Airtel PUK Code : आपने जरुर कभी ना कभी PUK code (पुक कोड) के बारें में सुना होगा, या अभी आपके मोबाइल में यह कोड लग गई होगी, लेकिन अधिकतर लोगों को पता नही होता है कि PUK code kya hai aur PUK Code kaise Khole?
इस आर्टिकल में आप पुक कोड के बारें में सम्पूर्ण जानकारी जानने वालें है, जिसमें आप PUk code क्या है और इसे कैसे खोले साथ ही आप यह भी जानने वालें है कि आप कैसे अपने SIM card में पुक कोड लगा सकते है और इसका फायदा क्या है?
Airtel PUK Code | Airtel sim puk code kaise khole
PUK Code क्या होता है
यह 8 अंकों का Mobile SIM card का Security number होता है जो सिम कार्ड का गलत उपयोग होने से बचाती है।
PUK का full form Personal Unlock Key है, जिसे हिंदी में व्यक्तिगत अनलॉक कुंजी कहते है।
इसे लगाने का फायदा यह होता है कि जब भी आपका मोबाइल सिम कार्ड के साथ खो जाता है, या गलत लोगों के हाथों में लगता है, तब वह जब 3 बार Wrong PIN इंटर करते है तो उनके पास PUK code डालने का ऑप्शन दिखने लगता है।
जब वह 10 बार तक गलत पुक कोड डालते है तब आपका SIM card block हो जाता है, जिससे आपके मोबाइल नंबर से गलत काम होने से बच जाता है।
कुछ शब्दों में कहें तो PUK 8 अंकों का SIM security PIN number है, जो SIM नंबर की सुरक्षा करती है।
PUK CODE कैसे लग जाती है
आपने देखा होगा कि आप कभी भी अपने SIM में यह code लगाया भी नही होता है और वह अपने आप लग जाती है और आप परेशान होने लग जाते है।
यह इसलिए होती है कि आपके मोबाइल पर जो सिक्यूरिटी पिन लगी हुई होती है, जब आप उसे कई बार गलत टाइप कर देते है तो आपके PUK Activet हो जाता है
साथ ही उसके PIN में अधिक बदलाव करने के बाद भी System Generated PUK Code लगता है, जिसे टेलीकॉम कम्पनी अपने उपभोक्ता की सुरक्षा के लिए ऐसा करते है।
एक बार सिम में पुक कोड सेट कर देने के बाद उसे किसी भी मोबाइल में लगाने पर उसका पुक कोड माँगा जाता है। यदि आप के पास PUK कोड नहीं है तो सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं होगा
Airtel PUK Code कैसे पता करें
किसी भी टेलिकॉम कम्पनी का पुक कोड पता करने के तरीका एक जैसा ही होता है और वह काफी आसान होती है। जब भी आप एक नया सिम कार्ड खरीदते है तो उसके साथ आपको SIM Pack Card दिया जाता है, जिस पर उसका SIM Number, QR code और serial number भी दिया जाता है,
आप उस Puk code की जगह serial number का इस्तेमाल करके भी मोबाइल खोल सकते है, लेकिन लोगों के साथ यह समस्या होती है कि उस पैक को फेंक देते है और उनको याद भी नही होता है।
इसके लिए घबराने की जरुरत नही है आप नीचे दिया गया PUK code kaise khole इस लेख को पढ़ कर अपने मोबाइल के Airtel puk code unblock कर सकते है
Airtel SIM PUK Code कैसे पता करें | Airtel puk code unblock process 2022
1 Method
अगर आपका भी एयरटेल की सिम में पुक कोड लग गई है, जिनका नंबर आपको नही पता है, तब आपको घबराने की जरुरत नही है
आप इसे बड़ी ही आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिया गया एयरटेल सिम का लॉक कैसे तोड़े के बारें में स्टेप को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको किसी दुसरें एयरटेल सिम कार्ड नंबर से 121 या 198 पर उनका कस्टमर केयर को फ़ोन करना होगा।
- उसके बाद कुछ देर तक वह अपना Interactive voice response system message बोलेगें।
- अब वह अलग-अलग तरह के सेवाओं के के बारें में बताएँगे साथ ही उनके ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने का ऑप्शन भी देंगे और आपको कोई एक अंक दबाने को बोलेगें, बस आपको वैसा कर देना है।
- जब आपका कॉल उनके पास रीडायरेक्ट हो जायेगी, तब आपको उनसे अपना PUK code के विषय में बात करनी होगी, जहाँ वह आपके सिम कार्ड के उपभोक्ता यानि जिनके नाम पर सिम नंबर है, उनके बारें में आपसे पूछेगें।
- जब आपका वेरिफिकेशन पूरी हो जाती है तब वह आपको एयरटेल 8 अंको का puk number आपको बता देते है, जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल फ़ोन को खोल सकते है।
