How to know Jio number (2020) : यदि आप अपना Jio Number भूल गए है तो आप के पास उसे पता करने के 2 तरीका उपलब्ध है जिसमे पहला Jio App के जरिये आप अपना Jio Mobile number पता कर सकते है और दूसरा JIO SMS के द्वारा।
और निचे हम उन दोनों तरीकों का जवाब देने की कोशिश की है यदि आप भी अपने Jio Mobile का Number भूल गए है तो यह लेख जरूर पढ़े क्यों की आज हम आप को वो jio tricks बताने जा रहे है जिसके मदत से आप चुटकी में आपने jio number की जानकारी प्राप्त कर सकते है
How to know Jio number
जभी कोई ग्राहक Jio Sim खरीदता है तो उन्हें उस Sim card का नंबर प्रदान किया जाता है जिसके मदत से ग्राहक incoming और outgoing call कर सकते है लेकिन बहोत बार ऐसा देखा गया है की जभी हम New Sim card खरीदते है तब हम उस नंबर को ध्यान में नहीं रखते है यह सोच कर की धीर-धीरे उस नंबर की आदत हो जाएगी
लेकिन शायद उसके लिए कभी-कभी समय भी लग सकता है और यदि हमे Jio Mobile का number पता न हो तो उस Number को याद रखना परिशानी होती है तो ऐसे में हमे यह पता होना जरूरी है की अगर हमारे मोबाइल का नंबर हमे याद नहीं है तथा हम भूल जाते है तो ऐसा कौनसा विकल्प है जिसके जरिये हम Jio mobile Number को पता कर सकते है
इसीलिए आज हम How to know Jio number याने अपने जिओ मोबाइल का नंबर कैसे पता करे इसपर यह लेख शेयर कर रहे है जहा आप को उन विकल्प को बारे में बताने की कोशिश करेंगे जिसका इस्तिमाल कर के आप आसानी से अपने jio Mobile number का पता लगा सकते है
Forgot my Jio Mobile number – How to know Jio number
यदि आप अपने Jio Phone का mobile Number भूल गए है तो निचे दिए स्टेप को Follow करे और Jio number को आसानी से रिकवर करे
Give a missed call to 1299 and you will get your Jio number.
Method – 1
1) सब से पहले मोबाइल में MyJio App डाउनलोड करे और उसे ओपन करे जिसके बाद Jio ID & Password एंटर कर के अपने जिओ अकाउंट में लॉगिन लीजिए
2) अपने जिओ अकाउंट में लॉगिन करते ही Top Screen पर ऊपर के और आप को अपने मोबाइल का Jio Number दिखाई देगा…
How to know my Jio number

Method – 2
1) अगर आप जिओ नंबर से जिओ फ़ोन का नंबर पता करना चाहते है तो उस मोबाइल पर Jio <IMEI> नंबर टाइप कर के 199 पर सेंड कर दिजिये जिसके बाद जिओ के और से आप को उस IMEI नंबर का कांटेक्ट नंबर मैसेज के जरीये भेजा जायेगा
Example – Jio 123456789123456 to 199
अगर आप दूसरे किसी मोबाइल से अपने मोबाइल का नंबर पता करना चाहते है तो प्रोसेस वही रहेगी बस आप को 199 के जगह 7021799999 पर SMS Send करना है
How to know my Jio number
इन्हे भी पढ़े
hi I’ve been reading about how to know my number but then I looked at your logo and then I started searchin’ about is this blog owner is computer wala or computer wali so I keep searchin’ searching’ and searchin’ and then I keep searchin’