National Institute of Open Schooling (NIOS) – बहोत सारे Students हमे Mail करते है Messages करते है की NIOS क्या है, इसका का उपयोग कैसे करे और NIOS पर कोई लेख शेयर करे ताकि हमे इसके के बारे में पता चले की इस वेबसाइट का का इस्तिमाल कैसे करते है
तो Student के मांग को देखते आज हम national institute of open schooling जो NIOS का Full Form है इस पर लेख प्रदान करने जा रहे
जिसमे 10th-12th October Exam Hall Ticket, Online Admission-Age, Validity, Fee, Cancellation अदि की पूरी जानकारी आप के साथ साजा करने की कोशिश करेंगे
यदि आप भी nios में रुचि रखते है तो आज का लेख आखिर तक पढ़े क्यों की आज हम national open school की पूरी जानकारी Details में Share करने वाले है जिसका आपको जरूर फायदा होगा
The National Institute of Open Schooling (NIOS) क्या है
National Institute of Open School को 1989 को स्थापन किया गया था इस Board के मदत से आप घर बैठे बिना School या collage जाये अपनी Education प्राप्त कर सकते है
इस Board को बनाने का मकसद बस यही था की जो Students ज्यादा पैसे खर्च कर के CBSC जैसे बोर्ड पर पैसा लगा नहीं सकते है वे Students NIOS से अपनी Education पूरी कर सकते है
इस बोर्ड का सब से ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ है जो गरीब है जिनके पास education के लिए पैसे नहीं है तो वे लोग कम भुगतान में
अपनी पढाई National Institute of Open School के जरिये पूरी कर सकते है आगे हम यह जानने की कोशिश करेंगे की NIOS के मदत से कौन कौन अपनी पढाई पूरी कर सकते है
शिक्षा कौन प्राप्त कर सकता है
NIOS एक राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय है इस विद्यालय से कोई भी Education प्राप्त कर सकता है जिसके लिए आप को कोई भी रोक नहीं सकता है
NIOS के Exam साल में दो बार होते है जैसे की पहिला Exam April and May में और दूसरा November and December में अगर आप बीमार हो तो तुरंत भी NIOS Exam दे सकते है
इसका मतलब यह है की कोई भी कभी भी NIOS Board से जब चाहिए तब Exam दे सकते है जिसके लिए NIOS Board आप को पूरी सूट देता है
NI-OS Exam से भविष्य में कोई परिशानी हो सकती है या नहीं
बहोत लोगों का यह सवाल होता है की क्या NIOS के Certificate से आगे चलकर problem आ सकती है क्या ? तो इसका जवाब है बिलकुल नहीं |
अगर आप open board से पढाई करते है तो आप को tension लेने की की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्यों की India में ऐसे लाखो लोग है जो Open board से पढाई करते है लेकिन आप को सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है
की जिस Open board से आप Education प्राप्त कर रहे हो वे सरकार मान्य होना जरूरी है और साथ ही में वे एक Organization open board होना चाहिए
इस board से पढाई कर के आगे चलकर आप को किसी भी तरह की परिशानी नहीं होती है और इस board से 10 या 12 की Exam देने के बाद आप किसी भी competition की पढाई कर सकते है
साथ ही में आप इस बोर्ड से 10 ,12 पास होने के बाद उन courses में participate कर सकते है जिसमे आप CBSC बोर्ड 10 ,12 पास होने के बाद ले सकते थे
NIOS डायरेक्ट प्रवेश क्या है
NI’OS दुनिया का एकमात्र Open institute है जो बाकि सभी board के मुकाबले बराबर के हक्क रखता है और साथ ही साथ में 9th और 10th fail स्टूडेंट को direct 10th और 11th में admission करवा कर देता है
India में हर एक State का अपना एक अलग Open board होता है जो दूसरे Board के मुकाबले अपना बराबर के हक्क रखता है तो हमारे अनुसार आप को NIOS board से Education हासिल करने के लिए किसी भी तरह की शरम नहीं करना चाहिए
NIOS vs CBSC कौन बेहतर
अगर आप School जाकर पढाई करना चाहते है तो हम आप को यही Suggestion देंगे की आप CBSC से करना चाहिए लेकिन अगर आप घर पर रह कर पढाई करना चाहते है
या आप 10th, 12th के साथ किसी competition की तैयारी करना चाहते है तो हम आप को यही Suggest करेंगे की आप ऐसे Condition में NIOS Board को Select करे
बहोत सारे Students यह सोचते है की अगर हम इस Board से पढाई करेंगे तो भविष्य में हमे दूसरी पढाई करने में बहोत सारे परिशानी face करने पड़ेगी
तो उन Students को हम बतादे की यह Board Government Approve Board है
जैसे की सरकार ने CBSC और Other board को मान्यता दी है उसी तरह NIOS Board को भी सरकार द्वारा मान्यता दी गई है
हिन्दुस्थान में ऐसा कोई भी Institute या University नहीं है जो NI-OS Board को लेने से मना कर दे ! इसका मतलब यह है की आप NIOS से Education पूरी करने के बाद हिन्दुस्थान के किसी भी Institute या university Admission ले सकते है
NIOS Board से पढाई करने के बाद आप आगे चलकर डॉक्टर ,इंजीनियर ,लॉयर जैसे पदवी भी प्राप्त कर सकते है | हिंदुस्तान में 2-4 ही ऐसे institute है जो NIOS Board को Accept नहीं करते है जैसे की amity institute.etc
NIOS में कौनसी Stream मिलती है
आप आपने मर्जी से 10th के बाद NIOS से 12 th में Science, commerce, Arts में Admission ले सकते है इसके अलावा जिन Students ने इसके पहले कभी भी किसी भी board से किसी भी Stream से 12th किया हो तो वे दोबारा NIOS में Science,commerce या Arts में Admission ले सकते है
जिसमे Mark high होना जरूरी नहीं है average Score के साथ भी आप अपने फिल्ड को Select कर सकते है
कितने विषय मिलते है
यहाँ 10th या 12th में आप को कम से कम 5 Subject पास करने होते है | आप यहाँ Additional Subject भी ले सकते है यह आप पर निर्भय करता है
यदि आप ने CBSC से Exam दिया है और आप CBSC के किसी भी Exam से पास नहीं हो पाए तो आप अकेले उस Subject का Exam उसी साल NIOS Open School से दे सकते है
फ़ीस कितनी है
10th और 12th की Nios fees 1500 से 2000 हजार के बिच है | इसके अलावा हर session के पहले Exam fees जमा की जाती है जो 250 per Subject है
www.nios.ac.in क्या है
www.nios.ac.in यह nios की एक Official online Portal Website है जिसके मदत से University के कर्मचारी या Students घर बैठे Online Admission, Result, Forum, dashboard Login ले सकते है यहाँ NI’OS के स्टूडेंट्स के लिए चाहिए वे सारी जानकारी उपलब्ध है इसके अलावा Day by Day यहाँ Exam ,result related announcement भी की जाती है जिसका फायदा हर Students को होता है
Conclusion
आज के लेख में हम ने जाना NIOS क्या है के बारे में विस्तार में पढ़ा और उम्मीद करते है आप को हमारे द्वारा शेयर किया National Institute of Open Schooling? की पूरी जानकारी प्राप्त हूई होंगी
यदि आप के मन में अभी भी लेख संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट में साझा कर सकते है जिसका हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे | हमारे इस आर्टिकल को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया
इन्हे भी पढ़े
very knowledgeful posts..
Thank You Jagrati