jio pos plus : Jio ने भारत में एक नया JioPOS लाइट कम्युनिटी रिचार्ज ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है और यह किसी भी व्यक्ति को Jio पार्टनर बनने और अन्य Jio ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज करने और पैसा कमाने की अनुमति देता है।
इस ऐप पर पंजीकरण प्रक्रिया काफी आसान है, और इसके लिए न तो दस्तावेजों की हार्डकॉपी की आवश्यकता है, न ही इसके लिए किसी भौतिक सत्यापन की आवश्यकता है।
इस JioPOS लाइट ऐप के माध्यम से Jio पार्टनर बनने के बाद, कोई भी उपयोगकर्ता अन्य Jio ग्राहक के खातों को रिचार्ज कर सकता है और कमीशन कमा सकता है।
जबकि आप पहले से ही MyJio ऐप या Jio वेबसाइट का उपयोग करके अन्य लोगों के Jio प्रीपेड खातों को रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन Jio आपको उन रिचार्ज पर कोई कमीशन नहीं देता है।
इसीलिए यदि आप जिओ के रिचार्ज के साथ पैसे कामना चाहते है तो Jio Pos Plus का इस्तिमाल कर आप एक अच्छी आमदनी कमा सकते है
Jio Pos Plus Kya hai – जिओ पोस प्लस क्या है
JioPOS एक लाइट कम्युनिटी रिचार्ज ऐप है जिसके मदत से आप चलते-फिरते पैसे कमा सकते है | जिओ पोस को जिओ रिटेलर एप्प भी कहा जाता है और कंपनी ने इस एप्प को Retailer के लिए Launch किया है |
इस एप्प का इस्तिमाल सभी Retailer सहित उपभोक्ता भी कर सकते है लेकिन इस एप्प के इस्तिमाल के लिए आप को जिओ का पार्टनरशिप लेना अनिर्वाय है जो आप को जिओ एजेंट के द्वारा आसानी से मिल जाती है
और यह पार्टनरशिप किस तरह से लिया जाता है उसकी पूरी जानकारी हम ने निचे प्रदान की है उसे आप जरूर पढ़े अभी हम JioPOS से आप पैसे कैसे कमा सकते है यह जानने की कोशिश करेंगे
JioPos Plus से पैसे कैसे कमाए
जिओ पोस एक रिटेलर एप्प है और इसका ज्यादा फायदा रिटेलर को हो सकता है इसके अलवा यदि आप का फ्रेंड नेटवर्क ज्यादा बड़ा है या आप घर बैठे बैठे जिओ से पैसे कमाना चाहते है तो JioPos एप्प को अभी डाउनलोड करे
जहा आप को कंपनी के और से एक Dashbord प्रदान किया जायेगा | आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा जिओ सिम, जिओ फाइबर इंटरनेट कनेक्शन जैसे जिओ के सभी प्रोडक्ट को भेज कर कमीशन कमा सकते है |
जिओ सभी रिटेलर को अन्य नंबरों को रिचार्ज करने के लिए Jio पार्टनर्स को 4.16 प्रतिशत कमीशन प्रदान करता है याने आप जिओ पोस के जरिये जितने भी रिचार्ज करोगे उन हर रिचार्ज के पीछे आप को 4.16 प्रतिशत कमीशन दिया जायेगा
जिन की मोबाइल रिचार्ज की दुकान है या कोई भी अन्य दुकान है जहा कस्टमर मोबाइल रिचार्ज करने आते है उनके लिए यह एप्प काफी पैसे कमा कर दे सकती है क्यों की अगर हम एक बेसिक कैलकुलेट करते है
मान लीजिये आप के दुकान पर रोजाना 5000 रुपये के रिचार्ज होते है और आप इन रिचार्ज को JIO POS के जरीये करते है तो 5000 % 4.16 (comission) आप को 208 रुपये का फायदा होगा |
याने 208 रुपये सीधे आप के बैंक में जमा होंगे तो इसी तरह जितनी ज्यादा आप रिचार्ज करते है उतने ज्यादा आप जिओ से पैसे कमा सकते है
