Jio Phone ka Lock kaise tode (2024) किसी भी जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े

Jio Phone ka Lock kaise tode : जिओ यह भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर में जिओ का नाम आता है। आज 42.62 करोड़ से अधिक ग्राहक जिओ नेटवर्क का इस्तिमाल कर रहे है

Reliance ने October 1, 2017 में JioFi jio Mobile Phon को ग्राहक के लिए Officialy लांच किया था | जिसे देखते ही देखते लोगों से काफी प्यार मिला

क्यों की Jio Phone सब से सस्ते Free 4G इंटरनेट के साथ ग्राहकों तक भेजा गया था | और बाजार में इसके पहले ऐसे कोई नेटवर्क ऑपरेटर नहीं था जो अपने ग्राहकों को इतने सस्ते प्राइस में मोबाइल फ़ोन सिमित इंटरनेट Service प्रदान करे

और यही मुख्य वजह है की Reliance ने देखते ही देखते 60% से अधिक उपभोक्ता को जिओ नेटवर्क में कन्वर्ट कर दिया | आज भी जिओ कंपनी के और से निकाले Jio keypad phone काफी उपभोक्ता पसंत करते है

जिसकी किंमत केवल 749 रूपये है ( Term and Condition apply ) यदि आप इसे Online JIO वेबसाइट से आर्डर करते है तो वरना Amazon और Flipkart में 1800 रुपये से 2000 रुपये के बिच में JioFi Mobile उपलब्ध है

 

Jio Phone ka Lock kaise tode in Hindi

 

 

Jio Phone ka Lock kaise Tode | जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े

जैसे की हम ने कहा था की जिओ फोन काफी लोकप्रिय कीपैड वाला फ़ोन है जिसे अभी भी लाखो उपभोक्ता इस्तिमाल करते है |

इस फ़ोन के बजट से अधिक इसमें फीचर उपलब्ध है जैसे की यदि आप जिओ फ़ोन खरीदते है तो सब से बड़ा फीचर यही है की : जिओ फ़ोन बाजार में काफी सस्ते रेंज में उपलब्ध हो जाता है

इसके अलावा व्हाट्सप्प, इंटरनेट, कैमरा और MP3 जैसे Fetuare इस फ़ोन में उपलब्ध है और यही वजह है की युवा | लड़किया | महिलाय | बुजुर्ग जैसे सभी लोग इस फोन के और ज्यादा आकर्षित होती है, और यही वजह है की आज भी बाज़ार में Jio phone ज्यादा बिकते है |

लेकिन हमे एक बात हमेशा पता होनी चाहिए याने फ़ोन जिओ का हो या एप्पल का हो दिक्कत और परेशानी सभी फ़ोन में आती रहती है

और आज हम जिओ फ़ोन के इसी चर्चित परेशानी के बारे में लेख साझा करने जा रहे है जिसे लेकर हमे कही सारे ईमेल और मैसेज आ रहे है याने : Jio Phone ka Lock (Password ) kaise tode

 

Jio Phone ka Lock (Password) याने क्या ?

जभी हम बाज़ार से या ऑनलाइन जिओ फ़ोन या कोई अन्य फ़ोन आर्डर करते है तो हम हमारे डाटा को लेकर काफी सतर्क रहते है

और ग्राहक के DATA के गोपनीयता के लिए हर एक कंपनी अपने फ़ोन में डाटा के सुरक्षिता के लिए Password (lock) protection program को प्रदान करती है |

हर ग्राहक अपने डाटा को सुरक्षित रखने और अन्य लोगों को अपने फोन से दूर रखने के लिए इस प्रोग्राम का इस्तिमाल कर अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है

जिसके वजह से फोन का मालिक ही अपने फ़ोन को अपने प्रदान किये सीक्रेट Password से खोल या इस्तिमाल कर सकता है और यही विशेषताएं गोपनीयता के अनुसार काफी अच्छा है जिसके वजह से हमारे फोन का डाटा हमेशा सुरक्षित रहता है

जभी आप जिओ फोन खरीदते है तब Jio Phone में Lock नहीं होता है | यह आप पर निर्भय करता है की आप अपने फ़ोन को Password लगाना चाहते है या नहीं |

ज्यादतर उपभोक्ता JIO जैसे फ़ोन को पासवर्ड नहीं लगाते है लेकिन लडके या लड़किया अपने Jio phone ko password लगाते है

उनका मानना होता है की फ़ोन के पासवर्ड के वजह से हमारा फोन सुरक्षित रहेगा और अन्य कोई उनके बिना उनके फ़ोन को खोल नहीं पायेगा | जो एक तरह से सही है

 

