KBC Lottery : पैसा (मुद्रा) जिसकी जरूरत सभी को होती है यदि इस समाज में रहना है तो पैसे से बढ़कर कुछ नहीं है | पैसे के न होने से व्यक्ति को कही सारे मुसीबते, परेशानी और दबाव से गुजरना पड़ता है तो वही पैसे के मदत से इंसान अपने सामाजिक जीवन बेहतरीन से बेहतरीन तरह से जी सकता है
पैसो का मूल्य वही 2 जन जानते है याने जिनके पास अधिक मात्रा में पैसा है और जिनके पास पैसा नहीं है
किसी भी व्यक्ति के पास पैसा कमाने दो तरीके होते है जैसे : अच्छे काम कर के पैसा कमाना और बुरे काम से पैसे कमाना |
और यदि आप जिस समाज में रहते है उस समाज में झाक कर देखोगे तो वह ” अच्छे काम कर मेहनत से पैसे कमाने वाले लाखों लोग दिख जायेंगे
तो वही उन अच्छे लोगों के बिच में कुछ बुरे मकसद से पैसे कमाने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है | बस हमे वह लोग दिखाई नहीं देते है और आज हम उन्ही गलत तरीके से पैसे कमाने वाले लोगों के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे
आप को यह लेख शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्यों की वर्तमान या भविष्य में यह लोग अपनी जेब भरने के लिए आप की जेब भी काट सकते है
KBC Lottery 25 लाख Winners व्हाट्सप्प Fraud क्या है
यु कहे तो गलत कामों से पैसे कमाने के तरीके बहोत है लेकिन उनका अंत काफी बुरा है | यदि आप सुखी जीवन जीना चाहते है तो गलत कामों से पैसे कमाने के बारे में बिलकुल भी सोचना नहीं चाहिए |
लेकिन दुनिआ में कुछ ऐसे लोग है जो रातों रात आमिर बनने के चक्कर में गलत रास्तों पर चल पड़ते है और उसका नतीजा काफी बुरा होता है
KBC (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा भारतीय टेलीविज़न शो है | जिसमे भाग लेकर कोई भी रातों रात करोड़पति बन सकता है | लेकिन इस शो के बारे में आप को पता होना जरूरी है !
इसीलिए निचे हम ने KBC के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये है जिसके चलते आप को KBC के बारे में बेसिक ज्ञान जरूर प्राप्त होगा
KBC (Kaun Banega Crorepati) क्या है
वर्ष” 2000 ” में शुरू हूआ कौन बनेगा करोड़पति (जिसे केबीसी के नाम से भी जाना जाता है) एक भारतीय हिंदी भाषा का टेलीविजन गेम शो है।
वैसे तो यह विदेशी टीवी शो Who Wants to Be a Millionaire? का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है? जिसे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी स्थापना के बाद से ही प्रस्तुत किया है,
हालांकि Third Season में हम ने अभिनेता शाहरुख़ खान को इस शो को चलाते देखा था लेकिन उसके बाद फिर से अमिताभ बच्चन ने इस शो में अपनी प्रस्तुत स्थापन की !
यह एक ऐसा भारतीय शो है जिसे India’s most successful and most popular Show का किताब भी प्राप्त हूआ है | इस बात से हम यह अंदाजा लगा सकते है इस Show को भारत में कितनी सारी लोकप्रियता प्राप्त हूई होगी
Sony TV पर टेलीकास्ट होने वाले इस गेम शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी को देश भर के 17 सवाल पूछते है और हर सवाल के सही जवाब पर वह प्रतियोगी कुछ रक्कम जीतते जाता है |
और 17 वा सवाल 7 करोड़ का होता है यदि कोई प्रतियोगी उस सवाल तक पोहचकर 17 वे सवाल का सही जवाब देता है तो वे प्रतियोगी इस KBC Winners कहलाता है और जीती हुई रक्कम को वे हक्कदार बनता है
लेकिन यह सभी सवाल इतने मुश्किल होते है की अबतक 19 साल में केवल कुछ 19 प्रतियोगी ही मोटी रक्कम जित पाए है जिनके नाम निम्नलिखित है :
केबीसी विजेता सूची ( KBC Winners List of All Seasons )
जिस साल से इस शो की शुरवात हूई है उस दिन से आज तक केवल 19 प्रतियोगी ही इस शो के Winner रहे है और इन सभी kbc winner की लिस्ट हम ने प्रदान की है जिसे एक बार जरूरर देख लीजिये !
