Jio F41T Hard Reset, Factory Reset and Unlock Method

Jio F41T Hard Reset – भारतीय टेलीकॉम और मोबाइल निर्माता कंपनी रिलान्यास जिओ ने अपनी बेहतर और सस्ते प्लांस वालें सिम कार्ड रीचार्ज और दुनिया का सबसे सस्ता Jio 4G Phone लॉंच करके भारत में करोड़ो लोगो तक अपनी पहुंच बनाया है

जिस वजह से हर मध्यमवर्गीय परिवार के लोगो के घर में आपको जियो का किसी भी मॉडेल का 4G Keypad Smart Phone मिल ही जाएंगे। यह मोबाइल ने लोगो को सस्ते और सबसे बेहतर फीचर्स वालें फोन इस्तेमाल करने का मौका दिया है

और आज हर चौथे व्यक्ति के पास आपको जिओ का फोन देखने को मिल ही जायेगी। भारत में Reliance Jio Phone के सभी मॉडेल का बहुत बड़ा डिमांड रहा है और आगे भी रहने की संभावना है, लेकिन कभी आपकी वजह से फोन में कुछ खराब आने लगती है

अथार्थ अगर आप अपनी Jio F41T Mobile में फोटो, विडियो, मैसेज इत्यादि को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड लगा रखे है,

जिससे आपकी मोबाइल के इंटरनल डाटा के अंदर किसी का पहुंच नही हो और ऐसे में बहुत सारें लोग जिओ मोबाइल में पासवर्ड लगा कर उसे भूल जाते है

साथ ही कभी मोबाइल के सॉफ्टवेर में खराबी की वजह से उसमें एरर आने लग जाता है जिससे वायरस आने का खतरा बढ़ने लग जाता है और Jio Phone Hang करने लगती है। ऐसे में अगर आपका भी फोन नही खुल रहा है और उसका पासवर्ड भूल गए है

तब इस ब्लॉग लेख में आपको Jio F41T Hard Reset करने का तरीका को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा, जिससे आपको Jio Phone F41T Hard Reset and unlock method in Hindi के बारें में सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगी, जिससे अपनी जिओ फोन का हार्ड रीसेट कर सकते है।

 

Jio F41T Hard Reset
Jio F41T Hard Reset 

 

JIO LYF F41t Hard Reset, Factory Reset, Secret Codes

आगे जो आप JIO LYF F41T के हार्ड रीसेट करने के तरीकों के बारें में जानने वालें है उसकी मदद से बिना किसी दूसरे व्यक्ति या मोबाइल रिपेयरिंग शॉप की सहायता के ही अपने जिओ फोन में फैक्ट्री रीसेट मुफ्त में कर सकते है।

हमें अपने जिओ मोबाइल की हार्ड रीसेट या फैक्ट्री रीसेट करने का आवश्यकता तब होती है, जब हम उसका स्क्रीन पासवर्ड भूल जाते है या फिर मोबाइल ठीक तरीके से काम नही कर रही होती है, तब हम हार्ड सेटिंग को डिफ़ाल्ट करके फिर से नए मोबाइल की तरह बना देते है।

इसके अलावा Jio F41T Hard Reset करने का जरूरत तब भी पर जाता है जब आप अपना फोन किसी दूसरे के हाथों बेचते है।

जिससे आपकी सभी पर्सनल डाटा को दूसरे व्यक्ति नही देख सकता है और ना ही उसे रिकवर कर सकता है।

वजह चाहे जो भी हो, आगे बताया गया सभी तरीका के स्टेप्स को फॉलो करके जिओ फोन के किसी भी F90m, F61f, F10Q, F41t, F101k, F120b, F30c, F271i मोडेल के फोन का हार्ड रीसेट बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है।

 

Jio Phone Hard Reset करने से पहले क्या करें ?

अगर आप अपनी जिओ फोन में ऊपर में बताए गए किसी भी कारण को लेकर उसका हार्ड रीसेट करने की सोच रहें है, तब आपको यह काम करने से पहले कई महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना होता है, जिससे आगे चलकर कोई कोई परेशानी होगी: –

  • जिओ फोन का हार्ड रीसेट करने से पहले यह देख ले कि आपके जिओ फोन की बैट्री 60% से अधिक चार्ज है कि नही, अगर ऐसा नही है तो फैक्ट्री रीसेट के समय मोबाइल हमेशा के लिए लॉक हो सकता है।
  • साथ ही जिओ फोन के किसी भी मॉडेल को आप hard reset कर रहें है, उससे पहले फोन से SIM Card और Memory Card को Remove करे।
  • इसके अलावा फैक्ट्री रीसेट के दौरान यह ध्यान दे कि Jio Phone F41T चार्ज पर नही लगा हो।
  • अगर Jio Phone Internal Storage में आपकी कोई महत्वपूर्ण डाटा, जैसे – फोटो, विडियो, आडियो इत्यादि है तब उसे हार्ड रीसेट करने से पहले Memory Card कॉपी कर लें।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात जिओ फोन का हार्ड रीसेट के दौरान उसका बैट्री नही निकाले, या फिर उसके साथ अधिक छेड़छाड़ नही करना है। ऐसा करने से फोन का सॉफ्टवेर डिलीट हो जायेगा और मोबाइल हमेशा के लिए लॉक हो सकता है।
  • इस प्रक्रिया को शुरू से अंत तक पूर्ण होने में 2 से 5 मिनट का समय लग सकता है, इसलिए जो प्रोसेस स्क्रीन पर हो रहा है उसे होने दे, उसके बीच में बाधक नही बने।
  • इन सभी बातों को ध्यान में रखकर और इसे फॉलो करके आप Jio F41T Hard Reset करने के लिए तैयार हो जाते है।