इसके अलावा यदि आप जिओ के ग्राहक बढ़ाते है तो आप को हर ग्राहक के पीछे 40 से 50 रुपये दिए जायेंगे | इसके अलावा आप अन्य ग्राहकों का KYC कर के भी पैसे कमा सकते है
” Jio Pos plus Ek chalati – firati Dukan hai jiske madat se aap kisi ke bhi mobile me mobile recharge kar ke online paise kama Sakate hai “
Jio Plus App Features :
- रिटेलर विक्रेता अपने ग्राहक के मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं और अपने पोस्टपेड बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- विक्रेता कुछ ही क्लिक में अपने ग्राहक का Digital KYC कर सकते हैं
- जिओ पोस के मदत से आप ग्राहक के GST रजिस्टर कर सकते है
- इस एप्प के मदत से जिओ ग्राहक का आधार eKYC रजिस्ट्रेशन कर सकते है
- रिटेलर, एक्सेसरीज और डिवाइस यानी LYF डिवाइस और संबंधित एक्सेसरीज को खरीद और बेच सकते है।
- ऐप के जरिए रिटेलर्स जियो प्रॉडक्ट्स को ऑर्डर कर सकते हैं
Jio POS Plus App Download | जिओ पोस डाउनलोड
शुरवात में जिओ पोस एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं था | लेकिन उपभोक्ता के बढ़ते डिमांड के चलते कंपनी ने इस एप्प को Google play Store पर अपलोड करवाया और आज आप जिओ पोस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
Application info | Details |
Version | 1.0.9 |
Size | 87M |
App install | 1,000,000+ |
Requires Android | 4.4 and Up |
Offered by | Jio Platforms Limited |
JioPos install kaise kare | Jio pos me User Id & Password Kaise banaye
जिओ के अन्य एप्लीकेशन के तरह जिओ पोस को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड तथा इनस्टॉल कर सकते है | लेकिन इस एप्प को ओपन करने का तरीका अलग है
और इसी वजह से सभी लोग जिओ पोस एप्प को खोल नहीं पाते है तो यदि आप भी जिओ से पैसे कमाना चाहते है तो सब से पहले इस एप्प को ओपन करना सीखे !
Jio pos app (lite) ko install kaise kare
इस आप को आप 2 तरीको से डाउनलोड या इनस्टॉल कर सकते है जैसे की Play Store से आप इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है जिसके बाद यह एप्प आपके मोबाइल में आटोमेटिक इनस्टॉल हो जायेगा
और यदि आप के play Store में यह एप्प दिखाई नहीं दे रहा है तो आप Google पर latest jio pos app download सर्च कर के इस एप्प के APK फाइल को डाउनलोड कर सकते है
अन्य APK फाइल के तरह इस APK को भी मोबाइल में इनस्टॉल करे जिसके बाद आप के मोबाइल में यह एप्प Sucessfuly इनस्टॉल हो जायेगा
JioPOS User Id & Password details | How to create jio pos plus account Hindi
कही सारे उपभोक्ता जिओ पोस एप्प में लॉगिन कैसे करे इस बात से परेशान रहते है क्यों की हम ने आप को शुरवात में ही कहा था की Jio pos app download करना आसान है
लेकिन इसमें अकाउंट क्रिएट करना थोड़ा मुश्किल है और इसी वजह से कही सारे उपभोक्ता चाहकर भी जिओ से पैसे कमा नहीं सकते है
तो आज के लेख में हम आप को विस्तार में उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदत से आप आसानी से इस एप्प में अपना अकाउंट क्रिएट कर लॉगिन कर सकते है !