Kaun Banega Crorepati Winners List | Winning price |
Ravi Mohan Saini | One crore |
Harshvardhan Nawathe | One crore |
Brijesh Dwivedi | One crore |
Rahat Taslim | One crore |
Sushil Kumar | One crore |
Manoj Kumar Raina /Sunmeet Kaur | One crore |
Taj Mohammed Rangrez | One crore |
Achin Narula and Sarthak Narula | Seven core (5.6 Core After tax deductions) |
Anamika Majumdar | ——— |
Binita Jain | One crore |
Ajeet Kumar | One crore |
देश का सब से लोकप्रिय टीवी शो जिसके 19 साल में केवल 19 विजेता ही करोड़पति बन चुके है और बाकी गुणवान प्रतियोगी होने के बावजूद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा |
जिस से यह पता चलता है की इस शो से पैसे कमाने के लिए केवल गुणवान नहीं बल्कि बुद्धिमान, सर्वज्ञान प्राप्ति और नसीब का होना जरूरी है
यदि आप 136 करोड़ आबादी वाले देश में खुद को सर्वज्ञानी बुद्धिमान समझते है तो बेशक KBC Show आप के लिए है वरना इस शो को TV पर देख कर खुद का मनोरंजन करने में ही हमारी भलाई है
केबीसी लॉटरी विजेता 25 लाख (FAKE) JIO लॉटरी विजेता भाग्यशाली ड्रा
मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के बारे में एक नकली संदेश व्हाट्सएप पर चक्कर लगा रहा है। संदेश में कहा गया है की ” आपका नाम नंबर पे 25 लाख रुपये का है लॉटरी लागा है |
और इस संदेश के साथ अमिताब बच्चन के फोटो और Voice Recording भी शेयर किया जा रहा है!
उस संदेश में एक Whatsapp number शेयर किया है ! यदि kbc lottery winner को 25 लाख रुपये की जीती हूई राशि आपने बैंक में प्राप्त करनी है तो उस व्यक्ति ने उनके द्वारा शेयर किये Whatsapp नंबर पर Message या Call करना होगा
जो किसी बैंक के मैनेजर है और उनका नाम ” राणा प्रताप सिंह ” बताया जा रहा है | शायद आप के केस में यह नाम चेंज किया होगा लेकिन ज्यादतर लोगों को इसी नाम से मैसेज किया जा रहा है
KBC Whatsapp Lottery की शुरवात किस तरह से होती है
यदि आप व्हाट्सप्प उपभोक्ता है तो आप के मोबाइल पर कभी भी किसी भी वक्त Unkonw नंबर से एक व्हाट्सप्प मैसेज आएगा |
जिस में अभिनेता अमिताब बच्चन के फोटो के साथ एक Voice Recourding होगी और यदि आप उस Recourding को शुरू करते है तो सामने से अज्ञात व्यक्ति का आवाज़ सुनाई देगा जिसमे वे व्यक्ति Recourding में कुछ इस तरह से कह रहा होता है जो निम्नलिखित है :
नमस्कार : मुंबई के KBC से बात कर रहा हू ! कस्टमर ऑफिसर राजेश शर्मा ” सर आप के लिए गुड न्यूज़ है याने आप अपने मोबाइल में जो सिम चला रहे हो ! उस नंबर का आप के पास व्हाट्सप्प चल रहा है
हमारे कंपनी के तरह से आप के इसी Whatsapp नंबर पर 25 लाख रुपये की KBC lottery निकली है इसीलिए आप को और आप के पुरे परिवार को congratulations
सर आप को हम बताते है आप को इस नंबर Lottery कैसे और किस तरह से लगी है ” तो हमारे कंपनी के और से 5000 व्हाट्सप्प नंबर का participate किया था !