Jio Phone ka Lock (Password) kaise tode 

कही बार उपभोक्ता जिओ फोन को Password के साथ Protect तो कर लेते है लेकिन उसका पासवर्ड भूल जाते है और यह एक – दूसरे के साथ नहीं तो ऐसे हजारों उपभोक्ता है जो Phone को Lock कर उसके पासवर्ड को भूल जाते है

और ऐसे में अपने फोन को खोलने के लिए वे इंटरनेट पर कही तरह कीवर्ड सर्च कर उसका सोलुशन पता करने की कोशिश करते है जैसे :

  • Jio phone ka password kaise tode
  • Jio phone se password kaise hataye 
  • Jio ka lock ko unlock karane ka tarika 
  • Jio mobile phone ka lock kaise tode .etc 

 

आज हम इन सभी सवालों का जवाब इस एक ही लेख में साझा करने की कोशिश करेंगे यदि आप भी अपने जिओ फ़ोन का पासवर्ड भूल गए है तो निचे दिए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे और अपने जिओ फोन के Lock को Unlock कर दीजिये

 

JioFi Jio Phone ka Lock kaise tode

Relaince के और से JioFi यह सब से पहले लांच किया कीपैड वाला फ़ोन है जिसे उपभोक्ता अपने सुरक्षता के अनुसार पासवर्ड लगा सकते है

यदि कोई उपभोक्ता वही पासवर्ड भूल जाते है तो किस तरह से वे अपने जिओ फोन का पासवर्ड हटा सकते है इसके बारे में हम विस्तार में जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे

अगर आप अपने जिओ फ़ोन का पासवर्ड भूल जाते है तो सब से पहले परेशान होना बंद कर दीजिये क्यों की यह प्रॉब्लम केवल आप के साथ ही नहीं तो हजारों लोगों के साथ होती रहती है और इसका सोलुशन काफी आसान है

मोबाइल के पासवर्ड को हटाने का सब से बेहतरीन और लोकप्रिय तरीका Hard Reset होता है जिसके मदत से हम अपने फोन को Format कर सकते है | और हर कंपनी अपने मोबाइल में यह विकल्प जरूर प्रदान करती है

Hard Reset एक ऐसा विकल्प है जिसके मदत से हम मोबाइल को यह कमांड देते है की “ हमारे मोबाइल को जैसे पहले था वैसे करे ” जिसके बाद मोबाइल अपने Operating System को Reload कर आप के द्वारा किये सभी Setting को क्लियर कर देता है और आपके फ़ोन पूरी तरह से Format करता है

Format का मतलब यदि आप के मोबाइल में मेमोरी कार्ड है और कार्ड में फोटोज, वीडियोस, सांग इत्यादि सेव कर रखे है ! और आप ने जभी जिओ फोन लिया उस दिन से आज तक फ़ोन में जितनी भी सेटिंग कर रखी है उन सभी को एक कमांड से क्लियर कर देना याने Format या Hard Reset होता है

 

फोन को हार्ड रिसेट करने के पहले मोबाइल से अपना सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकाल लीजिये क्योकि अगर आप हार्ड रिसेट करते हैं तो उसमे रखा डाटा डिलीट हो जाता है

 

Jio Phone ka Lock kaise tode in Hindi

 

Hard Reset से Jio Phone ka Lock kaise tode In Hindi 

  • हार्ड रिसेट से फ़ोन रिसेट करने के पहले यह सुनिष्यित करे की आप के फ़ोन में 50% से अधिक बैटरी चार्ज हो अन्यता फोन किसी भी वक्त OFF हो सकता है और Hard Reset के समय फोन का बंद होना प्रोग्राम के लिए अच्छी बात नहीं है तो इस बात का जरूर खयाल रखना

 

  • सब से पहले मोबाइल से बैटरी को निकाल कर या लाल बटन दबाये रख कर JIO फोन को स्विच ऑफ करें
  • फोन स्विच ऑफ होने के बाद उसे बूट मोड में याने रिकवरी मोड में शुरू करने के लिए जिओ फोन का लाल और 8 (अंक) का बटन दबाते रहें
  • और जब स्क्रीन लाइट चालू हो तो केवल लाल बटन छोड़ दें। आपको 8 (अंकों की संख्या) को तब तक दबाते रहना है जब तक कि स्क्रीन पर कुछ विकल्प न आ जाए
  • 8 (अंकों की संख्या) को तब तक दबाते रहने से आप के सामने जो विकल्प दिखाई देंगे उन्हें Recovery Mode कहते है
  • अब उन विकल्प में से 5 वें नंबर का विकल्प जिसे ‘wipe data/factory reset‘ कहते है उसपर क्लिक करना है उसके लिए आप जिओ फ़ोन के डाउन बटन की सहायता ले सकते है

 

Jio Phone ka password kaise tode

 