लेकिन उसके पहले यह जान लीजिये Jio pos plus ऐप एक रिटेलर ऐप है और इस ऐप का इस्तेमाल केवल रिटेलर ही कर सकता है।
इसलिए, यदि आप jio ऐप्स पर उपयोग किए जाने वाले सामान्य jio खाते का उपयोग करके jio pos plus में लॉगिन करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपको उन समस्याओं या त्रुटियों का सामना करना पड़ेगा जो खाता मौजूद नहीं है या इसी तरह की त्रुटि है।
इसलिए, Jio plus ऐप का उपयोग करने के लिए आपको एक रिटेलर अकाउंट बनाना होगा और रिटेलर अकाउंट बनाने के बाद, आप आसानी से jio pos ऐप में साइन इन कर सकते हैं।
jio pos user ID और Password के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
1 सब से पहले Jio retailers partner के Offical वेबसाइट पर विजिट करे
2 उसके बाद आपके सामने Term and condition का पेज आएगा वह Scroll Down करे और निचे I M INTRESTED नाम का बटन होगा उस बटन पर क्लिक करे
3 फिर आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा जहा आप को अपनी डिटेल्स भरनी है जैसे की : Name, Email, contact no, address.etc | और Submit बटन पर क्लिक कर देना है
जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करते है वैसे आप का फॉर्म सबमिट होता है और 24 से 48 घंटो के भीतर आप को Jio के executor के और से कॉल या Email आएगा |
और उनके और से आप के साथ एक मीटिंग फिक्स होगी जहा उनके द्वारा आप का KYC किया जायेगा | जिसमे आप के दुकान का फोटो, आधार कार्ड, और अन्य डॉक्यूमेंट का समावेश होगा
KYC पूरा होने के बाद आप को जिओ के और से USER ID और Password प्रदान किया जायेगा और उसी ID & Password के मदत से आप JIOPos app में लॉगिन कर पाओगे !
Method 2
यदि आप का कोई रिटेलर शॉप नहीं है लेकिन आप जिओ से पैसे कमाना चाहते है तो आप के पास और एक तरीका है जिसके मदत से आप Jiopos app में login कर सकते है
याने हम सभी को पता है JIO एक Popular Network है और पुरे भारत में जिओ के उपभोक्ता है और इसके अलावा सभी जगह जिओ के एजेंट और Service center उपलब्ध है तो आप आपने नज़दीकी किसी भी जिओ सर्विस सेण्टर जाकर Jiopos संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
इसके अलावा आप अपने एरिया के किसी भी मोबाइल रिचार्ज के दुकान चले जाओ | और उन से Jiopos संबंधित बात करे
और यदि वे Jio pos एप्प का इस्तिमाल करते होंगे तो आप उनके User id & password का इस्तिमाल कर सकते है
और यह मत सोचो की कोई और अपना User id & password आप को क्यों देगा | वो दुकानदार या कोई अन्य रिटेलर आप को जरूर देगा क्यों की उस के वजह से उन्हें जिओ के और से कमीशन मिलता है | तो ऐसे में वे रिटेलर आप को कभी ना नहीं कहेंगे
Jio pos App main Login kaise kare | जिओ पोस में लॉगिन कैसे करे
- सब से पहले मोबाइल में JIO Pos App ओपन करे
- एप्प ओपन करने के बाद आप को User id और Password के लिए पूछा जायेगा वह आप को अपना User id डालना है जिसे आप ने किसी और से लिया है या अपने दुकान का KYC कर जिओ के प्रतिनिधि से प्राप्त किया है
- Password की जगह आप अपना रजिस्टर जिओ नंबर डाल कर देख लीजिये आप अपने अकाउंट में Sucesfull लॉगिन हो जाओगे
अगर पसवर्ड के यहाँ मोबाइल नंबर डालने के बावजूद भी अकाउंट में लॉगिन नहीं हो रहा है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है
Jio Pos Plus Forgot Password – जिओ पोस का पासवर्ड कैसे रिसेट करे
कही बार ऐसा देखा गया है की Jio Pos Plus पर नया अकाउंट ओपन करने के बाद फर्स्ट टाइम Forgat password करना जरूरी है तो कही बार Password सही होने के बावजूद भी आप का लॉगिन नहीं होता है
तो ऐसे में Forgot password ही एक सही जरिया है जिसके वजह से Jio pos login संबंधित आप के सभी प्रॉब्लम सोल्व हो जायेंगे
