jio customer care se baat karne ka number

jio customer care se baat karne ka number hindi : हम सभी जिओ सिम के Marketing strategy को तो अच्छी तरह से जानते ही है कि इसने कैसे भारत के टेलिकॉम सेक्टर में अपना पावं जमाया था और यहाँ इन्टरनेट का क्रांति किस तरह ला लिया था।

Jio ने लोगों की समस्या को देखा और उसे समझा, उसके बाद उसने भारत में मोबाइल और इन्टरनेट क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव ला दिया !

और देखते ही देखते यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला मोबाइल नेटवर्क बन गई। लोगों ने जिओ के कामों को खूब सराहा और इसे साथ जुड़ना पसंद किया।

आज भारत में Jio Consumers in India का 404 मिलियन से भी अधिक ग्राहक बन गई है, लेकिन कभी-कभी हमें Jio customer care call करने की नौबत आ जाती है,

क्योंकि हम कभी कभी Internet नही चला पाते है, Call नही लगा पाते है, रिचार्ज कम्पलीट नही होती है साथ ही पैसा कटौती जैसी समस्या को सुझाने के लिए ग्राहक प्रतिनिधि से संपर्क करना चाहते है,

 

jio customer care se baat karne ka number

 

jio customer care se baat karne ka number

लेकिन अधिकतर लोगों के पता नही होती है कि Jio me call kaise kare या फिर Jio me complaint karne ka tarika इसलिए वह इन्टरनेट पर जिओ कस्टमर केयर नंबर सर्च करते है, लेकिन उनके मन-मुताबिक जवाब नही मिल पाता है और वह निराश हो जाते है और वह अपनी समस्या का समाधान नही निकाल पाते है,

इसलिए हमने आप सभी के सुविधा के लिए Jio All Customer Care Number List 2021 लेकर आयें है,

जिसमें आपके साथ जो भी समस्या होगी उसे आप उसी प्रॉब्लम से रिलेटेड नंबर पर कॉल कर सकते है, जिससे आपको सही जवाब भी मिल जायेगी और आपकी प्रॉब्लम भी ख़तम हो जायेगी।

इन्टरनेट पर लोग अलग-अलग तरह के सवाल को लेकर सर्च करते है, जिसमें वह खासकर jio customer care number के बारें में ही जानना चाहते है,

नीचे उन सभी इन्टरनेट पर सर्च किया जाने वाला सवाल का लिस्ट दिया गया है :-

  • Jio helpline number
  • Jio customer care number Gujarat
  • Jio customer care whatsApp number
  • Jio customer care near me
  • Jio complaint number
  • Jio customer care email id
  • Jio customer care number Salem
  • Jio customer care number Gujarat Rajkot
  • Jio internet connection customer care number

 

जिओ कस्टमर केयर का नंबर क्या है

वैसे तो जिओ ने अपने ग्राहक प्रतिनिधि का नंबर कई सारें जारी किये हुए है, जिसमें आप अलग-अलग नंबर पर ठीक उसी समस्या से सम्बंधित जवाब पा सकते है

इसलिए पहले आपको यह तय करना होगा कि आखिर आपके Jio SIM Number के साथ क्या समस्या है,

जिससे आप उनसे सम्पर्क करना चाहते है, जब आपको अपनी जिओ प्रॉब्लम का पता चल जायें, तब आप उसी प्रॉब्लम से रिलेटेड नंबर पर कॉल करें, जिससे फायदा यह होगा कि आपको सटीक और जल्दी जवाब मिल जायेगी और आपकी समय भी बर्बाद नही होगी।

 

Jio Toll-Free Customer Care Number for all state

आप चाहे भारत के किसी भी जगह से है और आप इसके ग्राहक प्रतिनिधि से बात करना चाहते है तब आप आपको इस नंबर 1860-893-3333 पर संपर्क करना होगा।