जिनमे Airtel, Vodaphone, Idea, Jio, Bsnl कंपनी के नंबर उपलब्ध थे | उन में से कंपनी ने आप के नंबर को चुना है जिस पर आप व्हाट्सप्प चला रहे है और आप को इसी नंबर पर 25 लाख की लोटरी लगी है
हम आप को बताते है की आप को यह lottery के पैसे कैसे और किस तरह से प्राप्त होंगे
तो आप इसी नंबर पर हम ने एक Lottery नंबर के साथ मैनेजर का व्हाट्सप्प नंबर भेजा है ! आप को उस मैनेजर के व्हाट्सप्प पर यह लॉटरी कोड और अपना पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और कांटेक्ट नंबर भेजना है जिस पर Paytm, Google Pay, Phonpay शुरू है
यह सभी डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आप के बैंक में 25 लाख रुपये भेजे जायेंगे
आप को व्हाट्सप्प पर lottery लगी है इसीलिए आप को केवल व्हाट्सप्प से ही मैनेजर से बात करनी होगी और व्हाट्सप्प पर ही डॉक्यूमेंट सेंड करना होगा अन्यथा आप की लॉटरी cancel हो जाएगी
इस तरह का Voice Message आप के व्हाट्सप्प पर कभी भी आ सकता है | यह लोग केवल सामने वाले के इमोशन और मज़बूरी का फायदा उठा कर उन्हें ठग लेते है |
अब आप सोचोगे की केवल Document सेंड करने से यह लोग बैंक कैसे लूट लते है तो चले इसके बारे में भी विस्तार में चर्चा करते है
KBC लकी विजेता के नाम से होगी ठगी | KBC WHATSAPP SCAM
जैसे आप किसी अज्ञात व्यक्ति या उनके द्वारा साझा किये बैंक मैनेजर को अपने डॉक्यूमेंट भेजते है तो आप को कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा जाता है | फिर आप के साथ अलग अलग तरह से ठगी की जाती है जैसे :
पहिला तरीका :
जीती हूए 25 लाख का इनाम पाने के लिए आप को 7000 रुपये निचे दिए Gpay, Paytm नंबर पर भेजना होगा जैसे ही आपके पैसे कंपनी में आते है वैसे ही उसी नंबर पर आप को 25 लाख रुपये भेजे जायेंगे ( फ्राड करने वाली संघटना राशि को कम या ज्यादा कर सकती है )
यदि कोई उपभोक्ता 25 लाख के लालच में आकर उन्हें पैसे भेजता है तो उसके अगले ही मिनट वे संघटना उस उपभोक्ता के व्हाट्सप्प नंबर को ब्लॉक कर देती है
यदि आप उस नंबर पर कांटेक्ट करने की कोशिश करोगे फिर भी उस नंबर पर कोई कॉल नहीं जाएगी और इस तरह से KBC 25 लाख लॉटरी के नाम पर आप को ठगा जायेगा
दूसरा तरीका :
वैसे तो इस दुनिआ में टेक्नोलॉजी का ज्ञान सभी को नहीं होता है और इसी का फायदा उठा कर यह फ्रॉड लोग किसी के भी Bank से पैसे ठग लेते है | KBc lottery scam में भी यह विक्टिम से सभी डॉक्यूमेंट लेते है जैसे : आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर
और यह लोग विक्टिम से बातें करते समय कुछ तकनीकी शब्द और गारंटी जैसे शब्दों का ज्यादा उपयोग करते है जिस से विक्टिम को इनके बातों पर विश्वास हो जाता है (इन फ्रॉड में महिलाएं भी शामिल होती है और महिलाओं के आवाज़ पर ज्यादा भरोसा किया जाता है )
सभी डॉक्यूमेंट कलेक्ट करने के बाद विक्टिम के मोबाइल पर याने Gpay, Paytm पर Payment Receiving के लिए अमाउंट भेजी जाती बल्कि उन्हें विक्टिम के मोबाइल नंबर पर Payment Sending करना चाहिए
- Payment Receiving : पैसे प्राप्त करने वाला
- Payment Sending : पैसे भेजने वाला
वही वे अपने अकॉउंट में पैसे पाने के लिए उन्हें Payment Request का Message करते है |
और यदि सामने वाले विक्टिम ने उनके Request को Accept किया तो उन्होंने जिस अमाउंट के लिए विक्टिम को Request Send की थी वे अमाउंट विक्टिम के बैंक से सीधे फ्रॉड करनेवाले व्यक्ति के बैंक में चली जाएगी | और इसी मेथड का इस्तिमाल कर यह फ्रॉड लोग Kbc lottery के नाम पर ठगी पर ठगी करते रहते है
Kaun Banega Crorepati (KBC) WhatsApp Lottery fraud Victim’s
जैसे की हम ने कहा यह फेक संदेश काफी महीनो से व्हाट्सप्प पर शेयर होते जा रहा है | और इस 25 लाख के लालच में आकर कही लोग इन फ्रॉड के शिकार भी बने है जिन में से कुछ लोगों की सूचि निम्नलिखित है :
@Tarannum Raza :
मुंबई शहर के मलाड में रहने वाले Tarannum Raza को 25 लाख रुपये देने का झांसा देकर फर्जी कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) लॉटरी ने ठगी कर लिया
25 लाख रुपये प्राप्त करने के लिए “Processing fees” का भुगतान करने के लिए उसे 75 हजार रुपये से अधिक का धोखा दिया गया
तरन्नुम ने कहा, मुझे कौन बनेगा करोड़पति का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक ऑडियो संदेश मिला, जिसमें केबीसी का एक पृष्ठभूमि संदेश था।
ऑडियो के बाद टेक्स्ट संदेशों द्वारा लॉटरी पुरस्कार राशि को विजेताओं के बैंक खातों में स्थानांतरित करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
जैसा कि निर्देश दिया गया था, मैंने टेक्स्ट संदेश में उल्लिखित एक फोन नंबर पर इस विश्वास के साथ संपर्क किया और उसके बाद उन्होंने processing fees के नाम से 25 हजार कर कर के 75 हजार रुपये ले लिए !
