Exe File को JPG में कैसे Hide करते है

Exe File को JPG में कैसे Hide करते है यह एक कॉमन सवाल है जहा हर Gray Hat Hacker यह जान ना चाहता है की Exe को JPG image में कैसे Bind करते है

और Exe to Jpg Binding को लेकर हमारे पास बहोत सवाल आते है जिन्हे जान ने के पीछे Most Of Users का एक ही मकसद होता है की executable फाइल को Jpg तथा Png में Hide कर के victim के System पर Attack कर सके

लेकिन हम आप को बताना चाहते है की बिना permission के किसी के भी System का monitoring करना गैरकानूनी है और यह अपराध cyber crime के भीतर आता है

यदि Cyber-crime के चलते किसी व्याक्ति को पकड़ा जाता है तो उसे 3 साल की जेल तथा 2 लाख का जुरमाना भरना अनिर्वाय है अब यह जुरमाना उस व्यक्ति के अपराध पर निर्भय करता है की उस ने कौनसे स्तर पर hacking को अंजाम दिया है

 

How To Hide Exe files Inside JPG Pictures

सब से पहले यह सवाल आता है की Exe को Jpg में Hide करने की जरूरत क्यों है तो हम आप को बतादे की वास्तविक रूप में जब किसी हैकर को किसी विक्टिम के सिस्टम पर अटैक करना होता है या उस विक्टिम के कंप्यूटर से Data चुराना होता है तो वे एक Virus File Create करता है

जिसे payload तथा RAT कहा जाता है यह एक non-detectable Virus होता है जो किसी भी Anti virus के नज़र में नहीं आता है

लेकिन non-detectable payload create करने के लिए Experience का होना बहोत जरूरी है क्यों की Linux के मदत से Payload तथा RAT कोई भी create कर लेता है

लेकिन उन्हें licence version Anti virus detect कर लेता है जिसके कारन विक्टिम के System पर किया Attack खाली जाता है लेकिन यदि payload / RAT non-detectable होगा तो वे 100% विक्टिम के System पर काम करेगा

 

Exe फाइल को JPG में Hide करने की जरूरत क्यों होती है

हैकर द्वारा जितने भी viruses create किये जाते है उनका extension (.exe) होता है क्यों की EXE का काम Program को Execute करना होता है और यदि किसी program को विक्टिम के System पर Run करना है तो उस Program का executable होना बहोत जरूरी है इसीलिए हैकर द्वारा बनाये जितने भी प्रोग्राम है वे executable होते है

और वे उन program.exe को विक्टिम के सिस्टम पर Send करते है और यदि विक्टिम उस program.exe पर क्लिक करता है तो वे Program उस विक्टिम के System पर Execute होता है जिसके बाद हैकर आसानी से घर बैठे विक्टिम के सिस्टम को Access तथा Control कर सकता है

लेकिन EXE को JPG में HIDE करने की जरूरत तब लगने लगी जब लोगों में हैकिंग की जागरूकता बढ़ने लगी याने अब हैकर जभी किसी विक्टिम को EXE फाइल सेंड करके बोलता है की इसे ओपन करे तो extension को देखते ही लोगों को यह अंदाज़ा आने लगा की यहाँ कुछ तो गड़बड़ है

इसीलिए Most Of Users उन फाइल को ओपन ही नहीं करते थे जिसके वजह से हैकर Group को किसी के भी System पर Attack करना असंभव लगने लगा और ऐसे में Binding का जन्म हूआ

जहा हैकर ग्रुप ने EXE को छुपाने के लिए JPG सहारा लिया और JPG के माध्यम से लोगों के सिस्टम हैक करना शुरू किये

जहा उन्हें केवल EXE को JPG में Hide करना है और Victim को Send करना है जिसके बाद victim इसे Jpg Image समझकर Open करते थे और वहा हैकर उनका System Hack कर लेते थे ..

 

Exe File को JPG में कैसे Hide करते है

Virus EXE को JPG में Hide करना आसान है जिसे आप निचे दिए Step को Follow कर के कर सकते है लेकिन याद रखे किसी के भी System पर बिना persimmon के Attack करना illegal है

जिसे हम बढ़ावा नहीं देते है यह लेख केवल आप के नॉलेज के लिए है इसीलिए इसे केवल अपने नॉलेज तक ही सिमित रखे और computerwali.com को Subscribe करे क्यों की यहाँ इसी तरह के knowledgeable Article रोजाना शेयर किये जाते है

 

How to Hide a Virus Inside of a Fake Picture

यदि आप ने Linux के मदत से Payload या Window के मदत से RAT को बनाया है तो अब निचे दिए Step को follow करके आप उस EXE को Image में Bind कर सकते है

EXE को JPG में HIDE करने के लिए आप के पास 3 फाइल का होना जरूरी है जैसे की

  • JPG
  • Quick Any2Ico
  • .EXE FILE

निचे image में आप देख सकते है हमारे कंप्यूटर में 3 फाइल है जिसमे पहला Jpg image है दूसरा Quick Software है और तीसरा Virus है जिसे हमे Jpg में Hide करना है

