PDF याने क्या ? PDF कैसे बनाते है – PDF FULL FORM

PDF FULL FORM : PDF का full form Portable Document Format है जिसे Adobe द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया था

जो एक File format है इसका इस्तिमाल उपयोगकर्ता Text, images, Document Save करने के लिए कर सकते है इसके अलावा 2008 में पीडीएफ को आईएसओ 32000 के रूप में मानकीकृत किया गया है

आज के ज़माने में PDF File में हम text and graphics के अलावा Videos, URL, Vectors, form-fields, layers, rich media जैसे तमाम Document encryption Format में Create कर सकते है

और PDF में create की File others Format से बहोत सुरक्षित होते है क्यों की इस फाइल के Document encrypted रहते है जिसे कॉपी करना आसान नहीं है

इसके अलावा हम PDF FILE के Protection के लिए Password भी प्रदान कर सकते है जिसे ओपन करने के लिए केवल हमारे Permission की जरूरत है जो हमारे document को और भी सुरक्षित बनाती है

 

PDF FULL FORM

 

PDF याने क्या ? PDF कैसे बनाते है – PDF FULL FORM

असल में Adobe ने 1990s में PDF को Launch किया लेकिन 1993 से Adobe ने उपयोगकर्ता के लिए PDF नि:शुल्क कर दिया

शुरुआती वर्षों में PDF मुख्य रूप से डेस्कटॉप के लिए प्रकाशन किया था लेकिन उसके बढ़ते उपयोगकर्ता को देखते Adobe ने PDF को मोबाइल पर भी release कर दिया जिसके बाद PDF Format की लोकप्रियता बढ़ती गई और आज Document Format में सब से ज्यादा इस्तिमाल करनेवाला format PDF हो चूका है

 

PDF का इस्तिमाल कैसे करते है

PDF फाइल का इस्तिमाल करना बहोत आसान है जहा हम Microsoft के Words, excel या Notepad इस्तिमाल करते है उसी तरह PDF का इस्तिमाल किया जाता है

 

PDF FULL FORM

 

Most of Time कॉलेज, स्कूल के Notes तथा जॉब के Resume जैसे खास कामो के लिए PDF फाइल बनाये जाते है क्यों की वे सुरक्षित रहते है जहा उसमे आसानी से बदलाव करना आसान नहीं है ! इसीलिए collages notes, Ebook, important Document.etc PDF Format में रहते है

 

PDF FULL FORM – PDF का FULL FORM क्या है 

PDF Full Form (Portable Document Format) है जिसे Read करने के लिए कंप्यूटर तथा मोबाइल में adobe का acrobat reader नाम का सॉफ्टवेयर होना जरूरी है जिसके जरिये हम PDF Document को read कर सकते है

 

PDF FULL FORM

 

उदाहर के तौर पर बताये तो जिस तरह Ms Word के file को read करने के लिए हमे Microsoft Office की जरूरत होती है उसी तरह PDF को read करने के लिए adobe acrobat reader का होना बहोत जरूरी है जिसके बिना PDF फाइल को Read करना असंभव है

 

PDF FORMAT कैसे बनाते है 

1) PDF File बनाने के लिए सब से पहले Microsoft Ms Word में अपना Content create करे | Content याने वे information जिसका आप को PDF File बनाना है

2) Ms Word में फाइल बनाने के बाद उसे Save करे और smallpdf.com वेबसाइट पर विजिट करे जहा आप को PDF संबंधित तमाम विकल्प दिखाई देंगे वह PDF Converter पर क्लिक करे

 

PDF Convertor

 

3) PDF Converter बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Box दिखाई देगा जिसमे आप को वे Ms Word की फाइल को Drag करना है जिसे हम ने शुरवात बनाया था…

आप यहाँ File Location देकर Microsoft Word के किसी भी File को Select कर के उसे online PDF format में convert कर सकते है जैसे की Excel, Word, Power point.etc

4) यहाँ फाइल upload करने के बाद Automatic वो फाइल PDF Format में convert होगी जिसके बाद आप वह Download button पर क्लिक कर के उस फाइल को डाउनलोड कर सकते है

 

PDF Download

 

Smallpdf वेबसाइट के अलावा इंटरनेट पर बहोत ऐसे online Tool उपलब्ध है जिसके मदत से आप किसी भी Format को pdf full form (PDF) में Convert कर सकते है जैसे की

  • ilovepdf.com
  • topdf.com
  • docupub.com
  • freepdfconvert.com

 

Disclaimer 

आज हम ने PDF याने क्या ? PDF कैसे बनाते है और PDF FULL FORM क्या है यह बताने की कोशिश की है और उम्मीद है आप को यह लेख पसंत आया हो

अगर आप को यह हिंदी पोस्ट पसंत आया तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अपनी प्रतिक्रिया निचे देना न भूले क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है

इसके अलावा कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित किसी भी परिशानी का समाधान पाने के लिए computerwali को अभी Subscribe करे क्यों की यहाँ कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े सभी तरह के लेख रोजाना शेयर किये जाते है

Leave a Comment