोगता ही कर सकता है

  • 3G से 4G में लाना 

jio ने अपने सिम को बेचने की बस एक शर्त रखी थी, यह सिम सिर्फ 4 g फ़ोन में ही चलेगा तो लोगों ने jio की इस मुफ्त सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए 3 g से सीधा 4 g पर शिफ्ट होने लग गए थे और इससे हमारा देश भी स्मार्ट फ़ोन वाला देश बन गया है


FAQs – jio 1gb data loan number

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Jio 1GB Data Loan Number के बारें में जाना। आशा करते है आप Jio Emergency Data Loan, Jio Data loan USSD Code की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

2 thoughts on “Jio 1GB Data Loan Number | Jio Emergency Data Loan USSD Code Number”

    • jio data loan ke liye aap humare is post ko read kar ke isme diye step ko follow kare aap ko data loan prapt ho jayega Thank you

      Reply

Leave a Comment