ICSE Full Form | ICSE का फुलफॉर्म क्या है

ICSE Full Form :- ICSE (Indian Certificate of Secondary Education) जहा “I” इंडियन को represent करता है उसी तरह “C” Certificate “S” Secondary और “E” Education का प्रतिनिधित्व करता है

ICSE और CBSE यह India Education Board है लेकिन यह दोनों Different-Different है जहा Students के मन में हमेशा यह सवाल रहता है की कौनसे Board का Education करना उचित रहेगा ताकि उनका भविष्य उज्वल बन सके तो यहाँ हमारा आप से यही कहना है की ICSE और CBSE यह दोनों भारत के सर्वोत्तम Education Board है जहा आप अपने अनुसार किसी भी board का सुनाव कर सकते है लेकिन जिस तरह CBSE में आप Hindi तथा English भाषा का उपयोग Exam देने के लिए कर सकते है उस तरह ICSE में आप को यह सुविधा प्रदान नहीं की जाती है याने ICSE में English भाषा को ज्यादा प्राधान्य दिया जाता है ICSE Full Form

 

ICSE FULL FORM – FULL FORM OF ICSE

ICSE Full Form : ICSE private education board है जिसे सरकार मान्यता प्राप्त नहीं हुयी है लेकिन सरकार को इसका पूरा खयाल रखना अनिर्वाय है क्यों की ICSE यह Education संबंधित board है जहा से students के भविष्य की शुरवात होती है और इसी कारन सरकार का ध्यान इसपर रहता है उसी तरह CBSE भी Education board है लेकिन इसे सरकार मान्यता प्राप्त हुयी है

 

ICSE Full Form

 

इसीलिए ज्यादातर students की पहली पसंत CBSE होती है इसका मतलब यह नहीं है की ICSE का कोई महत्व नहीं है ICSE ने भी Education industry में बहोत बड़ा योगदान प्रदान किया है जहा 18 हजार विद्यालयोंका नेतृत्व CBSE के अंतर्गत आता है वही 10 हजार विद्यालयोंका नेतृत्व ICSE के अंतर्गत आता है इसका मतलब यह Education board आपने-अपने जगह सही है

 

ICSE SUBJECT & ICSE FULL FORM

जैसे की हम ने शुरवात में ही जाना ICSE Full Form याने Indian Certificate of Secondary Education है जो भारत का लोकप्रिय education board है जहा CBSE और ICSE के Subject को लेकर भी बहूता छात्रों के मन में हमेशा एक अस्तव्यस्तता लगी रहती है क्यों की CBSE Education के अनुसार 10 वि के छात्रों को 6 Subject की तैयारी करना जरूरी है वही ICSE के छात्रों को 7 Subject का अध्यन करना अनिर्वाय है

ICSE ने अपने Class 10 के Syllabus को 3 group में divided किया है जैसे की

  1. GROUP-A
  2. GROUP-B
  3. GROUP-C

जहा छात्रों की GROUP-A के Subject compulsory है वही GROUP-B से वे अपने अनुसार किसी भी 2 subject का चुनाव कर सकते है और GROUP-C के According छात्रों की 1 optional subject लेना जरूरी है जिनकी पूरी सूचि हम ने निचे प्रदान की है

 

ICSE Syllabus For Class 10 | Group A (Compulsory Subjects)

  1. English
  2. Second Languages- Indian Languages or Modern Foreign Languages
  3. Social Sciences- History & Civics, and Geography

 

ICSE Syllabus For Class 10  | Group B 

ICSE Full Form निचे दिए सूचि से Students किसी भी 2 Subject का चुनाव कर सकते है

  1. Mathematics
  2. Science (Physics, Chemistry, and Biology)
  3. Economics
  4. Commercial Studies
  5. Modern Foreign Language- Group II
  6. Classical Language
  7. Environmental Science

 

ICSE Syllabus For Class 10 | Group C

ICSE Full Form छात्रों को अपने द्वारा किए गए विकल्पों के आधार पर किसी एक पेपर के लिए परीक्षा का प्रयास करना होगा

  1. Computer Applications
  2. Economics Applications
  3. Commercial Applications
  4. Art
  5. Performing Arts
  6. Home Science
  7. Cookery
  8. Fashion Designing
  9. Physical Designing
  10. Yoga
  11. Technical Drawing Applications
  12. Environmental Applications
  13. Modern Foreign Languages- Group III

 

 

आज हम ने icse Full form तथा ICSE Education संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप के साथ शेयर करने की कोशिश की है जहा ICSE और CBS Education board से जुडी कुछ जानकारी हमने आप के साथ प्रदान की है यदि आप को ICSE के Syllabus को लेकर अभी भी मन में कोई अव्यवस्था हो तो आप embibe या Wiki वेबसाइट से ICSE पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है

5 thoughts on “ICSE Full Form | ICSE का फुलफॉर्म क्या है”

  1. waw best site dekhi maine aaj jo hindi me saral aur satik jaankri dete ho,,, best hindi portal hai gyan badhane ke liye..
    mai bhi ek writer hu

    Reply

Leave a Comment