How to Change Mobile Number in aadhar card

How to change Mobile Number in aadhar card : कई सेवाओं का लाभ उठाने और विभिन्न दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार से संबंधित ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर UIDAI के पास रजिस्टर करना जरूरी है

यदि आप का Mobile Number आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं होगा तो आप UIDAI के जरिये जारी किये mAadhaar ऐप का उपयोग नहीं करा सकते है क्यों की उसके लिए आप का Aadhar card मोबाइल नंबर से Linked होना अनिर्वाय है

आज के लेख में हम “How to change Mobile Number in aadhar card” याने आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर को कैसे चेंज करे या Aadhar card को Update कैसे करे इसके बारे में जानकारी पता करने की कोशिश करेंगे

यदि आप को भी Aadhar card के नंबर को चेंज कैसे कैसे करते है यह पता करना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्यों की आज हम बहोत बहुमूल्य जानकारी आप के साथ शेयर करने जा रहे है जो आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर काम आएगी

 

How to Change Mobile Number in aadhar card

आधार कार्ड आज भी एक जरूरी पहचान पत्र है, लेकिन दिक्कत तब हो जाती है जब हमें अचानक से आधार की जरूरत पड़ती है

इसके अलावा यदि हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होगा तो भविष्य में जभी हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो हम मोबाइल के जरीये नया आधार कार्ड बना सकते है

इसके अलावा बहोत से जन एक एड्रेस से किसी अन्य एड्रेस पर चले जाते है तो ऐसे में उनके Aadhar card पर वे पुराना एड्रेस लिखा होता है तो ऐसे में यदि आप का Aadhar card मोबाइल नंबर के साथ लिंक होगा तो आप उस Aadhar card को update भी कर सकते है

तो ऐसे बहोत सारे फायदे आप ले सकते है जब आप का Aadhar card आप के मोबाइल के साथ Linked हो तो लेकिन यदि आप का मोबाइल आधार कार्ड के साथ लिंक ही ना हो तो क्या करे ? इसके बारे में आज हम पूरी जानकारी आप के साथ प्रदान करने की कोशिश करेंगे यदि आप भी इस लेख में रुचि रखते है तो इसे आखिर तक जरूर पढ़े

 

update mobile number in aadhar online

यदि आप घर बैठ कर अपने Aadhar card के Mobile Number को update करना चाहते है तो यह संभव नहीं है

क्यों की उसके लिए सरकार ने जगह जगह आधार केंद्र बनाये है जहा से आप अपने आधार कार्ड के मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है इसके अलावा वह से आप नया आधार कार्ड के लिए भी अप्प्लाई कर सकते है

हो सकता है Youtube पर आप को कुछ ऐसे वीडियो देखने के लिए मिले जहा बताया गया हो की “ Online Aadhar card update कैसे करे तो दोस्तों वे पॉसिबल नहीं है जबतक आप का आधार कार्ड मोबाइल से Link ना हो तबतक आप ऑनलाइन कुछ है

इसके लिए सब से पहले आप को आपने आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर के साथ Link करना अनिर्वाय है जिसके बाद Online Aadhar card update कर सकते है

 

aadhar card se mobile number kaise jode

Aadhar card को mobile number के साथ जोड़ने के लिए आप को सब से पहले अपने एरिया में उपलब्ध आधार केंद्र खोजने होंगे और उसके लिए सब से आसान तरीका Uidai है जो सरकारी वेबसाइट है जिसके जरीये आप अपने एरिया में स्थित आधार केंद्र को ऑनलाइन खोज सकते है

  • आधार सेंटर खोजने के लिए सामने दिए लिंक पर क्लिक करे → Aadhar Center locator 
  • Locator पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक विंडो ओपन होगी जहा 3 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की State, Pin, Search यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते है और अपने एरिया में उपलब्ध आधार सेंटर को खोज सकते है जैसे की हम PIN नंबर को सेलेक्ट करते है

 

update mobile number in aadhar online
How to Change Mobile Number in aadhar card

 

  • PIN Number के यहाँ अपना Area का PIN Code डाले और उसे सर्च करे जिसके बाद आप के सामने अपने एरिया में जितने भी जगह आधार कार्ड बनाये या अपडेट किये जाते है उनके एड्रेस आप को प्राप्त होंगे |