- पासवर्ड फोरगेट करने के लिए सब से पहले एप्प को ओपन करे और निचे forgat passoword का लिंक होगा उस पर क्लिक करे
- फिर आप के सामने एक विंडो ओपन होगी वह आप User ID डालने के लिए कहा जायेगा तो वह आप अपना jio retailer ID or shop ID डाल कर Continue बटन पर क्लिक कर दीजिए
- Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे वेरिफाई कर दिजिये
- OTP वेरिफाई करने के बाद आप के सामने Create New jio password का विकल्प दिखाई देगा वह से आप डायरेक्ट Jio Pos के लिए नया Password सेट कर सकते है
जिओ पोस प्लस पासवर्ड संबंधित कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप Forgat password कर के अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है
Jio Pos Plus Login Problem & Solutions Hindi
Q. Agent authentication failed error from OID” error
A. आपने या तो गलत आईडी और पासवर्ड डाला है या आप अभी तक रिटेलर नहीं बने हैं।
Q. User is not present in OIAM” error ?
आपने या तो अपना गलत उपयोगकर्ता नाम दर्ज किया है या आपने अब तक एक खुदरा विक्रेता के रूप में पंजीकृत नहीं किया है। कृपया, अपने क्षेत्र वितरक या रिलायंस जियो स्टोर से संपर्क करें जहां से आपने जियो रिटेलर बनने के लिए आवेदन किया है
Q. Your account is not allowed to enrol. Please contact your system administrator, kindly do needful asap” error ?
यह त्रुटि तब आती है जब आपका खाता अभी तक सक्रिय नहीं हुआ है या अक्षम कर दिया गया है। आपको अपने एरिया डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा या अपने आस-पास के किसी भी रिलायंस जियो स्टोर पर जाना होगा।
Jio pos plus customer care number
Jio pos plus संबंधित किसी भी परेशानी या सेवाएं संबंधित जानकारी के लिए आप डायरेक्ट जिओ कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है जहा आप के सभी सवालों के जवाह विस्तार में दिए जायेंगे
रिचार्ज प्लान, डेटा बैलेंस, वैधता, रिचार्ज कन्फर्मेशन और ऑफर के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए अपने Jio नंबर से 1991 (टोल फ्री) पर कॉल करें।
किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए, आप जिओ कस्टमर केयर नंबर 198 (टोल फ्री) पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप अन्य नंबरों से कॉल कर रहे हैं तो आप 1800 889 9999 पर JioCare से संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीद है आप को Jio Pos Plus Kya hai – Jio pos me Login Id & Password Kaise banaye संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हूई होगी |
यदि आप को अभी भी जिओ पोस रिलेटेड कोई परेशानी है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे
और आप से एक निवेदन है कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और इस वेबसाइट को फ्री में subscribe करे क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित नवीनतम जानकारी शेयर करते है
Help me
Ji Sihidul kya pareshani hai ?
Jio POS plus Mein Mujhe ID banani hai
sachin ji hum ne jo step share ki hai unhe follow kar aap jiopos ID bana sakate hai
Jio pos plus new id
Jio pis id kese banaye
fisadiya aap is Article ko Pura padh sakate hai jaha hume kafi vistar me jankari share ki hai
Hello mam ,mujhe jio pos ki id chahiye
Sir mene 4 bar id creat ki he wo reject kardete wrong area pin ase me sahi kar raha hu jio ofice me javab nahu de rahe he
Jio Service center me aap ne cal kar ke dekha kya Aur Aap kounse location par rahate hai Makwana ji ?
Jio pos ID activity