Amazon seller account : भारत की नंबर 1 ईकॉमर्स वेबसाइट Amazon.in है जहा पर मिलियन ऑफ़ कस्टमर ऑनलाइन समान खरीदने के लिए आते है क्यों की ग्राहकों को यहाँ सभी तरह के चीज़े आसानी से प्राप्त होती है
अमेज़न पर कुलमिलाकर 32 से भी अधिक अलग अलग Category है जिस में वे डील करते है ,बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की सोच भी बढ़ रही है
एक चीज़ खरीदने के लिए उन्हें 10 दुकान खोजने से बेहतर वे घर बैठ कर ऑनलाइन 20 सेलर खोज कर अपने लिए सही प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है
जिस से उनका समय भी बचे और घर बैठे प्रोडक्ट भी हासिल हो जाये तो यह एक मॉडल है जिस पर अमेज़न काम करता है
और काफी समय से यह इंडिया में है इसीलिए लोगों का अमेज़न पर TRUST है |तो दोस्तों आज हम एक ऐसे ऑनलाइन Business की बात करेंगे जिस से आप Amazon से महीना 1 लाख से अधिक पैसे कमा सकते है
लेकिन जैसे की हम सभी को यह भी पता है की 1 लाख रुपये कमाना इतना आसान नहीं है तो उसी तरह यह Amazon seller बन ना भी आसान नहीं है
और हम यह इस लिए कह रहे है की हम खुद एक amazon seller है इसीलिए आप हम पर TRUST कर सकते है
Amazon पर सामान भेजकर महीना 1 लाख कैसे कमाए ?
Amazon पर product sale कर के महीना 1 लाख रुपये कमाने के पहले आप को यह पता होना चाहिए की Amazon का business module क्या है ?
ताकि भविष्य में जभी आप amazon Seller बनने के लिए तैयार होंगे तब आप को Amazon पर प्रोडक्ट भेजने के लिए किसी भी परेशानी का सामना करना न पड़े
क्यों की Amazon पर प्रोडक्ट सेल करना जितना आसान हमे बताया जाता है वे उतना आसान यह नहीं है | दोस्तों हम आप को डरा नहीं रहे है जो सच है उस से वाकिब कर रहे है क्यों की यदि आप अधूरी जानकारी के साथ यह business शुरू करते है तो आप को बड़ा घाटा हो सकता है |
इसीलिए आज हम जो भी बता रहे है उसे एक बार जरूर पढ़े और सही Business strategy के साथ इसे शुरवात करे ताकि भविष्य में आप भी उन कामयाब लोगों में शामिल हो सके जिनकी जिंदगी आज Amazon के वजह से बदल चुकी है
Amazon par business kaise kare in hindi
Amazon पर business करने के दो तरीके है जैसे की Amazon Seller बनकर Amazon पर प्रोडक्ट सेल करे या amazon affiliate का हिस्सा बनकर कमीशन से पैसे कमाए
वैसे दोनों Business अपने अपने जगह सही है लेकिन आज हम Amazon Seller की बात करेंगे याने Amazon par Online product kaise sale kare
Amazon पर Online product भेजने के लिए क्या क्या Requirement है उसकी जानकारी बेशक हम निचे प्रदान करेंगे लेकिन यहाँ पर business होता कैसे है यह जानना आप के लिए बहोत जरूरी है क्यों की बिना जानकारी इस काम को करना थोड़ा मुश्किल है
अमेज़ॉन पर व्यपार कैसे करे | ऑनलाइन सामान कैसे भेजे
यदि आप amazon seller है तो उनका सब से पहले यह काम होता है की उन्हें amazon seller account संबंधित सभी जानकारी पता हो इसके अलवा amazon की Business policy भी है जिसका उलंघन करने में Amazon आप के seller account को permanently suspended भी कर सकती है
तो इन सभी बातो का खयाल आप को भी रखना होगा | तो सब से पहले यह याद रखे आप को amazon seller और policy संबंधित सभी जानकारी पता करनी है जिसके लिए YouTube एक अच्छा जरीया है जहा से आप Amazon Seller account संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है
इसके अलावा Amazon seller संबंधित जो अन्य महत्वपूर्ण जानकारी है यह हम आप को बताने की कोशिश करते है जैसे की Amazon par seller account open करने के लिए किन document की जरूरत है
Amazon business के लिए कम से कम कितने रुपये की लागत है, क्या वाकही में हम amazon पर प्रोडक्ट बेचकर लाखो रुपये कमा सकते इस तरह से सभी जानकारी के बारे में हम निचे Discuss करेंगे
Amazon seller Account के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत है
यदि आप Amazon पर Seller account ओपन करना चाहते है तो आप के पास GST नंबर होना जरूरी है इसके अलावा आप के amazon store के लिए आप के पास एक Unique नाम होना जरूरी है |
और वे नाम आप के कंपनी का होगा जिस से आप आगे Product सेल करोगे जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते है हमारे कंपनी का नाम Public choice है
और हम इसी नाम से Amazon पर प्रोडक्ट सेल करते है आप यह समझ लीजिये यह हमारे ऑनलाइन शॉप का नाम है और आप को भी इसी तरह एक Online Shop name की जरूरत होगी
आप Amazon पर GST नंबर और कंपनी नाम से amazon seller account create कर सकते है यहाँ Flipkart जैसे brand register की कोई जरूरत नहीं है
Amazon seller account बनाने के बाद क्या करे ?
