Jio tele verification kaise kare in Hindi भारत के सबसे सुपरफास्ट टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस जियो की मोबाइल सिम कार्ड अगर आप हाल ही में लिए है या फिर लेने वाले है या इसके अलावा किसी दूसरे टेलीकॉम कम्पनी के सिम से इसके साथ पोर्ट करना चाहते है।
तब आपको इसमें जियो टेली वेरिफिकेशन से गुजरना होता है। भारत में जब से डिजिटल केवाईसी की सुविधा प्रदान किया जाने लगा है, तब से अब हर कोई काम ऑनलाइन ही होने लगी है।
कुछ वर्ष पहले अगर आपको किसी भी टेलीकॉम कम्पनी का सिम लेना होता था, तब आपको ऑफलाइन अपना पहचान-पत्र के रूप में दस्तावेज़ और फोटो देनी पड़ती थी
और कई दिनों बाद ही हमारी सिम एक्टिव हो पाती थी, लेकिन यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन होने लगी है, जिससे तुरंत नई सिम कार्ड को एक्टिव कर दिया जाता है। यह सम्भव Jio tele verification से ही हो पाया है।
अगर आपने पहले से एक New jio SIM ले चुके है और आपसे यह अब तक एक्टिव नही हो पाई है या फिर आप जियो टेली वेरिफिकेशन कैसे करें | जियो सिम चालू कैसे करें के बारें में जानना चाहते है तब आपको यह आर्टिकल अवश्य पढ़ना चाहिए, जिसमें आप इससे संबन्धित सभी चीजों को जान पायेंगे।
जियो टेली वेरिफिकेशन क्या होती है | What is Jio tele verification in Hindi
यह एक ऐसी जियो टेलीकॉम प्रक्रिया प्रणाली होती है, जिसमें कम्पनी उस उपभोक्ता की जाँच करते है जो उनके साथ जुड़ना चाहता है।
जब आप इसके जियो शॉप पर या कहीं पर भी एक नई सिम लेने जाते है तब वहाँ के कर्मचारी आपके पहचान-पत्र (आधार कार्ड) और फोटो को इसके सर्वर पर अपलोड कर देते है
जिससे उस उपभोक्ता को एक नया जियो सिम कार्ड और उसका नंबर मिल सकें, लेकिन कंपनी अपने साथ जोड़ने से पहले उसे टेली वेरिफिकेशन से गुजारती है, जिसमें उन्हे अपने पास पहले से मौजूद दूसरे नंबर को देने को कहती है।
जिस पर वह Jio SIM activate OTP उस नंबर पर भेजते है, उसके पास उनको इस ओटीपी के जरिये खुद को सत्यापित करना होता है। फिर उसके नाम पर एक नई सिम कार्ड जारी कर दी जाती है।
इस प्रक्रिया को आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी उपभोक्ता सत्यापित प्रणाली होती है, जिसमें टेलीकॉम कंपनी जियो अपने साथ नये उपभोक्ता जोड़ने से पहले उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर सत्यापित कोड भेजती है, जिसके जरिये उन्हे खुद को सत्यापित करना होता है।
Jio SIM ko Chalu kaise kare | How to activate jio SIM in Hindi
जियो सिम को चालू करना बहुत ही आसान है। जब आप एक नई सिम कार्ड इसके स्टोर से प्राप्त कर लेते है तब आपको इसे खुद से एक्टिव करना होता है।
अधिकतर में शॉप ओनर ही जियो सिम चालू करके देते है, जिससे उनके ग्राहक को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े।
इस प्रक्रिया को आप भी कर सकते है। इसके लिए आपको अपने नई जियो सिम से 1977 पर फोन करना होगा। इसके पूर्व जब आप एक नई सिम कार्ड लेने जाते है तब आपको वहाँ पर एक Alternative mobile number देना होता है।
जिस पर 5 अंकों का सीक्रेट सिम एक्टिव कोड आती है। जिसके जरिये ऊपर में दी गई 1977 नंबर पर फोन करके यह ओटीपी दर्ज करना होता है।
आप चाहे तो इसके जगह पर अपने आधार कार्ड का अंतिम 4 अंक या फिर अपना जन्म वर्ष भी दर्ज करने का ऑप्शन सिलेक्ट कर, उसे वेरिफिकेशन के रूप में दर्ज कर सकते है।
अगर आपने कोई भी वैकल्पिक मोबाइल नंबर नही दिया है तब इस प्रक्रिया के जरिये अपनी न्यू जियो सिम कार्ड को चालू किया जा सकता है। जिसमें नंबर एक्टिव होने में कम से कम 10 मिनट तक का समय लग ही जाती है।
Jio tele verification kaise kare | जियो टेली-वेरिफिकेशन कैसे करें?
इंटरनेट पर लोग Which number should I call to complete tele-verification for my Jio SIM? को सर्च करते है।
अगर आपके पास एक नई जियो सिम कार्ड है और वह अब तक एक्टिव नही हुआ है। तब आप इस प्रक्रिया को पूरी करके इसे वेरिफिकेशन कर सकते है: –
- सबसे पहले आपको अपने नई जियो सिम को किसी भी मोबाइल में लगाना होगा और उसके डाइलर पैड में जाकर 1977 पर फोन करना होगा।
- अगर आप सिर्फ और सिर्फ इसके डाटा सर्विस प्लान को ही एक्टिव करना चाहते है तब आपको >1800-890-1977
पर फोन करना होगा। - जहाँ आपको पहले इससे संबन्धित जानकारी दी जायेगी, उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके द्वारा दी गई दूसरे मोबाइल नंबर पर आई 5 डिजिट का ओटीपी कोड को दर्ज करना होगा।
- आपके पास अगर यह कोड नही है तब आप अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक को भी दर्ज कर सकते है।
- जब आप पूरी तरह से सत्यापित हो जाते है तब आपको इसके बारें में कॉल पर जानकारी दे दी जाती है और उसके बाद कॉल खुद कट डिसकनेक्ट हो जाती है और आपकी जियो नंबर उसके बाद 10 मिनट के अंदर ही चालू हो जाती है।
इसके अलावा आप जियो ग्राहक प्रतिनिधि को कॉल करके टेली-वेरिफिकेशन करवा सकते है। जिसमें वह आपके द्वारा दी गई दस्तावेज़ से जानकारी पुछेंगे, जब आप सब कुछ सही-सही बता कर खुद को सत्यापित कर लेते है तब आपकी सिम कार्ड चालू हो जाती है।
Jio tele verification fail kyo hota hai
कभी-कभी जब आप अपना नई जियो सिम कार्ड को वेरिफिकेशन कर उसे चालू करना चाहते है चाहते है तब यह प्रक्रिया फ़ेल हो जाती है और वह सत्यापित नही हो पाती है। इसके कई कारण हो सकते है जो निम्नलिखित है: –
- आप अगर अपने नई सिम कार्ड को एक्टिव करने से पहले ही किसी दूसरे नंबर पर फोन कॉल करके यह पता लगाते है कि एक्टिव है या नही और यह प्रक्रिया बार-बार करते है तब 24 घण्टे तक जियो-टेली वेरिफिकेशन नही हो पाती है।
- कभी-कभी जिस शॉप से इसके आप सिम कार्ड लेते है और वहाँ गलत जानकारी शॉप ओनर द्वारा फ़िल कर दी जाती है तब भी ऐसी समस्या आने लगती है।
- आपका जो फोटो उस समय ली गई थी, वह भी सही से नही खींची गई होगी या फिर उसका बैकग्राउंड सफ़ेद के अलावा कोई और रंग का है तब भी यह समस्या हो सकती है।
- इसके सिम कार्ड एक्टिव नंबर 1977 पर फोन करने से पहले किसी दूसरे नंबर पर कॉल नही करें, नही तो ऐसी समस्या आ सकती है।
Jio tele verification na ho to kya kare
इस तरह के समस्या लोगों के पास आती ही रहती है, जिसमें उनका वेरिफिकेशन का प्रक्रिया पूरी नही हो पाती है। अगर आपके पास भी ऐसी समस्या आ रही है तब आपको घबराने की जरूरत नही है। दूसरे तरीका के जरिये टेली वेरिफिकेशन किया जा सकता है।
इसमें आपको 1977 पर फोन करके ओटीपी की जगह अपना आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज करने वाली ऑप्शन को चुनना होगा। आप चाहे तो फिर से इसी नंबर पर फोन करके एक नही ओटीपी कोड पा सकते है और उसी से verify कर सकते है।
इसके अलावा इसके ग्राहक प्रतिनिधि या फिर जियो सर्विस शॉप, जहाँ से आपने सिम लिया था, वहाँ पर जाकर फिर से अपना फिंगर प्रिंट देकर केवाईसी के रूप में भी सत्यापित किया जा सकता है।
इससे भी नही होती है तब आपको फिर से अपना आधार कार्ड और फोटो जियो सिम कार्ड शॉप पर देना होगा,
जिससे वह फिर से पहले हुई त्रुटि को सुधारकर उसका डाटा इसके सर्वर पर अपलोड कर देंगे, जिसके बाद आपका नंबर 100% चान्स है कि वह एक्टिव हो ही जायेगी।
Jio SIM activation number | जियो सिम कार्ड चालू करने का नंबर
1977 पर उस नई जियो नंबर से फोन करके सिम को एक्टिव किया जा सकता है, जिसे वेरिफिकेशन कर सिम को चालू करना है। अगर आपके पास Jio Wi-Fi है और उसके लिए इसे एक्टिव करना है तब आपको 1800-890-1977
पर फोन करना होगा।
Jio SIM activation number | 1977 |
Jio new SIM only data activation number | 1800-890-1977 |
Jio Customer care number | 198 |
Toll free number | 199 |
Call center number | 1800-889-9999 |
All telecom company Tele verification numbers
Reliance Jio | 197 |
Airtel | 59059 |
VI (Vodafone Idea) | 59059 |
BSNL | 1507 |
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में आपने डिमार्ट क्या है और Jio Tele verification कैसे करें | जियो सिम चालू कैसे करें के बारें में जाना। आशा करता है आप Jio SIM activation number | जियो सिम कार्ड चालू करने का नंबर की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रियास…