 

Hide EXE File into JPG

 

1) Exe Binding के लिए सब से पहले कंप्यूटर में Quick Any2Ico नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे |इस सॉफ्टवेयर के इस्तिमाल से हम JPG को ICON में Convert कर सकते है

 

Hide EXE File into JPG

 

3) Jpg को Icon में convert करने के लिए सब से पहले Quick Any2Ico सॉफ्टवेयर को ओपन करे और वह Source के जगह Jpg को Drag तथा Open करे

4) उसके बाद Destination Drive को Select करे जहा आप को Image के Icon को Save करना है फिर निचे Convert It बटन पर क्लिक कर दिजिये

5) Convert It बटन पर क्लिक करने के बाद JPG File का परिवर्तन Icon File में होगा अब इस Icon को आप Destination Drive में check कर सकते है

 

Hide EXE File into JPG

 

6) JPG को ICON में Convert करने के बाद | उस JPG file और Virus EXE File को Select करे और Mouse का Right button Press कर के Add to Archive button पर click करे जिसके बाद आप के सामने Win RAR का Display Open होगा जहा निचे दिए Step को follow करे

  • Archive format :- ZIP रखे
  • Compression Method :- Best रखे
  • Archiving Option :- create SFX archive रखे

 

bind exe to jpg

 

  • ऊपर Advance tab पर क्लिक करे फिर निचे SFX Options का बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक कर दिजिये उसके बाद आप के सामने एक Popup आएगा जहा Setup बटन पर क्लिक करे

7) Setup पर क्लिक करने के बाद निचे Run after extraction में Jpg image का और Virus Exe file का नाम टाइप करे याद रखे यहाँ JPG और EXE का नाम एकदम सही होना जरूरी है

 

executable code in jpg

 

8) नाम टाइप करने के बाद Modes tab पर क्लीक करे और Silent Mode के यहाँ Hide all करे उसके बाद ऊपर Update tab बटन पर क्लिक करे जिसमे Overwrite Mode के विकल्प के यहाँ Skip Existing फाइल का चुनाव करे

 

how to hide a virus in a picture

 

9) Update tab के बाद Text and Icon tab पर क्लिक करे जहा निचे Load SFX icon From the File का Browse बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे और हम ने शुरवात में जिस image का Icon create किया था उस Icon को Select करे और उसे यहाँ open करे

 

How to hide Virus, Keylogger

 

Icon upload करने के बाद OK Button पर click करे | जिसके बाद Win RAR Close होगा और आप के उस folder में यह File Save होगा जहा हम ने शुरवात के 3 File Save कर के रखे थे जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते है हमारे फोल्डर में एक Extra Image Save हुआ है

 

Exe ko Jpg Me kaise Hide kare

 

जैसे की आप निचे image में देख सकते है हम ने जिस फाइल को Create किया है वे JPG दिखाई दे रही है लेकिन उसका extension (.EXE ) है

लेकिन हमे उसे Change करना होगा ताकि विक्टिम को EXE फाइल को देख कर doubt न आये की यहाँ कुछ तो गड़बड़ है तो EXE to JPG Convert के लिए निचे दिए स्टेप को follow करे

 

Hide EXE File into JPG

EXE png

 

How to Convert an EXE File to a JPEG File

Exe JPG का extension change कर ने के लिए सब से पहले उस फाइल का नाम चेंज करे जैसे की MyPic और उसके आगे GPJ टाइप करे जैसे की Mypicgpj 

यह changes करने के बाद आप के फाइल का नाम कुछ इस तरह से दिखाई देगा Mypicgpj.exe फिर Mypic  और gpj के बिच में क्लिक करे और फिर से राइट क्लिक करे

 

Virus create

जहा आप को insert Unicode Control character नाम का विकल्प दिखाई देगा उसपर Click करे जहा और Menu Open होगा वह RLO विकल्प पर क्लिक करे

 

RLO

 

जैसे ही आप RLO पर क्लिक करते है वैसे ही GPJ का JPG में Convert होगा और वे फाइल JPG में दिखाई देगी अब यदि कोई इस फाइल पर क्लिक करता है

तो उसके सामने JPG फोटो Open होगा लेकिन Background में वे Virus.exe उसके System में install होगा

 

VIRUS JPG

 

यदि आप ऊपर दिए सारे स्टेप को तकनीकी दिमाग से इस्तिमाल करोगे और उन्हें सही तरह से Follow करोगे तो 100 % आप किसी भी EXE फाइल को JPG Or PNG में Hide कर सकते है

इस लेख का Video Tutorial YouTube पर उपलब्ध है चाहिए तो वह से इसका Live Practical देख सकते है

3 thoughts on “Exe File को JPG में कैसे Hide करते है”

Leave a Comment