Flex printing के लिए किस तरह का Education, Machine, Software की जरूरत है इसके बारे में आज हम जानने की कोशिश करेंगे
यदि आप भी Design संबंधित कामों में रूचि रखते है तो आज का लेख आप के लिए है जहा हम Flex printing से लेकर Flex Design की पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे
आज के लेख में flex printing machine Price, banner Design, Visiting card जैसे सभी टॉपिक को कवर किया जायेगा
इसीलिए हमारी आप से यही निवेदन है की अगर आप को भी Design Work पसंत है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े और इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना…
Flex Printing Yane Kya (Hindi)
Flex को banner या Outdoor-board भी कहा जाता है जिसे ज्यादा तर लोग अपने Business के advertisement के लिए बनाते है
क्यों की जभी कोई व्यक्ति अपने Business की शुरवात करता है तो उनके Business के बारे में लोगों में जानकारी नहीं होती है और यह जानकारी लोगों तक पोहचने का काम outdoor board या Banner करते है
जैसे की आप ने Road के Site में या दुकान, मॉल तथा Collages के बहार देखे होंगे जहा advertisement के बड़े-बड़े Board लगाए होते है तो उन्हें Flex कहा जाता है
यह Flex (PVC) polymerization of vinyl chloride से बनाया जाता है यह एक तरह का प्लास्टिक है जिसका इस्तिमाल pipes, bottles, cables and raincoats.etc जैसे चीज़े बनाने के लिए किये जाते है और Flex भी इसी प्लास्टिक के मटेरियल से बनाया जाता है
banner, board, holding Flex केवल Business तक सिमित नहीं है इनका इस्तिमाल Birthday party, Shaadi या Personal uses के लिए भी किया जाता है.
बज़ार में Flex printing की बहोत डिमांड है लेकिन उसके मुकाबले Flex design करने वाले लोगों की कमी है क्यों की शायद उन्हें यह पता नहीं है की फ्लेक्स प्रिंटिंग याने क्या और फ्लेक्स प्रिंटिंग डिज़ाइन के लिए किन चीज़ो की जरूरत होती है
इसीलिए आज के लेख में हम आप को Flex Printing Related वे सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा
Flex Design क्या है और कैसे करते है
Flex Design एक आर्ट है जिसे Designer कंप्यूटर के माध्यम से अपने Creativity से बनाता है | Flex Design, banner Design, Visiting card Design जैसे डिजाइनिंग कामों में Creativity का होना बहोत जरूरी है
क्यों की लोगों को Unique Design देखना पसंत है और आप में भी वे Talent है जिस से आप अपने रचनात्मकता से अपने ग्राहक को कोई नया Design दे सकते है तो यह business आप के लिए है
यदि आप Flex Design करना चाहते है तो आप को Coler draw, Photoshop जैसे Design Software का नॉलेज होना बहोत जरूरी है क्यों की यह सॉफ्टवेयर खास डिज़ाइन के मकसद से ही डेवेलप किये गया है
ग्राफीक डिज़ाइनर Flex, banner, Logo डिज़ाइन के लिए Corel Draw का इस्तिमाल ज्यादा करते है क्यों की यह bitmap-image editor है जिसके मदत से डिज़ाइनर किसी भी Images को Vector format में convert कर सकते है
जिस से उस Vector images के Resolution और Quality में कोई फरक दिखाई नहीं देगा क्यों की normal images को उसके Resolution size से ज्यादा Zoom करने से उसके Pixel फटने लगते है
लेकिन Vector format में create किया Image के Resolution 72DPI जिस के कारन यह Pixel नहीं फटते है इसीलिए Board, Flex जैसे Design Corel draw में बनाये जाते है
What is Require Flex Printing and Design Education
यदि आप न पढ़े लिखे हो फिर कोई परीशानी नहीं है लेकिन आप को Design की नॉलेज होना बहोत जरूरी है उसके लिए आप किसी भी local Institute से 6 महीनो का Corel draw और Photoshop का course लगा सकते है जिसके बाद थोड़ा अनुभव लेकर आप इस कारोबार को शुरू कर सकते है