और जभी हमे इन संघटना पर संदेह हूआ तबतक काफी देर हो चुकी थी | क्यों की उन्होंने हमारे सारे व्हाट्सप्प नंबर और कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कर अपने नंबर को दूसरे नंबर के साथ चेंज कर दिया था
@Vinaya Salgaonkar
नालासोपारा के विनया भी फ्रॉड KBC lottery जाल में फंस गई, लेकिन वह पूछी गई Processing fees की भुगतान करने में थोड़ी झिझक रही थी।
जिसके बाद विनया के भरोसे के लिए fraudsters ने विनया को व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर केबीसी सेट पर नकदी के साथ ओवरलोड बैग दिखाया। जो पुरे तरह से फेक था !
fraudsters ने उनसे कहा कि उन्हें पहले लॉटरी के प्रसंस्करण के साथ-साथ GST आदि के लिए एक निश्चित वापसी योग्य राशि का भुगतान करना होगा।
Vinaya अपने अनुभव अनुसार यह कहती है की : एक बार जब पीड़ित उस पैसे को जमा कर देता है, तो वे किसी न किसी बहाने अधिक की मांग करने लगते हैं। fraudsters सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए संवाद करने पर जोर देते हैं।
वे पीड़ित को विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और पूरी धोखाधड़ी कई हफ्तों और महीनों तक चलती है जब तक कि वे पीड़ित को पैसे जमा करने के लिए प्रेरित करते रहें।
अंत में, जब पीड़ित पैसे लेने की जिद करने लगता है या अधिक भुगतान करने से इनकार करता है, तो वे उसे कॉल करना बंद कर देते हैं और धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जा रहे व्हाट्सएप नंबरों को बदल देते हैं।
केबीसी लॉटरी निर्देश (2022) KBC Lottery Instruction
यह संघटना ( fraudsters) आप को गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया जाता है और इस के लिए उन्होंने एक KBC Lottery Instruction के नाम से रूल भी बनाये है |
और इनके अनुसार यदि आप इस Instruction को ख़ारिज करते है तो जीती हूई रक्कम सेकंड विनर के पास चली जाएगी आप इनके द्वारा साझा किये सभी निर्देश को पढ़ सकते है जो निम्नलिखित है :
- सुरक्षा कारणों से अपने पुरस्कार के बारे में किसी को न बताएं, आप केवल लॉटरी नकद के बारे में जानकारी के लिए हमें कॉल कर सकते है
- प्रिय ग्राहक यदि आप अपने पुरस्कार के बारे में सार्वजनिक शहर करते हैं तो कंपनी लॉटरी पुरस्कार में आपकी मदद नहीं करती है क्योंकि जब आप अपने पुरस्कार के बारे में सार्वजनिक शहर करते हैं तो कोई भी डुप्लिकेट सिम खरीद सकता है या वह आपको या आपके परिवार को पूरा नुकसान पहुंचा सकता है। .
- आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई | खुश रहो और अपने सपनों को पूरा करे
सुरक्षा सावधानियां (Safety Precautions )
- कोई भी संदेश यह सूचित करता है कि आपने लॉटरी या पुरस्कार जीता है, तो वे पूरी तरह से धोखाधड़ी है कृपया उस संदेश पर बिलकुल भी भरोसा न करे और उसी वक्त उस नंबर को अपने Block लिस्ट में शामिल कर दीजिये
- यदि आप इन आवाजों को ध्यान से सुनते हैं तो आपको एहसास होगा कि वे अच्छी हिंदी भी नहीं बोल सकते हैं, इसके अलावा वे उस व्यक्ति को इस राशि के बारे में शोर न करने की चेतावनी देते हैं जिस से आप समझ सकते है की यह कोई फ्रॉड है जिस से बच ने के लिए आप को उसका नंबर ब्लॉक कर डिलीट करना चाहिए
- साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने बताया, “अगर कॉल करने वाला गोपनीयता बनाए रखने पर जोर देता है, तो यह इस बात का संकेत है कि पूरी बात में कुछ गड़बड़ है आप को ऐसे लोगों पर बिलकुल बिलकुल भी भरोसा नहीं करना है
यह लोग लोगों को जोड़ने के लिए मोबाइल ऐप की तरह WeTalk का इस्तेमाल करते हैं, यह ऐप पीड़ित तक पहुंचने के लिए गुमनाम और अनट्रेसेबल नंबर मुहैया कराता है।
ऐसे ऐप्स भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित हैं, लेकिन कई ऐप्स खुले तौर पर उपलब्ध हैं और ये धोखाधड़ी आपके लालच का फायदा उठाते हैं।
आप अपने आत्म-भोग से अंधे हो जाने के कारण परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करना, वैकल्पिक माध्यमों से जानकारी की पुष्टि करना आदि जैसी बुनियादी सावधानियां बरतना भूल जाते हैं।
और इनके चक्कर में आकर उनके फ्रॉड के शिकार बनते है इसीसलिए यदि आप के पास किसी Unknow number से कॉल या Message आता है तो सर्वप्रथम अपने परिवार के सदस्यों के साथ जरूर चर्चा करे
- फ्रॉड कॉल और ठगी से बचने के लिए Truecaller नामक Apps का आप के फ़ोन में होना अनिर्वाय है | यह एक बेहतरीन एप्प है जिसके मदत से हम Unknow कांटेक्ट नंबर को identify कर सकते है | जिसमे यदि एप्प को लगता है की कोई फ्रॉड है जो आप के नंबर पर कॉल कर रहा है तो यह एप्प आप को पहले ही सतर्क कर देता है की इस नंबर पर संदेह है इसे ना उठाये
आप के साथ आप सभी परिवार के मोबाइल फ़ोन में यह Application होना जरूरी है जो आप के वर्तमान तथा भविष्य में ठगी होने से बचा सकता है
conclusion
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ के अनुसार यदि किसी के साथ KBC lottery के नाम पर धोखाधड़ी होती है तो उन्होंने जल्द से जल्द अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर इनकी शिकायत करनी चाहिए
वैसे तो देखा गया है इस तरह के फ्रॉड के बाद पैसे वापसी के संभवना कम होते है लेकिन शायद ज्यादा कंप्लेंट के बाद इस पर कोई मजबूत एक्शन लिया जा सकता है
साइबर क्राइम डिपार्टमेंट लगातार ऐसे लोगों के पीछे लगी होती है लेकिन इन्हे Track करना थोड़ा मुश्किल होता है क्यों की इस तरह के फ्रॉड में केवल इक्का-दुक्का नहीं बल्कि पूरा गांव के गांव शामिल होता है जिन में Bharatpur, Mathura और Mewat के साथ सब से चर्चित Jharkhand’s से Jamtara‘ का नाम सब से टॉप पर आता है
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ देश के जनता को हमेशा इसी बात की सलाह देते है की अज्ञात नंबर, वेबसाइट और मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दे लेकिन मुफ्त पैसा पाने का लालच या गरीबी और लाचारी लोगों को इस जाल की ओर ले जाती है
Great Explanation Thank you for Such Sharing this Information
thank you Suraj Ji
Mer ko lotry dedo sir me bahut garib hu sir
Kailash mohaniya Ji aap ko Is post ko pura padhna jaroori hai | Varna lottery ke Nam Par koi bhi Aap ko Thagi kar Sakata hai So Please read this Article