Adsense ने पैसे भेजे पर बैंक में नहीं आये तो क्या करे ?

यदि आपका income Source Google Adsense है तो आप को Adsense के payment cycle के बारे में पता होना बहोत जरूरी है क्यों की Adsense में Ads क्रिएट करना बहोत आसान है जहा आप को कोई भी परिशानी नहीं होगी

लेकिन यदि आप को पता ही नहीं है की Adsense payment कब भेजता है और वो पेमेंट कब आप के बैंक में डिपोसिट होगी तो यहाँ आप को जरूर परिशानी हो सकती है

अक्सर ऐसा देखा गया है की Adsense अपने समय पर पैसे भेज देता है लेकिन वे पैसे आप के बैंक में सही समय में जमा नहीं होते है इवन समय जाने के बावजूद भी वे पैसे आपके अकाउंट में जमा नहीं होते है |

तो इस के पीछे बहोत सारे कारन है जिस पर आज हम Discuss करेंगे और अंत में यह जानेंगे की अगर Adsense ने पैसे भेजने के बाद भी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आते है तो आप क्या कर सकते है जिसे से पैसे बैंक में जमा हो जाये…

 

Adsense ने पैसे भेजे पर बैंक में पैसे नहीं आये तो क्या करे

देखे यदि आप New Blogger या Youtuber है तो सब से पहले यह जान लीजिये की आप के Adsense के Account में जबतक 100$ पुरे नहीं होते है तबतक आप का पेमेंट होल्ड पर रहता है

और जैसे ही 100$ पुरे होते है वैसे ही Adsene आप के पैसे आपके Account में भेज देते है

इसका मतलब यह होता है की यदि आप के Adsene में नवंबर के 1 तारिक से पैसे आने शुरू हुए और 25 तारीख तक आप के अकाउंट में 100$ पुरे हुए तो यह पेमेंट नवंबर के 30 तारिक तक जमा होते जाएगी जो कितने भी हो सकती है

उदाहर के तौर हम 110$ लेते है तो यह 110 $ आप को नवंबर के 30 तारीख को नहीं मिलेंगे बल्कि यह 110 $ Adsense आप के अकाउंट में दिसंबर के 21 तारिक को भेजेगा जो आप के बैंक अकाउंट में 5 दिनों के भीतर याने दिसंबर के 25 तारीख तक मिल जाएँगे जिसे आप बैंक से Receive कर सकते है

 

pay

 

लेकिन बहोत बार ऐसा देखा गया है की Adsense से 21 तारीख को पैसे भेजने के बाद भी आप के बैंक अकाउंट में वे 25 तारीख तक जमा नहीं होते है

और जब आप बैंक में कॉल कर के पूछते है तो बैंक से यह जवाब आता है की पैसे बैंक में आये ही नहीं है तो ऐसे समय में जो नई ब्लॉगर होते है वे डर जाते है जहा उन्हें यह समझ नहीं आता है की एडसेंसे ने पैसे भेजे लेकिन बैंक वाले ना कह रहे है तो पैसे गए कहा ?

तो दोस्तों आज हम इसी Query पर यह लेख लिखने जा रहे है जो वर्तमान तथा भविष्य में आप को बहोत फायदेमंद साबित होने वाला है क्यों की यह एक कॉमन प्रॉब्लम है जिसका सोलुशन 100 % है तो चले पता करे अगर आप के साथ भी ऐसे कुछ होता है तो आप ऐसे कंडीशन में क्या कर सकते है

 

Bank

 

Adsense ke paise bank me na aye to kya kare 

सब से पहले याद रखे Google के अनुसार जब Adsense ” 21 तारीख को आप के खाते में पैसे भेजता है तब से लेकर 25 तारीख तक आप को इंतजार करना है क्यों की यह पैसे New-york city से आते है जो यहाँ भारत में स्तिथ आप के बैंक के Foreign Exchange Department में चले जाते है

जहा यह Department आप के international Money को Indian Rupee में convert कर के आप के अकाउंट में जमा कर देते है

तो इस सभी प्रोसेस को 4 से 5 दिन लग सकते है इसीलिए आप को 25 तक इंतजार करना है |

लेकिन यहाँ सब से important बात याद रखे इन 5 दिनों में किसी भी तरह का bank holiday होना नहीं चाहिए क्यों की यदि इन 5 दिनों में कोई भी Bank Holiday आता है तो आप का पेमेंट 25 के बदले 26 तारीख को मिल सकता है अब यह आप के बैंक पर निर्भय करता है की आप के बैंक की Working Speed कितनी है