Flex कितने प्रकार के होते है
Flex के दो प्रकार होते है जैसे की frontlit flex और Backlit Flex जहा Frontlit Flex पर बड़े हैलोजन लाइट लगाए जाते है ताकि वे बहोत बड़े रहते है जिसे लाइट के बिना देखना संभव नहीं है |
और दूसरा backlit Flex जिसका इस्तिमाल Showroom,Hotel,mall,Medicals के बहार लगाए जाते है जिसमे CFL Backlight की रोशनी होती है
Flex Design कैसे करते है
Flex Design के लिए आप के पास Computer, internet, Software, Content, Flex Printing machine की जरूरत है जिसके जरिये आप Flex Design की शुरवात कर सकते है
Graphic Designer की बात करे तो वे कोई भी Flex Design करने के पहले ग्राहक की requirement के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है जिसके बाद उनके Flex कहा लगाना है
और उसकी Size कितनी है वे पता करते है और उस Size के अनुसार Corel draw में एक Design create करते है वे Design create करने के लिए photo Shop का भी इस्तिमाल किया जाता है
जिसके बाद वे Flex का Design ग्राहक को दिखाया जाता है यदि वे Design ग्राहक को पसंत है तो उसे Flex Printing Machine के जरीये PVC पर प्रिंट किया जाता है
जिसके बाद उस Plastic के Banner को ग्राहक के requerment के अनुसार Board में लगाया जाता है अब वे बोर्ड WOOD का भी हो सकता है या Metal का भी हो सकता है | Flex को Board के साथ Fit करने के बाद ग्राहक को Flex प्रदान किया जाता है
Flex Printing Machine price
Printing Machine की शुरवात 5 लाख से 20 लाख तक हो सकती है इस Flex machine की किंमत उसके Feature पर निर्भय करती है यदि आप New Flex Printing Machine खरीदने की सोच रहे है तो Indiamart एक बेस्ट platform है
जहा से आप को डायरेक्ट Printing Machine डीलर के Contact नंबर प्राप्त होंगे जहा से आप उन से बात कर के यह Machine खरीद सकते है
Disclaimer
यदि आप का budget flex printing खरीदने का नहीं है तो आप Flex Designer बन सकते है जिसके जरीये आप खुद Flex Design कर के जिनके पास Flex machine है उनसे Printing कर के ले सकते है
इसके अलावा ग्राफ़िक कंपनी में Flex Designer की बड़ी Requirement रहती है जहा आप डिज़ाइनर के जॉब के लिए निवेदन कर सकते है
अब यह आप पर निर्भय करता है की आप को Flex Designer बनना है या Flex Printing machine खरीद कर खुद का व्यवसाय शुरू करना है…
Flex Design, Graphic Design,Banner Design संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के कमेंट का जवाब देने में ख़ुशी होगी
यदि आप को यह पोस्ट पसंत आया तो इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना न भूले आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है
Banner designer ke bare me poori jankari
ji aap humare sath jude rahe hum time to time banner design ke bare me batate rahenge
मुझे ये कोर्स करना है लेकिन कोनसी जगह करू समझ में नही आ रहा है में एक अच्छा डिजाइनर हु मोबाईल में अच्छा डिजाइन पोस्टर बना लेता हूँ पर मुझे कम्प्यूटर पर ये कार्य करना है और खुद का व्यवसाय चालू करना है लेकिन उसके लिए मुझे कोर्स करना है आप मेरी मदद कर सकते हो क्या
aap hume Email kare aur vaha hume ap ko kounsa course karna hai uske bare me bataye
mujhe bhi ye course karna hai mai bhi mobile me poster banata hu
kya app meri help kar sakti ho
Ji bataye nitin
Photo shop corse & corel draw course करना चाहता हूं।
email kare : teamaryan99@gmail.com