Snaptube एक काफी लोकप्रिय Mobile Video Downloader App है जिसके मदत से कोई भी उपभोक्ता फ्री में यूट्यूब और फेसबुक के वीडियो अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है उसके लिए उन्हें किसी भी तरह का भुगतान देने की जरूरत नहीं है
Google play Store पर ऐसे कही सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो अपने उपभोक्ता को Videos Downloader की सुविधा प्रदान करती है लेकिन हमारे अनुसार Snaptube एक बेस्ट APP है जिसके मदत से हम Facebook तथा YouTube के Videos Download कर सकते है
Snaptube – Video Downloader, Download YouTube, Facebook Free
इस App की लोकप्रियता इतनी है की इसे अबतक 300000000 से भी अधिक उपभोक्ता ने अपने मोबाइल में इसे इनस्टॉल किया है जिस से आप एक अंदाजा लगा सकते है की यह App कितना पॉपुलर है
और इसे इतना पॉपुलर बनाने के पीछे इसके कही सारे खासियत है जो उपभोक्ता को इस APP को Download करने के लिए आकर्षित करते है
जैसे की इस APP के मदत से कोई भी उपभोक्ता किसी भी समय यूट्यूब तथा फेसबुक के वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है
यहाँ से उपभोक्ता YouTube और Facebook के अलावा 100 से अधिक अन्य Social Media साइट से भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है जैसे की
- DailyMotion
- 4shared
- Tiktok
- Vimeo
- MetaCafe
- Vevo
इसके अलावा यहाँ Game Store भी उपलब्ध है जहा से उपभोक्ता आसानी से Trending Games Download कर सकते है और यहाँ इस APP का Music player भी है जहा से उपभोक्ता Online, Offline Song Gaana सुन सकते है
Snaptube Google Play Store पर उपलब्ध क्यों नहीं है
हर किसी के मन में यह सवाल आता है की यह APP इतना popular होने के बावजूद भी Google play Store पर उपलब्ध क्यों नहीं है तो इसका कारन है play Store Policy violation
जैसे की हमे पता है की Google के हर टूल की अपनी एक policy होती है और अगर किसी ने उस policy का उलंघन किया तो ज़ाहिर है Google उस पर Action लेगी
तो इसी तरह यह Snaptube भी गूगल के पॉलिसी के खिलाप है जहा यह APP कुछ ऐसे वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है जो गूगल के अनुसार योग्य नहीं है और इसी कारन यह App इतना पॉपुलर होने के बावजूद भी Play Store पर उपलब्ध नहीं है
Snaptube से यूट्यूब और फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करना सीखे
यदि आप यूट्यूब या फेसबुक के वीडियो कैसे डाउनलोड करे यह जानने की कोशिश कर रहे है तो आप एकदम सही जगह आये है क्यों की यह हम आप को मोबाइल से यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड कैसे करते है यह बताने की कोशिश करेंगे और यह पता करने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और इंटरनेट से किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड करे
1) सब से पहले इंटरनेट से Snaptube नाम का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे और इसे इनस्टॉल करे
2) APP इनस्टॉल होने के उसे ओपन करे जहा आप के सामने एक बढ़ियासा interface दिखाई देगा | जहा कुछ Trending videos के साथ Social media के आइकॉन होंगे | अब आप को कौन से Social Media Platform के वीडियो डाउनलोड करना है उस सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करे
3) जैसे की हमे YouTube ke videos Download करना है तो हम यूट्यूब के आइकॉन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद यहाँ यूट्यूब ओपन होगा
यूट्यूब ओपन होने के बाद आप अपने अनुसार किसी भी वीडियो या सोंग को यहाँ सर्च करे जिसके बाद आप के सामने सर्च किया वीडियो या सोंग आएगा | जिसके बाद इस वीडियो को प्ले करे
4) वीडियो प्ले होने के बाद स्क्रीन पर आप को एक पिले कलर का डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करे
उसके बाद आप के सामने Video to Audio के कुछ विकल्प दिखाई देंगे जहा आप को वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करना है या वीडियो जैसे है वैसे ही डाउनलोड करना है इसके बारे में पूछा जायेगा, जिसे आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते है
वीडियो Format को चुन ने के बाद वे वीडियो आटोमेटिक आप के मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू होगा | तो दोस्तों इसी तरह आप Snaptube Downloader का इस्तिमाल कर के बड़े आसानी से बिना तकनीकी नॉलेज के ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कर सकते है
FAQ | GENERAL QUESTIONS
Q1. क्या यह APP फ्री है
A. जी हाँ यह APP फ्री है
Q2. Snaptube प्ले स्टोर पर उपलब्ध क्यों नहीं है
A. Youtube Video Downloading यह कॉपीराइट के अंतर्गत है इसीलिए यह APP गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है
Q3. क्या इस APP से हमारे मोबाइल को नुकसान है
A. यह APP 100 % वायरस फ्री है इसीलिए इसके कारन आपके मोबाइल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं है लेकिन यहाँ display होनेवाले Ad आप को परीशान कर सकते है
Q4. क्या इसे I phone के लिए इस्तिमाल कर सकते है
A. नहीं यह APP केवल Android के लिए उपलब्ध है
Q5. Snaptube का इस्तिमाल करना legal है ?