Led Full Form -What is the full form of LED In Hindi

Led Full Form : LED का फुल फॉर्म Light Emitting Diode होता है और एक तरह का semiconductor device है जैसे की आप को Diode पता होगा जो एक ही दिशा से Current को लेकर जाता है उसी तरह यह LED भी एक दिशा से Current को आगे लेकर जाएगी उसे Reverse आना नहीं देगी लेकिन जब यह Current को आगे लेकर जाएगी तब वे Light को Emit करती है Emit करना याने Light देना

निचे हम आसान भाषा में LED का मतलब बताने की कोशिश करेंगे जहा हम LED को Bulb के साथ Compare करेंगे जिस से आप को LED को समझने में आसानी होगी

 

LED Full Form

LED SYMBOL

पहिला हम Bulb का इस्तिमाल ज्यादा करते थे जिसमे Glass और tungsten filament का इस्तिमाल किया जाता था  याने यदि आपने कभी bulb को देखा होगा तो उसमें एक तार होती है और जब हम Switch On करते है तब उस तार से Electricity Pass होकर उस तार में ऊर्जा की निर्मिति होती है और वे Bulb Glow होता है लेकिन उस bulb में बहोत कमिया थी जैसे की यदि आप उस Bulb को जोर से हिलाते है तब उसकी tungsten filament तार टूट जाती थी जिसके वजह से वे bulb फिर से Glow नहीं करता था – Led Full Form

 

LED Full Form

इसके अलावा यह Bulb Electricity बहोत Consume करते थे याने यदि हम इन्हे 100% Electricity देते है तो उसमे से वे Only 50% Electricity उस Bulb को गरम करने के लिए करते थे और 50% Electricity Light Glow करने में करते थे क्यों की Bulb जब गरम होगा तब ही वे tungsten को जला पायेगा याने यहाँ हमारी 50% बिजली Wast होती थी और केवल 50% बिजली से हमे रोशनी मिलती थी और इसी More Electricity Consuming device को रोकने के लिए LED (Light Emitting Diode) का अविष्कार किया गया

 

Led Full Form – What is the full form of LED In Hindi

निचे हम ने Led Full Form और उसके Uses पर Details में लेख लिखा है जिसका आप को जरूर फायदा होगा यदि LED को लेकर आप के मन में कोई सवाल होगा तो आप निचे Comment में पूछ सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे

 

LED FULL FORM

 

LED के अविष्कार के बाद हमे हर जगह LED देखने मिलती है जैसे की दिवाली में LED Lighting, LED Display, LED Bulb, LED Mobile, LED Watch.etc तो LED का इतना लोकप्रिय होने की खासियत यह है की LED Low Electricity Consuming है याने यह जितनी बिजली Consume करती है उतनी रोशनी भी देती है इसके अलावा LED Eco friendly है जिसे Recycle करना आसान है

 

LED Full form

 

LED में सब से important बात यह है की यह Long Life चलती है याने जो पुराने Light ,bulb थे वे केवल 1 से 2 तक चल सकते थे लेकिन LED की Life 10 Year होती है जो कम नहीं है याने कहने का मतलब यह है की Low Price में Low electricity Consuming और Long Time के लिए लोगों की पसंत LED बन चुकी है जिसके वजह से आजकल हर जगह LED दिखना लाजमी है

 

Disclaimer 

आज हम ने Led Full Form और LED Uses पर लेख शेयर करने की कोशिश की है जहा LED और LCD का अंतर  LED क्या होता है और LED काम कैसे करते है इसपर पूरी जनकारी प्रदान की है.. यदि आप के मन में LED संबंधित कोई परिशानी है तो आप उस परिशानी को हमारे साथ शेयर कर सकते है जिसे Solve करने की हम जरूर कोशिश करेंगे | यदि आप को यह Post पसंत आया तो इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना न बुले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे महत्वपूर्ण है…

Leave a Comment