GST नंबर और अपने कंपनी के नाम से यदि आप ने amazon seller अकाउंट ओपन कर लिया तो उसके आगे आप को उन प्रोडक्ट को Find करना होगा जिसकी requirement ग्राहकों को है लेकिन उसकी Competition कम हो |
क्यों की अक्सर ऐसा देखा गया है की जो नए सेलर होते है वे बिना जानकारी के किसी भी Trending product को Market से लाते है और amazon पर लिस्ट करते है और उसका परिणाम उन्हें Sale नहीं मिलते है
तो यह एक Bad strategy है जिसे हमे बिलकुल Follow नहीं करना है क्यों की जो trending product है वह आप को बहोत तगड़ा competition मिलेगा जिसे crack कर के First position पर आना नए सेलर के लिए संभव नहीं होता है
और यदि आप का Product First पेज पर नहीं आता है तो बेशक आप को सेल भी नहीं मिलेगा और अगर सेल नहीं मिला तो amazon पर business करने का कोई फायदा ही नहीं होगा इसके अलावा आपने ख़रीदे सभी प्रोडक्ट में आप को Loss उठाना पड़ सकता है
तो जभी Amazon पर product sale करने का सवाल आता है तो उसे बहोत सोच समझकर लेना जरूरी है भले एक प्रोडक्ट के लिए आप 20 दिन लगाओ लेकिन उसे सही तरह Track करे
उसपर research करे उसकी Market में Requirement में देखे जो Seller उसे Sale कर रहा है उसे इस Product पर Sale मिल रहा है या नहीं यह चेक कर इसके अलावा उस product पर Customer reviews पढ़ो और सभी तरह से research होने के बाद वे प्रोडक्ट आप को कितने में मिलेगा यह चेक करे
इंटरनेट पर बहोत ऐसे paid टूल है जिसके मदत से आप amazon product और sale को track कर सकते है | लेकिन वे सभी Paid है टूल है
जिसके लिए आप को उन्हें भुगतान देना जरूरी है लेकिन यदि आप Seriously इस business को करना चाहते है तो हम आप को Tool खरीदने की सलाह देंगे
Amazon पर प्रोडक्ट भेजने के लिए सामान कहा से लाये ?
यह एक बहोत बड़ा सवाल है जो हर New Seller को आता है की हम सामान कहा से लाये | तो दोस्तों हम आप को यह बताना चाहते है की यह उस प्रोडक्ट पर निर्भय करता है जो तुम amazon पर बेचना चाहते है |
क्यों की हर प्रोडक्ट की market price अलग अलग होती है लेकिन एक बात याद रखे जभी आप प्रोडक्ट Market से खरीदो गे तब आप को उन्हें Quantity में लेना होगा
जिस से vendor आप को market rate से कम भाव में वे प्रोडक्ट देगा जिस पर आप अपना margin निकाल कर amazon पर sale कर सकते है
क्यों की यदि आप को यहाँ अच्छा vendor (विक्रेता) नहीं मिलता है तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन Amazon पर सही भाव में सेल नहीं कर सकते है क्यों की वह आप को amazon का भी Fees देना होता है जिसके बाद आप के हाथ में कुछ नहीं बचेगा
इसीलिए सही vendor के लिए आप अपने एरिया के Wholesale market में जा सकते है या Manufacture से direct contact कर सकते है
इसके अलावा indiamart और Alibaba जैसे बड़े B2B ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा आप अपने प्रोडक्ट के Manufacture ढूंढ सकते है और वह से अच्छे भाव में प्रोडक्ट खरीद सकते है
Amazon पर business शुरू करने के लिए कितने रुपये की लागत है
यह निर्भय करता है की आप किस लेवल से इस Business को शुरू करना चाहते है | जैसे की हम Low invest की बात करे तो amazon पर आप कम से कम 20 हजार से 50 हजार की investment कर के इस ऑनलाइन व्यापार को शुरू कर सकते है
हम ने इस Business को 10 हजार से शुरू किया था लेकिन उसके पहले 6 महीने इसपर Research की थी क्यों की जैसे की हम ने आप को शुरवात में ही कहा था की यदि आप बिना research करे कोई भी प्रोडक्ट amazon पर sale करोगे तो वे sale नहीं होगा
क्यों की यहाँ भी बहोत competition है जहा अपने competitors product को import कर के यहाँ sale करते है और यदि वे Import कर के India में product sale कर रहे है तो हमे उन्हें लीड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है
Amazon seller को कितने Challenges होते है
Challenges की बात करे तो seller को यहाँ सभी और से सोचना और काम करना पड़ता है जैसे की amazon के Policy के अनुसार buyer 10 दिन के अंदर किसी भी product को return कर सकता है
तो यहाँ इस challenge को handle करना बहोत मुश्किल सा होता है अगर आप के प्रोडक्ट में थोड़ी भी चूक हो तो !