जैसे की अगर आपका Account Government बैंक में है तो 25 का 26 हो सकता है लेकिन Privet bank में 25 के अंदर ही पैसे अकाउंट में जमा होते है

लेकिन यहाँ ऐसा भी देखा गया है की 26 को भी बैंक में पैसे नहीं आये और 27 को भी नहीं और 30 तारीख को भी बैंक में पैसे जमा नहीं हुए तो अब ऐसे कंडीशन में क्या करे यह सवाल हमेशा उसे ब्लॉगर के मन में आता है जो इस Situation को Face कर रहा होता है

 

25 तारीख के बाद भी एडसेंसे के पैसे बैंक में न आये तो क्या करे

जैसे की हम ने कहा की अगर 21 से लेकर 25 तारीख के बिच में कोई Bank Holiday है तो वे दिन आप को छोड़ना है तो ऐसे समय पैसे आप के अकाउंट में 26 तारीख को आ सकते है लेकिन अगर 26 तारीख के बाद 30 तारीख तक भी आप के अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे है तो क्या करे ?

Google Adsense के अनुसार अगर 12 तारीख तक आपको इंतजार करना है याने 25 तारीख के बाद 15 दिन आप को इंतजार कर सकते है लेकिन हमारे अनुसार 30 तारीख तक इंतजार करे

और अगर 30 तारीख तक भी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आते है तो आप अपने बैंक में जाकर उन से बात करे और उन्हें उनके Foreign Exchange Department के बारे में पूछे जिसे Forex Department भी कहते है

क्यों की अगर आप बैंक में जाकर बोलोगे की हमारा Google से पैसे आते है वो आये नहीं तो उन्हें आप की बात शायद समझ नहीं आएगी तो ऐसे में सीधे उन्हें Forex Department के बारे में पूछे

 

how to exchange foreign currency in India 1

 

क्यों की international Money Transaction का काम Forex का होता है और हर एक बैंक का अपना Forex Department रहता है तो Google के पैसे भी आप के बैंक के Forex Department में आएंगे जिसके बाद वह से डॉलर का रुपया में कन्वर्ट होकर वह पैसे आप के ब्रांच में भेजा जाते है

और अगर वहा से ही पैसे आप के बैंक में नहीं आते है तो बैंक आप से यही कहेगा की आपके पैसे बैंक में नहीं आये है

 

गूगल एडसेंसे के पैसो के लिए Forex Department में कॉल करे

जैसे की हम ने कहा की हर एक बैंक का अपना Forex Department रहता है तो अगर Google Adsense के पैसे 30 तारीख तक भी आप के अकाउंट में जमा नहीं होते है तो आप डायरेक्ट आपने बैंक के Forex Department में कॉल करे और Google Adsense के बारे में बताये

जहा वो लोग आपके बातो को समझ कर आप के Case पर एक्शन लेंगे जहा अगर Forex Department में आप का payment Hold पर रहेगा तो वे उसी समय आप के अकाउंट में सेंड किया जायेगा लेकिन यदि Forex Department से भी आप को यह कहा जाता है की आप के पैसे नहीं आये है तो वे क्यों नहीं आये है इसके बारे में हम निचे Discuss करेंगे

 

Forex Department में भी एडसेंसे के पैसे ना आये तो क्या करे

अगर Forex Department में आप के पैसे नहीं आये है तो उसके पीछे एक कारन हो सकता है जो है Banking Details

यदि आप ने Google Adsense के Payment details में गलत Swift code दिया है तो Adsense के पैसे Forex Department में नहीं आएंगे इसीलिए हमेशा अपने बैंक में जाकर ही Swift code प्राप्त करे

और जभी आप बैंक से Swift code लोगे तो उन से उस बैंक के Forex Department की डिटेल्स लेना न भूले क्यों की भविष्य में Adsense payment संबंधित कोई परिशानी होती है तो आप को Forex Department में ही संपर्क करना पड़ता है

 