 

JIO LYF F41t Hard Reset कैसे करें

अगर आप भी अपनी स्लो काम करने वाली Jio Phone से परेशान हो चुके है और अपना मन Jio Phone Factory Reset in Hindi करने का विचार कर लिए है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छुपी हुई है उन सभी वजहों को आगे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके खतम किया जा सकता है।

  • Step 1 – Jio Phone Switch off करें

अगर आप अपने जिओ फोन का हार्ड रीसेट करने वालें है तब आपको सबसे पहले इसे दिया गया पावर ऑफ बटन से बंद करना होगा या फिर होम स्क्रीन बटन से मोबाइल को स्विच ऑफ करें। इसके अलावा डायरेक्ट फोन का बैटरी भी निकाल कर लगा सकते है।

  •  Step 2 –  Volume और Power बटन को दबाएँ

दूसरे स्टेप में आपको एक साथ मोबाइल में दिया गया बयां भाग में Volume Up (आवाज़ ज्यादा करने वाला) बटन और Keypad में मौजूद Power (लाल रंग के बटन) को एक साथ दबाएँ और आगे का प्रोसेस होने तक का प्रतीक्षा करें, जब तक स्क्रीन पर दूसरा चीज़ दिखने न लगे।

  • Step 3 – Wipe Data/Factory reset सेलेक्ट करें

ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर एक सेटिंग का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा। इसके बाद मोबाइल का बायां बटन (Left-Key) जिस पर Jio लिखा होता है, को दबा के रखिये और दाएं पावर बटन जिस (Right-Key) पर Jio Money लिखा होता है, को एक बार दवा कर छोड़ दे।

इसके अलावा स्क्रीन पर triangle shape का आइकॉन दिखाई देगा, यह आइकॉन आने के बाद फोन से OK बटन को छोड़ दीजिये और Power बटन को एक बार फिर से दबाएँ।

फिर कुछ सेकंड इंतेजर करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Hard Reset का Settings खुलकर आ जाएगा।

जिसमें दिया गया ऑप्शन Wipe Data/Factory reset को सेलेक्ट करें। इस ऑप्शन तक जाने के लिए आपको Volume Down (आवाज़ कम करने वाला) बटन का मदद लेना होगा।

  • Step 4 – जिओ फोन हार्ड रीसेट का पर्मिशन दे

उसके बाद उस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक बार फिर से Power On/Off बटन को दबाना है जिसके बाद आपके सामने Yes और No का दो ऑप्शन मिलेगा।

जिसमें बताया जाएगा कि क्या आप हार्ड रीसेट करना चाहते है तब आपको Volume Button से Yes पर क्लिक करना है और एक बार फिर से Power बटन को दबाना है।

  • Step 5 – Jio Phone F41T Hard Reset करें

स्टेप चार को करने के बाद आपको थोड़ा समय प्रतीक्षा करना है जिसके बाद आपके सामने Reboot System Now का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे वॉल्यूम बटन से सेलेक्ट करके फिर से एक बाद पावर बटन (लाल वाला) को दबाना है।

  • Step 6 – JIO LYF F41t Hard Reset Successfully

जब आप ऊपर में दिया गया सभी स्टेप्स को सही-सही ढंग से फॉलो करते है तब आपका जियो JIO F41t Hard Reset होने लगता है जिसमें 5 मिनट तक का समय लग जाता है इस दौरान ध्यान रखें, फोन के साथ कुछ भी छेड़-छाड़ नही करें।

Reboot का जो भी प्रक्रिया हो रहा है उसे स्वंय होने दे। थोड़ा समय इंतेजार करने के बाद आपका जिओ फोन खुद ओपेन हो जाएगा। जिसके सेटअप होने में फिर से कुछ साय इंतेजार करना पर सकता है। इस तरह आप खुद से ही बिना किसी के मदद लिए ही,

अपना जिओ फोन का फैक्ट्री डाटा रीसेट कर सकते है। जिसके बाद फोन से सभी डाटा जैसे – फोटो, विडियो, टेक्स्ट, एमपी3, मैसेज, कांटैक्ट नंबर डिलीट हो जाएगा और लॉगिन अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा। जिसे आपको फिर से लॉगिन करना होगा।

