Windows 11 Download Kaise Kare in Hindi

Windows 11 Download Kaise Kare in Hindi : दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कम्प्युटर ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज का नाम सबसे पहले आता है जो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाता है।

इसके लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि 1985 से शुरू हुई यह विंडोज ओएस अब तक कई अपने नये वर्शन को लॉंच कर रखा है।

इसका पिछला संस्करण Windows 10 मार्केट में काफी पसन्द किया गया था। जिसे वर्ष 2015 में लॉंच किया गया था। कई साल तक इसने अपना कोई और नया वर्शन मार्केट में लेकर नही आई थी, जिससे लोगों को अनुमान हो गया था कि माइक्रोसॉफ़्ट अपना लास्ट वर्शन विंडोज 10 को ही रखेगी,

लेकिन इसने हाल ही में अपना नये Microsoft Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉंच करके चौका दिया है। जिसमें पहले से काफी एडवांस फीचर्स दिये गए है जो उपभोक्ता को काफी पसन्द आ रही है। पिछले संस्करण में जो भी खामियाँ थी उसे विंडोज 11 में दूर कर लिया गया है।

 

Developer Microsoft
OS family Microsoft Windows
OS name Windows 11
Written in C, C++, C#, assembly language
Platforms x64, ARM64
General availability Late 2021 (expected)

 

आप भी माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज 11 के बारें में जानने और उसे इस्तेमाल करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहें है तब आपकी इंतजार की घड़ी समाप्त हुई, Microsoft windows 11 मार्केट में सभी के लिए Available करवाने वाली है। जिसका कुछ शर्ते भी है जो आपको पता चल जायेगी।

इस आर्टिकल में आप Windows 11 Features, Windows 11 Supported Device, Windows 11 Download Link, Windows 11 Install Kaise Kare, Window 11 windows 11 release date और इससे संबन्धित सभी चीजों के बारें में जानने वालें है।

 

Windows 11 Download Aur Install Kaise Kare in Hindi

 

Windows 11 Download Kaise Kare in Hindi 

माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज 11 को इंटरनेट पर उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन यह हर कम्प्युटर और लैपटॉप में चल नही सकती है क्योंकि इसका system requirement अलग है।

अगर आपकी सिस्टम इसकी Requirement को पूरा करती है तब आपके सिस्टम में windows 11 support करेगी।

यह जानने करने के लिए आपको अपने सिस्टम को चेक करना होगा कि यह उसकी आवश्यकता को पूरा करता है या नही। इसके लिए आपको अपने सिस्टम में Windows health check software download करना होगा, जिसे नीचे दिया गया स्टेप के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है: –

  1. सबसे पहले आपको Microsoft Windows 11 Page पर जाना होगा।
  2. जहाँ से system requirement software को डाउनलोड कर उसे अपने पीसी में इन्स्टाल करना होगा।
  3. फिर उस सॉफ्टवेयर को ओपेन करके check compatibility पर क्लिक करना होगा।
  4. अब कुछ समय बाद आपके सिस्टम का एनालिसिस करके बता देगा कि यह सिस्टम विंडोज 11 को सपोर्ट करेगा या नही।

आपकी कम्प्युटर या लैपटॉप सिस्टम अगर इसे सपोर्ट नही करती है तब आप इसका इस्तेमाल नही कर पायेंगे, क्योंकि यह इसके आवश्यकता को पूरी नही करती है,

अगर आपकी सिस्टम इसे सपोर्ट करती है तब अगली स्टेप्स के जरिये विंडोज 11 डाउनलोड कर सकते है।

 

Windows 11 Download कैसे करे ? | How to Download Windows 11 ?

माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज नैक्सट जेनेरेशन का इस्तेमाल करने के लिए इसे डाउनलोड करना आवश्यक है। हालाँकि अगर आप पहले से इसके पिछले जेनेरेशन 10 का इस्तेमाल पहले से करते आ रहें है तब आप इसके नये संस्करण 11 को बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते है।

इंटरनेट पर इसके क्लोन वर्शन भी आ गई है, जिससे आप इसके डुप्लीकेट वर्शन को डाउनलोड करके इस्तेमाल फ्री में कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको Download Windows 11 पर क्लिक करना होगा।
  2. हालाँकि यह ZIP फ़ाइल में डाउनलोड होगी, जिसकी फ़ाइल साइज़ 4.53 GB होगी।
  3. जिसे आपको Winrar software के जरिये इसके ISO फ़ाइल को Extract कर लेना होगा। जिससे इसका इंस्ट्रलेशन फ़ाइल अलग हो जायेगी।

 

Windows 11 Install step by steps in hindi

  1. आपने ऊपर में जो इसके ISO file को Extract किया था, उसे ओपेन करें, जिसमें आपको Setup नाम की installation file दिखेगी।
  2. जिसपर डबल क्लिक करना होगा और ओपेन करना होगा।
  3. कुछ समय के बाद इसका installation page खुलकर आ जायेगी, जिसमें सबसे पहले अपनी Language को सेलेक्ट करना होगा। आपको बता दे यह 110 भाषाओं को सपोर्ट करती है।
  4. उसके बाद जैसे पहले से इसके अन्य वर्शन इन्स्टाल होती आ रही है, वैसे ही इसमें भी प्रोसेस कर्ण होगा। फिर आपके सामने इसका नये लूक खुलकर आ जायेगी, जब यह पूरी तरह से इन्स्टाल हो जायेगी।

 

Windows 11 Release Date in India

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 को जुलाई 2015 में लॉन्च किया था और अब छह साल बाद 22 जून 2021 में कंपनी ने Windows 11 को लॉन्च किया है।

Windows 11 को माइक्रोसॉफ्ट ने नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज कहा है। हालाँकि 22 जून 2021 को इसने माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण की घोषणा की है।

इंटरनेट रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक विंडोज 11 के लिए रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है, इसलिए इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि नेक्स्ट जनरेशन Windows 11 सभी के लिए कब रिलीज होगा।

हालाँकि यह इसे साल के अंत में आने की संभावना जताई गई है।

जिसके बाद यह सभी के लिए उपलब्ध कर दी जायेगी। इंटरनेट पर एक leak windows 11 builder काफी पॉपुलर हो रहा है,

लेकिन यूजर्स को इसे अपने सिस्टम या PC पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये Unverified है और सुरक्षित नही है।

 

Windows 11 System Requirements:

  • Processor: – यह आपके सिस्टम में 1GHz और 2 Core Processor से अधिक का ही होना चाहिए, जो 64-bit processor OS सपोर्ट करती हो।
  • RAM: – सिस्टम में कम से कम 4GB RAM या इससे अधिक ही होना चाहिए।
  • Storage: – यह 64GB होना चाहिए। विंडोज 11 को इन्स्टाल होने के बाद सुरक्षित रखने के लिए। यानि आपके सिस्टम में 64GB का storage खाली होना चाहिए।
  • Graphics Card: – DirectX 12 सपोर्ट करने वाला ग्राफ़िक्स कार्ड होना चाहिए।
  • Display: – आपके मॉनिटर या लैपटॉप स्क्रीन 9 इंच से अधिक का होना चाहिए, जो 720p से अधिक picture quality को सपोर्ट करती हो।
  • TPM: – Version 2.0
  • System firmware : UEFI और Secure Boot capable

 

Component Minimum
Processor A compatible 64-bit processor (x86-64 or ARM64) with at least 1 GHz clock rate and at least 2 cores
Memory (RAM) At least 4 GB
Storage space At least 64 GB
System firmware UEFI
Security Secure Boot, enabled by default / Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver
Graphics card Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver
Display High definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel
Internet connection and Microsoft accounts Internet connection and Microsoft account required to complete first-time setup on Windows 11 Home.

 

सब मिलकार देखा जाये तो अगर आपकी सिस्टम में विंडोज 10 अच्छी परफ़ोर्मेंस  के साथ काम करती है तब इसका नया जेनेरेशन विंडोज 11 भी आपकी सिस्टम में अच्छी तरीका से चलेगी,

लेकिन आपका सिस्टम इसके अंतिम पिछला संस्करण को भी पूरा नही कर पाती है तब आप इसका इस्तेमाल तब तक नही कर पायेंगे, जब तक आप इसके रिकुयरमेंट को पूरा नही कर देते है। इसके लिए आपको एक नई सीपीयू या लैपटॉप भी लेनी पर सकती है।

 

Windows 11 ISO file download free full version 2021

जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि Microsoft Windows 11 ISO file leak हो गई थी, जिससे इसका डुप्लीकेट वर्शन इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तब आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

इससे पहले आपको बता दे यह ISO file ऐसी फ़ाइल होती है जिसमें windows 11 setup file मौजूद होती है। जिसके जरिये installation की प्रक्रिया पूर्ण होती है। इंटरनेट पर इसके image file download करके बहुत सर्च किया जा रहा है।

  • इसके लिए आपको UUP Dump website पर जाना होगा। जहाँ Windows 11 Insider Preview पर क्लिक करना होगा।

 

Windows 11

 

  • अब Language select कर Next पर क्लिक करें।

 

Windows 11 Download Link

 

  • उसके बाद विंडोज एडिशन चुज करके आगे बढ़ें। आप यहाँ अपने अनुसार किसी भी Window 11 Edition को सेलेक्ट कर सकते है

 

How to install Window 10

 

  • अब आप इसके डाउनलोड पेज पर आ गए है। जैसा पहले से टिक लगा हुआ है वैसा ही रहने देना है और Create Download package पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद 4.1 MB का ZIP file download हो जायेगी। जिसे extract कर लें।
  • इसके जरिये आप विंडोज 11 का प्रीव्यू देख सकते है। इससे पहले इसे इन्स्टाल कर आगे की प्रक्रिया को करना होगा।

 

Windows 11 Features

माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज 11 में काफी सारा बदलाव किया है, जिससे इसका लूक आकर्षक लगती है। जो पूरी तरह से user friendly है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

हालाँकि इसमें बहुत नये फीचर्स जोड़ दिये गए है, जिसमें कुछ आकर्षक फीचर्स का नाम नीचे बताई गई है: –

  • New & Fresh UI Design
  • Faster than Windows 10
  • Snap Layouts
  • Themes
  • Snap groups
  • Docking
  • Auto HDR Gaming
  • Android Apps Available in Microsoft Store
  • New Tablet Mode
  • New Widgets
  • New Icons
  • Security Improved
  • Touch Keyboard personalization
  • New Tablet Mode
  • Dark Mode
  • Voice typing launcher
  • Improved Touch Gestures

 

Windows 11 Related FAQs in hindi

Q. विंडोज 11 रिलीज कब होगी ?

माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज 11 को रिलीज करने की घोषणा 22 जून 2021 को एक इवैंट के जरिये कर दिया गया है। हालाँकि यह अब तक पब्लिक के लिए उपलब्ध नही कराई गई है। वर्ष 2021 के अंतिम तक इसे सबके लिए रिलीज कर दिया गया है, लेकिन इसका अब तक कोई तारीख नही बताई गई है।

Q. क्या विंडोज 11 को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है?

नही, इसके लिए आपको लाइसेन्स लेना होगा। अगर आप पहले से विंडोज 10 को लाइसेन्स लेकर इस्तेमाल कर रहें है तब आपको यह ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए दी जायेगी साथ ही आपको मुफ्त में अपडेट और अच्छी सेक्युर्टी भी प्रदान की जायेगी।

Q. विंडोज 10 और विंडोज 11 में क्या अंतर है?

विंडोज 10 माइक्रोसॉफ़्ट का पुराना संस्करण है जिसे वर्ष 2015 में ही लॉंच किया गया था, तो वही विंडोज 11 इसका एक नया वर्शन है जिसे वर्ष 2021 में लॉंच किया गया है जिसमें नये टूल, साउंड और एप्स इत्यादि की सुविधा दी गई है जो आपको अपने पीसी पर एक ताजा अनुभव प्रदान करेगी।

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा वर्तमान विंडोज 10 पीसी विंडोज 11 के लिए हार्डवेयर आवश्यकताओं को पूरा करता है?

इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ़्ट के PC health check page का इस्तेमाल करना होगा। जहाँ पर जाने के बाद पता चल जायेगी कि आपके सिस्टम में यह ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगी या नही।

Q. विंडो 11 को इनस्टॉल कैसे करे

माक्रोसॉफ़्ट की एक खासियत यह है की वे अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम की installation processos एक समान रखती है इसीलिए अन्य विंडो की तरह ही आप window 11 install कर सकते है

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने Windows 11 Download कैसे करे? | How to Download Windows 11? के बारें में जाना।

हम आशा करते है आप Windows 11 ISO file download free full version 2021 की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी साझा करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रियास…

Leave a Comment