इनसे आप 24X7 मतलब हफ्ते के सभी दिन किसी भी समय कॉल कर सकते है,

याद रहें अगर आपके पास जिओ का नंबर होगा, सिर्फ उसी नंबर से यह कॉल लग पायेगी। इस नंबर के जरिये आप रिचार्ज प्लान, कॉलरट्यून, सुझाव इत्यादि का सलाह लें सकते है या अपनी समस्या को भी उनके साथ साझा कर सकते है, लेकिन जिओ में शिकायत करने का नंबर भी दूसरा है।

 

Jio Customer Care Toll-Free number for complaint

किसी सर्विस को लेकर आपको समस्या आ रही है, जैसे जिओ इंटरनेट की कोई समस्या है, नेटवर्क प्रॉब्लम, पैसा कटौती, कॉल प्रॉब्लम तब आपको इसके शिकायत करने का नंबर 199 पर कॉल करना होगा

और इससे अलग समस्या है तो आप चाहे तो 198 नंबर पर भी जिओ सिम से फोन कर सकते है।

जिओ में शिकायत दर्ज करने के लिए ऊपर दिया गया नंबर में से किसी एक नंबर पर भी कॉल कर सकते है, दोनों में आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है, जिसे यह लोग जल्द से जल्द ठीक करने का कोशिश करते है।

 

Jio Number for recharge, data balance, main balance, plan validity, jio offer

आप अगर अपने नंबर पर रिचार्ज करने की सोच रहें है, लेकिन आप जानना चाह रहें है कि मेरे नंबर पर कौन-सा ऑफर चल रही है या मेरा रिचार्ज प्लान वैलिडिटी कितना दिनों का है

तब आपको इसके 1991 नंबर पर कॉल करना होगा, जहाँ आपको इसी सब चीजों के बारें में बताई जायेगी।

 

Jio customer care number for other network

अगर कहीं आपका जिओ का नंबर खो गया है, लेकिन आपके पास कोई दूसरा ऐसा जिओ का नंबर नही है, जिससे आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकें तब आप दूसरा टेलिकॉम कम्पनी जैसे Airtel, VI, BSNL के नंबर से जिओ केयर में बात कर अपनी समस्या को बता सकते है,

इसके लिए आपको 1800-889-9999 इस टॉल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और आप उनसे अपनी सारी जानकारी देने के बाद अपनी जिओ नंबर को किसी दुसरे कम्पनी के नंबर से बंद करवा सकते है।

 

Jio online shopping customer care number

आप अगर जिओ के एप या वेबसाइट के जरिये शॉपिंग करते है, लेकिन आपको किसी चीज के बारें में जानना हो या आर्डर कैंसिल या ट्रैक करवानी हो, तब ऐसी स्थिति में आप हेल्पलाइन नंबर 1800-893-3399 पर उनके अधिकारियों के साथ संपर्क कर सकते है।

 

Jio tele- verification number and process step by step

आपने अगर एक नया Jio SIM लिया है और वो अब तक शुरू नही हुई है, तब आप नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके अपना New jio SIM active करवा सकते है या अपने नजदीकी जिओ सेवा केंद्र की मदद ले सकते है :-

  1. आपको अपने उस न्यू जिओ नंबर से 1997 पर कॉल करना होगा।
  2. फिर आपको दूसरा कोई नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर OTP जायेगा।
  3. अब आपको अपना आधार का लास्ट 4 अंक दर्ज करने को बोला जायेगा।
  4. जब आपका वेरिफिकेशन पूरी हो जाती है तब आपके जिओ नंबर की सारी सेवाएँ शुरू हो जाती है।

 

Jio customer care email ID for all services

आप जिओ ग्राहक प्रतिनिधि के ईमेल आईडी द्वारा भी सम्पर्क कर सकते है, आप चाहे तो अपनी समस्या या फिर सुझाव उनके ईमेल पता पर लिखकर भेज सकते है, जिसका वह रिप्लाई बहुत जल्द और सटीक देते है।