अगर आपके Airtel का कोई दूसरा SIM नही है, तब आप अपना पुक प्राप्त करने के लिए किसी दूसरा कम्पनी जैसे :- Jio, VI और BSNL के सिम से +234 802 150 0111 या +234 802 150 0121 पर कॉल करके उनको अपना वेरिफिकेशन कराने के बाद अपना सिम सिक्यूरिटी नंबर प्राप्त कर सकते है।
How to Get Airtel PUK Code through SMS
2 Method
अपनी जानकारी के लिए आप अपना पुक कोड नंबर जानना चाहते है या उसे कही पर लिखकर रखना चाहते है तो आप यह बिना एयरटेल कस्टमर केयर को कॉल किये बगैर ही अपना सिम सिक्यूरिटी नंबर को बस अपने मोबाइल से मैसेज करके जान सकते है :-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Message box में जाना होगा।
- फिर वहाँ पर कैपिटल लैटर यानि बड़े अक्षरों में PUK <PhoneNumber> को टाइप करना होगा।
- उसके बाद उसे 121 एयरटेल नंबर पर सेंड कर देना है।
- कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद एक रिप्लाई का मैसेज आयेगा, जिसमें आपका SIM card का PUK Code number 8 digit का लिखा होगा, जिसे चाहे तो कहीं पर लिखकर उसे सुरक्षित रख सकते है।
Airtel SIM PUK code kaise jane
3 Method
वैसे एयरटेल ने ग्राहक की सुविधा के लिए कई तरीका लाइ हुई है, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना पुक कोड प्राप्त कर सकते है, नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके भी इस नंबर को पाया जा सकता है :-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के dial pad में जाना है।
- उसके बाद वहाँ पर *121*51# USSD code टाइप करना है और अपने एयरटेल सिम से कॉल करना है।
- अब आपके सामने एक popup message आयेगी, जिसमें आपको OK पर क्लिक कर देना है।
- फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर एक दूसरा पॉपअप मैसेज आयेगा, जिसमें आपको PUK वालें ऑप्शन का रिप्लाई करना है।
- अगले स्टेप में आपको PUK for You पर क्लिक करना है और फिर वेरिफिकेशन के लिए अपना जन्मतिथि दर्ज करना होगा, इसके अलावा आपसे कोई दूसरा चीज भी पूछी जा सकती है।
- अब आपके सामने आपका सिम सिक्यूरिटी पुक कोड नंबर शो कर जायेगा।
How to Disable Airtel PUK code in Hindi
आप नही चाहते कि आपके सिम कार्ड पर कोई भी पुक कोड लगा रहें, तब आप इसे बड़ी ही आसानी से हटा भी सकते है, लेकिन बहुत लोगों को SIM lock band kaise kare के बारें में पता भी नही होता है
और वह इन्टरनेट पर इससे सम्बंधित जवाब खोजने लगते है आप भी उनमें से एक है तो नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करके सिम लॉक बंद कर सकते है :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Setting में जाकर Security वालें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर वहाँ अपना SIM Card सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपको वहाँ अपना PUK नंबर डालकर ओके पर क्लिक करना होगा।
- कन्फर्मेशन करने के बाद आपका पुक कोड नंबर हमेशा के लिए Disable हो जायेगी।
How to Disable Keypad mobile PUK code in Hindi
आपके पास अगर कीपैड मोबाइल है, जिसमें गलती से पुक कोड या उसका सिम लॉक हो गई है, तब आप कुछ ही स्टेप को फॉलो करके उसे हटा सकते है :-
- कीपैड मोबाइल के सेटिंग में जाने के बाद आपको सिक्यूरिटी वालें ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब Pin Lock का एक ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब अपना पुक कोड नंबर दर्ज करना है। यह सब करने के बाद वह ऑफ मोड में चली जायेगी।
- बस कन्फर्मेशन हो जाने के बाद आपका कीपैड मोबाइल से भी सिम पुक कोड डिसेबल हो जायेगी।
आपने देखा आप किस तरीके से आप अपना एयरटेल का पुक को हटा सकते है और उसे हटा भी सकते है। यह करना बहुत ही आसान है
अंतिम शब्द
इस Article में आपने Airtel PUK Code कैसे पता करें | SIM Unlock करने का तरीका के बारें में जाना। आशा करते हूँ आप पुक कोड क्या है | How to Disable Airtel PUK code in hindi की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…