अगर Wrong information के चलते Forex Department में पैसे नहीं आते है तो 15 दिन के बाद वो फिर से आप के Adsense के अकाउंट में Add हो जायेंगे इसीलिए यहाँ कोई भी चिंता करने की बात नहीं है और वो पेमेंट आप के Next payment के साथ फिर से Forex Department में भेजी जाएगी जिसे आप अपने बैंक से Receive कर सकते है

 

1 लाख के ऊपर पैसे हो तो Declaration form भरना जरूरी है 

यदि आप एक महीने में Adsense से एक लाख या उसके ऊपर की earning कर रहे है तो हो सकता है इस बड़ी अमाउंट के वजह से Forex Department ने आप के पैसे Hold पर रखे है

और आम तौर पर Forex Department यह पेमेंट होल्ड पर रखती है और हमारा भी रखा था क्यों की उन्हें international Money का रिपोर्ट Government को सेंड करना होता है याने यह पैसे कहा से आये है और कैसे आये है

तो अगर आप की Adsense से 1500$ की पेमेंट Forex में आती है तो वह उस पेमेंट को होल्ड पर रखती है और उस payment Regarding आप को कॉल करेगी की आप अकाउंट में इतने इतने पैसे आये है

और इसे होल्ड पर रखा गया है, और इसे Released करने के लिए आप को Declaration form सबमिट करना पड़ेगा जिसके बाद आप के यह पैसे आप के अकाउंट में सेंड किये जायेंगे

तो ऐसे में आप को उस Forex Department में जाकर Declaration form भर कर सबमिट करना होता है जिसके कुछ ही समय में आप के पैसे आप के खाते में जमा होते है तो

दोस्तों यह अनिर्वाय नहीं है की हर बैंक आप को Declaration form के लिए कॉल करेगी यह आप के बैंक पर निर्भय करता है

और आप के international Money transition पर याने अगर आप का Adsense का Account पुराण है और वह से आप ने 4 से 5 payment receive की है तो इस Declaration form की जरूरत नहीं होती है

जहा बैंक खुद अपने हिसाब से इसे मैनेज करती है लेकिन अगर आप का अकाउंट नया है और फर्स्ट टाइम ही आपके अकाउंट में बहार से 1 लाख रुपये या उस से ज्यादा रुपये आ रहे है तो यहाँ आप से Declaration form भर के ले सकती है

आज के लेख से यही निष्कर्ष निकलता है की Adsense ने भेजे पैसे अगर आप को नहीं मिलते है तो वे और किसी को नहीं मिलेंगे और वो फिर से आप के अकाउंट में जमा हो जायेंगे

जिसे आप नेक्स्ट पेमेंट में Receive कर सकते है | इसीलिए अगर Adsense payment संबंधित कोई भी परिशानी होती है तो डर मत जाना क्यों की वे आप के मेहनत के पैसे है जो आप के अलावा किसी को नहीं मिलेंगे

उम्मीद है आप को आज का लेख पसंत आया हो और इस से कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसी तरह के पोस्ट हिंदी में पाने के लिए हमारे वेबसाइट को Subscribe करे जो बिलकुल फ्री है इसके अलावा Google Adsens payment संबंधित किसी भी परिशानी का समाधान पाने के लिए लिए निचे कमेंट करे जिसके जवाब हम जरूर देंगे

6 thoughts on “Adsense ने पैसे भेजे पर बैंक में नहीं आये तो क्या करे ?”

    • thank you rohit kumar ji ,adsense regarding Koi bhi Isshu hogi to Aap Hum Se contact kar Sakte hai

      Reply
      • हमारा बैंक का स्विफ्ट कोड नही है तो क्या करेंगे;
        हेल्प कीजि सर
        मुझे पता है जरूर हेल्प करेंगे
        जितना जल्दी रिप्लाय करने का प्रयास करे

        Reply
        • Ramesha Ji agar aap ke bank ka Swift code nahi hai to aap apne hi bank ke dusare branch ka swift code istimal kar sakate hai | jaise yadi aap ke area me koi Swift code wala bank nahi hai to aap apne Area se dusare area yane CITY me jo Bank hai uska Swift code istimal kar sakate hai | iske alwa aap apne banker se swift code related puch sakate hai varna main branch ke customer care me call kar ke swift code ki jankari prapt kar sakate hai | hum ummid karate hai aap ko jald se jald Swift code prapt ho jaye

          Reply

Leave a Comment