 

आधार कार्ड अपडेट करने का अधिकार बैंको के पास होता है इसीलिए यहाँ ज्यादातर एड्रेस बैंको के होंगे जैसे की आप निचे दिए इमेज में देख सकते है

 

Change Mobile Number in aadhar card
How to Change Mobile Number in aadhar card

 

Adhar Center me aadhar card mobile number ke Sath kaise update Hoga

   सब से पहले जिस आधार कार्ड सेंटर से आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते है वह देखे की Appointment की जरूरत है या नहीं

क्यों की ऐसे कुछ बैंक है जहा पहले आप को Appointment लेना होगा फिर वह से आप को एक Date और Time दिया जायेगा उस Date और Time पर आप को वह जाना होगा ( Appointment के बारे में आप उस बैंक में जाकर पूछताछ कर सकते है )

 2  जभी आप आधार सेंटर जाओगे तब आपने आधार कार्ड के साथ Original ID Proof लेकर जाये

 3  जिसके बाद आप को आधार अपडेट फॉर्म दिया उसे आराम से भरे और आप को आधार कार्ड में जो भी Changes कर ना है वे वह मेंशन करे इसके अलावा यदि आप को Aadhar card Mobile Number update या Link करना होगा तो इसके बारे में आप अपडेट फॉर्म में लिख सकते है

 4  फॉर्म भरने के बाद कार्यकर्त्ता आप के Biometric Scanner से आपके fingerprint लेंगे और फोटो क्लिक करेंगे और आप का फॉर्म UIDAI के वेबसाइट पर सबमिट कर देंगे

 

How to Change Mobile Number in aadhar card
How to Change Mobile Number in aadhar card

 

और आप को Return में URN नंबर देंगे जिसके जरीये आप UIDAI के वेबसाइट से अपने आधार कार्ड के स्टेटस के बारे में पता कर सकते है जहा आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर आधार के डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा

 

Update mobile number in aadhar online

आधार केंद्र से आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करने के बाद आप ऑनलाइन UIDAI के वेबसाइट से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है

इसके अलावा यदि आप को आधार कार्ड से एड्रेस या नाम चेंज करना है तो वह भी आप इस वेबसाइट के मदत से कर सकते है इसके अलावा सरकार ने mAadhaar नामक एप्लीकेशन भी जारी किया है जिसके जरिये आप मोबाइल फ़ोन से भी Aadhar card को update कर सकते है

यदि आप आधार कार्ड पर अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदल सकता है।अपने आधार कार्ड के विवरण को ऑनलाइन बदलने के लिए, अपडेट / सुधार के लिए निचे दिए चरणों का पालन करें

   सब से पहले आधार कार्ड के सरकारी वेबसाइट पर विजिट करे → Uidai.gov.in

 2   जहा वेबसाइट के होम पेज पर Update your address online नाम की लिंक दिखाई देगी उसपर क्लिक करे

 

How to Change Mobile Number in aadhar card
How to Change Mobile Number in aadhar card

 

 3   इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के समाने एक नया विंडो ओपन होगा जहा Process Update Address का एक बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

 4  जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आप के सामने और एक विंडो ओपन होगी जहा आप को अपने आधार कार्ड का नंबर ,आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है वे नंबर और Captcha Verification करना है जिसके बाद आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे Fill कर के आप यह Login ले सकते है

लॉगिन के बाद आप अपने अनुसार आधार कार्ड जे एड्रेस को अपडेट कर सकते है

Reefer Link : आधार कार्ड कैसे अपडेट करे 

 

How to Change Mobile Number in aadhar card
How to Change Mobile Number in aadhar card

 

aadhar card name change 

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की यदि आप को Aadhar card से Mobile Number change करना है या update करना है या किसी भी तरह के अन्य बदलाव के लिए आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है | और यदि आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप को आधार केंद्र में जाकर उसे लिंक करना होगा

अब हम यह गृहीत लेते है की आप का मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो ऐसे में आप दो तरीके से aadhar card name change  कर सकते है

जैसे की uidai Portal के जरिये या maadhar मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से आप को जो बेहतर लगे उसके मदत से आप Aadhar card को online update कर सकते है