इस तरह कह सकते है कि जिओ फोन में मौजूद सभी डाटा स्वत: डिलीट हो जाएगा और एक नए फोन के समान दिखने लगेगा।

 

Jio Phone F41T software downloads in Hindi 2022

Jio F41T फ्लैश फाइल आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर स्टॉक फर्मवेयर (OS) को अपग्रेड, डाउनग्रेड या रीइंस्टॉल करने में मदद करता है। अगर किसी जिओ फोन में software problem, boot loop issue, IMEI issue और dead phone होने की समस्या आ जाती है,

तब फ्लैश फ़ाइल (ROM) आपको मोबाइल डिवाइस को ठीक करने में भी मदद करती है। इस सॉफ्टवेर की मदद से Jio F41T Model के फोन का स्क्रीन लॉक तोड़ा जा सकता है जिसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन करने के बाद वहाँ पर jio f41t flash file latest 2022 टाइप करके सर्च करना है।
  2. उसके बाद आपके सामने जो भी पहली वैबसाइट का लिंक आएगा उस पर क्लिक करके वहाँ दिया गया डाउनलोड बटन से उसे डाउनलोड करें।
  3. इसके अलावा आप Direct Download Link पर जैसे ही क्लिक करेगे, आपके कम्प्युटर में 256MB का Zip फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा।
  4. जब उस फ़ाइल को unzip करेगे, तब आपको 4 files जैसे – Stock Firmware File, Flash Tool, USB Driver मिलेगा।
  5. यदि आपके कंप्यूटर में USB ड्राइवर install नहीं है, तो आपको USB ड्राइवर इन्स्टाल करना होगा, अगर यह आपके कंप्यूटर में पहले से इंस्टॉल है तो इसे इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है।
  6. उसके बाद फ़ाइल नेम Flash Tool पर डबल क्लिक करके Load Package का चयन करें और PC file के Drive C को डाउनलोड करने के लिए चुने।
  7. अंतिम में Click Download और Connect पर क्लिक करके ही Jio Phone F41T software download होना शुरू हो जाएगा। जिसे पूरा होने के बाद इसका जिओ मोबाइल के हर समस्या को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

Jio phone boot key list

जिओ फोन के अलग-अलग मॉडेल का अलग-अलग बूट करने का स्पेशल की होता है, लेकिन सबका हार्ड रीसेट करने के तरीका एक जैसा ही होता है

नीचे दिया गया टेबल में बताया गया Boot Key का इस्तेमाल करके किसी भी जिओ मोबाइल का हार्ड रीसेट किया जा सकता है: –

Jio Mobile Mode No. Boo Key
Jio F210q  * & #
Jio LF2401 और Jio LF2402  Power Key
Jio LF2403 और Jio LF2403  * & #
Jio F90m और Jio F30c UP Dial pad + Down Dial pad Center key)
Jio F61f  JIO Key
Jio F81e  Press 5 key on phone
Jio F41t और Jio F50y  Press 1 key on phone
Jio F101K  Press 3 key on phone
Jio F120b और  Jio F220b  * & #
Jio F221s   *

 

FAQ’s – Jio F41T Hard Reset and factory Reset in hindi 

Q. Jio f41t restart problem kaise thik kare

यह समस्या तब आता है, जब जिओ फोन के सॉफ्टवेयर क्रैक कर जाता है या फिर उस फोन के साथ तरह-तरह के एक्टिविटी किया जाता है, अगर आपके फोन के साथ भी ऐसा ही हो रहा है तब इसका आखिर विकल्प मोबाइल का हार्ड रीसेट करना ही है।

Q. Jio phone stuck on boot logo

जिओ मोबाइल का हार्ड रीसेट करते समय boot logo का महत्वपूर्ण स्टेप्स होता है, जो triangle shape (त्रिकोण आकार) का होता है। इसके अलावा दूसरे फोन मॉडेल में jio logo भी रहता है जिसके आने के बाद आपको OK बटन दबाना होता है।

Q. स्विच ऑफ के बाद जियो फोन स्टार्ट कैसे करें

सभी मोबाइल को स्विच ऑन और ऑफ उसमें दिया गया power बटन के द्वारा ही किया जाता है। ठीक उसी तरह जिओ के किसी भी फोन को ऑफ करने और ऑन करने के लिए उसमें दिया गया पावर बटन (लाल बटन) को थोड़ी देर तक दबा कर रखना होता है।

Q. जिओ का फोन पानी में गिर जाए तो क्या करें?

मोबाइल अगर किसी भी द्रव्य पदार्थ में गिर जाएँ, तब उसके लिए सबसे पहले उसका बैटरी खोलकर धूप में रख सकते है इसके अलावा उसे खाने वालें सूखा चावल के साथ रख देने से वह पानी को सोख लेता है और इससे जिओ या दूसरे किसी मोबाइल में खराबी आने की समस्या काफी हद तक कम हो जाता है।

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने JIO LYF F41t Hard Reset, Factory Reset, Secret Codes के बारें में जाना। आशा करते है आप JIO LYF F41t Hard Reset कैसे करें की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment