फोन रिसेट कैसे करें | Phone Ko Reset Kaise Kare in hindi

एंड्राइड फोन रिसेट कैसे करें संबंधित कही सारे सवाल हमे पूछे जाते है क्यों की अभी भी इंटरनेट पर फोन को रिसेट करने की सही प्रक्रिया और जानकारी उपलब्ध नहीं है |

इसीसलिए आज हम Phone Ko Reset Kaise Kare जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आप को पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

मोबाइल को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है और उसके बाद अलग अलग तरह के सॉफ्टवेयर के मदत से हम इन मोबाइल को अपने अनुसार इस्तिमाल करते है

लेकिन परेशानी तब होती है जब मोबाइल में सॉफ्टवेयर संबंधित कोई परेशानी आती है और हम समझ नहीं पाते है की असल में मोबाइल में प्रॉब्लम क्या है

और ऐसे में कही सारे उपभोक्ता डर कर उस मोबाइल को किसी मोबाइल रिपेयरिंग के दुकान लेकर जाते है और वहा इंजिनीअर Phone Reset के नाम पर आप आप से अच्छा खासा शुल्क वसूल करता है

इसीलिए यदि आप को अपने पैसे बचाना है तो सब से पहले Phone Ko Reset Kaise Kare के बारे में सिख लो | क्यों की फोन रिसेट करते ही आप के मोबाइल संबधित आधे प्रॉब्लम सॉल्व हो जाते है

 

फोन रिसेट कैसे करें | Phone Ko Reset Kaise Kare in hindi
Phone Ko Reset Kaise Kare in hindi

 

फोन को रिसेट कैसे करें | Phone Ko Reset Kaise Kare in Hindi

सब से पहले हम यह समझते है की फोन को कब रिसेट करना चाहिए क्यों की परेशानी फोन के हार्डवेयर में होती है और आप फोन रिसेट कर रहे है तो इसका कोई मतलब नहीं बनता है

यदि आप के मोबाइल में सॉफ्टवेयर संबंधित कोई परेशानी है या फ़ोन बहोत धीमा हो गया है तो ऐसे स्थिति में आप फोन को रिसेट कर के उसके परेशानी का समाधान कर सकते है

हर एक कंपनी अपने उपभोक्ता को फोन रिसेट करने 2 विकल्प उपलब्ध करवाती है जैसे की Phone Reset और Hard Reset जिसके मदत से उपभोक्ता अपने फोन को पूरी तरह से क्लीन कर सकते है

इन विकल्प के मदत से फोन को कैसे रिसेट करे और फोन को कहा से रिसेट करते है इन सभी बातो की विस्तार में जानकारी हम ने लेख में शेयर करने की कोशिश की है जिसे एक बार जरूर पढ़ लीजिये

 

फोन को कब रिसेट करना चाहिए 

यदि निचे दिए समस्याओं में से कोई भी समस्या आप के फ़ोन में है तो फ़ोन रिसेट करने से उस परेशानी का समाधान हो सकता है

  • यदि आप का फोन अचानक धीमा हूआ है
  • फोन हैंग हो रहा है तो फोन रिसेट करना चाहिए
  • फोन बंद चालू हो रहा है तो फोन रिसेट करना चाहिए
  • फोन में वायरस का अटैक होने पर फोन रिसेट करना चाहिए
  • फोन का पासवर्ड भूल गए है तो आप फोन रिसेट कर सकते है
  • फोन में सेटिंग रिलेटेड या अपडेट रिलेटेड प्रॉब्लम होने पर फोन रिसेट कर सकते है
  • फोन में अनवांटेड फोल्डर या फाइल क्रिएट होने पर आप फोन को रिसेट कर सकते है
  • मोबाइल फोन को किसी अन्य व्यक्ति को देने के पहले या उसे भेजने के पहले फोन रिसेट करना जरूरी है

सॉफ्टवेयर संबंधित किसी भी परेशानी के समाधान के लिए आप अपने फोन को रिसेट कर के देख सकते है लेकिन याद रखे हार्डवेयर संबंधित किसी भी परेशानी का समाधान फोन को रिसेट करना नहीं है उसके लिए चिपलेवेल वर्क लागु होता है

 

फोन रिसेट करने के पहले इन बातों का खयाल रखे वरना होगा नुकसान 

फोन को रिसेट करने के पहले हमेशा आप को कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी होता है वरना आप का डाटा लॉस हो सकता है

1) फोन को रिसेट करने पहले मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड निकाले ताकि आप पता चले की फोन में कितना डाटा उपलब्ध है

2) मेमोरी कार्ड और सिमकार्ड निकालने के बाद उसके अंदर के Contact और Music, videos, files.etc सेव होंगे लेकिन फोन के अंदर उपलब्ध कांटेक्ट नंबर और Music, videos, photos का बैकअप का लेना जरूरी है | वरना फोन रिसेट के बाद आप के सभी कांटेक्ट और डाटा फ़ोन से डिलीट हो जायँगे

3) Contact Backup नाम के मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से आप फोन के सभी कांटेक्ट का Backup अपने ईमेल में लेकर उसे फिर से Restore कर सकते है

4) यदि आप व्हाट्सप्प इस्तिमाल करते है तो व्हाट्सप्प का बैकअप जरूर लीजिये वरना फोन रिसेट के बाद व्हाट्सप्प के सभी मैसेज और इमेजेज डिलीट हो जाते है | जिस से हो सकता है आप का नुकसान हो जाये,

इसीलिए हमेशा फोन को रिसेट करने के पहले फोन का Backup जरूर लीजिये वरना आप का सारा डाटा LOSS हो जायेगा

 

फोन रिसेट करने से क्या होता है | Phone Reset karne par Kya hota hai

फोन रिसेट करने से फोन में उपलब्ध सभी परेशानी जैसे Hanging, not responding, Speed Slow, virus संबंधित सभी परेशानी का समाधान हो सकता है

याने आप यह समझ सकते है की Phone Reset का मतलब फोन को format करना है जिसके बाद आप का मोबाइल पूरा क्लीन होकर पहले जैसे काम करना शुरू कर देगा

इसके अलवा यदि आप अपने Smartphone को किसी अन्य व्यक्ति को भेज रहे हो तो बेशक आप को मोबाइल फोन रिसेट करना जरूरी है

क्यों की उस मोबाइल के फोन मेमोरी में हमारे पर्सनल कांटेक्ट,फोटोज, जीमेल लॉगिंग, फेसबुक लॉगिंग, बैंक अकॉउंट डिटेल्स जैसे सभी इनफार्मेशन सेव होती है और ऐसे में अगर हम बिना फॉर्मेट के फोन को किसी अनजान व्यक्ति भेजते है तो अप का डाटा लिक या अकाउंट हैक होने के संभावना ज्यादा होते है

 

मोबाइल फोन रिसेट कैसे करें | Mobile Phone Ko Hard Reset Kaise Kare in Hindi

जबकि फ़ैक्टरी रीसेट करने के चरण आपके Android फ़ोन के ब्रांड के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, एक चीज़ है जो सभी को करनी चाहिए। ”

फोन को रिसेट करने के पहले, सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस चार्ज हो रहा है, “रीसेट में लंबा समय लग सकता है, और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपका फ़ोन बैटरी खत्म होने से बाधित न हो।”

 

realme phone factory reset
Realme phone factory reset Setting

 

फोन को रिसेट कैसे करे | Factory Reset (हिंदी)

  1. सुनिश्चित करें कि फोन में रीसेट प्रक्रिया से गुजरने के लिए पर्याप्त बैटरी है।
  2. Setting को खोलें.
  3. System विकल्प को चुनें.
  4. Advanced दबाकर मेनू का विस्तार करें।
  5. Reset विकल्पों में जाएं।
  6. Erase all data (factory reset) बटन पर क्लिक करे
  7. Erase all data पर टैप करें.
  8. संकेत मिलने पर अपना PIN दर्ज करें।
  9. Erase all data चुनें और फ़ोन को अपना काम करने दें

 

Factory reset Android phone using the Settings (English)

  1. Make sure de device is plugged in or has enough battery to go through the reset process.
  2. Open the Settings app.
  3. Select System.
  4. Expand the menu by hitting Advanced.
  5. Go into Reset options.
  6. Hit Erase all data (factory reset).
  7. Tap on Erase all data.
  8. Enter your PIN if prompted.
  9. Select Erase all data and let the phone do its thing.

 

Warning : फोन को हार्ड रिसेट करने के पहले contact number, Whatsapp messages, photos, videos, document .etc का बैकअप जरूर लीजिये वरना आप पूरा डाटा लॉस हो जायेगा

 

रिकवरी मोड से फोन रिसेट कैसे करें | Factory Reset Android using Recovery Mode

 

फोन रिसेट कैसे करें

 

  • सब से पहले सुनिश्चित करें कि आप का फोन स्विच ऑफ है।
  • उसके बाद Power और Volume Down का बटन को एक साथ दबाकर रखें।
  • Screen शुरू होने तक उन्हें दबाते रहें।
  • पावर बटन, टेक्स्ट और नेविगेशन निर्देशों की ओर इशारा करते हुए ‘Start शब्द वाली एक स्क्रीन दिखाई देगी।
  • उसके बाद Volume Down को तब तक हिट करें जब तक आपको रिकवरी मोड दिखाई न दे।
  • रिकवरी मोड को चुनने के लिए पावर बटन का इस्तिमाल करे
  • उसके बाद फोन एक बार Restart होगा उसके बाद
  • पावर बटन को दबाकर रखें, फिर पावर बटन को दबाए रखते हुए वॉल्यूम अप बटन दबाएं।
  • जिस से आप अपने Wipe data/factory reset को हाइलाइट कर सकते है
  • Wipe data/factory reset के विकल्प का चयन करने के लिए पावर बटन दबाएं।
  • Yes बटन का चयन करके पुष्टि करें
  • फोन रिसेट हो जाने के बाद, अब  Reboot सिस्टम चुनें।

 

Short Description: अपने मोबाइल के Volume Up और Volume Down Button को दबाना है इसके साथ ही Power Button को भी दबाये, तीनो Button को साथ में दबाने से आप के सामने फोन का डेवलपर मोड़ खुलेगा जहा Reset या Wipe नाम के विकल्प पर क्लिक करे जिस से आप का फोन रिसेट होगा

Mobile phone ki factory reset kaise kare

 

Samsung Mobile Ko Reset kaise kare in Hindi 

सभी फोन की तरह Samsung phone ko Reset करना भी आसान है जहा आप को केवल निचे दिए कुछ स्टेप को follow करना है और अपने Samsung phone को formate करना है :

Samsung Factory Reset Method 1

  • मोबाइल के Setting विकल्प पर क्लिक करे
  • वह Backup & Reset विकल्प पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आप को Factory Data Reset का विकल्प दिखाई देगा
  • factory Reset बटन पर क्लिक करते ही सैमसंग का फोन रिसेट होना शुरू होगा

 

Samsung Factory Reset Method 2

  • सब से पहले फोन को Switch off करे
  • उसके बाद Volume Up Button, Home Button और Power Button एक साथ दबाकर रखे
  • तबतक न छोडे जबतक फोन के स्क्रीन पर Samsung Logo नज़र ना आ जाये.
  • जैसे ही logo दिखाई देता है वैसे ही बटन छोड़ दीजिये, स्क्रीन पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे
  • अब वह Volume button का इस्तिमाल कर के उन विकल्प में से Wipe Data/ Factory reset को सेलेक्ट करे
  • और Home बटन का इस्तिमाल कर के conform कर दीजिये
  • conform के बाद Yes बटन पर क्लिक करे
  • जैसे ही Yes button पर क्लिक करते है वैसे ही Samsung का phone reset होना शुरू होगा

 

विवो मोबाइल को रिसेट कैसे करें | Vivo phone Reset kaise kare

  • सबसे पहले Vivo phone को Switch off कर दीजिये
  • Phone Switch Off हो जाने के बाद VolumeUp button और Power Key को एक साथ दबाये रखे
  • जैसे ही Phone पर Developer Mode open हो जाये सभी Key को छोड़ देना होगा और Volume key की मदद से
  • Scroll Down करके Recovery Mode Select करना होगा
  • अब Volume key के मदत से Wipe Data के विकल्प तक जाये और Wipe Date पर क्लिक करे
  • उसके बाद आप को Conform के लिए पूछा जायेगा यहाँ Conform कर दीजिये
  • Vivo phone Reset की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे आप को Reboot के लिए पूछेगा वह Phone reboot कर दीजिये

 

ओप्पो मोबाइल को रिसेट कैसे करें | Oppo Phone Hard Reset Kaise Kare

Oppo फोन को भी Hard Reset करने की प्रक्रिया लगभग Vivo phone की तरह ही है. बस इसमें कुछ स्टेप वीवो से अलग है जैसे की :

  • सभी फोन की तरह ओप्पो को भी फोन रिसेट करने के पहले स्विच ऑफ़ करे
  • उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो जाने के बाद Volume Down button और Power Button को एक साथ कुछ समय के लिए दबाकर रखे |
  • उसके बाद आप के सामने Opp की Brandng दिखाई देगी और उसके बाद भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा वह English भाषा चुने
  • Volume Buttons का इस्तिमाल कर के आप fastboot मोड़ के विकल्प का चयन कर सकते है
    भाषा चुनने के बाद आप के समाने रिसेट संबंधित कही सारे विकल्प दिखाई देंगे, वह “Wipe Data and Cache” पर क्लिक करे
  • Wipe Data विकल्प पर क्लिक करने के बाद Conform बटन पर क्लिक करे
  • Conform विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप को Yes / No पूंछा जायेगा वह Yes कर दीजिये
  • Yes बटन पर क्लिक करने के बाद Oppo Phone Hard Reset होना शुरू होगा
  • Phone ka Reset होने के बाद उसे Reboot करे

 

Mi Phone Reset Kaise kare | Mi (Realme)Mobile Format kaise kare

Mi Phone Reset करने की प्रक्रिया भी सभी अन्य मोबाइल की तरह है इसीलिए आप को यह फोन रिसेट करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा

Mi फोन को UI से Hard Reset करना है तो उसका Screen Shot हम ने ऊपर शेयर किया है जिसे देख कर आप अपने Mi Phone को Reset कर सकते है

इसके अलवा Mi का Recovery Mode Factory Reset विकल्प भी अन्य सभी फोन की तरह है इसीलिए ऊपर दिए किसी भी तरीके का इस्तिमाल कर के आप MI phone का Factory Reset कर सकते है

 

Important Note 

Samsung, Vivo, Realme, Oppo, Nokia, Mi इन सभी फोन का रिसेट करने का तरीका लगभग एक तरह होता है केवल UI डिज़ाइन या Factory Reset विकल्प की लोकेशन अलग जगह हो सकती है. इसीसलिए ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है

आज हम ने “फोन रिसेट कैसे करें | Phone Ko Reset Kaise Kare में जाना इसके अलावा Samsung, Vivo, oppo और MI फोन को कैसे रिसेट करते है यह भी जाना है

इसीलिए हमे यह लगता है की फोन रिसेट संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप को अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है |

Phone Reset को लेकर यदि कोई भी समस्या आप के मन में है तो बेशक निचे हमे कमेंट में बताये जिसका रिप्लाई देने में हमे बड़ी ख़ुशी होगी | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया

Leave a Comment