इसके अलावा यदि आप के पास तकनीकी नॉलेज की कमी है तो आप यह काम आधार केंद्र में जाकर भी कर सकते है जहा आप को Aadhar update का 25 से 30 रुपये का चलन काटना होता है

 

हम आप को आधार केंद्र में जाने की ही सलाह देंगे क्यों की सरकारी कामो में सरकार की मदत लेना हमेशा उचित रहती है क्यों की यदि हमे कुछ जानकारी नहीं है और हम गलत जानकारी प्रदान करते है तो उस गलत जानकारी से आप का आधार कार्ड अपडेट हो सकता है इसीलिए उचित यही रहेगा की अपने नज़दीकी आधार केंद्र में जाकर आधार कार्ड से नाम बदली करे

 

Documents Required for Aadhar Card Update/Correction

How to Change Mobile Number and Address in aadhar card | यह सवाल बहोत कॉमन है क्यों की जाने-अनजाने में बहोत से लोगों का Aadhar card घूम होता है या कही बार लोग एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट होते है जिसके वजह से उन्हें आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी बनता है

लेकिन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप के पास Require Document होना बहोत जरूरी है जिसके बिना आधार कार्ड Update होना संभव नहीं है

जैसे की यदि आप ने Aadhar center में Appointment ली है और आप वह Adhar card update के लिए जा रहे है या नया Aadhar card बनवाने के लिए जा रहे है तो आप के पास original Pan card, Aadhar card Number, Light Bill जैसे डॉक्यूमेंट होना जरूरी है

  • Passport.
  • PAN card.
  • Either Ration or PDS Photo card.
  • Voter Identification card.
  • Driving licence of the applicant.
  • Photo identification cards issued by the Government of India.
  • Service photo ID cards that is issued by the PSU.
  • Job card of NREGS.
  • Photo identification that is issued by some Recognised Educational Institution.
  • Licence of Arms.
  • Photo Bank ATM card.
  • Photo Credit card.
  • Photo card of the Pensioner.
  • Photo card of the Freedom Fighter.
  • Photo Passbook of Kisan.
  • Photo card of CGHS.
  • Certificate of Marriage.
  • Document containing proof of marriage of the applicant issued originally by the marriage Registrar.
  • Legally approved name change certificate
  • ECHS Photo card.
  • Residing Address card of the applicant that contains both the name and photo that was originally issued by the Department of Posts.
  • Identity Certificate containing the photo of the applicant on a proper letterhead and is issued by either the Gazetted Officer or the Tehsildar.
  • Handicapped medical certificate or a disability Identification card.

 

आज के लेख में हम ने How to Change Mobile Number in aadhar card के बारे में जाना | और यह पता करने की कोशिश की की किस तरह से हम Aadhar card Mobile number update कर सकते है, वो भी केवल 25 से 50 रुपये के भीतर

बाजार में ऐसे बहोत एजेंट है जो आप से इस काम के लिए हजारो लेंगे और वही करेंगे जो आज हमने सीखा है इसीलिए हम यह चाहते है की यदि आप अपना Aadhar card update करना चाहते है तो सीधे नज़दीकी Aadhar Center में जाये

और वह से अपना आधार कार्ड अपडेट कर के लिजिए जिस से आप के हजारो रुपये का नुकसान नहीं होगा और काम भी होगा

अगले लेख में हम mAadhar Mobile Application के मदत से आधार कार्ड को Download, Modify, कैसे करते है यह बताने की कोशिश करेंगे

यदि आप इसमें रूचि रखते है तो हमारा आनेवाला लेख पढ़ना न भूले और computerwali को जरूरी Subscribe करे क्यों की यहाँ रोजाना Computer और technology संबंधित लटेटस्ट पोस्ट शेयर किये जाते है जो आपको वर्तमान तथा भविष्य में बहोत काम आएंगे …

2 thoughts on “How to Change Mobile Number in aadhar card”

  1. hello maim, yah post bhi aapke sabhi posto ki tarah bahut hi useful hai. jisme me aapne btaya hai ki apne aadhar card me mobile number kaise change krte hai.

    Thanks very much for this useful content……

    Reply
    • thank You Roshan Deep, Isi tarah useful post pane ke Liye Computerwali ko Subscribe kare aur Apne Dosto ke Sath ise Share karna na bhule

      Reply

Leave a Comment