  • जभी आप Wipe Data विकल्प को सेलेक्ट करते है उसके बाद जिओ फ़ोन के OK बटन को क्लिक कर दिजिये
  • ओके बटन दबाने के बाद हार्ड रीसेट के लिए Yes या No चुनने का विकल्प आएगा । वहा Yes बटन को सेलेक्ट कर ओके बटन दबाएं

 

Jio phone ko unlock kaise kare

 

  • कुछ सेकेंड के बाद जभी फोन Format होगा उसके बाद Reboot का विकल्प आएगा। वहा Reboot system Now के लिए ओके बटन दबाएं
  • फोन Reboot होने के बाद आप के मोबाइल से जिओ फोन का Lock हट जायेगा और फोन नए जैसे होगा ( जैसे की आज ही आप ने नया फोन ख़रीदा है )
  • जैसे ही यह यह फ़ोन शुरू होता है तो आपको भाषा का चयन करना होगा (वह भाषा चुनें जिसे आप सेट करना चाहते हैं)
  • जिओ बटन दबाकर Jio फोन की Licence Terms को Accept करें जो कि पावर बटन के ऊपर होगा

 

अब, आपका जिओ फोन पूरी तरह से एक नए सिरे से शुरू हो जाएगा | अब आप अपने फोन के मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को डाल कर अपने महत्वपूर्ण डाटा को फिर से एक्सेस कर सकते है | आप का सभी डाटा मोबाइल में फिर से Restore हो जायेगा

यह प्रक्रिया Jio Lyf और F211s की है और जिओ फोन के कई मॉडल हैं। लेकिन प्रक्रिया हर मॉडल में समान होगी बस मोबाइल में बूट स्क्रीन के लिए अलग अलग बटन हो सकते है

जैसे की F211s के लिए हम ने 8 संख्या के बटन को दबाते बूट स्क्रीन में एंटर किये उसी तरह हर एक जिओ फ़ोन के मॉडल के अनुसार अलग अलग बटन होंगे लेकिन प्रक्रिया यही होंगे

हम ने निचे हर जिओ फ़ोन के मॉडल के अनुसार Boot Button की जानकारी साझा करने की कोशिश की है जिसके मदत से आप किसी भी जिओ फ़ोन के पासवर्ड को तोड़ सकते है

 

अपने जिओ फोन के मॉडल नंबर को जानने के लिए फ़ोन के बैटरी को निकाले वही मोबाइल के पीछे के और याने बैटरी के पीछे आप के मोबाइल की पूरी information होगी उसी जगह आप के मोबाइल का मॉडल नंबर भी लिखा होगा उस Model number के अनुसार आप निचे दिए Reset code को इस्तिमाल कर सकते है

 

जिओ F211s फोन का पासवर्ड UNLOCK रीसेट कोड

सब से पहले मोबाइल से बैटरी को निकाल कर या लाल बटन दबाये रख कर JIO फोन को स्विच ऑफ करें फोन स्विच ऑफ होने के बाद उसे बूट मोड में याने रिकवरी मोड में शुरू करने के लिए जिओ फोन का पॉवर बटन और 8 (अंक) का बटन दबाते रहें

आपको 8 (अंकों की संख्या) को तब तक दबाते रहना है जब तक कि स्क्रीन पर Recovery Mode का विकल्प न आ जाए !

 

जिओ F50Y फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

सब से पहले मोबाइल से बैटरी को निकाल कर या लाल बटन दबाये रख कर JIO फोन को स्विच ऑफ करें फोन स्विच ऑफ होने के बाद उसे बूट मोड में याने रिकवरी मोड में शुरू करने के लिए पॉवर बटन + Volume up का बटन दबाते रहें

फोन के स्क्रीन पर जिओ का लोगो दिखाई देने लगे तो पॉवर बटन को छोड़ दें और * स्टार बटन को दबाकर रखें | जिसके बाद आप का फ़ोन बूट मोड शुरू होगा वही Wipe Data विकल्प का चुनाव कर अपने फोन को रिसेट कर दिजिये

 

जिओ f41t फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

जिओ f41t फ़ोन का Lock तोड़ने के लिए फोन को स्विच ऑफ करें फोन स्विच ऑफ होने के बाद उसे बूट मोड में याने रिकवरी मोड में शुरू करने के लिए Power Button + Central button बटन दबाते रहें (जिसमे माइक का आइकॉन बना होता है)

आपको Central button को तब तक दबाते रहना है जब तक कि स्क्रीन पर Recovery Mode का विकल्प न आ जाए ! स्क्रीन पर Recovery Mode आने के बाद वह wipe data/factory reset बटन पर क्लिक कर अपने Jio फोन का Lock तोड़ सकते है

 

जिओ LF2403N फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

lyf lf 2403n jio keypad phone hard reset करने के लिए Star key को दबाकर रखें। Power key दबाकर फोन को ऑन करें। जियो का लोगो आनेे के बाद Star key और Power key को छोड़ दें।

Navigation key के Down key दबाकर wipe data/factory reset पर आएं और Power key दबाएं जिसके बाद आप के सामने Yes Or No का विकल्प आएगा वहा Yes पर आकर Power key दबाएं। जिसके बाद आप का फोन Format होना शुरू हो जायेगा

 

जिओ F61F, F90M फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े

जिओ F61F, F90M जैसे मॉडल का पासवर्ड हटाने के लिए आप मोबाइल को Hard reset कर सकते है जिसकी प्रक्रिया वही रहेगी जो हम ने उप्पर बताई है

बस मोबाइल को रिकवरी मोड में शुरू करने के अपने फोन में Power Button + Call Button ( कॉल वाला बटन के ऊपर वाला बटन ) को एक साथ दबाएँ फोन के स्क्रीन पर जिओ का लोगो दिखाई देने लगे तो पॉवर बटन को छोड़ दें और call button को दबाकर रखें

एक बार स्क्रीन पर लाइट आना शुरू होती है वैसे ही पावर बटन को छोड़ केवल Ok Button दबाते रहना है जिसके बाद आप का जिओ मोबाइल Recovery Mode में शुरू होगा अब वह से wipe data को सेलेक्ट कर अपने फोन को Format कर दीजिये

 

जिओ F2401, F10Q फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े 

जिओ F2401, F10Q फोन का पासवर्ड तोड़ने के लिए भी आप को उप्पर दिए सभी स्टेप को उसी तरह फॉलो करना है जैसे हम ने बताया है केवल फोन को Recovery mode /boot mode में शुरू करने के लिए फोन को Off कर On करना है

उसके बाद फ़ोन को बूट मोड में शुरू करने के लिए UP Button + Down Button + Power बटन को दबाएँ फोन के स्क्रीन पर जिओ का लोगो दिखाई देने लगे तो पॉवर बटन को छोड़ दें UP Button + Down बटन को दबाकर रखें ( उपर नीचे करने वाला बटन)

 

Computer se Jio Phone ka Lock kaise tode

कही बार जानकारी न होने के कारन उपभोक्ता अपने जिओ फ़ोन के पासवर्ड को तोड़ने के लिए मोबाइल के शॉप में लेकर जाते है और वह बैठा दुकानदार कुछ ही मिनिटों में आप के जिओ फ़ोन से पासवर्ड हटा कर देता है | और आप सोचते रहते है की इन्होने कैसे पासवर्ड को चुटकी में हटा दिया |

इसका सीक्रेट हम आप को बताते है तो दोस्तों असल में मोबाइल से पासवर्ड को रिमूव करने के लिए हमारे पास 2 विकल्प होते है जैसे की पहले Hard Reset और दूसरा Re-software installation जिसमे Hard Reset के बारे में तो हम ने आप को बता दिया लेकिन कंप्यूटर से फोन का पासवर्ड कैसे रिमूव करते है इसके बारे में संक्षेप में जानकारी साझा करने की कोशिश करते है

यदि आप सही तरह से किसी भी फोन को Hard Reset करते है तो 100 % उस फ़ोन का पासवर्ड हट जाता है लेकिन यदि किसी hardware के ख़राब होने के कारन आप अपने फोन को रिसेट नहीं कर पा रहे है

तो इंटरनेट पर ऐसे कही सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसके मदत से आप अपने किसी भी फोन के पासवर्ड को आसानी से रिमूव कर सकते है

लेकिन आप को तकनीकी नॉलेज का होना जरूरी है क्यों की यह सॉफ्टवेयर अलग अलग मॉडल के हिसाब से काम करते है और तो और कीपैड वाले फ़ोन का पासवर्ड Computer से Carck करने के लिए आप को हार्डवेयर डिवाइस की भी जरूरत लग सकती है

और इस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मिलन से दुकानवाला आप के फीचर फोन से पासवर्ड हटा देता है

मोबाइल से पासवर्ड हटा ने के लिए वे 2 तरीको का इस्तिमाल कर सकता है जैसे कंप्यूटर से आप के फ़ोन को हार्ड रिसेट कर देना या फ़ोन में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर को Re-install करना इन दोनों तरीकों से किसी भी Phone का Password toda जा सकता है

 

conclusion

आज हम ने Jio Phone ka Lock kaise tode | जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की है और उम्मीद करते है की आप ने इस लेख के माध्यम से जिओ फोन का लॉक कैसे हटाए जाता है यह जान चुके होंगे |

यदि अभी भी आप को अपने फोन का पासवर्ड तोड़ने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे कमेंट करे जिसका हम जरूर जवाब देंगे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया

Leave a Comment