याने amazon पर ऐसे बहोत सारे Buyers है जो आप के प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर करेंगे उसे इस्तिमाल करेंगे और फिर से Return कर देंगे जिसमे आप का transport का बहोत नुकसान होता है |
इसी तरह Product damage को handle करना भी बहोत बड़ा Role होता है क्यों की अक्सर Delivery करते समय Product damage होते है तो उसका नुकसान Seller को ही उठाना पड़ता है
तो यह मान लीजिये यदि आप दिन के 20 प्रोडक्ट Online सेल कर रहे है तो उसमे 2 से अधिक प्रोडक्ट Return भी आ सकते है वे Rate आप के प्रोडक्ट के गुणवत्ता पर निर्भय करता है
GST Filling, product packing, Delivery, Feed Back and Reviews Manage जैसे सभी महत्वपूर्ण कामो पर आप को ध्यान देना जरूरी होता है यदि आप इन चीज़ो पर ध्यान नहीं देते है तो आपके आकउंट के Health पर बुरा असर गिर सकता है
और यदि आप के अकाउंट का Health ख़राब हो तो बेशक Amazon आप के Seller account को suspend कर सकता है
Amazon से महीना 1 लाख रुपये कमा सकते है ?
जी हाँ बहोत से ऐसे seller है जो Amazon seller account से महीना लाखो रुपये कमा रहे है ,और यदि सही Business strategy से आप इस व्यापार को करते है तो आप भी बड़े आसानी से Amazon पर सामान भेजकर महीना 1 लाख से अधिक पैसे कमा सकते है
Amazon पर सेलर अकाउंट ओपन करना आसान है उसी तरह किसी भी प्रोडक्ट को लिस्ट करना भी आसान है लेकिन कौनसा प्रोडक्ट लिस्ट करे यह पता करने में ज्यादा समय देना जरूरी है क्यों की यहाँ एक सही प्रोडक्ट आप को आमिर बना सकता है |
यदि आप के पास शुरवात में ज्यादा पैसे नहीं है तो आप लोकल Market से छोटे investment से इसे शुरू कर सकते है लेकिन आप के सपने बड़े चाहिए
और उस सपनो को पूरा करने की जिद्द होना चाहिए तो देखते ही देखते आप भी उन अमीरों में शामिल होंगे जिन्होंने ने कम लागत से इसे शुरू किया था और आज एक बड़े लेवल पर व्यापार कर रहे है
Amazon Seller Account (FAQ)
Q1. बिना GST नंबर के Amazon पर सामान भेज सकते है क्या ?
A . कुछ ऐसे categorizes है जिसके लिए GST नंबर की जरूरत नहीं है लेकिन वह आप को सेल भी नहीं मिलेगा इसी लिए इस व्यापार के लिए GST होना जरूरी है
Q2. कस्टमर तक प्रोडक्ट कैसे डिलेवर करे ?
A. amazon easy ship के जरीये आप कस्टमर तक प्रोडक्ट डिलेवर कर सकते है जहा Amazon के लोग आकर आप से पार्सल लेकर जायेंगे
Q3.FBA और FBM में क्या अंतर है
A. (FBA) Fulfillment by Amazon याने आप आप के प्रोडक्ट amazon के warehouse में रखते है और आप के behalf पर amazon खुद आप के सभी Order को manage करती है, जिसमे pick and packing , return, refund जैसे सभी कार्य amazon करती है और (FBM) Fulfilled By Merchant याने आप खुद प्रोडक्ट Amazon easy ship के जरीये डिलेवर करते है जहा refund, return, damage, pick and pack सभी कार्य आप को करना होता है
LAST WORD
बेशक आप amazon पर सामान भेजकर लाखो रुपये कमा सकते है लेकिन उसके पहले आप को Amazon के सभी Rule और Policy के बारे में जानना जरूरी है यदि आप यह सब जान जाते है और amazon को serious तरीके से लेते है तो आप भी कामयाब amazon seller बन सकते है
दोस्तों यह टॉपिक बहोत बड़ा है इसीलिए हम इसे फिलाल यही स्टॉप करते है क्यों की हमारे अनुसार जितनी भी महत्वपूर्ण जानकारी आप को देनी थी वे हम ने प्रदान करने की कोशिश की है
और यदि आप इसके अलावा और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे कमेंट में बताये जिस पर जरूर और एक लेख शेयर करेंगे !!!
Amazon business संबंधित अधिक खोजे जाने वाले सवाल
निचे दिए सभी सवालो के जवाब हम ने ऊपर दिए लेख में देने की कोशिश की है फिर भी आप को किसी सवाल का जवाब प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे !
- amazon par business kaise kare in hindi
- amazon store kaise khole
- amazon seller kaise bane in hindi
- amazon par listing kaise kare
- online apna product kaise beche
- flipkart par apna product kaise bache
- how to start business with amazon in hindi
GST ke bina amazon me selling kar sakte he
GST ke bina Apa kuch hi Product categories Ko Sale kar Skate hai Jaise ki : Books