  • Jio customer care chat – care@jio.com
  • For new business connection – business@jio.com
  • Jio o Customer Care Email Address – care@jio.com
  • For any security vulnerability – bugsreporting@ril.com
  • Related to Online Shopping – shop@jio.com

 

Jio enterprise mobility & business solutions number

आपके पास बिज़नस को लेकर कोई प्लान है या सुझाव है और आप जिओ के साथ साझा कर उनकी भाग्यादारी बनना चाहते है या फिर आप जिओ के साथ बिज़नस की शुरुआत करना चाहते है तो इसके लिए आपको इनके कस्टमर केयर पर कॉल करके इसके सम्बंधित जानकारी लेना होगा, जिसका नंबर लिस्ट नीचे दिया गया है :-

 

Jio customer care WhatsApp number

इन्टरनेट पर जिओ का WhatsApp number लोगों द्वारा खूब खोजी जाती है, क्योंकि आपको WhatsApp के जरिये उनके BOT और ग्राहक प्रतिनिधि तेजी से जवाब देते है,

यही कारण है कि हर कोई जिओ यूज़र इसका नंबर अपने व्हात्सप्प पर ऐड करके रखता है, आप भी करना चाहते है तो नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करें :-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Jio Ka WhatsApp Number +91 7000770007 को Jio Care नाम से सेव करें।
  2. उसके बाद अपना Jio Number वाली WhatsApp Account को खोलकर इसके नंबर पर Hi मेसेज करें।
  3. अब इसके BOT आपके सामने कई क्वेरी लेकर आ जायेगी, जिसे आप रिप्लाई करके उसका समाधान पाया जा सकता है।

 

How to connect Jio customer care via My Jio app

आपके मोबाइल में अगर My Jio App है तब भी आप उसी के माध्यम से उनसे कनेक्ट हो सकते है, लेकिन अगर आपको यह नही पता है कि यह कैसे संभव है या आपके मोबाइल में यह ऑफिसियल एप्लीकेशन नही है तब आप नीचे दिया गया स्टेप्स के जरिये जिओ ग्राहक प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते है :-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल गूगल प्ले स्टोर से My Jio App या Jio Live Chat इनस्टॉल करना होगा।
  2. फिर वहाँ अपना जिओ नंबर टाइप करके OTP verifie करें और इसमें लॉग-इन करें।
  3. सबसे ऊपर आपको My Jio Search का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  4. फिर अपनी भाषा हिंदी या इंग्लिश में Jio Customer Care Number बोलकर सर्च करना होगा
  5. अब वहाँ उसका नंबर आ जायेगा, जिस पर क्लिक करके फोन कर सकते है।
  6. इसका अलावा एप में दिया गया contact us लिंक के जरिये भी उनसे संपर्क कर सकते है।

 

Jio customer care se bat kaise kare

हमने तो आपको ऊपर में जिओ कस्टमर केयर का नंबर तो दे दिया है, लेकिन बहुत सारें नये उपभोक्ता उस स्टेप तक पहुँच ही नही पाते है, जहाँ वह उसके प्रतिनिधि से बात कर सकें, क्योंकि वह गलत अंक वहाँ दबा देते है, इसलिए आपके साथ भी ऐसी समस्या हो रही है तो नीचे दिया गया स्टेप के जरिये उनसे बातें कर सकते है :-

  1. अपने मोबाइल के dial pad में सबसे पहले आपको 199 नंबर दर्ज करना है
  2. फिर अपने जिओ नंबर से कॉल करना है।
  3. शुरू में तो वह आपका प्लान और उसका वैलिडिटी के बारें में बताएगा।
  4. उसके बाद अलग-अलग सर्विस या सहायता के लिए 1 और 2 अंक दबाने के लिए बोलेगा।
  5. अब तीसरे अंक में वह नेटवर्क कनेक्टविटी समस्या और ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए वह 3 दबाने को बोलेगा, बस आपको वैसा कर देना है।
  6. अब आप जिस प्रकार का शिकायत करना चाहते है आपको बस वो अंक दबाना है, आखिर में आपका कॉल उनके कस्टमर केयर में फॉरवर्ड हो जाती है, जिसकी मदद से आओ उनसे बातें कर सकते है।

 

Reliance Jio social media profile link

आप चाहे तो इनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये इनसे संपर्क कर सकते है उसके लिए आपको उसका प्रोफाइल के बारें में पता होनी आवश्यक होती है :-

jio Customer Care Total Number List

यहाँ आपको सभी जिओ कस्टमर केयर का नंबर दिया गया है, जिसमें आप अपनी अलग-अलग समस्या को सुलझाने के लिए उनसे संपर्क कर सकते है।

jio toll-free number 1860-893-3333
jio recharge plans helpline number 1991
jio phone number to check data balance 1991
jio contact number to check validity 1991
for the latest jio offers 1991
jio toll-free number for queries 199
jio customer care toll-free no to raise complaints 198
jio customer care number [ for other networks] 1800-889-9999
jio Tele-verification to activate HD voice & data services 1997
jio Tele verification to activate data services 1800-890-1977
LYF smartphone helpline number 1800-890-9999
jiofi customer care Toll-Free helpline number 1800-890-9999
jio corporate customers helpline number 1800-889-9333
jio Giga fiber customer care helpline number 1800-896-9999
jio online shopping-related queries helpline 1800-893-3399
Jio customer care email ID care@jio.com
Jio customer care WhatsApp number 7000770007

 

State wise jio customer care number

यहाँ पर भारत के हर राज्य का जिओ ग्राहक प्रतिनिधि का संपर्क सूत्र और उनका फैक्स नंबर दिया गया है, वैसे सभी राज्यों का नंबर और फैक्स नंबर एक ही है, लेकिन अधिकतर लोग इन्टरनेट पर अपने राज्य का नाम लगाकर कस्टमर केयर नंबर खोजते है, उनकी सहूलियत के लिए नीचे लिस्ट दिया गया है :-

Satate Customer Care Number Fax Number
Andra Pradesh 18008893999 18008891211
Arunachal Pradesh 18008893999 18008891211
Assam 18008893999 18008891211
Bihar 18008893999 18008891211
Chhattisgarh 18008893999 18008891211
Chandigarah 18008893999 18008891211
Goa 18008893999 18008891211
Gujarat 18008893999 18008891211
Haryana 18008893999 18008891211
Himachal Pradesh 18008893999 18008891211
Jammu & Kashmir 18008893999 18008891211
Jharkhand 18008893999 18008891211
Delhi 18008893999 18008891211
Karnataka 18008893999 18008891211
Kerala 18008893999 18008891211
Madya Pradesh 18008893999 18008891211
Maharashtra 18008893999 18008891211
Manipur 18008893999 18008891211
Meghalaya 18008893999 18008891211
Mizoram 18008893999 18008891211
Nagaland 18008893999 18008891211
Orissa 18008893999 18008891211
Punjab 18008893999 18008891211
Rajasthan 18008893999 18008891211
Sikkim 18008893999 18008891211
Uttar Pradesh 18008893999 18008891211
Uttrakhand 18008893999 18008891211
West Bengal 18008893999 18008891211

 

तो देखा आपने आप किस अलग-अलग तरीके से जिओ कस्टमर केयर में कनेक्ट हो सकते है। अब मुझे पक्का यकीन है आप बड़ी ही आसानी से उनके साथ संपर्क कर सकते है और उनसे बातें कर सकते है।

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | Jio customer care number for complaint in hindi के बारें में जाना। आशा करते है आप जिओ कस्टमर केयर का नंबर क्या है की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment